उत्तरप्रदेश
Trending

दोपहर 1:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 01.04.2025

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ नें कहा, जो काम 70 में नहीं हुआ वो अब हुआ- सीएम, यूपी की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ी- सीएम, यूपी की अर्थव्यवस्था 27.5 लाख करोड़ से अधिक- सीएम, यूपी देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला राज्य- सीएम, जल्द यूपी नंबर एक अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेगा- सीएम, स्वार्थ की राजनीति समस्या देती है – सीएम योगी, परमार्थ की राजनीति समाधान देती है- सीएम योगी, मैं अपने को विशेष नहीं मानता हूं – सीएम योगी, मैं आम नागरिक के रूप में काम करता हूं – सीएम, मेरा देश सुरक्षित तो धर्म भी सुरक्षित है- सीएम योगी, हम यूपी को नई पहचान दिलाने में सफल – सीएम. ईद भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई – सीएम योगी, वक्फ निजी स्वार्थ का केंद्र बन गया है- सीएम योगी, यूपी में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने सराहा- सीएम, सौगात ए मोदी पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, मोदी जी सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ- सीएम, सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा- सीएम योगी, किसी की जाति-धर्म देखकर लाभ नहीं दिया – सीएम योगी, सबसे अधिक योजना से लाभार्थी मुसलमान हैं – सीएम योगी, हमने तुष्टिकरण नहीं किया, जरूरतमंद को लाभ देते हैं- सीएम, तुष्टिकरण नहीं होने देंगे, इसमें भड़काऊ क्या है? – सीएम, कांवड़ यात्रा सड़क पर ही चलेगी- मुख्यमंत्री योगी, हमने मुस्लिम परंपरागत जुलूस को नहीं रोका- सीएम, कांवड़ में DJ साइज छोटा करने के लिए कहते हैं- सीएम, ताजिया की साइज छोटी करने के लिए भी कहते हैं- सीएम, RSS दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक संगठन- सीएम, RSS बिना किसी सरकारी सहयोग के चलता है – सीएम, जो भारत के प्रति निष्ठावान वो RSS की पसंद- सीएम, राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं- सीएम योगी, वक्फ बोर्ड चंद लोगों के लिए लूट का अड्डा – सीएम, वक्फ बोर्ड में रिफॉर्म समय की मांग है- सीएम योगी, वक्फ बिल से मुस्लिम समाज को ही फायदा – सीएम, हिंदुओं की सहनशीलता है कि औरंगजेब की कब्र सुरक्षित- सीएम.

➡लखनऊ- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, नई एम्बुलेंस को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने एम्बुलेंस को फ्लैग ऑफ किया, आज से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 10 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में कार्यक्रम, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, एमएलसी मुकेश शर्मा रहे मौजूद, विधायक नीरज बोरा समेत कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान – पाठक, 2017 की अपेक्षा बीमारियों में कमी आई- पाठक, डेंगू में कमी, मृत्य दर में काफी कमी आई- पाठक, मलेरिया में कमी आई है – ब्रजेश पाठक, अभियान में 13 विभाग मिलकर काम करेंगे- पाठक, आज साढ़े पच्चीस हजार से अधिक स्वस्थ केंद्र- पाठक, एंबुलेंस रिस्पांस टाइम को कम किया गया है- पाठक, 2554 एंबुलेंस का बेड़ा जनता को समर्पित – पाठक

➡लखनऊ- विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ, नई एम्बुलेंस को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने एम्बुलेंस को फ्लैग ऑफ किया, राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में कार्यक्रम, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, एमएलसी मुकेश शर्मा रहे मौजूद, विधायक नीरज बोरा समेत कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद.

➡लखनऊ – बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान, BJP विधायक न्याय के लिए भटक रहा- नंदकिशोर, बीजेपी के कई विधायक बीजेपी से नाराज – नंदकिशोर, 13 अप्रैल के बाद गुर्जर समाज आंदोलन करेगा- नंदकिशोर, मेरी हत्या करने की साजिश हो रही है – नंदकिशोर, ‘राम के नाम सरकार आई, उन्हीं का सम्मान नहीं है’

➡वाराणसी – अखिलेश यादव के गौशाला पर दिए बयान पर सियासत, बीजेपी के विरोध के बाद सपा ने शुरू किया पोस्टरवार, वाराणसी में सपा नेताओं ने लगाए पोस्टर और होर्डिंग, पोस्टर में अखिलेश यादव को भगवान श्रीकृष्ण दर्शाया , सोशल मीडिया और शहर में पोस्टर बना चर्चा का विषय

➡हरिद्वार – सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट किया, औरंगजेबपुर अब शिवाजी नगर नाम से जाना जाएगा- CM, जनभावनाओं के अनुरूप नाम परिवर्तित किए गए- CM, देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर में नाम बदले गए, देहरादून में अब्दुल्लापुर का नाम अब दक्षनगर होगा

➡आगरा – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, UNPLUGGED COURTYARD में मारपीट का मामला, मुख्य आरोपी पिस्टलबाज नितिन सतलानी गिरफ्तार, रूफटॉप रेस्टोरेंट में मारपीट व लूटपाट का आरोप , मारपीट में युवक की कनपटी पर थी तानी पिस्टल, युवक और युवतियां मुकदमे में हैं नामजद , अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी, आरोपी से पिस्टल भी बरामद, जांच हो रही- एसीपी, पिस्टल लहराने व मारपीट की घटना CCTV में हुई थी कैद, रूफटॉप का मैनेजर और स्टाफ भी मुकदमे में नामजद, ताजगंज थाना क्षेत्र के अनप्लग्ड कोर्टयार्ड रूफटॉप का मामला

➡बलिया – नहाते समय दो युवक घाघरा नदी में डूबे, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, गोताखोरों संग पहुंची पुलिस युवकों को ढूंढने में लगी, नवका बाबा स्थान पर आए थे गोरखपुर के युवक, मनियर क्षेत्र के ककरघाट खास घाघरा नदी का मामला

➡देवरिया – जिले की बहू बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी सचिव, 2014 बैच की IFS निधि तिवारी बनीं पीएम की निजी सचिव, IFS निधि तिवारी का गौरी बाजार कस्बे में है ससुराल, गौरी बाजार निवासी डॉ.सुशील से 2006 में हुई थी शादी, लोगों में खुशी, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई

➡अलीगढ़ अपडेट – विहिप कार्यकर्ता विकास पर हमले का आरोपी गिरफ्तार, अब तक हमले के तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही पुलिस, गैर समुदाय के युवकों ने किया था चाकू से घायल, घायल विकास का अस्पताल में उपचार जारी, क्षेत्राधिकारी छर्रा धनंजय ने दी जानकारी, छर्रा थाना इलाके के गांव सलगमा मोड़ की घटना

➡कानपुर देहात – शराब की दुकान मन्दिर के पास खुलने पर विरोध, शराब की दुकान पर पहुंचकर लोगों ने काटा हंगामा, ग्रामीणों का आरोप शराबी शराब पीकर करते है उत्पाद, ग्रामीणों ने आबकारी विभाग पर उठाए सवाल, महिलाओं ने पहुंचकर शराब ठेका पर डाला ताला, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के असालतगंज देशी शराब ठेका का मामला

➡प्रयागराज – निषाद पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज, श्रृंगवेरपुर धाम में आयोजित होगा अधिवेशन, पार्टी के पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर होगी चर्चा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी, महाराजा गुह्यराज निषाद की 3 अप्रैल को जयंती, जयंती के उपलक्ष्य पर होगा भव्य कार्यक्रम, जयंती समारोह में सीएम योगी भी शामिल होंगे

➡मिर्जापुर – वृद्ध महिला की जमीन पर करवाया गया कब्जा , कोर्ट के आदेश के बाद भी पुलिस ने कराया कब्जा, वृद्ध महिला की शिकायत सीएम योगी के पास पहुंची, शासन ने मांगा है जिला प्रशासन से जवाब, सीओ मड़िहान ने मामले दिया है नोटिस, SO, दरोगा, सिपाही व अवैध कब्जेदार को नोटिस, 18 लोगों को नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब, संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा का है मामला.

➡हाथरस- प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात , चोरों ने मुकुट,घंटा व आरती का सामान चुराया, दान पत्र में रखे हज़ारों रुपये भी चुरा ले गए चोर, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, मंदिर में चोरी की घटना से भक्तों में भारी आक्रोश, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, पुलिस चोर को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, कोतवाली सदर क्षेत्र के बौहरे वाली देवी मंदिर का मामला.

➡हरदोई – भारत समाचार खबर का हुआ बड़ा असर, युवक से मारपीट करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार, दबंग ने धारदार हथियार से युवक पर बोला था हमला , पीड़ित युवक ने दी थी पुलिस को तहरीर, पुलिस ने जावेद,समद,समीर पर दर्ज किया मुकदमा, एडिशनल एसपी ने खबर का लिया था संज्ञान , एडिशनल SP के आदेश पर पुलिस ने की गिरफ्तारी, एक फरार आरोपी की पुलिस कर रही तलाश, साण्डी के मोहल्ला खिड़कियां का मामला.

➡प्रतापगढ़- शहर के बीच में खुले मॉडल शॉप का हुआ विरोध-प्रदर्शन, लोगों ने मॉडल शॉप को हटाने की मांग की, दुकान के सामने टेंट और बैनर लगाकर की नारेबाजी, शराबी मोहल्ले में मचाते है उत्पात- स्थानीय लोग, SDM सदर, नगर कोतवाल के साथ पहुंचकर सुनी शिकायत, विवेक नगर इलाके में स्थित मॉडल शॉप का मामला

➡हमीरपुर- गरीब पट्टाधारक की जमीन पर अवैध खनन, दबंग बेखौफ अंदाज में कर रहे हैं अवैध खनन, पट्टाधारक ने की डीएम और पुलिस अधीक्षक से शिकायत, जमीन में 30 फीट गहरा गड्ढे कर निकाली जा रही मौरंग, पुलिस को दिया जाता है इंट्री के नाम पर सुविधा शुल्क, मुस्करा थानाक्षेत्र के बिहूनी खुर्द के संस्कृत विद्यालय का मामला

➡मुंबई- शेयर बाजार में भारी गिरावट, ट्रंप के बयान के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 1100 अंक लुढ़का, एनएसई निफ्टी 270 अंक फिसला, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर गिरे, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरे, मारुति के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई, अमेरिकी शुल्क पर ट्रंप के बयान के बाद गिरावट, निवेशकों के लाखों करोड़ रुपए डूबे

➡आगरा – कैफै को बनाया आईपीएल की सट्टेबाजी का अड्डा, पुलिस ने छापा मारकर 9 आरोपी गिरफ्तार किए, कैफै संचालक बबलू की सह पर चल रही थी सट्टेबाजी, डीसीपी सोनम कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई, ASP विनायक, ACP मयंक तिवारी, SOG व पुलिस का छापा, 1.62 लाख रुपये,11 फोन, कार और 11 दोपहिया बरामद, थाना जगदीशपुरा के मानस नगर क्लब स्क्वायर 8 का मामला.

➡मैनपुरी – चमन ऋषि आश्रम के मंदिर पर चढ़ोनी का घोटाला, जिलाधिकारी से शिकायतकर्ता ने की मामले की शिकायत , मंदिर परिसर में बने तालाब को सुखाकर कराया कब्जा, कमेटी ने दुकानदारों को किराये पर दी जमीन, शिकायतकर्ता ने DM से की दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, ऐतिहासिक मेले में मंदिर कमेटी करता है लाखों की वसूली, डीएम ने शिकायतकर्ता को दिया जांच और कार्रवाई का आश्वासन, थाना औंछा के चमन ऋषि आश्रम का है पूरा मामला

➡सहारनपुर – ईद की नमाज़ के बाद की गई नारेबाजी का मामला , 8 नामजद समेत 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, युवाओं ने ईदगाह से घंटाघर तक निकाला था जुलूस, युवाओं ने लगाए थे फिलस्तीन के समर्थन में नारे, पुलिस ने 5 नामजद लोगों को किया गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश, नगर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर के पास का मामला

➡मैनपुरी – बोतल छूने पर शिक्षक ने की छात्र की पिटाई , दलित बच्चे ने छुई थी पानी की बोतल, पिटाई से दलित छात्र के हाथ की उंगली टूटी , पीड़ित ने किशनी थाने में दी थी मामले की तहरीर, किशनी पुलिस ने दर्ज नहीं किया था शिक्षक पर केस, छात्र अपने परिजनों के साथ पहुंचा एसपी दफ्तर, शिक्षक मंगल सिंह शाक्य के ख़िलाफ़ केस की गुहार, एसपी ने परिजनों को दिया जांच व कार्रवाई का आश्वासन, थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम हरिपुर कैथोली स्कूल की घटना

➡हरिद्वार – यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी गांवों के नाम में बदलाव, हरिद्वार जनपद में 10 गांवों के नाम बदले गए, जनभावनाओं के अनुरूप किया गया नामों में परिवर्तन, नगर निगम रुड़की और कई ब्लॉकों में बदले गए नाम, औरंगजेबपुर बना शिवाजी नगर,गाजीवली बना आर्यनगर, मोहम्मदपुर जट बना मोहनपुर जट,खानपुर बना श्रीकृष्णपुर, भगवानपुर, रुड़की, बहदराबाद ब्लॉक में भी बदले गए नाम, देहरादन, उधमसिंहनगर, नैनीताल में भी नाम बदले गए

➡देहरादून- उत्तराखंड में 15 जगहों के नाम बदले गए, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल में नाम बदले गए, उधमसिंहनगर में भी एक स्थान का नाम बदला गया, हरिद्वार में औरंगजेबपुर का नाम अब शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम आर्यनगर,चांदपुर ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जट का नाम मोहनपुर जट किया गया, खानपुर कुर्सली का नाम अब अंबेडकरनगर किया गया, इदरीशपुर का नाम नंदपुर,खानपुर का नाम श्रीकृष्णपुर, अबकरपुर फाजलपुर का नाम विजय नगर किया गया, देहरादून में मियांवाला का नाम रामजीवाला किया गया, पीरवाला केसरी नगर, चांदपुर खुर्द अब पृथ्वीराज नगर, अब्दुल्लापुर का नाम बदलकर अब दक्षनगर किया गया, नैनीताल में नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग, नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यापूरी

Related Articles

Back to top button