➡️लखनऊ- कांग्रेस को लेकर प्रोफेसर रामगोपाल का बड़ा बयान, ‘कांग्रेस में किसी की हैसियत नहीं, अखिलेश पर कमेंट करे’, प्रोफेसर रामगोपाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, कांग्रेस की 80 में से 78 सीटों पर जमानत जब्त हुई थी- प्रोफेसर, ये क्या अखिलेश पर बोलेंगे – प्रोफेसर, अब तो मध्य प्रदेश चुनाव है उसके बाद बात होगी – प्रोफेसर, अजय राय का नाम लिए बिना भड़के प्रोफेसर रामगोपाल.
➡️लखनऊ- राजस्व वाद निपटाने में लखनऊ शीर्ष पर, प्रदेश में राजस्व वादों के निस्तारण में नंबर वन, एक माह में 5 लाख से अधिक वादों का निस्तारण, बैठक में निस्तारण संबंधी विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई, लखनऊ 100307, बलिया 70761, प्रयागराज 65771, गोरखपुर 62906, गोंडा में 58264 वादों का निस्तारण.
➡️लखनऊ- आजम खान को हुई सजा पर बोले भूपेंद्र चौधरी , आजम खान पर अखिलेश यादव के बयान पर बोले ,‘मुस्लिम होने पर सजा हुई का बयान देना ग़लत’, ये न्यायालय का फैसला है- भूपेन्द्र चौधरी , हमारी सरकार को जनादेश मिला है- भूपेंद्र चौधरी , ‘जितने भी भ्रष्टाचारी सभी को सजा दिलायी जा रही’, जिस क्रम में आजम खान को सजा हुई है –भूपेंद्र चौधरी, अखिलेश का कोर्ट पर सवाल खड़ा करना ठीक नहीं है-भूपेंद्र , अखिलेश यादव को कोर्ट की प्रणाली पर भरोसा नहीं है-भूपेंद्र , अखिलेश यादव के दौरे करने से कुछ नहीं होने वाला-भूपेंद्र, जनता समझ चुकी है सपा अब समाप्तवादी पार्टी है-भूपेंद्र, PM विश्वकर्मा योजना हमारी सरकार चला रही है-भूपेंद्र.
➡️लखनऊ- नेहरू भवन में कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आज, आज दोपहर 12 से शुरू होगी पदाधिकारियों की बैठक,अध्यक्ष अजय राय ने पदाधिकारियों की बैठक बुलाई,2024 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, 2024 की रणनीति और संगठन को लेकर होगी बैठक, प्रदेश पदाधिकारी समेत जिला और शहर अध्यक्ष रहेंगे, कांग्रेस मुख्यालय के नेहरू भवन में होगी बड़ी बैठक.
➡️लखनऊ-नगर निगम को फिर लगा करोड़ों का चूना,डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में घपला आया सामने, डोर टू डोर कलेक्शन का पैसा यूजर से वसूला गया ,लेकिन नगर निगम में पैसा नहीं जमा किया गया, बिना रसीद के यूज़र से वसूली जा रही रकम, दो महीने यूजर से वसूला चार्ज नहीं जमा किया, जोनल सेनेटरी अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया, ईको ग्रीन से करार खत्म होने के बाद वसूल रहे, करार खत्म,कार्यदायी संस्था वसूल रही यूजर चार्ज.
➡️लखनऊ- हड़ताल खत्म काम पर लौटे लेखपाल,वकीलों से मारपीट के बाद हड़ताल पर थे लेखपाल, पांच दिन से हड़ताल पर थे लेखपाल, एडीएम प्रशासन के मांगे पूरी करने पर हड़ताल खत्म, मोहनलालगंज तहसील में चल रही थी हड़ताल.
➡️हाथरस- हाथरस पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ , नारी शक्ति बंदन महिला सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम, बागला इंटर कॉलेज के मैदान में करेंगे जनसभा , सीएम योगी महिलाओं को भी करेंगे सम्मानित, विकास परियोजनाओं का भी करेंगे लोकार्पण,शिलान्यास.
➡️बिजनौर- दारोगा पर पीड़ित युवती ने लगाए गंभीर आरोप,युवती ने कई लोगो पर कराया था दुष्कर्म का मुकदमा ,विवेचना कर रहे चौकी प्रभारी पर अश्लील हरकत का आरोप, दारोगा ने अवैध संबंध बनाने के लिए की लड़की की डिमांड, डिमांड पूरी न होने पर केस से धाराएं कम करने की धमकी, पीड़ित युवती ने हलदौर थाने मे दर्ज कराया था मुकदमा, पीड़ित युवती ने की एसपी से दारोगा की शिकायत, एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ सिटी को सौंपी जांच.
➡️आगरा – आगरा-इटावा रेलवे लाइन पर हादसा, मालगाड़ी के नीचे बच्चे को लेकर कूदी महिला,ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत,बच्चा छिटक कर गिरा दूर, गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती,हादसे के बाद 1 घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही मालगाड़ी,,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,, इरादतनगर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक गांव फूलपुर का मामला.
➡️संभल- ग्रामीण की हत्या कर जंगल में फेंका शव ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा,धारदार हथियार से हमला कर की गई हत्या,थाना धनारी क्षेत्र के भकरोली गांव का मामला.
➡️मऊ- पूर्व विधायक हत्या केस में आया बड़ा फैसला, बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत 16 आरोपी बरी, पूर्व विधायक कपिल देव यादव की हत्या हुई थी , 13 साल बाद आया मामले में फैसला, एसपी के पूर्व विधायक की हुई थी हत्या
➡️प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में सीओ जियाउल हक हत्याकांड का मामला, सीओ हत्याकांड की जांच को फिर पहुंची सीबीआई, SC के आदेश पर कुंडा पहुंची CBI की 5 सदस्यीय टीम, राजा भैया की भूमिका को फिर से खंगालने का आदेश, राजा भैया से सीबीआई कर सकती है पूछताछ, दो मार्च 2013 में हथिगंवा के बलीपुर में हुई थी हत्या, ग्राम प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद हुआ था बवाल, सीओ जियाउल हक को लाठी डंडे,गोली मारी गई थी, CBI ने राजा भैया, गुलशन यादव,अन्य को दी थी क्लीन चिट, सीओ की पत्नी परवीन ने सुप्रीम कोर्ट की ली थी शरण.
➡️बदायूं- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर,टक्कर से 1 की मौत, 2 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, फैजगंज थाना के बदायूं चंदौसी मार्ग का मामला
➡️कन्नौज – एक पत्र लिखकर युवक गंगा नदी में लगाई छलांग, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला बताया जा युवक, पुलिस गोताखोरों के साथ युवक को तलाश करने में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र के महादेवी घाट का मामला.
➡️महोबा – पेड़ पर फंदे पर चचेरे भाई-बहन के लटकते मिले शव ,पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारी मौके पर पहुंचे , शहर कोतवाली इलाके के बारात पहाड़ी गांव की घटना.
➡️हरिद्वार- श्यामपुर में खनन के गेट पर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल, खनन सामग्री के धर्मकांटे पर हुआ था विवाद , तोलने वाले धर्मकांटे पर काम को लेकर विवाद, खनन के काम पर फिलहाल पुलिस ने लगाई रोक
➡️जालौन- अराजकतत्वों ने की माहौल खराब करने की कोशिश की, देवी प्रतिमा पंडाल में आरती के दौरान फेंकी मछलियां,देवी पंडाल में मछलियां आने से श्रद्धलुओं में आक्रोश, प्रभारी निरीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद, कोंच कोतवली क्षेत्र के जय प्रकाश नगर का मामला.
➡️ग्रेटर नोएडा- निठारी कांड का मामला, मोहिंदर पंढ़ेर आज हो सकता है रिहा, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से रिहाई का लेटर पहुंचा लुक्सर जेल, आज शाम 6 बजे तक पंढ़ेर हो सकता है रिहा, हाईकोर्ट ने पंढ़ेर को किया है दोषमुक्त, परिवार कागज़ी कार्रवाई करवा रहा पूरी, लुक्सर जेल में बंद है मोहिंदर पंढ़ेर.
➡️दिल्ली- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे दिल्ली, देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचेंगे,कल गाजियाबाद में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे, सीएम योगी आदित्यनाथ आज रात दिल्ली में ही रुकेंगे, कल सुबह दिल्ली से गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे सीएम.
➡️दिल्ली- सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव का बयान, एमपी में कुछ सीटों पर हमारा क्लेम बनता था-रामगोपाल, हमारी दूसरी लिस्ट आ गयी है-रामगोपाल यादव , उम्मीदवार वहीं उतारे हैं जहां पर जीत होगी-रामगोपाल,‘एमपी में जो हुआ उससे कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए’,‘2024 में कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए इंडिया गठबंधन है’, ‘जमीनी हकीकत किसी को मालूम नहीं था फैसला लिया’, ‘इंडिया’ गठबंधन पूरे देश में मजबूती के साथ लड़ेगा’, अजय राय के 80 सीटों पर तैयारी के सवाल पर बोले, ‘यूपी में 2019 के चुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त हुई थी’, ‘जो अखिलेश पर बयान दे रहे हैं उनके लायक नहीं हैं’, ‘गठबंधन 2024 में लड़ेगा और बीजेपी को हरायेगा.’
➡️इजरायल- ब्रिटेन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तेल अवीव पहुंचे, इजरायल-हमास युद्ध के बीच तेल अवीव पहुंचे, इजराइल-हमास की जंग का आज 13वां दिन है, इजराइल से एकजुटता दिखाने के लिए पहुंचे हैं सुनक, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे, राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग से भी मुलाकात करेंगे.