उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 12:30 बजे की बड़ी खबरें………01.09.2023

➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री के बेटे के घर हत्या की वारदात,केंद्रीय मंत्री के बेटे के दोस्त की हत्या हुई,मंत्री के बेटे के दोस्त विनय की हत्या की गई,गोली मारकर दोस्त की हत्या कर दी गई,मंत्री के बेटे के दोस्त की हत्या से हड़कंप
युवक की गोली मारकर हत्या की गई,विकास के दोस्त विनय श्रीवास्तव की हत्या,कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर के घर में हत्या ,विकास किशोर के दोस्त विनय की गोली मारकर हत्या,सुबह करीब 4.15 बजे गोली मारकर हत्या की गई,लखनऊ के दुबग्गा इलाके में रहता है मंत्री का बेटा.

➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान,बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर,पुलिस मामले की जांच कर रही है- कौशल किशोर,जो सच होगा वो सामने निकल कर आएगा- कौशल किशोर,घर में 4 से 5 लोग मौजूद थे – कौशल किशोर,मुझे पता चला तो मैंने CP से संपर्क किया- कौशल किशोर,जो पिस्टल है वो मेरे बेटे की है – कौशल किशोर,विनय 2017 से मेरे बेटे के साथ है – कौशल किशोर,जिसकी हत्या हुई वो बहुत अच्छा लड़का है- कौशल किशोर,पुलिस पर कोई दबाव नहीं, पुलिस जांच करे- कौशल किशोर,जो भी दोषी हो पुलिस उसपर कार्रवाई करे – कौशल किशोर,उस घर में सिर्फ बेटा और उसके दोस्त रहते हैं- कौशल किशोर,साथ में रहने वाले दोस्त घर पर रुकते थे – कौशल किशोर,विकास कल शाम से दिल्ली में मौजूद है – कौशल किशोर,मेरा बेटा कल शाम 4.30 बजे से दिल्ली में है- कौशल किशोर,वो थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचने वाला है – कौशल किशोर,मैं चाहता हूं कि पुलिस हत्याकांड का खुलासा करे- कौशल किशोर.

➡️लखनऊ- हेमंत राव राजस्व परिषद के नए चेयरमैन होंगे,संजीव मित्तल के रिटायरमेंट के बाद हेमंत राव की तैनाती ,1987 बैच के IAS हेमंत राव रेवेन्यू बोर्ड के चेयरमैन बने,अगले साल फ़रवरी में रिटायर होंगे हेमंत राव,ACS पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त थे हेमंत राव.

➡️लखनऊ- कांग्रेस चलाएगी मेरा संविधान-मेरा स्वाभिमान अभियान,कांग्रेस पार्टी आज से 6 सितंबर तक चलाएगी अभियान,कांग्रेस पार्टी के अपल्पसंख्यक विभाग की ओर से अभियान,संविधान में हो रहे बदलाव को देखते हुए अभियान चलेगा,अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम का बयान,पूरे प्रदेश से 5 लाख हस्ताक्षर का टारगेट हैं- शाहनवाज आलम,‘संविधान के संरक्षक SC के मुख्य न्यायाधीश को भेजा जाएगा’,वकीलों से संपर्क,काशीराम आवास कालोनियों पर भी फोकस.

➡️पीलीभीत- बिलसंडा क्षेत्र में बुखार से मौतों का सिलसिला जारी,मलेरिया बुखार से मौत की सिलसिला नहीं थम रहा,बिलहरा में 7 की मौत के बाद मकरंदापुर में 2 की मौत,मकरंदापुर इलाके में 2 बच्चियों की बुखार से मौत,घर मलेरिया बुखार की चपेट में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं,गांवों में गंदगी के लगे अंबार, बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा,दर्जनों गांव में मलेरिया बुखार की चपेट में हजारों लोग,बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांव में फैला मलेरिया बुखार.

➡️पीलीभीत- बिलसंडा क्षेत्र में बुखार से मौतों का सिलसिला जारी,मलेरिया बुखार से मौत की सिलसिला नहीं थम रहा,बिलहरा में 7 की मौत के बाद मकरंदापुर में 2 की मौत,मकरंदापुर इलाके में 2 बच्चियों की बुखार से मौत,घर मलेरिया बुखार की चपेट में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं,गांवों में गंदगी के लगे अंबार, बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा,दर्जनों गांव में मलेरिया बुखार की चपेट में हजारों लोग,बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र के दर्जनों गांव में फैला मलेरिया बुखार.

➡️ग्रेटर नोएडा- सीमा हैदर और सचिन को बिग बॉस से आया बुलावा,कपिल शर्मा शो में भी सीमा हैदर-सचिन को बुलाया गया,सीमा हैदर और उसके वकील ने बयान जारी कर किया दावा ,ऑफर मिला लेकिन अभी जाने की स्थिति नहीं-सीमा हैदर,सीमा हैदर के एडवोकेट एपी सिंह ने भी बयान किया जारी,कानूनी जांच के चलते जाना संभव नहीं- वकील एपी सिंह.

➡️ग्रेटर नोएडा – कथा वाचक पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप,एक साल तक महिला से दुष्कर्म करने का आरोप,एक साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप,महिला के बच्चे का इलाज करने के नाम पर रेप,गूंगे बच्चे का तंत्र मंत्र से इलाज का दिया झांसा,कथा वाचक मनोज कृष्ण शास्त्री को किया अरेस्ट,महिला की शिकायत पर दादरी पुलिस ने की अरेस्टिंग.

➡️हापुड़- हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला,पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच गर्माया माहौल,शासन से गठित SIT टीम आज पहुंचेगी हापुड़,सिंचाई गेस्ट हाउस में सभी पक्षों के साथ करेगी बैठक,SIT के सामने चश्मदीद पेश कर सकते हैं साक्ष्य,नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️पीलीभीत- बेखौफ दबंगों ने खुलेआम युवक को पीटा,पुरानी रंजिश के चलते युवक की जमकर पिटाई,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,घर लौटाते समय रास्ते में दबंगों ने युवक को पीटा,पीड़ित युवक ने पुलिस से की शिकायत,जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम उमससड़ का मामला.

➡️बुलंदशहर- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,पैर में गोली लगने से लटूरी बंजारा घायल,लटूरी बंजारा पर अलग-अलग थानों में 7 मुकदमें,पुलिस ने बदमाश का CHC में कराया भर्ती,थाना पहासू क्षेत्र में मंडी में हुई मुठभेड़.

➡️जौनपुर- आपसी विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या,मारपीट में दो अन्य युवक घायल, हालत गंभीर,आरोपी पक्ष के लोग घर छोड़ कर हुए फरार,हत्या की सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंची,सरायख्वाजा के हमजापुर कारंजा गांव की घटना.

➡️हापुड़- हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस के बीच बढ़ रहा विवाद,महिला अधिवक्ताओं समेत 250 से 300 वकीलों पर केस दर्ज,कचहरी में पुलिस कर्मियों से अधिवक्ताओं पर मारपीट का आरोप,हवालात में बन्द बंदियों को भागने के प्रयास का भी आरोप,पीआरडी जवान ने भी अधिवक्ताओं पर दर्ज कराया मुकदमा,पुलिस ने अलग अलग मामले में अधिवक्ताओं पर दर्ज किए मुकदमे ,प्रदर्शन के दौरान पुलिस को अधिवक्ताओं के बीच हुई थी झड़प,पुलिस ने नोकझोंक होने पर अधिवक्ताओं पर किया था लाठीचार्ज,हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️अयोध्या- संदिग्ध परिस्थिति में अज्ञात युवक का शव बरामद,हाईवे के किनारे पानी भरे गड्ढे में पड़ा मिला शव,कई दिन पुराना लग रहा शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी,हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई गई,थाना पूराकलंदर के अरुवावा गांव के पास का मामला.

➡️बिजनौर- पुलिस दबिश में युवक की मौत का मामला,दारोगा समेत 4 पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड,एसपी ने लापरवाही मामले में बड़ी कार्रवाई की,घटना के वायरल वीडियो का एसपी ने लिया सज्ञान,एसपी देहात को घटना की जांच सौंपी,कोतवाली देहात के रहमुल्ला कॉलोनी की घटना.

➡️फर्रुखाबाद- गोली लगने से युवक की संदिग्ध मौत,गोली मारकर आत्महत्या करने की आशंका,पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुटी ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शमशाबाद क्षेत्र के संतोषापुर गांव का मामला.

➡️फर्रुखाबाद – तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी ,रोडवेज बस में बैठी थी आधा दर्जन सवारियां ,बस अंनियंनित्र होकर पलटने से सवारी घायल ,सभी घायलों को सीएचसी में कराया भार्ती ,ड्राइवर की लापरवाही से रोडवेज बस पलटी,नवाबगंज के बीसलपुर बागर पुलिया के पास का मामला.

➡️कानपुर- थाने के सामने शव मिलने से सनसनी,नग्न अवस्था में मिला व्यक्ति का शव,बाबूपुरवा थाने के सामने पड़ा मिला शव,पुलिस,फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी,दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी,डीसीपी साउथ के बाबूपुरवा के ट्रांसपोर्ट भवन का मामला.

➡️मेरठ- हापुड़ में वकीलों पर पुलिस लाठीचार्ज का मामला,आज भी मेरठ की अदालतों में वकील का काम बंद,पुलिसिया जुल्म के खिलाफ वकील हड़ताल पर है,शनिवार को बार की आम सभा का होगा आयोजन,शासन की एसआईटी का विरोध कर रहे है वकील,SIT में कोई निष्पक्ष सदस्य नहीं, केवल सरकारी है,बार काउंसिल के सदस्य या रिटायर जज शामिल हो,रिटायर्ड जज से कराई जाए जांच तो स्वागत करेंगे,वकील और पुलिस के बीच कम नहीं हुईं तल्खियां.

➡️अमरोहा- अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पहुंचे EO डॉ बृजेश सिंह,EO ने अस्थायी गौशाला का औचक निरीक्षण किया,व्यवस्थाओं को देख कर्मचारियों पर भड़के ईओ,ईओ ने खुद चारा तैयार कर बताया तरीका,गौवंशों को न हो किसी तरीके की परेशानी- ईओ,भूसे की क्वालिटी अच्छी रखने के निर्देश दिए,कैलसा बायपास रोड स्थित गौशाला पहुंचे थे ईओ.

➡️रायबरेली- दबंगों की दबंगई के आगे बेबस हुआ परिवार,दबंग ने साथियों के साथ दुकान कर ताला तोड़ा,दुकान का ताला तोड़कर की गई तोड़फोड़,विरोध पर पीड़ित,उसके परिजनों को दबंगों ने पीटा,महिलाओं से भी दबंगों ने की अभद्रता,शहर कोतवाली के बनियान टोला मोहल्ले की घटना.

➡️बागपत- ऊर्जा निगम कर दो संविदा कर्मचारी निलबिंत,लापरवाही मिलने पर किए गए कर्मचारी निलंबित,दोनों पर विभाग की छवि धूमिल करने का आरोप,ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने किए निलबिंत,बागपत के अलग-अलग उपकेंद्र पर थे दोनों तैनात.

➡️आगरा- हाथ में एके–47 लिए युवक का फोटो वायरल,फोटो वायरल हुई तो पुलिस ने की कार्रवाई,युवक का शांतिभंग में किया गया चालान जांच शुरू,एसीपी हरिपर्वत मयंक तिवारी को दी गई जांच–डीसीपी,थाना एत्माददौला घाट बजरिया का मामला.

➡️आगरा – यमुना डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति,एनजीटी, मंडलायुक्त के निर्देश के बावजूद नोटिस नहीं जारी हुई,सिंचाई और राजस्व विभाग पर मिलीभगत के आरोप,2013 में एडीए ने एनजीटी के आदेश पर फ्लैट किए थे ध्वस्त,पिछले 10 साल में 500 से अधिक अवैध निर्माण फिर बने,बल्केश्वर, पोईया घाट, बूढ़ी का नगला, सिकंदरपुर तक अवैध निर्माण,मंडलायुक्त के आदेश धरातल पर बेअसर दिख रहा.

➡️औरैया- युवक की क्रूरता सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,युवक ने कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मारा ,कुत्ते को पटक-पटककर मारने का वीडियो वायरल,सदर कोतवाली के काशीराम कॉलोनी कखौतू का मामला.

➡️अमरोहा- अमरोहा में चोरों के हौसले बुलंद,चोरों ने एक घर से नगदी और जेवरात चोरी किए,एक ही रात में चोरों ने उड़ाया लाखों का माल,सैदनगली क्षेत्र के भदौरा गांव का मामला.

➡️देहरादून- डॉ.हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी,छापेमारी को लेकर हरीश रावत हरक सिंह के पक्ष में उतरे,भाजपा प्रतिशोध की भावना से कार्य कर रही -हरीश रावत.

➡️कोटद्वार- कालागढ़ टाइगर रिजर्व में हुए भ्रष्टाचार का मामला,नैनीताल HC में होगी आज मामले पर अहम सुनवाई,HC पहले ही सरकार सें पूछ चुका हैँ कि क्योँ न CBI सें करवा ली जांच,मामले में सरकार आज रखेंगी कोर्ट में अपना पक्ष.

➡️देहरादून – सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक,मेडल विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिलेगी,विजेता खिलाड़ियों को ‘आउट ऑफ़ टर्न’ सरकारी नौकरी,पॉलिसी के माध्यम से सरकारी नौकरी का प्रावधान किया गया.

➡️देहरादून- धामी कैबिनेट की आज होगी अहम बैठक,सचिवालय में 12.30 बजे से शुरू होगी बैठक,अनुपूरक बजट कैबिनेट बैठक में होगा पास,10% क्षैतिज आरक्षण का प्रस्ताव हो सकता है पास,महिलाओं को मातृत्व अवकाश का प्रस्ताव हो सकता है पास.

➡️देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का UCC को लेकर बयान,जल्द से जल्द UCC लाने का हमारा संकल्प-धामी,‘समान नागरिक बिल को जल्द से जल्द लागू करेंगे’,हमारे चुनावी मैनिफेस्टो में भी था- पुष्कर सिंह धामी,‘समान नागरिक संहिता कानून जल्द लागू किया जाएगा.’

➡️देहरादून- वेतन और भत्तों के अधिक भुगतान की वसूली होगी,सरकारी कर्मियों को शासनादेश के विपरीत हुए थे भुगतान,विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों से जुड़ा मामला,वित्त विभाग की ओर से सभी विभागों को निर्देश दिए,भत्तों की जांच कर 3 महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा.

➡️देहरादून- उत्तराखंड में पिछले 4-5 दिन से मौसम खुशनुमा ,राज्य के पार्वतीय क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो रही,मौसम विभाग ने फिर मौसम का बिगड़ने के आसार जताए,4 सितंबर तक 5 जनपदों में भारी बारिश की संभावना,5 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया,कुमाऊं मंडल के भारी बारिश की संभावना जताई गई.

➡️दिल्ली- बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह पर आरोप तय करने का मामला,राउज एवेन्यू कोर्ट आरोप तय करने पर आज सुनवाई होगी,पिछली सुनवाई में पहलवानों के वकील ने गंभीर आरोप लगाए थे,महिला पहलवानों का शोषण करने के गंभीर आरोप लगे हैं.

➡️दिल्ली- एक देश एक चुनाव को लेकर केंद्र सरकार का फैसला,एक देश एक चुनाव पर कमेटी का गठन किया गया,पूर्व राष्ट्रपति कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं,पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कमेटी के अध्यक्ष बने,कमेटी के सदस्यों पर थोड़ी देर में नोटिफिकेशन ,केंद्र सरकार ने एक देश एक चुनाव पर कमेटी बनाई.

➡️दिल्ली- घरेलू के बाद कमर्शियल सिलेंडर भी सस्ता,19 किलो कमर्शियल LPG सिलिंडर सस्ता हुआ,कमर्शियल LPG सिलिंडर 157.50 रुपए सस्ता,19KG का कमर्शियल सिलिंडर 157.50 सस्ता,पहले घरेलू सिलेंडरों के दाम 200 कम किए थे,दिल्ली में 1522.50 रुपए का कमर्शियल सिलिंडर,कोलकाता में 1636 रुपए का कमर्शियल सिलिंडर,मुंबई में 1482 रुपए का कमर्शियल LPG सिलिंडर ,पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर में 250 रुपए सस्ता हुआ था.

➡️मुंबई- मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक का आज दूसरा दिन ,दूसरे दिन की बैठक में 28 दलों के नेता शामिल होंगे,सीट शेयरिंग को लेकर पर आज बैठक में होगी चर्चा,7 राज्यों के सीएम दूसरे दिन की बैठक में रहेंगे मौजूद,CM ममता बनर्जी,नीतीश कुमार,केजरीवाल,भगवंत मान रहेंगे,मल्लिकार्जुन खरगे, लालू यादव,तेजस्वी यादव रहेंगे मौजूद,सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खड़गे,वेणुगोपाल रहेंगे शामिल,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आज बैठक में रहेंगे मौजूद,प्रो. रामगोपाल यादव,जयंत चौधरी भी बैठक में रहेंगे मौजूद,एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर भी आज चर्चा हो सकती है,गठबंधन के प्रवक्ता नियुक्त किए जाने पर भी चर्चा होगी.

Related Articles

Back to top button