
➡लखनऊ – इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड में फर्जी टेंडर का मामला, फर्जी सड़कों का टेंडर नगर निगम ने निरस्त किया , पहले से बन चुकी सड़कों का नगर निगम ने निकाला था टेंडर , 33 लाख का टेंडर निकाल कर पैसा हजम करने की प्लानिंग थी, अब चीफ इंजीनियर ने जोन 7 के जेई से जवाब मांगा
➡लखनऊ – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर भी CM आवास पहुंचे, मुख्यमंत्री आवास पर बैठक शुरू हुई , HMPV वायरस को लेकर सीएम आवास पर बैठक, सीएम योगी की अध्यक्षता में CM आवास पर बैठक
➡लखनऊ – जेल में बंद शाइन सिटी के आसिफ नसीम का मामला, DIG जेल ने खुद की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई की मांगी सूचना, कई जेल अधिकारियों पर कार्रवाई की संस्तुति की थी, जेल में भ्रष्टाचार की DIG शैलेंद्र मैत्रेय ने जांच की थी, आसिफ ने जेल कर्मियों से मिलकर भ्रष्टाचार किया था, वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी, कारापाल राजेंद्र सिंह, उपकारापाल देवदर्शन,हिमांशु जांच में दोषी पाए गए थे, जेल में रहते आसिफ ने श्यामलाल से मुलाकात की थी, आसिफ ने श्यामलाल को जमीन बेचने का अधिकार दिया था, 60 हजार करोड़ के घोटाले में जेल में बंद है आसिफ नसीम , तत्कालीन DIG ने मांगी आरटीआई के तहत विभाग से सूचना, राज्य सूचना आयुक्त ने मामले में कार्रवाई का ब्योरा मांगा, 20 जनवरी को होगी मामले में अगली सुनवाई
➡लखनऊ – बागपत जेल के पूर्व जेलर जितेंद्र कश्यप सस्पेंड, महिला अधिकारी से बदसलूकी मामले में कार्रवाई, पीड़िता की शिकायत पर DG जेल ने कराई थी जांच, जांच में दोषी मिलने पर जितेंद्र कश्यप सस्पेंड
➡लखनऊ – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट पर बोल रहे अखिलेश, ये पूरी घटना सरकार, अफसरों ने कराई – अखिलेश, प्रशासन की गोली से लोगों की जान गई – अखिलेश, निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा – अखिलेश, जाति के आधार पर अफसरों पर कार्रवाई हो रही- अखिलेश, भाजपा भाईचारा नहीं, दरारवादी पार्टी है – अखिलेश यादव, अफसरों के माध्यम से दंगा कराया गया – अखिलेश यादव, कुंदरकी चुनाव में वोट की लूट कराई गई – अखिलेश यादव, पुलिस के माध्यम से वोट की लूट कराई गई – अखिलेश, ,BJP सरकार में लोग परेशान किए जा रहे हैं – अखिलेश, करप्शन छिपाने के लिए ये लोग जान ले सकते हैं- अखिलेश, भ्रष्टाचार हो रहा, ट्रांसफर-पोस्टिंग रेट तय है- अखिलेश यादव, जब सपा सत्ता में आएगी तो कार्रवाई होगी – अखिलेश यादव, संभल के लोगों को सपा सरकार में न्याय मिलेगा- अखिलेश, 50 हजार गाय प्रतिदिन काटी जा रहीं- अखिलेश यादव,
सनातनी मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? – अखिलेश यादव, BJP के विधायक कह रहे, रोज गाय काटी जा रहीं – अखिलेश, कुंभ में जो साधु-संत आए हैं वो अपने साथी को ले जाएं- अखिलेश, जब वह यहां से जाएं तो किसी साथी को भी साथ ले जाएं- अखिलेश, स्वास्थ्य विभाग में बहुत भ्रष्टाचार चल रहा- अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री भाजपा के सदस्य नहीं हैं – अखिलेश यादव, मंत्री संजय निषाद अपना रेट बढ़ा रहे हैं – अखिलेश यादव, ‘विश्वविद्यालय में VC बनने के लिए RSS सदस्य होना जरूरी’
➡अयोध्या – मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया जाना बाकी, घोषणा से पहले दावेदारों को शक्ति प्रदर्शन का मौका मिलेगा, भाजपा से टिकट के लिए अब तक 12 नाम सामने आए, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवार की करेगी घोषणा
➡लखीमपुर – पुलिस पिटाई से व्यक्ति की मौत के आरोप का मामला, मामले में मृतक परिवार की महिलाओं का हंगामा, पंचनामे को लेकर परिवार की महिलाओं का हंगामा, पुलिस पर बिना घरवालों की अनुमति पंचनामा करने का रोप, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर परिवार आक्रोशित, निघासन पुलिस पर हिरासत में पिटाई से मौत का आरोप
➡रायबरेली – शहीद स्मारक पंहुचे मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, शहीदों को दिनेश प्रताप सिंह ने दी श्रद्वाजंलि, दूसरा जलियांवाला बाग के नाम से जाना जाता है स्मारक, 7 जनवरी 1921 को अंग्रेजों ने किसानों पर बरसाई थी गोलियां , शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
➡अयोध्या – राम मंदिर परिसर में पकड़ा गया युवक, कैमरा लगे चश्मे से खींच रहा था फोटो, बड़ोदरा का रहने वाला है आरोपी जयकुमार, फोटो ले रहे युवक को हिरासत में लिया, खुफिया एजेंसी युवक से कर रही पूछताछ
➡जालौन – कैमरे की निगरानी में निकल रहे मौरंग लदे ओवरलोड ट्रक, लोकेशन माफिया खनिज, परिवहन विभाग के आगे हावी हैं, लोकेशन माफिया शालू, कासिम,आमिर, शादाब का सिंडिकेट, जोल्हूपुर मोड़ पर ट्रैफिक कर्मी बनकर निकलवा रहे हैं ट्रक, NR ट्रकों को निकलवाने का ठेका लेते हैं लोकेशन माफिया, कैमरे से बचने के लिए नंबर प्लेट पर ग्रीस,ऑयल लगाते हैं
➡बुलंदशहर – पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के विवादित बयान का विरोध, जेवर अड्डा चौराहे पर जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शन, माता पद्मावती के अपमान किए जाने पर हुआ विरोध , विरोध में सड़कों पर उतरे राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, उन्होंने महारानी पद्मावती के जौहर को अफवाह बताया, खुर्जा जेवर अड्डा चौराहे पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन
➡आगरा – अब कड़क मिजाज पुलिस तू और तुम से नहीं करेगी बात, अब आप और श्रीमान करके बात करेगी आगरा पुलिस , फरियादियों की फरियाद सुनने से पहले कराएगी चाय नाश्ता , पुलिस आयुक्त के आदेश पर शुरू हुई शिष्टाचार संवाद नीति , थाने में अपराधी नहीं बल्कि फरियादी आता – CP , जिले के सभी थानों में लगवाएं जा रहे सीसीटीवी कैमरे- CP , सीसीटीवी के जरिए खुद पुलिस आयुक्त रखेंगे थानों पर नजर , अगर किसी फरियादी से अभद्रता करने पर होगी कार्रवाई- CP
➡आगरा – आगरा एयरपोर्ट पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए राजनाथ सिंह , शिक्षक संघ के 57वें समारोह में होंगे शामिल , मुफीद ए आम इंटर कॉलेज में हो रहा कार्यक्रम , करीब एक घंटा कार्यक्रम में रहेंगे रक्षा मंत्री, 1 बजे राज्यसभा सांसद नवीन जैन के आवास पहुंचेंगे , 45 मिनट के बाद 2 बजे एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना , 2 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के लिए होंगे रवाना
➡दिल्ली – AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी ऑफिस पहुंचे, मुख्यमंत्री आतिशी,सभी कैबिनेट मंत्री पार्टी ऑफिस पहुंचे, थोड़े देर में AAP द्वारा कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया जाएगा, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह भी पार्टी ऑफिस पहुंचे
➡दिल्ली – राम भुआल निषाद के निर्वाचन को चुनौती वाली याचिका, सपा सांसद राम भुआल निषाद को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की याचिका पर नोटिस जारी , कोर्ट ने चुनाव आयोग और निषाद को नोटिस जारी किया, मेनका ने कहा,रामभुआल ने सभी केस की जानकारी नहीं दी, सुल्तानपुर से सांसद रामभुआल को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस
➡दिल्ली – तिब्बत, नेपाल में भूकंप से 53 लोगों की मौत, भूकंप की चपेट में आकर कई दर्जन लोग घायल, मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, बांग्लादेश, नेपाल, चीन, भूटान में भूकंप के झटके, नेपाल, तिब्बत में 7.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए
➡दिल्ली – 2025 चुनाव के लिए AAP का प्रचार गीत आज होगा लॉन्च, अरविंद केजरीवाल दोपहर 12 बजे रिलीज करेंगे प्रचार गीत
➡रुड़की – पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, तस्कर से 5.50 ग्राम स्मैक किया बरामद , KL DAV कॉलेज ग्राउंड से गिरफ्तार किया , एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज , रुड़की के गंग नहर कोतवाली का मामला