
➡लखनऊ-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर किया पोस्ट , ‘बीजेपी ने 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा के बाहर किया’, ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने कीर्तिमान बनाया’, ‘पीएम के नेतृत्व में भाजपा सरकार के नाम दर्ज होना गर्व की बात है’, ‘2024 लोकसभा चुनाव में यूपी राममय और मोदीमय है’, ‘गरीबों,किसानों, नौजवानों, महिलाओं का समर्थन मिल रहा’, ‘मोदी सरकार के लिए 2014-19 से अधिक समर्थन मिल रहा’, यूपी में भारी अंतर से जीत हासिल करेगी-केशव प्रसाद मौर्य, तीसरी बार मोदी सरकार- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
➡गोरखपुर- सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन, दूर दूर से फरियाद लेकर आये फरियादी, CM ने एक एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश, पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम.
➡अयोध्या- प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्त पहुंच रहे रामलाल दरबार,रामनगरी लगातार पांच दिनों से भक्तों से गुलजार है, 5 दिनों में 14 लाख श्रद्धालु रामलला के कर चुके हैं दर्शन, अभी भी भक्तों की कतार टूटने का नाम नहीं ले रही है, गणतंत्र दिवस पर अयोध्या में 3 लाख भक्तों ने दर्शन किए, रोजाना दो लाख से अधिक भक्त पहुंच रहे हैं रामलाल दरबार, रामलला में सुगमता पूर्वक पहुंचकर दर्शन-पूजन कर रहे हैं.
➡ललितपुर- व्यापारी के 50 लाख की फिरौती न देने का मामला, फिरौती न देने पर हत्या की साजिश का पर्दाफाश, हत्यारोपी शूटर समेत पांच बदमाशों पुलिस ने दबोचा ,मुख्य आरोपी रघुनाथपुरा प्रधान अभय चौबे फरार,पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी,शूटर द्वारा मंदिर के ताले तोड़ने पर हुआ खुलासा,एसपी मो. मुश्ताक ने पूरे घटनाक्रम का किया पर्दाफाश, ललितपुर सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡मिर्जापुर – खराब खाना खाने से सैकड़ों भेड़ों की हुई मौत, तेरही में बचा खाना खाने से भेड़ों की मौत, खुले में फेंका गया था खराब खाना, सैकड़ों भेड़ मारने से रो रहा पशुपालक,देहात कोतवाली के इटवा गांव का मामला
➡सीतापुर- तेंदुआ देखने के बाद गांव वालों में दहशत का माहौल,वन विभाग की टीम समेत भारी पुलिस बल मौके पर, करीब 2 घंटे तक तेंदुआ वहीं पर करता रहा विचारण, गोमती नदी के किनारे बना हुआ है फार्म हाउस,ब्लॉक ब्लॉक गोंदलामऊ खेवटा रामपुर गांव का मामला.
➡कन्नौज- सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर लूटने का मामला , लूट का खुलासा करने वाली टीम हुई सम्मानित ,गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी के साथ किया था खुलासा,पुलिस मीडिया सेल के 4 सदस्यों को मिला सम्मान
➡हापुड़- हापुड़ में दबंगों में नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ , मामूली कहासुनी पर दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट ,करीब आधा दर्जन दबंगों ने काफी देर तक मचाया तांडव,घर में घुसकर मारपीट करने की घटना सीसीटीवी में कैद,पिलखुवा कोतवाली के मोहल्ला अचप्लगढ़ी का मामला.
➡हापुड़- हापुड़ प्राधिकरण ने ढाबों पर की बड़ी कार्रवाई,, ढाबों के निर्माण के समय ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी, प्राधिकरण की टीम ने 9 ढाबों को किया सील , बिना मानचित्र पास कराए चल रहे थे 9 ढाबे, हाईवे किनारे अवैध रूप से संचालित हो रहे थे ढाबे, अवैध प्लॉटिंग पर भी चला प्राधिकरण का बुलडोजर,गढ़ कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर की गई कार्रवाई.
➡देहरादून- वित्त मंत्री प्रेम अग्रवाल का बयान,उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 5 फरवरी से होगा,5 फरवरी से 8 फरवरी के बीच होगा विधानसभा सत्र ,UCC और 10 प्रतिशत आरक्षण पर होगी चर्चा- वित्त मंत्री,’खिलाड़ियों के 4 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर होगी चर्चा’, ऐसे में बजट सत्र के लिए धामी सरकार दोबारा सत्र बुलाएगी’, सरकार 20 फरवरी के बाद फिर सत्र आयोजित करेगी’ , विशेष सत्र आयोजित करने के बाद बजट लाएंगे-मंत्री
➡देहरादून- खड़गे के दून दौरे के दिन भाजपा देगी कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत भाजपा में होंगे शामिल, शैलेन्द्र रावत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में होंगे शामिल, 2007 में कोटद्वार से जीते थे भाजपा के टिकट पर, खंडूडी की हार के बाद निष्कासित किये गए थे शैलेन्द्र रावत,कई अन्य दलों के नेता,कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल होंगे.
➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टेट हैंडलूम एक्सपो में पहुंचे, देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल मैदान में आयोजन , सीएम ने एक्सपो में लगी विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया,शिल्पियों, बुनकरों एवं लघु उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया,स्टेट हैंडलूम एक्सपो अपने-आप में विशिष्ट हैं-सीएम धामी
➡देहरादून- सूबे में कल ‘परीक्षा पे चर्चा’कार्यक्रम का आयोजन ,’परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाएंगे, जिसका लाइव प्रसारण शिक्षण संस्थानों में किया जाएगा, प्रदेश के सभी विद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों में किया जायेगा,छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक कार्यक्रम को लाइव देखेंगे,प्रधानमंत्री के बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लाइव देखेंगे, राज्यपाल,मुख्यमंत्री विभिन्न स्कूलों के कार्यक्रम में जाएंगे.
➡देहरादून- सपा उत्तराखंड के पांचों सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी ,पांचों लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी सपा ,आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लिया फैसला,सपा के प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा ने कहा,’आगामी दिनों में सपा के बड़े नेता उत्तराखंड आएंगे’,’उत्तराखंड के कार्यक्रमों में आकर शिरकत करेंगे’
➡देहरादून- कलयुगी बेटे ने मां की गला दबाकर की हत्या , हत्या को अत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी बने बताई सच्चाई, आरोपी युवक मानसिक रूप से बीमार था-पुलिस,mमामले में आरोपी को किया गया गिरफ्तार
➡दिल्ली- कालकाजी मंदिर में बड़ा हादसे होने से हड़कंप,जागरण का स्टेज टूटने से 17 लोग गंभीर घायल,सभी घायलो को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कालकाजी मंदिर में जागरण का मंच ढह गया, जागरण के मंच ढहने से कई लोग हुए घायल , 3 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया, कीर्तन मंच ढह गया और कुछ लोग घायल हो