
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज राजस्थान दौरा, राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे योगी, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे सीएम योगी, आज सीएम की कोटा के पीपल्दा व बूंदी में जनसभा, हाड़ौती में भी जनसभा करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
➡️लखनऊ – सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में बेहतर होगी व्यवस्था , मरीजों, तीमारदारों की सुविधा के लिए उठाए जाएंगे कदम, ओपीडी में टोकन बांट कर देखे जाएंगे मरीज , ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकेंगे मरीज,सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 तक चलेगी ओपीडी .
➡️लखनऊ – ATS की पूछताछ में IS आतंकियों के खुलासे, IS संगठन के निशाने पर थे कई हिंदू नेता , अलीगढ़, संभल और छत्तीसगढ़ से हुई गिरफ्तारी, अब्दुल्ला और माज बिन तारिक की पहले ही गिरफ्तारी, गिरफ्तार आतंकियों के सहयोगियों की तलाश में ATS
➡️लखनऊ- लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली आज से होगी, 16 से 22 नवम्बर तक चलेगी अग्निवीर भर्ती रैली, ,जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, स्टोर क्लर्क की भर्ती होगी, 13 जिलों के 11 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल.
➡️लखनऊ- जनवरी तक प्रदेश को मिल जाएंगे 8,085 लेखपाल, 2022 में शुरू हुई चयन प्रक्रिया में आई तेजी, 27,433 अभ्यर्थियों के दस्तावेज का होगा सत्यापन, UPSSSC सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में, 8,085 पदों पर चयन प्रक्रिया वर्ष 2022 में शुरू हुई थी, 27,455 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया था.
➡️लखनऊ-2024 चुनाव को लेकर कांग्रेस में आज बैठक, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरू भवन में होगी बैठक, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में होगी बैठक, दोपहर 12 बजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग
➡️बागपत – मिनी स्टेडियम में घटिया निर्माण करने का मामला, महानिदेशक युवा कल्याण ने लखनऊ भेजी रिपोर्ट, संयुक्त सचिव को भेजी गई मामले के पूरी रिपोर्ट, घटिया निर्माण को लेकर कार्रवाई करने की संस्तुति, 3.32 करोड़ की लागत से बना है निर्माणाधीन स्टेडियम, 1.66 करोड़ रुपए की पहली किस्त अब तक हुए खर्च, मितली गांव में बना है निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम.
ग्रेटर नोएडा – अज्ञात वाहन ने बोलेरो में मारी टक्कर , हादसे में 1 व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन फरार , जेवर थाना क्षेत्र की घटना
➡️हापुड़ – हापुड़ में दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला, गांव में क्रय केंद्र लगाने को लेकर हुई थी मारपीट,पुलिस ने 7 लोगों को दबोचा, अन्य आरोपी फरार,फायरिंग, पथराव कर गांव में फैलाई थी दहशत,पुलिस ने 26 नामजद के खिलाफ दर्ज किया केस,थाना बाबूगढ़ के गांव छपकोली का मामला
➡️नोएडा – रेव पार्टियों में सांप, उसके जहर की सप्लाई का मामला, नोएडा पुलिस ने आरोपी राहुल यादव की दोबारा रिमांड ली, आज से एक दिन के लिए पुलिस रिमांड पर रहेगा राहुल , राहुल की डायरी में मिले सबूतों की जांच करेगी पुलिस,एल्विश, फ़ाज़िलपुरिया से भी पूछताछ कर सकती पुलिस
➡️कानपुर – सिपाही ने महिला के साथ की अश्लीलता , पड़ोसियों ने सिपाही को अश्लीलता करते पकड़ा,विरोध करने पर सिपाही ने पड़ोसियों को पीटा,मारपीट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने ,कानपुर के घाटमपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡️बिजनौर- बिजनौर जिले में दिल दहला देने वाली वारदात, व्यापारी के घर में डकैती, पत्नी से गैंगरेप की घटना, बदमाशों ने डकैती डाली, व्यापारी की पत्नी से गैंगरेप,महिला से गैंगरेप कर बदमाशों ने सिगरेट से दागा, घर से 15 किलो सोना और 2 किलो चांदी की डकैती,घर में रखा 1.5 लाख कैश भी उठा ले गए बदमाश, परिवार के अन्य लोग घटना के समय घर पर नहीं थे, नगीना देहात एसओ को एसपी ने लाइन हाजिर किया, बिजनौर में डकैती की ऐसी घटना से लोगों में दहशत.
➡️नोएडा – नोएडा NCR में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा,नोएडा में 400 के करीब दर्ज किया गया AQI,सेक्टर 62, ग्रेटर नोएडा का नॉलेज पार्क ज्यादा प्रदूषित,नोएडा में आज 390 AQI दर्ज किया गया
➡️रायबरेली- एक साथ चोरों ने चार घरों को बनाया निशाना, लाखों की नगदी, सोने-चांदी के आभूषणों किए पार,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,जगतपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ टिकरिया की घटना
➡️दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान में करेंगे जनसभा, टोंक में सुबह 11.30 बजे अमित शाह की जनसभा,कुंभलगढ़ में दोपहर 1.30 बजे जनसभा करेंगे शाह,देवगढ़ में दोपहर 3 बजे जनसभा करेंगे अमित शाह