उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 2:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 08.07.2025

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, सरकार बहन-बेटियों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध- CM, जलालुद्दीन की गतिविधियां राष्ट्र विरोधी – सीएम, उसकी गतिविधियां समाज और राष्ट्र विरोधी- सीएम, कानून व्यवस्था पर सरकार ढिलाई नहीं बरतेगी- CM, गिरोह के सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त करेंगे-CM, ‘उन्हें ऐसी सजा देंगे जो समाज के लिए उदाहरण बनेगी’

➡लखनऊ- 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, बीते 24 घंटे में 36 जिलों में बारिश, आज के लिए 10 जिलों में येलो अलर्ट, बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा में अलर्ट, फिरोजाबाद, इटावा, शाहजहांपुर में अलर्ट, जालौन, महोबा, झांसी और ललितपुर में अलर्ट, गंगा, यमुना, सरयू सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ा

➡लखनऊ- ‘संभव अभियान’ के चौथे चरण में श्रावस्ती टॉप, श्रावस्ती बना पूरे उत्तर प्रदेश में नंबर 1 जिला, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की उपलब्धि,. प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने DM को सम्मानित किया, डीएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी का बयान, यह सम्मान विभाग की मेहनत का परिणाम- DM, टॉप 5 में श्रावस्ती, वाराणसी, उन्नाव,फर्रुखाबाद, चंदौली.

➡मेरठ – आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र की एस्कॉर्ट गाड़ी खराब, धक्का लगाकर गाड़ी स्टार्ट करते रहे जवान , लंबे धक्के के बाद भी नहीं स्टार्ट हुई गाड़ी , मंत्री बिना एस्कॉर्ट के गंतव्य की ओर रवाना, पुलिस लाइन से भेजी थी मंत्री के काफिले की एस्कॉर्ट, मेरठ के सर्किट हाउस में एस्कॉर्ट गाड़ी खराब , कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ दौरे पर हैं आयुष मंत्री

➡नोएडा – नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग के नाम पर ठगी का खेल, पानी का कनेक्शन काटने के मेसेज भेज ठगी की कोशिश , जालसाज जल्द बिल जमा करने की दे रहे हैं हिदायत , जल विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की, जलसाजों के झांसे में नहीं आने की अपील- जल विभाग, प्राधिकरण के नाम पर ठगी करने वालों पर होगी FIR

➡बलरामपुर- जलालुद्दीन उर्फ छांगुर का अड्डा ध्वस्त, बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम, जलालुद्दीन ने जमीनों पर अवैध कब्जा किया, बलरामपुर के उतरौला में बुलडोजर एक्शन जारी, धर्मांतरण कराता था जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा, जलालुद्दीन की सहयोगी नीतू के नाम है मकान, विदेशी फंडिंग से जलालुद्दीन ने कोठी बनवाई थी, 2 बुलडोजर लगाकर किला ध्वस्त कर रही पुलिस

➡बुलंदशहर- स्कूल मर्ज के विरोध में ग्रामीणों ने बनाया बंधक, छात्रों को ले जा रहे शिक्षकों को ही बनाया बंधक, स्कूल मर्ज होने के बाद नजदीकी गांव ले जा रहे थे, ग्रामीणों ने स्कूल मर्जर के फैसला का किया विरोध, अभिभावकों ने टीचरों का रास्ता रोककर बंधक बनाया, पढ़ने-पढ़ाने का सभी सामान ग्रामीणों ने कब्जे में लिया, विकासखंड ऊंचागांव के शकरपुर गांव के थे सभी छात्र, टीचर सभी बच्चों को नजदीकी गांव चठेरा ले जा रहे थे

➡अयोध्या- जेसीबी से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत, सड़क किनारे जा रही थी, पीछे से कुचल दिया, कुचलकर जेसीबी लेकर चालक हुआ था फरार, बीकापुर पुलिस ने चालक, JCB कब्जे में ली, थाना हैदरगंज के सिहोरिया चौराहे का मामला

➡वाराणसी – वाराणसी में डबल मर्डर की वारदात से सनसनी, संपत्ति की लालच में पिता-बुआ की हत्या की, बेटे-बहू पर पिता-बुआ की हत्या का आरोप, सिल-बट्टे से कूचकर कर उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस , बेटे, बहू हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, एडिशनल CP, एडीसीपी समेत आलाधिकारी मौजूद, कैंट थाना क्षेत्र के प्रताप नगर कॉलोनी की वारदात

➡ग्रेटर नोएडा – केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का दौरा , एयरपोर्ट को सड़कों से जोड़ने के लिए संपर्क मार्ग , संपर्क मार्ग की समीक्षा करेंगे नितिन गडकरी, नोएडा एयरपोर्ट- यमुना एक्सप्रेस-वे वाला इंटरचेंज तैयार, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाला इंटरचेंज तैयार,. इंटरचेंज का जायजा लेने के लिए नितिन गडकरी आएंगे

➡बागपत- दूध व्यापारी की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या , शव गन्ने के खेत में, बाइक सड़क पर पड़ी मिली, अंधाधुंध सिर में 3 गोलियां दागकर की हत्या, मौके से कारतूस, चप्पल, बाइक बरामद की गई, गुस्साए लोगों ने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे जाम किया, बागपत-बाघू मार्ग पर मिला व्यापारी विपिन का शव

➡औरैया- मिट्टी डंपर को रोकने वाले के खिलाफ मुकदमा, रंगदारी सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा, BJP नेता विमल दुबे पर गंभीर धाराओं में मुकदमा, बिना किसी अधिकारी खुद विमल ने डंपर रोका था, बेला थाना क्षेत्र के बेला चौराहे का मामला

➡देवरिया – बहू ने सनसनीखेज वारदात को दिया अंजाम, घर में ही सास को मारकर कमरे में जलाया, हत्या कर बंद कमरे में सास के शव को जलाया, आरोपी ने मृतका के लड़के से किया था प्रेम विवाह, प्रेम विवाह से नाराज रहती थी सास सुनीता देवी , पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार किया, सलेमपुर के पिपरा मोहन गांव की वारदात

➡देहरादून- उत्तराखंड की 6 पार्टियों को चुनाव आयोग का नोटिस, 6 साल से निष्क्रिय दलों को जारी किया गया नोटिस, नोटिस जारी कर 15 दिन में पार्टियों से जवाब तलब, अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भेजा गया नोटिस, भारतीय जनक्रान्ति पार्टी, हमारी जनमंच पार्टी को नोटिस , मैदानी क्रान्ति दल, प्रजा मण्डल पार्टी को भी नोटिस जारी, राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी, राष्ट्रीय जन सहाय दल शामिल.

➡दिल्ली- सीएम धामी ने शिवराज सिंह के साथ की बैठक, केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ बैठक में अहम चर्चा , केंद्र सरकार से राज्य को मिलेगी वित्तीय सहायता, खेती के लिए 3800 करोड़ की योजनाएं स्वीकार, मोटे अनाज, सेब की बागवानी के लिए वित्तीय सहायता, जानवरों से फसलों की सुरक्षा को मिलेगी वित्तीय सहायता, जैविक खेती क़ो बढ़ावा देने के लिए बनेगी प्रयोगशाला, प्रदेश में 36.50 करोड़ से बनेगी जैविक उत्पाद प्रयोगशाला.

➡पटना- बिहार में महिला आरक्षण का एलान, मूल निवासी महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण, बिहार चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा एलान, सरकारी पदों पर सीधी नियुक्ति का फैसला, बिहार में युवा आयोग के गठन को मंजूरी, सभी सरकारी सेवाओं में महिला आरक्षण, सभी स्तर के पदों पर आरक्षण का लाभ मिलेगा.

Related Articles

Back to top button