उत्तरप्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30  बजे की बड़ी खबरें……10.11.2023

➡लखनऊ- बसपा सुप्रीमो मायावती का एमपी दौरा आज , आज एमपी में दो चुनावी सभाएं करेंगी मायावती, दतिया के सेवढ़ा विधानसभा में करेंगी जनसभा, भिंड के नई गल्ला मंडी मैदान में जनसभा, मध्य प्रदेश में 6 चुनावी जनसभा कर चुकीं मायावती, छत्तीसगढ़ में दो जनसभाएं कर चुकीं हैं मायावती , एमपी विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा.

➡लखनऊ – सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई, धनतेरस पर्व पर प्रदेश वासियों को बधाई-सीएम, हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं-सीएम योगी ,मां लक्ष्मी की कृपा से शांति, सुख-समृद्धि हो-सीएम,धन-धान्य का वास हो, यही प्रार्थना है-सीएम योगी,यह पावन पर्व सभी के लिए मंगलकारी हो-सीएम.

➡मथुरा – खाद्य अधिकारियों की लापरवाही आयी सामने, खराब मिठाई को आवारा पशुओं के लिए खुले में फेंका,नष्ट करने की जगह उसे आवारा पशुओं के लिए फेंका,आवारा पशुओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ,छटीकरा इलाके में एक मिष्ठान भंडार की फेंकी मिठाई ,सैम्पल भरने के नाम पर खानापूर्ति की

➡बागपत- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का ताला तोड़कर चोरी, चोरों ने ताला तोड़कर इनवर्टर और बैटरी की चोरी,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने कराया केस दर्ज,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू,बागपत कोतवाली क्षेत्र के एचडब्ल्यूसी का मामला

➡ललितपुर- नहर फटने से गांव की मुख्य सड़क पर भरा पानी, स्कूली बच्चों, ग्रामीणों के आवागमन पर परेशानी,नहर का पानी बना ग्रामीणों की मुसीबत ,ग्रामीण पानी में गिर कर हो रहे चोटिल,सिंचाई विभाग जानकारी होने बाद भी कर रहा अनदेखी,ललितपुर तहसील तालबेहट के चौबारा गांव का मामला.

➡ललितपुर- हृदय रोगियों को घटिया पेसमेकर हार्ड डालने का मामला,अधिकतर मरीज गंवा चुके हैं अपनी जान, डॉ. से इलाज करा चुके दिल के मरीजों में बैठा डर, डॉ समीर सर्राफ खोले हैं अस्पताल के पास क्लीनिक

➡बागपत- दबंग ने युवक पर लोहे की रोड से किया हमला,गाली गलौज का विरोध करने पर किया हमला,सिर पर लोहे की रोड लगने से युवक घायल,घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, बागपत कोतवाली क्षेत्र के गांधी गांव का मामला.

➡बुलंदशहर- बाइक सवार बदमाश से देहात पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से घायल हुआ वांछित संजय उर्फ संजू,जहांगीराबाद से गैंगस्टर एक्ट में वांछित था संजू,कोतवाली देहात के नीमखेड़ा पुल के पास हुई मुठभेड़

➡बरेली – कारोबारी के मुनीम से हुई लूट का मामला, चौकी इंचार्ज और 2  हेड कांस्टेबल सस्पेंड, इंस्पेक्टर के खिलाफ दिए गए जांच के आदेश, चौकी चौराहा मामले में एसएसपी की कार्रवाई.

➡पीलीभीत- व्यक्ति की हत्या के 20 दिन बाद नहीं हुआ खुलासा, लोगों से पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ खाली,बेटे ने पिता की हत्या के खिलाफ दर्ज कराया था केस,दियोरिया कोतवाली के नौगमिया गांव में मिला था शव

➡हापुड़-,रोडरेज में युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला,हत्या मामले में फरार चल रहा 1 आरोपी गिरफ्तार,थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡बरेली – बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में लगी गोली,अब तक 2 बदमाश गिरफ्तार, 1 फरार,लुटेरों के पास से लूट हुए 7 लाख रुपए बरामद ,सुभाषनगर क्षेत्र में रामगंगा के पास हुई मुठभेड़

➡आगरा- ससुरालियों से परेशान है विधवा महिला , ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला ,ससुरालियों पर हिस्से की जमीन हड़पने का आरोप ,पिटाई से परेशान महिला रह रही मायके , थाने में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई , बाह के वृषंग पुरा गांव में है ससुराल.

➡बदायूं – ग्राम प्रधान की धारदार हथियार मारकर हत्या, ग्राम प्रधान शिवचरण की घर में सोते वक्त हत्या,ग्राम प्रधान की हत्या के बाद घर में मचा कोहराम,कई थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर तैनात,पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी,एसएसपी भी घटनास्थल के लिए हुए रवाना,थाना वजीरगंज क्षेत्र के लखनपुर गांव का मामला.

➡बस्ती- लक्ष्मी जी की प्रतिमा ले जाते समय हुआ विवाद, दो समुदायों के लोग हुये आमने सामने, उड़ाया गया गुलाल मस्जिद में पड़ने पर विवाद,दोनों समुदायों के बीच में लाठी, डंडें ,ईट, पत्थर चले, दोनो पक्षों से कई लोग घायल,अस्पताल में भर्ती,सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद , रुधौली थाना क्षेत्र के तिगोड़िया गांव का मामला,

➡आगरा – 26 वर्षीय युवक की हत्या से हड़कंप, काशी राम कॉलोनी परिसर में मिला शव, सालों से बंद पड़ी है कॉलोनी, कोई नहीं रहता, गले और हाथों पर हैं चोट के निशान, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,ट्रांस यमुना का रहने वाला है मृतक प्रदीप, पुलिस मौके पर जांच में जुटी, खंदौली थाना क्षेत्र का मामला.

➡सहारनपुर – सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, धमकी के बाद से स्टेशन पर अलर्ट जारी  किया गया, डॉग स्क्वायड ने ली रेलवे स्टेशन की तलाशी, स्टेशन पर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की चेकिंग की, कोई भी संदिग्ध वस्तु जीआरपी-आरपीएफ को नहीं मिली,आतंकी संगठन द्वारा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी.

➡दिल्ली- दिल्ली NCR में बारिश के बाद प्रदूषण से काफी राहत, दिल्ली में AQI अभी भी गंभीर स्थिति में बना हुआ है,राजधानी दिल्ली में AQI 408 दर्ज किया गया है,दिल्ली के पूसा में AQI 372 दर्ज किया गया,दिल्ली यूनिवर्सिटी AQI 426,मथुरा रोड AQI 377 , IIT दिल्ली AQI 413, शादीपुर AQI 465, ITO AQI 431,RK पुरम AQI 429, पंजाबी बाग AQI 422 दर्ज किया गया , बवाना में AQI 433, मुंडका में 486 AQI दर्ज हुआ

Related Articles

Back to top button