
➡लखनऊ – BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, भारत बंद का मायावती ने किया समर्थन, शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद करने की अपील की, आरक्षण से BJP-कांग्रेस खिलवाड़ न करें – मायावती
➡लखनऊ – 23 अगस्त से यूपी पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा, MLA बेदीराम समेत पेपर लीक के आरोपियों पर नजर, पेपर लीक के 1541 आरोपियों पर पुलिस की नजर, बीते 12 साल में परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों पर नजर, पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों पर भी नजर रखेगी एसटीएफ, पेपर बेचने के नाम पर ठगी करने को लेकर भर्ती बोर्ड ने आगाह किया, 5 लाख से अधिक एडमिट कार्ड किए जा चुके हैं डाउनलोड
➡लखनऊ – भारत बंद को लेकर अखिलेश यादव का बयान , आरक्षण की रक्षा के लिए जनआंदोलन – अखिलेश, ‘आरक्षण की रक्षा के लिए एक सकारात्मक प्रयास’, ‘ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा’, आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ अखिलेश, शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार – अखिलेश, ‘संविधान तभी कारगर जब लागू करने वालों की मंशा सही’,‘अधिकारों के साथ खिलवाड़ हुआ तो जनता सड़क पर उतरेगी’,जन-आंदोलन बेलगाम सरकार पर लगाम लगाते हैं- अखिलेश
➡कन्नौज – नवाब सिंह यादव पर रेप के प्रयास का मामला, नवाब की सहयोगी किशोरी की बुआ अरेस्ट की गई, भतीजी को नवाब के पास ले जाने वाली हुई अरेस्ट, दिल्ली से मायके जाते समय महिला को किया गिरफ्तार, कन्नौज कोतवाली पुलिस और एसओजी ने अरेस्ट किया
➡हापुड़ – भारत बंद के समर्थन में उतरे बसपा कार्यकर्ता, बड़ी संख्या में BSP कार्यकर्ता तहसील चौराहे पर पहुंचे, बाबा साहेब की मूर्ति के पास प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता
➡प्रयागराज – सपा से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अमरनाथ मौर्य पर आरोप, राइफल लेकर नगर निगम कर्मचारियों को दौड़ाने का आरोप, प्रीतम नगर इलाके में पार्क पर कब्जा करने को लेकर विवाद, अमरनाथ मौर्य का राइफल के साथ का वीडियो हुआ वायरल, भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने कार्रवाई की मांग की , अमरनाथ पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया, नीवा चौकी इंचार्ज कुलदीप उपाध्याय की तहरीर एफआईआर, अमरनाथ व उनके अज्ञात समर्थकों के खिलाफ केस लिखा गया
➡लखीमपुर – शोहदे से तंग आकर छात्रा ने स्कूल छोड़ा, खेत जाते समय भी छात्रा से छेड़छाड़ की कोशिश, शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, सिंगाही पुलिस ने की आरोपी शोहदे की गिरफ्तारी की
➡मेरठ – पश्चिमांचल में खरीदे एबीसी केबल जांच में फेल निकले. बंच कन्डक्टर के सैंपल भी लैब में फेल, घटिया मिले, तय मानक के अनुसार 140किग्रा/किमी वजन कम मिला, XLP हॉट इंसुलेशन टेस्ट में भी फेल मिला घटिया केबल, मुरादाबाद के बिलारी में कई बार केबल जलने पर जांच हुई, गाजियाबाद, नोएडा, वडोदरा की लैब में कराये गये थे टेस्ट, हरिद्वार की वी-मार्क कंपनी को मिला था 300 करोड़ का ठेका, वी-मार्क कंपनी की सप्लाई रोकी गई, PVVNL का नोटिस
➡मथुरा – मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, ज्वैलर्स के साथ लूट करने वालों के साथ मुठभेड़, बादमशों से स्वाट टीम और फरह पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली, घायल बदमाशों का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, हथियारों के बल पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम, सोने-चांदी की आभूषण, 3 तमंचा, 1 बाइक बरामद, फरह थाना क्षेत्र के परखम ओल मार्ग के पास हुई मुठभेड़
➡कौशाम्बी – मेले आए व्यक्ति को पुलिस ने जमकर पीटा, महिला के साथ मेला देखने आया था व्यक्ति, मेले आए लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया, पिपरी थाना के चायल का बताया जा रहा वीडियो
➡रायबरेली – दबंगों ने 2 सगे भाइयों पर किया जानलेवा हमला, मामूली बात पर धारदार हथियार से किया हमला, जानलेवा हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल, दोनों घायलों की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, रायबरेली के सलोन कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡अमेठी – बैंक में सेंध लगाकर लॉकर तोड़ने का प्रयास, भेटुआ में बड़ौदा यूपी बैंक में चोरी का प्रयास, बैंक में लगा CCTV का डीवीआर उठा ले गए चोर, शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने केस लिखा
➡अमेठी – बैंक में सेंध लगाकर लॉकर तोड़ने का प्रयास, भेटुआ में बड़ौदा यूपी बैंक में चोरी का प्रयास, बैंक में लगा CCTV का डीवीआर उठा ले गए चोर, शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने केस लिखा
➡हाथरस – अचानक मकान की दीवार गिरने से हादसा, हादसे में आधा दर्जन लोग दीवार के नीचे दबे, आधा दर्जन घायलों को सीएचसी भेजा गया, हाथरस के सादाबाद कोतवाली क्षेत्र की घटना
➡हाथरस – फायरिंग करने वाले के साथ पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ में अभियुक्त घायल, अस्पताल में भर्ती, अभियुक्त के पास से तमंचा,कारतूस, बाइक बरामद, चंदपा थाना क्षेत्र के गढी जैनी-परसारा रोड पर मुठभेड़
➡ग्रेटर नोएडा – प्रदेश के जेल मंत्री दारा सिंह चौहान की शानदार पहल, रक्षाबंधन पर नोएडा की लुकसर जेल का किया निरीक्षण, रक्षाबंधन की तैयारियों को लेकर व्यवस्था का निरीक्षण, महिला बंदियों से मंत्री दारा सिंह चौहान ने राखी बंधवाई, पहली बार किसी जेल मंत्री ने जेल में राखी बंधवाई
➡दिल्ली – यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह की आज पुण्यतिथि, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पुण्यतिथि पर नमन किया
➡दिल्ली – पीएम मोदी आज पोलैंड के दौरे पर जाएंगे, 45 साल बाद भारतीय प्रधानमंत्री का पोलैंड दौरा, 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे PM नरेंद्र मोदी, जेलेंस्की के निमंत्रण पर PM मोदी का यूक्रेन दौरा