उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 27.07.2025

➡लखनऊ- दबंग ने मजदूर पर चाकू से किया हमला, गला रेतने का किया प्रयास,हालत गंभीर, हमला कर आरोपी मौके से हुआ फरार, मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡लखनऊ- LDA और जिला प्रशासन ने शुरू की समीक्षा, सहारा को लीज़ पर दी गई 19 संपत्तियों की समीक्षा, 3 संपत्तियों की पहले लीज़ हो चुकी है खत्म, 1 संपत्ति को खाली कराया गया, 3 हो चुकी है सील, 13 बाकी संपत्तियों पर भी लटकी तलवार, कमर्शियल उपयोग की जगह पर्सनल यूज़ का आरोप

➡अमेठी – सत्थिन ग्राम प्रधान पर लगे गंभीर आरोप., पेड़ को बिना नीलामी के कटवाने का आरोप, ग्राम सभा की गाटा 1300, 1331 पर पेड़, ग्रामीणों ने SDM कार्यालय में की थी शिकायत, बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के सत्थिन का मामला

➡महराजगंज – नायब तहसीलदार, कस्टम सुपरिटेंडेंट का छापा, थर्ड कंट्री ओरिजन के अवैध भंडारण की सूचना ,स्थानीय प्रशासन के साथ पहुंची कस्टम की टीम , 70 बोरी मक्का बरामद, अग्रिम कार्रवाई जारी, लाखों रुपए का बताई जा रही मक्के का कीमत, नौतनवा थाना क्षेत्र मंडी समिति के पास का मामला

➡जालौन- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू RO, ARO की परीक्षा, परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र,पहचान पत्र की जांच पड़ताल,जनपद के 19 परीक्षा केंद्रों पर 8088 परीक्षार्थी शामिल, DM, SP ने केंद्रों का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

➡बस्ती- आज जिले में होगी RO और ARO की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में परीक्षा,जिले में कुल बनाए गए है 29 सेंटर सीसीटीवी से होगी निगरानी,डीआईओएस ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से होगी तीसरी आंख से निगरानी

➡हापुड़- मंदिर के कुएं में अजगर निकलने से हड़कंप, हापुड़ के रेलवे स्टेशन के पास बना है मंदिर , पूजा करने आए लोगों में मची अफरा तफरी, स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, वन विभाग ने रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाला

➡श्रावस्ती- ASP ने RO/ARO परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा निर्देश, ASP मुकेश चंद्र उत्तम ने किया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, RO/ARO परीक्षा के दृष्टिगत अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा व लाल बहादुर शास्त्री कृषि इंटर कॉलेज बीरगंज मल्हीपुर का निरीक्षण

➡फर्रुखाबाद- कांवड़ियों की भीड़ देखते हुए हुआ था रूट डायवर्जन, ट्रैफिक, पांचाल घाट पुलिस की लापरवाही से लगा जाम, गंगा नदी पुल पर 5 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम , कांवडिया गंतव्य तक जाने के लिए घंटों जाम में फंसे, पांचाल घाट गंगा नदी पुल का मामला

➡आगरा – भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत,ओवरटेक करते वक्त दो बाइकों में भिड़ंत, महिला समेत दो की मौत से कोहराम मचा, दोनों बाइकों पर बैठे 2 अन्य लोग घायल, थाना डौकी के फतेहाबाद मार्ग नगला देवहंस का मामला

➡लखीमपुर- नेपाल सीमा पर खाद की तस्करी की जा रही,कृषि अधिकारी, एआर कॉपरेटिव की लापरवाही,लापरवाही से खाद की तस्करी रुक नहीं रही, नेपाल सीमा पर 50 बोरी पिकअप में खाद बरामद, एसएसबी ने तस्करी के लिए जा रही खाद बरामद की, तिकुनिया पुलिस के सिपुर्द किया गया, केस दर्ज नहीं

➡लखनऊ- ओपी राजभर की पार्टी ने अरविंद शर्मा की आलोचना की, सुभासपा प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने बिजली मंत्री को ज़ीरो बताया , सहयोगी दल सुभासपा ने बीजेपी के मंत्री की आलोचना की, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सहयोगी दल का सम्मान भूली , राजभर के प्रवक्ता ने अरविंद शर्मा को बूथ हारने वाला बताया , मऊ लोकसभा में अरविंद राजभर की हार का कारण बताया

➡बदायूं – रेलवे ट्रैक पर मिला कांवड़िए का शव, शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,पटना देवकली मंदिर पर करना था जलाभिषेक, उझानी क्षेत्र के कछला स्टेशन की पास की घटना

Related Articles

Back to top button