उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 16.10.2025

➡लखनऊ – मोबाइल चलाते हुए बेसुध हुआ विवेक कश्यप, लोहिया अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया, मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलने का लती था विवेक, पुलिस के मुताबिक विवेक को 2 दिन से बुखार था, अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई – पुलिस, इंदिरा नगर इलाके के शिवाजीपुरम की घटना

➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, बिहार चुनाव में योगी जी की मांग- जयवीर सिंह, CM जहां जाते हैं वहां सफलता मिलती है- जयवीर, जहां संत के पांव पड़ते हैं वहां कल्याण होगा- जयवीर, राहुल गांधी का फतेहपुर दौरा राजनीतिक स्टंट- जयवीर

➡लखनऊ – भारत समाचार पर बोले ओमप्रकाश राजभर, बिहार में हम अकेले चुनाव लड़ेंगे- ओपी राजभर, ‘हमने तो हमेशा चाहा कि मिलकर चुनाव लड़ें’, लेकिन बिहार में बात नहीं बनी- ओपी राजभर, हमें ताकत दिखाने का मौका मिला है- राजभर, ओपी राजभर ने कहा- हम अपनी ताकत दिखाएंगे, ‘आज पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक भी की’

➡लखनऊ – KGMU ट्रॉमा सेंटर में स्टाफ से मारपीट मामला, ऑर्थोपेडिक विभाग के 2 जूनियर डॉक्टर निलंबित, पहले से निलंबित 2 रेजिडेंट डॉक्टरों का निलंबन रद्द, नर्सिंग अधिकारी शुभम राव से हुई थी मारपीट, जांच रिपोर्ट के आधार पर KGMU ने लिया फैसला

➡अयोध्या – राम मंदिर दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग हुई फुल, दीपोत्सव से पहले ही ऑनलाइन बुकिंग हुई फुल, दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग 29 अक्टूबर तक फुल, देश विदेश से आ रहे श्रद्धालु बुक कर रहे हैं पास, अब स्लॉट्स में जगह मिलना लगभग असंभव, इस बार ऑनलाइन बुकिंग का बना रिकॉर्ड- ट्रस्ट

➡गोरखपुर – चारपाई पर सोए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, शरीर के पिछले हिस्से में गोली मारकर की हत्या, सूचना पर फोर्स के साथ SSP, SP साउथ मौजूद, साथ में सोई पत्नी को भी कोई जानकारी नहीं, गोली की आवाज सुनकर ही पता चला- पत्नी, किसी से नहीं था विवाद, ना किसी को देखा- पत्नी, पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी, बांसगांव क्षेत्र के गोड़सरी में हत्या से सनसनी

➡प्रयागराज – मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में डॉ. पर एक्शन, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर कार्रवाई, डॉ अरविंद गुप्ता की 3 वेतन वृद्धी स्थाई रूप से रूकी, नेफ्रोलॉजी विभाग में प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष हैं डॉ. अरविंद, तीन वेतन वृद्धियों को स्थाई रूप से रोकने का आदेश, डॉ अरविंद गुप्ता पर प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप लगे थे, जांच में आरोप सही पाए जाने पर की गई कार्रवाई

➡संभल – मीट कारोबारी हाजी इमरान के यहां आईटी रेड जारी, मीट कारोबारी के घर और प्लांट पर आईटी रेड जारी, तीसरे दिन भी आईटी अधिकारियों की छानबीन जारी, सूत्रों के अनुसार- VIP गाड़ियां दूसरों के नाम खरीदीं, बोगस फर्मों से खरीद फरोख्त भी सामने आई- सूत्र, मीट कारोबारी के करीबी लोग IT के निशाने पर- सूत्र, 1 रिश्तेदार, प्लांट मैनेजर के घर IT की छानबीन पूरी, कारोबारी के घर, प्लांट पर फोर्स, एंट्री-एग्जिट पर रोक, हाजी इमरान और हाजी इरफान के ठिकानों पर छापा

➡प्रयागराज – गौ-तस्कर, सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर को झटका, जिला न्यायालय ने जमानत याचिका की खारिज, गवाह को धमकाने के मामले में जमानत खारिज, आपराधिक इतिहास को देखते हुए कोर्ट का इनकार, नवाबगंज थाने में मो. मुजफ्फर समेत अन्य पर केस, सभी के खिलाफ अनिल पटेल ने दर्ज कराया मुकदमा, मुजफ्फर ने झूठा फंसाए जाने का लगाया था आरोप

➡अलीगढ़ – युवक को एनकाउंटर में मारी गई थी गोली, पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप, पुलिस के खिलाफ महापंचायत का आयोजन, पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग, पूर्व सपा सांसद विजेंद्र सिंह ने लगाए आरोप, विजेंद्र सिंह ने हाथरस पुलिस पर लगाए आरोप, बड़ाकला गांव में हुआ महापंचायत का आयोजन

➡प्रयागराज – माफिया अतीक अहमद के बेटे अली से जुड़ी खबर, अली की जमानत अर्जी सेशन कोर्ट ने की खारिज, झांसी जेल में बंद है अतीक का बेटा अली अहमद, बिल्डर से 5 करोड़ रंगदारी मांगने में जमानत खारिज, रंगदारी, जमीन अपने नाम कराने का दबाव बनाया, प्रॉपर्टी डीलर मो. मुस्लिम ने खुल्दाबाद में कराई थी FIR

➡प्रयागराज – इलाहाबाद HC में बरेली हिंसा पर याचिका दाखिल, हिंसा के बाद सील 32 दुकानों को खोलने की मांग, हाईकोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई, हिंसा के बाद बरेली नगर निगम ने सील की थी दुकानें, हिंसा में शामिल लोगों की अवैध दुकानें सील हुई थीं, याचिका में दलील- सील होने से आजीविका पर असर

➡कानपुर – बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, पुलिस ने कराया भर्ती, हालत नाजुक, आरोपी फरार, मौके से कारतूस बरामद, जमीन के मुआवजे के पैसे में हुई घटना, बिठूर थाना क्षेत्र के बनी गांव की घटना

➡मेरठ – कपड़ा प्रिंटिंग फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप, काम कर रहे मजदूरों ने भागकर बचाई जान, रिहायशी इलाके में तीसरी मंजिल पर थी फैक्ट्री, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही आग लगने की वजह, फैक्ट्री में 15 मजदूर थे मौजूद, बड़ा हादसा टला, 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग बुझाई, फैक्ट्री में रखा लाखों का कपड़ा, सामान जलकर राख, लोहियानगर थाना के आशियाना कॉलोनी की घटना

➡रायबरेली – गंगा एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हुआ, मेरठ से प्रयागराज को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे, 596 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का कार्य पूरा, 35 हजार करोड़ की लागत से निर्माण कार्य, दिसंबर से एक्सप्रेसवे पर दौड़ सकेंगे वाहन, उन्नाव से प्रयागराज तक 96% काम पूरा, साइनेज बोर्ड, सर्विस लेन बनाना बाकी, सीसीटीवी कैमरे भी लगकर हुए तैयार

➡बलिया – मंत्री दयाशंकर सिंह के खिलाफ वारंट जारी, दयाशंकर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट, 10 साल पुराने धारा 144 के मामले में NBW, 1 नवंबर को होगी मामले की अगली सुनवाई, कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर गैर जमानती वारंट

➡सहारनपुर – मंदिर विवाद पर भावुक हुईं सपा सांसद इकरा हसन, मुझे मुल्ली और आतंकवादी कहा गया- इकरा हसन, ये मेरा नहीं पूरे समाज की महिलाओं का अपमान- इकरा, समाज को तोड़ने वालों को कभी नहीं छोड़ेंगे- इकरा, मंदिर तोड़े जाने की घटना पर अभद्र टिप्पणी पर बोलीं, आस्था स्थल को खंडित करना निंदनीय- इकरा हसन, जो भी दोषी हैं उनपर सख्त कार्रवाई हो- इकरा हसन, हर धर्म की आस्था का पूरा सम्मान- इकरा हसन, मुझे हर समाज ने बेटी-बहन मानकर वोट दिया- इकरा, मुझे गाली देना समाज को गाली देने जैसा- इकरा

➡आगरा – ताजगंज क्षेत्र से बच्ची के लापता होने का मामला, पुलिस ने 24 घंटे से पहले दिल्ली से किया बरामद, बच्ची को ले जाते व्यक्ति का फुटेज हुआ था वायरल, तलाशने में पुलिस की कई टीम में हुई थी रवाना, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया था, एडिशनल सीपी, DCP सिटी, ACP ताज सुरक्षा का अभियान, स्थानीय पार्षद ने पुलिस को 21000 देने की घोषणा की

➡बहराइच – बहराइच में आदमखोर भेड़िए का एनकाउंटर, वन विभाग ने आदमखोर भेड़िए को गोली मारी, कैसरगंज के भिरगूपुरवा में मारा गया भेड़िया, नए शिकार की फिराक में था आदमखोर भेड़िया, एक हमला कर दूसरे स्थान पर जा रहा था भेड़िया, इसी गांव में बुजुर्ग दंपति को बनाया था निवाला, अब तक 2 भेड़िए मारे गए, 2 पकड़े जाने बाकी, बहराइच कैसरगंज इलाके के भृगुपुरवा का मामला

➡पटना – पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं में मारपीट, कांग्रेस और पप्पू यादव समर्थकों में मारपीट, टिकट बंटवारे पर रार, कई नेता बचकर भागे, शकील अहमद खान की कार क्षतिग्रस्त हो गई, टिकट बिक्री, पुराने नेताओं की अनदेखी का आरोप, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

➡देहरादून – 180 किलो पनीर नष्ट, 15 के नमूने लिए, रुद्रपुर लैब में जांच के लिए भेजे गए नमूने, खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकानों में छापा मारा, विकासनगर, सेलाकुई में दुकानों पर छापेमारी

➡मेरठ – घर में चल रहे मिनी बूचड़खाने पर छापेमारी, पशुओं का कटान कर मीट करते थे सप्लाई, घर के अंदर ही संचालित था अवैध बूचड़खाना, पुलिस ने कटान करते पांच लोगों को पकड़ा, कटे पशुओं के अवशेष, जिंदा पशु, औजार बरामद, एसपी सिटी ने टीम भेजकर करवाई छापेमारी, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पाबली खास में कार्रवाई

➡रायबरेली – पुल टूटने से लोगों का आवागमन ठप, बाढ़ की वजह से बह गया पुल, सैकड़ों लोगों का होता था आवागमन, पुल बहने से जल भराव की समस्या, ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा, शिकायत के बाद भी हो रही अनदेखी- ग्रामीण, डालमऊ ब्लॉक के जहांगीराबाद का मामला

➡पटना – बिहार चुनाव के लिए JDU की दूसरी लिस्ट जारी, दूसरी लिस्ट में 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित, शिवहर से श्वेता गुप्ता बनीं उम्मीदवार, केसरिया से शालिनी मिश्रा को टिकट, हरलाखु से सुधांशु शेखर JDU प्रत्याशी, बाबूबरही से मीना कामत उम्मीदवार बनीं, अररिया से शगुफ्ता अजीम JDU प्रत्याशी

➡दिल्ली – बिहार चुनाव में UP सरकार के मंत्रियों की ड्यूटी, भाजपा ने यूपी के मंत्रियों की भी ड्यूटी लगाई, अलग-अलग विधानसभा सीटों पर दी जिम्मेदारी, दयाशंकर सिंह, सतीश शर्मा को जिम्मेदारी दी गई, दिनेश प्रताप सिंह, स्वतंत्र देव सिंह को भी जिम्मा, सूर्य प्रताप शाही, दयाशंकर मिश्र दयालु भी शामिल, लगातार बिहार दौरे पर हैं यूपी सरकार के कई मंत्री


Related Articles

Back to top button