उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें……………….* 25.10.2024

➡लखनऊ – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, सत्ताधीश और खेवनहार पोस्टर को लेकर बयान , जनता जिसका साथ देगी वही सत्ताधीश होगा – अजय, हमारी प्राथमिकता बीजेपी को हराने की है – अजय, हम लोग इंडिया गठबंधन के साथ हैं – अजय राय

➡लखनऊ – BJP कार्यालय के बाहर दिव्यांग अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, दिव्यांगों की खाली 188 सीटों पर नियुक्ति की मांग , सरकार से दिव्यांग कोटे में नियुक्ति की कर रहे मांग

➡लखनऊ – अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दफ्तर पर प्रदर्शन, प्रदेशभर से UPSSSC के अभ्यर्थी कार्यालय पहुंचे, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी, 20 से ज्यादा लंबित परीक्षाओं की तिथि घोषित करने की मांग, आश्वासन के बाद तिथि घोषित न करने पर नाराजगी, 5 अभ्यर्थियों का डेलीगेशन अफसरों से मिलने गया

➡लखनऊ – निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बयान, जीत के लिए निषाद पार्टी भाजपा के साथ- संजय, हम लोग पूरी तरह से भाजपा के साथ- संजय निषाद, हमारा गठबंधन भाजपा के साथ – संजय निषाद, खुले मन से BJP प्रत्याशियों का समर्थन- संजय निषाद, समाज का गुस्सा आरक्षण के मुद्दे को लेकर- संजय, आरक्षण के लिए जीतना बहुत जरूरी – संजय निषाद

➡लखनऊ – मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का बयान, अपॉइंटमेंट, सेल्फ एंप्लॉयमेंट की रिपोर्ट ली जाएगी- मुख्य सचिव, सभी मंडलायुक्त, डीएम से मासिक रिपोर्ट लेंगे- मुख्य सचिव, ‘अपॉइंटमेंट, सेल्फ एंप्लॉयमेंट बढ़ाने के लिए क्या किया पूछेंगे’, ‘DM के प्रयास से क्या निवेश आया ये भी रिपोर्ट ली जाएगी’, निवेश आकर्षित करने के लिए काम करना होगा- मुख्य सचिव, मंडलायुक्त और DM की जिम्मेदारी तय की गई- मुख्य सचिव, ‘सालाना ACR में निवेश,लोन संबंधी प्रगति को लिखना होगा’

➡लखनऊ – अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के दफ्तर पर प्रदर्शन, प्रदेशभर से UPSSSC के अभ्यर्थी कार्यालय पहुंचे हैं, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी

➡लखनऊ – चक्रवाती तूफान दाना के चलते फ्लाइटें प्रभावित, कल से आज तक लखनऊ से कोलकाता की 4 उड़ानें प्रभावित, आज सुबह 9 बजे तक कोलकाता एयरपोर्ट बंद किया गया था, लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो की 1 फ्लाइट, अन्य 3 फ्लाइट कैंसिल , दाना चक्रवात 120 किमी/घंटे की रफ्तार से ओडिशा से टकराया, आसपास के इलाकों के खराब मौसम के चलते फ्लाइटें कैंसिल

➡बाराबंकी – बिना लाइसेंस घर में रखी 10 कुंटल आतिशबाजी बरामद, पुलिस ने छोटे बड़े पटाखों का भारी स्टाक किया बरामद, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी, जैदपुर थाना क्षेत्र के डेहुआ गांव में छापेमारी की गई

➡सीतापुर – बेख़ौफ़ चोरों ने घर को बनाया निशाना, लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम, 4000 की नगदी सहित लाखों का सामान चोरी, सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र का पूरा मामला

➡महराजगंज – सीएम योगी आदित्यनाथ महराजगंज दौरा आज, 245 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी, 260 परियोजना का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, 900 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, बहुउद्देशीय स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज का होगा उद्घाटन

➡महराजगंज – महराजगंज में सीएम योगी आदित्यनाथ, महराजगंज को मिली 940 करोड़ की सौगात, 505 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, मेधावी छात्र-छात्राओं को CM ने लैपटॉप वितरित किया, दुनिया में भारत बड़ी शक्ति के रूप में उभरा- सीएम, पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा – सीएम योगी, गांव-गांव योजनाएं पहुंची, लोगों को लाभ मिल रहा- सीएम, युद्धस्तर पर ग्राम सचिवालय बनवाया गया- सीएम योगी, यूपी में हर क्षेत्र में निवेश की संभावना है – सीएम योगी, गांव-गांव में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे- सीएम योगी, हर जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करा रहे- सीएम

➡मैनपुरी – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे, करहल विधानसभा क्षेत्र के दिव्हुली पहुंचे अखिलेश , अखिलेश यादव कर रहे हैं जनसभा को संबोधित, सपा प्रत्याशी तेज प्रताप के समर्थन में जनसभा, चौधरी नत्थू सिंह डिग्री कॉलेज में हो रहा कार्यक्रम

➡बस्ती – रिफिलिंग करने के दौरान धूम्रपान का वीडियो वायरल, रामसूरत,उसका लड़का कर रहा लोगों की जान से खिलवाड़, दो दर्जन गैस सिलेंडर रखकर लोगों की जान से खिलवाड़, रिफिलिंग करने के दौरान रामसूरत कर रहा धूम्रपान , रिफिलिंग के दौरान पूर्व में गैस कई बार हो चुकी है लीक, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव का पूरा मामला

➡हापुड़ – गांव में नागिन की दस्तक का मामला, वन विभाग की टीम ने एक सांप को पकड़ा, घंटों सर्च ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया सांप, गांव में और भी कई जहरीले सांप होने की आशंका , नागिन के भय से गांव में बनी दहशत, गांव में नागिन ने अब तक 5 लोगों को डसा, थाना बहादुरगढ़ के सदरपुर में पकड़ा गया सांप

➡हाथरस – पुलिस,एसओजी टीम की दुष्कर्म के आरोपी से मुठभेड़, पुलिस की गोली लगने से दुष्कर्म का आरोपी घायल, पुलिस,एसओजी टीम ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ा, 60 साल की बुजुर्ग महिला के साथ किया था दुष्कर्म, थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के इगलास रोड पर मुठभेड़

➡बरेली – पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम के खिलाफ वारंट जारी, मुरादाबाद कोर्ट ने चेक बाउंस के मामले में जारी किया वारंट, 31 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के दिए आदेश, बहेड़ी थाना क्षेत्र के निवासी है नसीम अहमद

➡फतेहपुर – संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, थरियांव थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर की घटना

➡आगरा – कूरियर कंपनी के कर्मचारी व्यापारियों को लगाते हैं चपत, डिलीवरी के लिए आए सामान को बदल दे रहे डिलीवरी ब्वाय, कूरियर कंपनी के गोदाम में पार्सल बदलते 3 युवक गिरफ्तार, महंगे जूतों की जगह सस्ते जूते पैककर पार्सल किया करते थे, नुकसान से परेशान व्यापारी ने कूरियर कंपनी में मारा छापा, आगरा में सिकंदरा एरिया के इंडस्ट्रियल एरिया का मामला

➡मथुरा – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यकारी मंडल की बैठक, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बैठक का किया शुभारंभ, 46 प्रांतों के 393 पदाधिकारी कर रहे बैठक में मंथन, शताब्दी वर्ष के आयोजनों को लेकर योजना भी बनेगी

➡ग्रेटर नोएडा – यूनिवर्सिटी के गेट पर युवती से बदमाशों ने लूटा फोन, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के गेट नं- 1 से मोबाइल लूट , बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम , युवती ने पुलिस थाने में दर्ज कराई FIR, पुलिस जांच में जुटी , इकोटेक- 1 थाना क्षेत्र स्थित गौतमबुद्ध विवि के बाहर की घटना

➡अलीगढ़ – भाई ने भाई की गोली मारकर की हत्या, दोनों सगे भाइयों के बीच हुआ था विवाद, खेत पर मारपीट के दौरान मारी गोली, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, खैर थाना इलाके के गांव काशीशो की घटना

➡नोएडा – सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में बदमाश, लुटेरों का आतंक, बाज़ार जा रहे पति पत्नी से चेन लूट की वारदात , झपट्टा मारकर युवक के गले से लूटी सोने की चेन , इसी थाना क्षेत्र में हुई एक मोबाइल लूट की वारदात , गोल्फ व्यू मार्केट के पास बदमाशों ने युवक का लूटा फोन , सेक्टर-113 थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग और मोबाइल लूट.

➡रायबरेली- सूदखोर से परेशान युवक ने एसपी से लगाई गुहार, सुदखोर कृष्ण बहादुर उर्फ अन्नू पर गंभीर आरोप, पीड़ित ने आरोपी से ब्याज पर लिए थे 1 लाख रुपए, अब तब आरोपी को लौटा चुका हूं 10 लाख रुपए- पीड़ित, लगातार आरोपी रुपये के लिए बना रहा दबाव- पीड़ित, बैंक ट्रांजेक्शन की कॉपी लेकर एसपी के पास पहुंचा पीड़ित , लालगंज कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी.

➡मुजफ्फरनगर – उपचुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल का बयान, आरएलडी मीरापुर सीट पर जीत दर्ज करेगी- अनिल, ‘मिथलेश पाल उपचुनाव की मास्टर है पहले भी जीती है’, राणा परिवार को पहले भी मिथलेश ने चुनाव हराया-अनिल , अल्पसंख्यक के साथ सभी समाज की वोट मिलेंगे-अनिल , ‘क्षेत्र के किसानों की समस्या का भी समाधान किया जाएगा’, मीरापुर सीट पर प्रभारी मंत्री हैं कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार

➡बागपत- बागपत में बदमाशों ने घर में घुसकर की लूटपाट, बदमाशों ने घर में रखे ढाई लाख रुपए लूटे, विरोध पर बदमाशों ने परिजनों के साथ की मारपीट, कार में सवार होकर आए हथियार बंद बदमाश, लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार, बागपत कोतवाली क्षेत्र के चामरावल रोड की घटना.

➡दिल्ली – आप सांसद संजय सिंह आज करेंगे पदयात्रा, पालम विधानसभा में पदयात्रा करेंगे संजय सिंह, आज शाम 5 बजे पदयात्रा करेंगे संजय सिंह

➡दिल्ली – दिल्ली मेयर शैली ओबेरॉय की प्रेसवार्ता, दोपहर 3 बजे मीडिया को संबोधित करेंगी शैली ओबेरॉय , सिविक सेंटर दिल्ली में करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

➡दिल्ली – उत्तराखंड कांग्रेस के नेता प्रीतम सिंह का बयान, केदारनाथ सीट पर हमारी पूरी तैयारी है – प्रीतम, जल्द ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी- प्रीतम, बद्रीनाथ की तर्ज पर हम केदारनाथ जीतेंगे – प्रीतम

➡देहरादून – सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, थोड़ी देर में स्पर्श हिमालय महोत्सव-2024 में शामिल होंगे, दोपहर 1.30 बजे राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में बैठक करेंगे


Related Articles

Back to top button