उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 24.09.2024

➡लखनऊ – सीएम ने नवगठित राज्य महिला आयोग से मुलाकात की, सीएम योगी ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी, महिला आयोग को अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी, महिला आयोग की अध्यक्ष, दोनों उपाध्यक्ष,सदस्य रहे मौजूद

➡लखनऊ – उप चुनाव को लेकर बोले कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, मिर्जापुर की सीट पर मंत्री अनिल कुमार का बयान, इस सीट को लेकर हमारी कोई भी चुनौती नहीं है-अनिल, चन्द्रशेखर के मिर्जापुर के प्रत्याशी पर बोले अनिल कुमार, चन्द्रशेखर जिस सीट से चुनाव लड़े थे वो व्यक्तिगत था, ये चुनाव चंद्रशेखर का नहीं है- मंत्री अनिल कुमार

➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर धरना, जूनियर अस्सिटेंट VPO अभ्यर्थियों का धरना, लंबित भर्तियों की परीक्षा तिथि जारी करने की मांग, प्रदेश भर से आए अभ्यर्थियों का पिकअप भवन पर धरना, जूनियर अस्सिटेंट 1262 पद की परीक्षा तिथि जारी करने की मांग, जूनियर अस्सिटेंट 5512 टाइपिंग तिथि जारी करने की मांग

➡लखनऊ – गड्ढा मुक्ति को लेकर सीएम आवास पर बड़ी बैठक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बैठक में मौजूद, मंत्री ओमप्रकाश राजभर सहित कई अफसर भी मौजूद

➡लखनऊ- दो युवकों ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, छात्रा के स्कूल से लौटते समय से घटना को दिया अंजाम, कार में जबरन डालकर होटल ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपियों ने पीड़िता के वीडियो,फोटो भी बनाए, धमकी देकर पीड़िता को बीच रास्ते में फेंक कर फरार, कृष्णा नगर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, पीड़िता ने सरोजनीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में स्कूल वैन का भीषण एक्सीडेंट, हादसे में बाल बाल बचे स्कूली छात्र और छात्राएं, ड्राइवर की लापरवाही से स्कूल वैन का हुआ एक्सीडेंट, अभिभावकों को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे,लखनऊ के सेंट मैरी पब्लिक स्कूल के नाम है वैन, किसी प्रकार की कोई भी हताहत की सूचना नहीं, पारा क्षेत्र के मुजफ्फर खेड़ा गांव के पास हुआ हादसा.

➡लखनऊ – केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सीएम योगी को पत्र लिखा, अतिवृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान पर लिखा पत्र, ब्रज क्षेत्र के किसानों को राहत देने के लिए पत्र लिखा, ब्रज क्षेत्र के गांवों में सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग, बाढ़ पीड़ित किसानों को लाभ देने के लिए पत्र लिखा, फसल बीमा योजना,मुआवज़े का लाभ देने के लिए कहा

➡लखनऊ – मोहनलालगंज पुलिस ने 3 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार, पेट्रोल पम्प,गैस एजेंसी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी, 4 साल पुराने साइबर ठगी के मुकदमें में पुलिस की कार्रवाई, साइबर ठग बिहार व गुड़गांव से बैठकर करते थे ठगी, भोले भाले लोगों को शिकार बनाकर खाली कराते थे खाते, पुलिस ने ठगों से 7 लाख के करीब पैसा किया बरामद

➡लखनऊ – आयोजित किया जा रहा नागरिक सुविधा दिवस, समस्याओं के निस्तारण के लिए नागरिक सुविधा दिवस, लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में आयोजन, शहरी में नागरिक सुविधाओं की समस्याओं के निस्तारण, मंडलायुक्त स्मार्ट सिटी ऑफिस में कर रहीं जनसुनवाई,‘नागरिक सुविधा दिवस में प्रकरणों का हो त्वरित निस्तारण’

➡लखनऊ – सचिव सुरजीत भुजबल CGST कार्यालय पहुंचे, सुरजीत भुजबल ने CGST कार्यालय का किया निरीक्षण, ICE टावर में सुरजीत भुजबल ने किया वृक्षारोपण, वृक्षारोपण साथ ही परिसर में की साफ सफाई, कई सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित, CGST कार्यालय पहुंच कर अधिकारियों संघ की बैठक, इस दौरान CGST के तमाम अधिकारी रहे मौजूद

➡बाराबंकी – बाराबंकी मे सीएम योगी का एक दिवसीय दौरा आज, 3 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उतरेगा सीएम का हेलीकॉप्टर, 3:10 पर विजय पार्क पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, 3:20 पर सीएम योगी पहुंचेंगे जीआईसी ऑडिटोरियम, जीआईसी ऑडिटोरियम में सीएम योगी करेंगे जनसभा, ऑडिटोरियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवन पर प्रदर्शनी, जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का सीएम करेंगे अवलोकन, बाराबंकी से 4:10 बजे सीएम लखनऊ के लिए होंगे रवाना, बाराबंकी में सीएम के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा

➡उन्नाव – युवती को बुर्का पहना कर धर्मांतरण को ले जा रहा युवक, धर्म परिवर्तन का एहसास होने पर युवती ने किया विरोध, युवती ने गैर धर्म के युवक पर लगाया आरोप, FIR दर्ज, काफ़ी दिनों से युवती का पीछा कर रहा था युवक, धर्म बदल कर शादी करने का दबाव डालने का आरोप, शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची युवती, हसनगंज थाना क्षेत्र के एक कस्बे का मामला

➡उन्नाव – संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला किशोरी का शव, गांव के बाहर पेड़ से लटकती मिली मृतक किशोरी, जांच के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दो दिन पहले घर से निकली थी किशोरी, वापस न लौटने पर परिजनो ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी, औरास के मुन्नाखेड़ा में दीदी, जीजा के पास रह रही थी किशोरी, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर तोंदा गांव की घटना

➡कन्नौज – गंदगी, जलभराव से परेशान लोगों की अखिलेश यादव से शिकायत, पत्र भेजकर, कन्नौज सांसद से ग्रामीणों की शिकायत, गांव की समस्या को दूर करने, सड़क बनवाने की लगाई गुहार, उमर्दा ब्लॉक के कुढिना के मिरुअन मढ़हा गांव का मामला

➡प्रतापगढ़- ARTO ने वाहन चेकिंग के नाम पर गजब कांड किया, बच्चों से भरी स्कूली बस को एआरटीओ प्रवर्तन ने पकड़ा, बच्चों से भरी बस को ARTO कार्यालय में खड़ा करवा दिया, नाराज बच्चों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया, अभिभावक और स्कूल प्रशासन भी ARTO कार्यालय पहुंचे, अभिभावक ने भी एआरटीओ कार्यालय जमकर काटा हंगामा, बिहारगंज के JTS स्कूल की बताई जा रही है बस, बस के कागजात पूरे न होने पर ARTO ने पकड़ी थी बस, स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को छोड़ने का किया आग्रह, नहीं पसीजा ARTO प्रवर्तन दिलीप गुप्ता का दिल,कार्यालय में घंटों धूप और उमस में खड़ी रखी स्कूली बस,बस में भूख और प्यास से बिलबिलाते रहे मासूम बच्चे, डीएम से शिकायत करने पर छोड़ी स्कूली बस.

मिर्जापुर – बालक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर शव दफनाया, अपने घर से 300 मीटर दूर शव को दफनाया, आक्रोशित ग्रामीणों कछवा सीएचसी पर किया प्रदर्शन, नाराज लोगों ने आरोपी के घर पर की तोड़फोड़, आरोपी की गिरफ्तारी,घर पर बुलडोजर चलाने की मांग, मिर्जापुर के मझवां क्षेत्र का मामला

➡बरेली – कैंट में युवक से दिनदहाड़े लूट से मचा हड़कंप, जमीन पर गिराकर दबाया गला,निकाली चेन, पीड़ित युवक ने थाने में दिया शिकायती पत्र, नकटिया क्षेत्र का रहने वाला है पीड़ित युवक, सोने की चेन और 25 हजार रुपये लेकर फरार, कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया पुलिस चौकी की घटना

➡रायबरेली – ट्रक चालक को बंधक बनाकर 4 लाख लूटे, गदागंज में फिर एक माह बाद लूट की वारदात, ट्रक को जंगल में छोड़कर बाइक से भागे बदमाश, रायबरेली के गदागंज इलाके की घटना

➡बलिया – सपा युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रिय सचिव नजरबंद, राज्यपाल के दौरे के चलते धनंजय सिंह विशेन नजरबंद, टैगोर नगर आवास पर किया गया नजरबंद

➡महराजगंज – एक तरफा प्यार में पागल युवक ने लड़की को मारा चाकू, शौच को गई युवती ने छेड़छाड़ का किया विरोध, विरोध करने पर सिरफिरे युवक ने किया हमला, युवती ने चिल्लाते-भागते बचाई जान, चाकू के हमले से हुई घायल, ग्रामीणों ने सिरफिरे की पिटाई कर पुलिस को सौपा, घायल युवती जिला अस्पताल के लिए रेफर, घुघुली थाना के जखीरा चौकी क्षेत्र का मामला

➡महराजगंज – दिल्ली से पढ़कर गांव लौटी छात्रा को बंधक बनाकर दुष्कर्म, हबीब अंसारी पर 3 दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप, 5 वर्षों से शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक, परिवार के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, सिंदुरिया थाना क्षेत्र के भागाटार से हुई गिरफ्तारी

➡प्रयागराज – नकली नोट छापने वाले जामिया हबीबिया मदरसे से जुड़ी खबर, जिला अदालत ने चारों आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की, आज सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कस्टडी में रहेंगे चारों आरोपी, चारों आरोपी अभी प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं, रिमांड में लेने के बाद पुलिस इनसे तमाम बिंदुओं पर पूछताछ करेगी, आरोपियों को फिर से मदरसे, अन्य जगहों पर ले जाया जा सकता है, रिमांड के दौरान कुछ चौंकाने वाले खुलासे होने की आशंका, प्रयागराज पुलिस ने 28 अगस्त को किया था मामले का खुलासा, कार्यवाहक प्रिंसिपल तफ़सीरुल आरफीन, 4 लोग अरेस्ट हुए थे

➡बागपत – PAK के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के परिजनों की संपत्ति, जिला प्रशासन ने 66 बीघा जमीन को शत्रु संपत्ति घोषित किया, PAK चले गए लोगों के नाम दर्ज संपत्ति को शत्रु संपत्ति किया घोषित, अभिलेखों में शत्रु संपत्ति दर्ज करवाकर नीलामी की तैयारी, बागपत के कोताना गांव में रहता था परवेज मुशर्रफ का परिवार, पूर्व में मुशर्रफ की 12 बीघा जमीन को प्रशासन कर चुका है नीलाम

➡सुल्तानपुर – बस की टक्कर से स्कूली छात्र की मौत का मामला, प्राइवेट बस की टक्कर से हुई थी छात्र की मौत, नाराज छात्रों और ग्रामीणों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे किया जाम, आधे घंटे से पूर्वांचल एक्सप्रेस की थमी रफ्तार, पुलिस भी ग्रामीण और छात्रों को समझाने में जुटी, दोस्तपुर क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे माइल स्टोन 164.7 जाम

➡सुल्तानपुर – स्कूली छात्रों द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जाम करने का मामला, जबरन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे खुलवाए जाने से छात्रों में नाराजगी, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नीचे से कर रहे छात्र पथराव, एक्सप्रेस वे पर यात्रा कर रहे लोगों में मचा हड़कंप, स्कूली छात्र की प्राइवेट बस की टक्कर से हुई थी मौत, छात्रों ने पहले बस पर पथराव कर किया था तोड़फोड़, पूर्वांचल एक्सप्रेस पर माइल स्टोन 164 पर लगाया जाम, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे न खोलने पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, छात्रों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस के नीचे से शुरू कर दिया पथराव

➡मेरठ – भाकियू एकता शक्ति का SSP ऑफिस पर धरना प्रदर्शन, दौराला पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन, पुलिस ने किसानों पर लूट की धारा में किया मुकदमा दर्ज, टोल कर्मियों और किसानों में हुई थी मारपीट, पुलिस पर टोल कर्मियों को संरक्षण देने का आरोप, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन जारी, SSP से पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, दौराला पुलिस पर आरोप लगा SSP पर धरना प्रदर्शन

➡रामपुर – भारत समाचार की खबर का असर, युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला, हमला करने के आरोप में 4 लोगों पर नामजद केस, 4 लोगों ने युवक पर किया था जनलेवा हमला, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी, मिलक के असुदुल्लापुर मोहल्ले का मामला

➡रामपुर – जिला कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर पहुंचे, साथ में नगर विधायक, कृषि राज्य मंत्री बलदेव औलख भी मौजूद, कार्यक्रम के दौरान ट्रैक्टरों का किसानों को करेंगे वितरण

➡बुलन्दशहर – ट्यूबवेल के बोरवेल में फंसे 2 किसानों का मामला, रेस्क्यू कर ट्यूबवेल के बोरवेल से निकाले गए दोनों किसान, CHC पहुंचने पर दोनों को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, CO की अगवाई में पुलिस, दमकल ने रेस्क्यू कर निकाला, सिकंदराबाद के चोला क्षेत्र में ट्यूबवेल बोरवेल में फंसे थे 2 किसान

➡गाज़ियाबाद – युवक का गोली लगा शव मिलने का मामला, 3 दोस्तों के साथ रात में कार से निकला था ऋषभ, दोस्त अनुज शर्मा ने गोली मारकर की हत्या, आपसी विवाद में गोली मारकर की हत्या, हत्या के बाद से हैं सभी आरोपी फरार, आरोपी पुलकित गुप्ता भी फरार, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, अर्जुन पंडित पहले भी विजयनगर से जा चुका जेल, सिहानी गेट थाना क्षेत्र में हुई थी हत्या

➡मुरादाबाद – पिकअप और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, जोरदार टक्कर से 1 की मौत, 3 लोग घायल, ट्रैक्टर चालक की मौके पर हुई मौत, पिकअप और ट्रैक्टर में पीछे से रोडवेज बस घुसी, दोनो वाहनों से टकराते हुए बस झाड़ में घुसी, हादसे में ट्रैक्टर के हुए तीन टुकड़े, घायलों को सीएचसी बिलारी में कराया भर्ती, रोडवेज बस चालक मौके से हुआ फरार, थाना बिलारी इलाके के आरी खेड़ा पुल की घटना

➡आगरा – कांस्टेबल की सूझबूझ से बुजुर्ग व्यक्ति की बची जान, शिकायत दर्ज कराने गए बुजुर्ग अचानक बेहोश होकर गिरे, सिपाही रविन्द्र चौधरी ने तत्काल CPR देकर बचाई जान, CPR देने के बाद बुजुर्ग को आया होश, पूरी घटना का CCTV कैमरे में हुई कैद, आगरा जीआरपी केंट थाने का मामला

➡आगरा – फतेहाबाद में कच्छा, बनियान धारी गैंग का आतंक, रात में मकान में घुसा कच्छा बनियान धारी बदमाश, मकान से मोबाइल और नगदी उठा ले गया चोर, मकान मालिक ने पकड़ा तो छूटकर भागा, इलाके में दहशत, CCTV में कैद हुई बदमाश की चहलकदमी, पीड़ित ने थाने में की चोरी की घटना की शिकायत, फतेहाबाद कस्बे के हनुमान नगर का मामला

➡आगरा – मुख्य रास्ते में दलदल और कीचड़ से ग्रामीण परेशान, चारपाई पर प्रसूता को ले जाते ग्रामीण,विडियो वायरल, गांव का मुख्य रास्ता बारिश से हो गया खराब, महिलाएं गंदगी भरे रास्ते से पानी लाने के लिए मजबूर, स्कूली बच्चों को भी हो रही है भारी परेशानी, रास्ते को पक्का बनाने के लिए ग्रामीण कई बार लगा चुके गुहार, ब्लॉक सैया क्षेत्र के बघेल के पुरा का बताया जा रहा मामला

➡आगरा – ताजमहल पर AMTF, एंटी मंकी टास्क फोर्स होगी तैनात, विशिष्ठ उपकरणों से लैस होंगे टीम के जवान, एडीजी आईबी,एडीजी सुरक्षा के निरीक्षण के बाद लिया फैसला, पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर ताजमहल पर होगा कई योजनाओं पर काम, बंदरों के झुंड की कंट्रोल रूम सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर, पर्यटकों के पास बंदरों के झुंड पहुंचते ही टीम करेगी काम, अल्ट्रासोनिक मंकी रिपेलर मशीनों से भगाए जाएंगे बंदर,M मशीन से लैस जवान ध्वनि तरंगों से भगाएंगे बंदरों के झुंड, पर्यटकों पर बंदरों के हमले देख ताज सुरक्षा पुलिस हुई अलर्ट, बंदरों को भगाने के साथ पर्यटकों को करेगी जागरूक, ताजमहल के पूर्वी, पश्चिमी गेट, स्मारक, पार्किंग में है सैकड़ों बंदर

➡दिल्ली – दिल्ली दौरे पर उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी, आज दिल्ली रहेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कल जम्मू कश्मीर में प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री, कल 25 सितंबर को जम्मू में करेंगे जनसभा, जम्मू में बीजेपी के जम्मू नॉर्थ विधानसभा, कल 25 सितंबर को जम्मू में करेंगे जनसभा, 26 सितम्बर को झारखंड दौरे पर रहेंगे सीएम धामी, जामतारा में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करेंगे

➡दिल्ली – AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने किया पोस्ट, ये कौन सा न्याय चल रहा है यूपी में?-संजय सिंह, किसी को भी कहीं पकड़ कर मार दो,हत्या कर दो-संजय, अपराधियों को सजा देने के लिए न्यायालय बंद हो गये?-संजय, ये हमारे न्याय व्यवस्था की हत्या है-संजय सिंह, ये सरकार की प्रायोजित हत्या है-संजय सिंह,‘वाह वाही लूटने के लिए संविधान को कुचला नहीं जा सकता’

➡दिल्ली – इंडो-यूएस इकोनॉमिक समिट में बोले अवनीश अवस्थी, यूपी में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है- अवनीश अवस्थी, योगी की सरकार में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है-अवनीश, ‘आज यूपी में महिलाएं निर्भीक होकर कहीं भी घूम सकती हैं’,इन्वेस्टर फ्रेंडली राज्य है उत्तर प्रदेश- अवनीश अवस्थी

➡दिल्ली – इंडो-यूएस इकोनॉमिक समिट का आयोजन आज, होटल ललित में हो रहा है समिट का आयोजन, मंत्री नितिन गडकरी, चिराग पासवान होंगे शामिल, अवनीश अवस्थी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

➡दिल्ली – दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर किया पोस्ट, आज सुबह 11 बजे हनुमान जी के दर्शन करूंगी-आतिशी, हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लूंगी-आतिशी, कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाउंगी-आतिशी, ईश्वर हम सबको शक्ति और साहस दें-सीएम आतिशी, ताकि हम केजरीवाल जी के विज़न को आगे बढ़ा सकें-आतिशी

➡देहरादून – वायरल से दून अस्पताल बेहाल,मरीजों की भीड़, वार्डों में मरीजों की भरमार दून में वायरल का वार, ओपीडी में भी मरीजों की उमड़ी भारी भीड़, मरीजों के लिये टोकन व्यवस्था हुई लागू, वरिष्ठ डॉक्टर के गायब रहने पर नोटिस दिया, बढ़ते तापमान ने बधाई समस्या 15 दिन और अहम, ओपीडी से नदारद डॉक्टरों पर हो रही शख्ती, दून अस्पताल में बुखार,बदन दर्द के पहुंच रहे मरीज

➡देहरादून – दून मेडिकल कॉलेज के शौचालय में मिला भ्रूण, भ्रूण मिलने से अस्पताल में फैली सनसनी, नवजात का सिर टायलेट शीट में फंसा हुआ था, पुलिस ने शीट को तोड़कर नवजात को निकाला, डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया

Related Articles

Back to top button