उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 21.06.2025

➡लखनऊ-प्रशिक्षण के बाद हर थाने में बढ़ेंगे 25 सिपाही, 60244 नवनियुक्त सिपाहियों की ट्रेनिंग शुरू, डीजीपी राजीव कृष्ण ने अफसरों को दिए निर्देश, ‘नए सिपाही AI, साइबर क्राइम कंट्रोल में निपुण होंगे’

➡लखनऊ-कई शहरों में नई इमारतों पर लागू होंगे हरित मानक, प्रदेश के सभी छोटे-बड़े शहरों की होगी ग्रीन सिटी रैंकिंग , सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर मिलेगा अल्टीमेट ग्रीन सिटी अवार्ड, शहरों में 2026 तक प्रदूषण स्तर में 40% कमी का लक्ष्य

➡लखनऊ-पारा मोहान रोड चौकी प्रभारी सचिन कौशिक पर आरोप, सोशल मीडिया पर युवक ने वायरल किया अपना वीडियो, युवक को थप्पड़ मारने,10 हजार रुपए वसूलने का आरोप, विवाद सुलझाने पहुंचे तपस्वी को चौकी लाकर पिटाई की, झूठा मुकदमा दर्ज करने के नाम पर वसूली के आरोप हैं

➡लखनऊ-डीजीपी राजीव कृष्णा ने योग किया, पुलिस मुख्यालय परिसर में योग किया, तमाम पुलिस अधिकारी, कर्मचारी रहे मौजूद

➡लखनऊ-योग दिवस पर अखिलेश यादव का पोस्ट, योग एक दिवस तक सीमित न रहे, हमने अपने समय में पार्क बनवाए थे, उन्हें जनता के लिए पार्क बनवाने चाहिए, लालच में जमीन कब्जा कर इमारत उठा रहे

➡कौशाम्बी -मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने योग किया, अखिलेश यादव चुपके-चुपके योग कर रहे होंगे, कोविड वैक्सीन भी बाद में लगवा ली थी, पहले कहते थे कोविड वैक्सीन ठीक नहीं, मंडलायुक्त, DM, SP समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे

➡मेरठ -जयंत चौधरी ने सरधना चर्च पर किया योग, ‘टिकट लेते-लेते बहुत लोगों की सांस फूल जाती’ , ‘जिसका स्वास्थ्य और विचार अच्छे उन्हें टिकट’, ‘योग करने से यह चीज और भी अच्छी हो जाती’, जयंत चौधरी ने योग में घोल दी सियासत की घुट्टी, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जयंत चौधरी

➡नोएडा-इंजीनियर की पत्नी से साइबर ठगी, शेयर मार्केट में प्रॉफिट देने का दिया झांसा, व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ट्रेनिंग भी दी गई, साइबर जलसाजों ने 64.46 लाख की ठगी की, 16 बैंक खातों में पैसा डलवाकर,संपर्क तोड़ा, साइबर क्राइम थाने में FIR ,पुलिस जांच में जुटी

➡सोनभद्र-प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने किया योग, DM,SP,CDO अन्य अधिकारियों ने किया योग, योग कर दिया स्वस्थ रहने का सन्देश, प्रकृति की गोद में योग करना सुखद, ‘प्रशासन ने जगह चिन्हित कर मन्त्रमुग्ध किया’, प्रकृति के बीच हमलोगों ने किया योग

➡बरेली-जींस टॉप पहनकर भीख मांगती मिली 9 युवतियां, आपदा के नाम पर भीख मांग रही थी युवतियां, सभी गुजरात के अहमदाबाद की निवासी हैं, बाढ़ के नाम पर भीख मांग रहीं थी,स्थानीय लोगों ने की शिकायत, पुलिस ने पकड़ा, कोर्ट ने 2-2 लाख रुपए के मुचलके पर छोड़ा, आंवला बदायूं रोड पर मेडिकल कॉलेज के पास का मामला

➡लखनऊ-संपूर्ण समाधान दिवस पर मलिहाबाद में जनसुनवाई, डीएम विशाख जी मलिहाबाद में कर रहे जनसुनवाई, प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश

➡औरैया -गोहानी कला मामले में SP ने की कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड. दारोगा, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सस्पेंड, प्रकरण में जातीय विवाद ले रहा था बड़ा रूप, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गोहानी कला का मामला

➡पीलीभीत-मुर्दे को जिंदा दिखाकर खनन अनुमति का मामला, लेखपाल ने 5 वर्ष पूर्व मृतक को जिंदा दिखाया, केसरी लाल के नाम से एफिडेविट दाखिल दिखाया, मिलीभगत से 5000 घनमीटर खनन अनुमति ली, भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़े का खुलासा, कार्रवाई नहीं हुई, तहसील से लेकर खनन अधिकारी की मिलीभगत

➡बस्ती-विधायक अजय सिंह ने योगा का किया आयोजन, अमोढा क्षेत्र के राम रेखा परिसर में आयोजन, पुलिस विभाग के अधिकारी, अन्य भी रहे मौजूद, हर सप्ताह में होगी योगाभ्यास की कार्यशाला-विधायक

➡हमीरपुर-ADM एफआर के स्टेनो गौरव शर्मा का वीडियो, गौरव शर्मा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ, स्टांप चोरी मामले में कार्रवाई के नाम पर रिश्वत, 77 हजार रुपए रिश्वत ली, वीडियो वायरल हुआ, कलेक्ट्रेट में ADM एफआर कार्यालय का मामला

➡लखीमपुर-गैर पंजीकृत अस्पताल में सर्जरी का वीडियो, ओटी में ऑपरेशन करते हुए वीडियो वायरल, ऑपरेशन करने वाला सर्जन नहीं बताया जा रहा, स्नातक डिग्री धारी बताया जा रहा आरोपी सर्जन, नियमों के विपरीत जर्जर कमरे में चल रहा ओटी, बगैर किसी नाम बोर्ड के संचालित प्राइवेट अस्पताल, शहर के नौरंगाबाद रोड जर्जर अस्पताल का मामला

➡हमीरपुर -ADJ उदयवीर सिंह सड़क हादसे में बाल बाल बचे, ADJ, उनका ड्राइवर कानपुर से आ रहे थे हमीरपुर, ओवरटेक करने के चलते बस ने कार में मारी टक्कर, थाना सजेती के अनुपूर मोड़ के पास सड़क हादसा, घायल अवस्था में एडीजे, ड्राइवर का हुआ इलाज

➡सीतापुर -आजम खान से मिलने पहुंचे बेटे अब्दुल्लाह आजम, जिला कारागार पहुंचने पर मिलने की कर रहे प्रक्रिया, पर्ची कटवाकर अन्य लोगों के साथ लाइन में शामिल, अब्दुल्लाह आजम के साथ 2 अन्य करीबी भी साथ

➡गोंडा-सड़क को लेकर छात्र पंचायत का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर भरे गंदे पानी से नहाया, 11 साल से बाबागंज की रोड बेहाल, टेंडर के फेर में 6 महीने से नहीं बनी रोड , दो बार लगने के बाद कैंसिल हो चुका टेंडर, छात्र पंचायत ने टेंडर नहीं रोड की डिमांड की, बाबागंज टू इटियाथोक रोड का मामला

➡संभल-सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद पर हुई कार्रवाई, रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद पर चलाया गया बुलडोजर , नोटिस के बाद कमेटी ने खुद तुड़वाना किया था शुरू, धीमा चल रहा था काम, प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, पालिका की जमीन पर कब्जा कर बनी थी अवैध मस्जिद, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बिजनौर-स्वाहेड़ी गांव पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत चौधरी, जयंत ने किया केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यास, यहां के लिए केंद्रीय विद्यालय बड़ा मुद्दा रहा, बिजनौर लोकसभा के स्वाहेड़ी में बनेगा सेंट्रल स्कूल, बिजनौर के छात्रों को मिलेगी दिल्ली जैसी शिक्षा

➡कौशाम्बी -सिराथू तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस, DM, SP ने सुनी लोगों की शिकायतें, 55 से अधिक शिकायतकर्ताओं ने की शिकायत, 8 शिकायतों का DM, SP ने किया निस्तारण, समाधान दिवस में BP शुगर की कराई गई जांच, 5 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, CMO, SDM, CO समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद

Related Articles

Back to top button