➡लखनऊ- दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बड़ी बैठक ,22 और 23 दिसंबर को दिल्ली में बड़ी बैठक, दिल्ली में चुनावी रोडमैप तैयार करेगी भाजपा, इस बैठक के बाद UP में चुनावी तैयारियां तेज होंगी, बैठक में 2024 का रोडमैप किया जाएगा तैयार , UP को नया संगठन प्रभारी मिलने की उम्मीद है , बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी होंगे शामिल, बैठक में महामंत्री संगठन धर्म पाल सिंह लेंगे हिस्सा , कई राज्यों में प्रभारियों में होने वाले बदलाव संभव.
➡लखनऊ- कांग्रेस सीटों के बंटवारे को लेकर जल्द कर सकती है घोषणा,सात जनवरी के बाद कांग्रेस बंटवारे की कर सकती है घोषणा,UP जोड़ो यात्रा के चलते कांग्रेस की सीटों में हो रही है देरी,7 जनवरी को यात्रा की समाप्ति के बाद सीट की घोषणा , UP जोड़ो यात्रा के जरिए पता करेगी अपनी जमीनी हकीकत.
➡लखनऊ- मुख्तार अंसारी के कब्जे को एलडीए ने कब्जे में लिया , शत्रु संपत्ति के बड़े भूखंड को एलडीए ने कब्जे में लिया , एलडीए ने शासन के आदेश पर अपने कब्जे में लिया , वर्षों से माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में रहा भूखंड , डालीबाग स्थित शत्रु संपत्ति के अपने कब्जे में लिया , अभियंत्रण इकाई के अभियंताओं ने इसकी सफाई कराई , गरीबों को मकान डूडा की ओर से आवंटित किए जाएंगे
➡लखनऊ- फाइनेंस कंपनियों में फंसा पैसा वापस दिलाने की तैयारी , यूपी सरकार पैसा वापस करने के लिए सेबी की लेगी मदद , यूपी के 18 लाख लोगों का पैसा विभिन्न कंपनियों में फंसा ,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बनाया नोडल अफसर,संस्थागत वित्त महानिदेशक को बनाया नोडल अफसर , 2 कंपनियों की धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं 15 लाख लोग ,नोडल अफसर सेबी के सामने रखेंगे लोगों के पैसे का साक्ष्य
➡लखनऊ- सीट बंटवारे को अपने हिसाब से करने में जुटी सपा ,यूपी में कमान अपने हाथ में चाहते हैं अखिलेश यादव ,सहयोगी दलों से मांगी जाएगी प्रत्याशियों की डिटेल ,बीजेपी,बसपा के प्रत्याशियों के हिसाब से उतारे जाएंगे प्रत्याशी , बीएसपी के मुस्लिम प्रत्याशियों के हिसाब से सपा की रणनीति ,अखिलेश यादव नहीं चाहते बसपा गठबंधन में हो शामिल ,L BSP के गठबंधन में शामिल होने पर सपा को छोड़नी पड़ेगी सीटें, 2019 के सपा-बसपा गठबंधन में बसपा को हुआ था फायदा , सपा को बसपा की एंट्री से अहमियत कम होने का खतरा.
➡अयोध्या- प्राण प्रतिष्ठा में श्रद्धालुओं के लिए होगी विशेष व्यवस्था ,तमिल और तेलुगु में भी लगाए जाएंगे निर्देश बोर्ड , दक्षिण भारतीयों की सुविधा के लिए भी होगी व्यवस्था, सुविधा के लिए तमिल-तेलुगु में भी दी जाएगी जानकारी , विभिन्न भारतीय भाषाओं में अयोध्या में लगेंगे निर्देश पट्टियां , आडवाणी, जोशी, खड़गे और सोनिया को भी निमंत्रण ,पूर्व पीएम मनमोहन सिंह,एचडी देव गौड़ा को भी निमंत्रण
➡बिजनौर- बिजनौर में आशू हत्याकांड का मामला,मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस फेल, मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा,हत्यारोपी दिल्ली में अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार, हत्याकांड के 8 दिन बाद मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली के बवाना थाना इलाके से आरोपी गिरफ्तार.
➡सहारनपुर – छुटमलपुर डिपो के 7 कर्मचारियों को किया निलंबित,दो केंद्र प्रभारी और एक जूनियर फोरमैन शामिल है , रोडवेज बसों का किलोमीटर कम दिखाकर खेल किया, किलोमीटर कम दिखाकर लोड फैक्टर अधिक दर्शाया, चार कर्मचारियों पर भी गंभीर आरोप लगे हैं, इनके ऊपर कार्यवाही करते हुए जांच बैठा दी गई है
➡मिर्जापुर – आरआरसी सेंटर बनाने को लेकर पुलिस का उपद्रव,पीड़ित से पंडरी SO वीरेंद्र सिंह पटेल ने अभद्रता की, भारी फोर्स के साथ SO ने जमीन पर करवाया कब्जा, पीड़ित पक्ष की महिलाओं को पीटने का भी आरोप, कब्जा कर पीड़ित की जमीन में बना रहे RRC सेंटर,जिले के कई गांव में आरआरसी सेंटर का विवाद, पंडरी थाना क्षेत्र के दूबेपुर बसरी गांव का मामला
➡संभल- चौबीस ग्राम पंचायतों में लाखों का घपला,डीपीआरओ ने थमाया 6 सचिवों को नोटिस,. जबाब नहीं देने पर कराई जाएगी एफआईआर,. सरकारी हैंडपंप रिबोर कराने के नाम पर घपला, रिबोर कराने के नाम पर निकाली गई धन राशि.
➡पीलीभीत- आम के हरे पेड़ों पर माफियाओं ने चलवाया आरा, 48 पेड़ो का कटान, प्रशासन को नहीं लगी भगक, वक्फ बोर्ड की जमीन पर खड़े पेड़ों का कराया कटान,पीलीभीत शहर के बीचो-बीच निरंजनकुंज का मामला
➡लखनऊ- यूपी बेसिक शिक्षक प्रमोशन की एक और तिथि बीती,मामले में 32 जिलों में नहीं अपलोड हुई सूची,पदोन्नति की प्रक्रिया फिलहाल पूरी होती नहीं दिख रही,प्रदेश में बेसिक के विद्यालयों में चल रही प्रक्रिया , शासन की ओर से निर्धारित एक और तिथि बीत गई.
➡लखनऊ- सैनिक स्कूल में 11वीं के छात्र की मौत का मामला, मौत के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, वार्डन, स्वीमिंग कोच, लाइफ गार्ड के खिलाफ चार्जशीट, सैनिक स्कूल के छात्र की जान लापरवाही ने ली, पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा को बदल दिया है, जिम्मेदारों की लापरवाही से छात्र की मौत हुई-पुलिस.
➡लखीमपुर – समाज कल्याण विभाग ने संपन्न कराई शादियां,खरमास में कराई गई शादियां चर्चा का विषय बनीं,164 जोड़ों की खरमास में करा दी शादी,निघासन के बम्हनपुर में कराई थी सामूहिक शादी
➡प्रयागराज- विकास प्राधिकरण वीसी ने सचिव के सारे अधिकार छीने, सचिव पर मनमाना ढंग से कार्य करने के चलते छीने अधिकार, सरकार, खुद के खिलाफ साजिश का भी वीसी ने लगाया आरोप,वीसी ने सचिव अजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिखा पत्र.
➡हापुड़- एक सप्ताह पूर्व बोरे में बन्द मिले शव की शिनाख्त नहीं, हाईवे किनारे बोरे में बंद मिला था दिव्यांग युवती का शव, बेरहमी से हत्या करने के बाद बोरे में बंद कर फेंका,1 सप्ताह बाद भी शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, थाना बाबूगढ़ के गांव उपेड़ा के पास मिला था शव.
➡दिल्ली- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़े जारी ,केरल में 20 दिसंबर को कोविड के 300 नए केस मिले, 300 लोग कोरोना संक्रमित,3 लोगों की मौतें हुईं-रिपोर्ट,देश में कोविड के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2669, मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय हाई अलर्ट पर है.
➡दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री ED के सामने आज नहीं होंगे पेश, 21 दिसंबर को पेश होने के लिए ED ने भेजा था समन,केजरीवाल 20 दिसम्बर को विपश्यना के लिए हुए थे रवाना, 30 दिसम्बर तक CM अरविंद केजरीवाल विपश्यना में रहेंगे.