
➡लखनऊ- गणतंत्र दिवस को लेकर लखनऊ का बाजार तिरंगामय, 26 जनवरी से पहले बाजारों में दिखी देशभक्ति की धूम, तिरंगे के रंग में रंगे सजावटी सामान बने आकर्षण का केंद्र, बाजार में पिछले साल से ज्यादा नए आइटम उपलब्ध, लाइट लगी तिरंगी चकरी ग्राहकों को खूब भा रही, लकड़ी से बने अशोक स्तंभ की भी जमकर बिक्री, टेबल स्टैंड में झंडा, घड़ी वाला स्टैंड बना पसंद, महिलाओं के लिए तिरंगा चूड़ियां भी उपलब्ध
➡लखनऊ- 2026-27 के बजट प्रस्ताव की सीएम ने की समीक्षा, लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने वाला होगा बजट, सत्र के दौरान इस बार ऐतिहासिक बजट पेश होगा, यूपी का सबसे बड़ा बजट पेश किया जाएगा, बजट को लेकर मंथन शुरू किया गया, विभागों से बजट के बारे में राय मांगी गई
➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की ओर से तिरंगा यात्रा, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा, आप की ओर से “तिरंगा यात्रा” का आयोजन, आप जिला कमेटी की ओर से तिरंगा यात्रा, दोपहर 2 बजे तिरंगा यात्रा का आयोजन, इमामबाड़ा से रूमी गेट हुसैनाबाद तक यात्रा
➡लखनऊ- नोएडा में इंजीनियर की मौत का मामला, SIT सीएम योगी को सौंप सकती है जांच रिपोर्ट, SIT ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान किए थे दर्ज, प्राधिकरण, पुलिस से SIT ने जांच रिपोर्ट ली, SIT रिपोर्ट का एनालिसिस करने के बाद सौंपेगी, प्राधिकरण, जिला प्रशासन, फायर पर रिपोर्ट तैयार, जलसीवर, पुलिस, बिल्डर की भूमिका पर रिपोर्ट तैयार, लापरवाह अफसरों पर बड़े एक्शन की तैयारी
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम का गाजियाबाद दौरा, केशव प्रसाद मौर्य का गाजियाबाद दौरा, पूर्वांचल स्नेह मिलन समारोह में होंगे शामिल, श्रीराम मंदिर संघर्ष गाथा प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ, गाजियाबाद के बाद सहारनपुर के देवबंद पहुंचेंगे, मंत्री ब्रजेश सिंह के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि सभा, श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे केशव प्रसाद मौर्य, सहारनपुर के बाद प्रयागराज जाएंगे केशव प्रसाद मौर्य, कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से करेंगे संवाद
➡लखनऊ- विभूति खंड थाना क्षेत्र में दबंगों की हैवानियत, दबंगों ने कारोबारी को थार से कुचला, 25 मिनट तक दोनों पैरों पर चढ़ाए रखी गाड़ी, समिट बिल्डिंग परिसर की बताई जा रही घटना, लोगों की मदद से पुलिस ने कराया रेस्क्यू, पहिए के नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, कारोबारी की हालत गंभीर, इलाज जारी, पीड़ित की पहचान मौरंग कारोबारी पवन पटेल, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल में जुटी
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, संतों को राजनीति से दूर रहना चाहिए-संजय, ‘अविमुक्तेश्वरानंद जी को वापस जाना चाहिए’, स्नान करके वापस जाना चाहिए- संजय निषाद, इस बात को तूल नहीं देना चाहिए- संजय निषाद, उत्तर प्रदेश में कानून का राज है- संजय निषाद, पुलिस में शिकायत करें सबकी मदद होगी-संजय
➡आगरा- रंगबाज राज चौहान की हत्या का मामला, हत्या से पहले का सीसीटीवी हुआ वायरल, 20 तारीख का बताया जा रहा वायरल वीडियो, युवकों में बेल्ट से मारपीट, राज चौहान मौजूद, बेल्ट से मारते दिख रहा है राज चौहान, होटल के कमरे में विवाद के बाद मारपीट, राज चौहान की गोली मारकर हुई है हत्या, हत्या से दो या तीन दिन पहले का वीडियो, वीडियो की पुलिस कर रही है जांच-एसीपी, वर्चस्व की लड़ाई को लेकर राज की हत्या, कई संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ, ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में हुआ हत्याकांड
➡मथुरा- वृंदावन दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, BJP अध्यक्ष नितिन नवीन का स्वागत समारोह, सीएम योगी ने नितिन नवीन का स्वागत किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष का यूपी में प्रथम आगमन-सीएम, मथुरा के कण-कण में कृष्ण और राधा- सीएम, मथुरा में तेजी से विकास हो रहा- सीएम योगी, डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास-सीएम, बिना भेदभाव योजनओं का लाभ- सीएम योगी, यूपी का नौजवान पहचान का मोहताज नहीं-सीएम, अब यूपी बीमारू राज्य नहीं है- सीएम योगी, पहले यूपी के सामने पहचान का संकट था-सीएम, डबल इंजन की सरकार में डबल स्पीड से काम-CM
➡ग्रेटर नोएडा- निम्स अस्पताल में महिला की मौत, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, ऑपरेशन के दौरान मौत, परिजन गुस्सा, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, परिजन अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे, मामले में थाना दनकौर पुलिस जांच में जुटी
➡शाहजहांपुर- हिंदू संगठन का छापा, कूदे प्रेमी-प्रेमिका, रेस्टोरेंट की खिड़की से कूदे प्रेमी, प्रेमिका, हिंदू संगठन के छापे से डर गए थे दोनों, दोनों घायल, प्रेमी विशाल ने केस कराया, रेस्टोरेंट में पिज्जा खाने गए हुए थे दोनों, हिंदू संगठन के 8 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा, थाना कांट के अकर्रा रसूलपुर का मामला
➡कुशीनगर- पेड़ से लटकता शव मिलने से सनसनी, 18 वर्षीय नसरुद्दीन के रूप में हुई पहचान, हत्या और आत्महत्या एंगल पर जांच जारी, पुलिस, फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए, पटहेरवा थाने के पिपरा कनक गांव की घटना
➡बरेली- रिश्वत लेने के आरोप में लेखपाल निलंबित, 1 लाख 70 हजार की रिश्वत लेने का आरोप, किसान की जमीन का बंटवारा करने के लिए रिश्वत, किसान अर्जुन शर्मा की शिकायत के बाद कार्रवाई, एसडीएम ने लेखपाल वीरेंद्र प्रताप को किया सस्पेंड, नबाबगंज थाना क्षेत्र के रम्पुरा तुलसीपुर गांव की घटना
➡वाराणसी- एक दर्जन से अधिक सपा नेता हाउस अरेस्ट, MP वीरेंद्र सिंह, MLC आशुतोष सिंहा नजरबंद, मणिकर्णिका घाट जाने का किया था ऐलान, सांसद वीरेंद्र के आवास पर पुलिस तैनात, सर्किट हाउस के बाहर भारी संख्या में फोर्स, जायजा लेने जाने वाला था सपा का डेलिगेशन
➡मथुरा- बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन का संबोधन, पीएम मोदी ने नेतृत्व में देश का विकास-नितिन, यूपी में अच्छा काम हो रहा है- नितिन नवीन, यूपी में तेजी से विकास- नितिन नवीन, यूपी के विकास की हर ओर चर्चा- नितिन, पहले गरीबों को ठगा जाता था- नितिन, युवा राजनीति में आगे आएं- नितिन नवीन, बीजेपी ने हर वर्ग के लिए काम किया-नितिन
➡प्रयागराज- अविमुक्तेश्वरानंद के अनशन पर बैठने का मामला, शिविर के बाहर आज सुबह हालात सामान्य हैं, कल के हंगामे के बाद आज स्थिति सामान्य, शिविर के बाहर चारों ओर बैरिकेडिंग की गई, कोई व्यक्ति सीधे उन तक नहीं पहुंच सकता है, अविमुक्तेश्वरानंद वैनिटी से निकलकर पालकी पर बैठे
➡रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, एक युवक की मौके पर मौत, एक घायल, कुचलकर मौके से फरार हुआ ट्रक चालक, मिल एरिया के शारदा नहर के पास हादसा
➡फर्रुखाबाद- नाबालिग ने फोटो एडिट कर की पोस्ट, लड़की, लड़के की फोटो एडिट कर की पोस्ट, युवक ने साथियों सहित घर पहुंचकर मारपीट की, नाबालिग के घर पहुंचकर की जमकर मारपीट, नाबालिग ने मारपीट से आहत होकर लगाई फांसी, हालत गंभीर, जिला अस्पताल लोहिया रेफर, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का मामला
➡महराजगंज- महराजगंज में प्रकृति का दुर्लभ करिश्मा, एक दूसरे से जुड़े जुड़वा बच्चों का जन्म, धड़ से जुड़े हुए जुड़वा बच्चों का जन्म, दो बदन, एक जान अद्भुत बच्चों का जन्म, सर्जरी के बाद मां, दोनों नवजात स्वस्थ, महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र का मामला
➡मिर्जापुर- उद्योगपति गौतम अदाणी मिर्जापुर पहुंचे, निर्माणाधीन प्लांट पर पहुंचे गौतम अदाणी, 1600 मेगावाट निर्माणाधीन प्लांट पर पहुंचे, पावर प्लांट पर पहुंचते ही किया पौधरोपण, ददरी खुर्द में प्रदेश का सबसे बड़ा पावर प्लांट, आधे घंटे तक निर्माणाधीन पवार प्लांट पर रहे
➡वाराणसी- सपा डेलिगेशन के मणिकर्णिका घाट जाने का मामला, पुलिस ने मणिकर्णिका घाट जाने से रोका, सपा सांसद वीरेंद्र सिंह बैठे धरने पर, अपने आवास के बाहर धरने पर बैठे, दर्जनों कार्यकर्ताओं के धरने पर बैठे, मणिकर्णिका घाट जाने की जिद पर अड़े
➡आगरा- युवती की हत्या का खुलासा, लव ट्रायंगल में युवती की हत्या, गला काटकर युवती की हत्या की गई, जिस प्रेमी से किया प्यार उसी ने की हत्या, प्रेमी ने ऑफिस में ही की युवती की हत्या, CP के निर्देश पर DCP ने बनाई थी 3 टीमें, ऑफिस में रखे बोरे, पन्नी में शव रखा, पन्नी में शव को रखकर टेप से किया सील, यमुना पुल पर शव को छोड़कर प्रेमी फरार, युवती की स्कूटी से ही शव को ठिकाने लगाया, स्कूटी से शव को आरोपी ने लगाया था ठिकाने, प्रेमी को था शक प्रेमिका के है किसी और से संबंध, CCTV चेक करने के बाद आरोपी तक पहुंची पुलिस, युवती की पुलिस में दर्ज हुई थी गुमशुदगी, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी, पूछताछ में विनय ने कबूली पूरी घटना, प्राइवेट कंपनी में काम करते थे दोनों, एत्माद्दौला पुलिस ने किया खुलासा
➡दिल्ली- गणतंत्र दिवस पर केंद्रीय पदकों का ऐलान, UP से IG आकाश कुलहरी को मिलेगा सम्मान, IG अमित पाठक समेत दर्जनों अधिकारियों को सम्मान, दर्जनों अधिकारियों, पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान
➡दुबई- पाकिस्तान को ICC की सख्त चेतावनी, विश्वकप बायकॉट किया तो गंभीर परिणाम- ICC सूत्र, टी-20 विश्वकप से हटने पर प्रतिबंध की चेतावनी, PSL में विदेशी खिलाड़ियों पर बैन रहेगा- सूत्र, पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल पाएगा- सूत्र, PSL को मान्यता नहीं मिलेगी- सूत्र.

