
➡लखनऊ – डिजिटल अरेस्ट कर 2 लोगों से ठगी, ठगों ने 2 लोगों से 84.50 लाख रुपये ठगे, साइबर जालसाजों ने 84.50 लाख रुपये ठगे, रिटायर्ड अफसर से जालसाजों ने रुपये ठगे, पहलगाम हमले में फंडिंग की बात कहकर ठगी , रिटायर्ड अफसर को 7 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा , ठगों ने कॉल पर ATS, NIA के अधिकारी बनकर बात की , 7 दिन के अंदर 54.50 लाख रुपए ट्रांसफर कराए, जानकीपुरम में एक महिला से 12 लख रुपए ठगी , जालसाजों के खिलाफ साइबर थाने में केस दर्ज।
➡लखनऊ- BJP का बैनर फाड़ने का विरोध करने पर विवाद, अनुपम सिंह पर जानलेवा हमला, फायरिंग की गई, हमलावरों ने धारदार हथियारों से किया हमला, पड़ोसी गांव ढेढेमऊ में लगा था भाजपा का बैनर, बैनर फाड़ने का विरोध करने पर हुई मारपीट, गोलू गाजी समेत 6 लोगों ने किया हमला, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
➡लखनऊ – बेसिक विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी की तैयारी , नए साल से शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी लागू, ऑनलाइन हाजिरी में ऑन ड्यूटी का विकल्प होगा, बैठक, टूर,प्रशिक्षण में शिक्षकों का नहीं कटेगा वेतन , 8 सदस्यीय तकनीकी कमेटी पोर्ट कर रही तैयार
➡लखनऊ- चुनाव आयोग ने SIR को लेकर ताजा आंकड़े जारी किया, प्रदेश में 12.55 करोड़ मतदाताओं के फार्म जमा हुए, SIR के बाद प्रदेश में 2.88 करोड़ मतदाता कम हुए, उत्तर प्रदेश में 18.70% मतदाता कम हुए, गाजियाबाद में सबसे ज्यादा 31 लाख मतदाता कम हुए, लखनऊ में सबसे ज्यादा 30% मतदाता कम हुए, ललितपुर में सबसे कम 9.96 मतदाता कम हुए, बलरामपुर में 25.98 फीसदी मतदाता कम हुए, गाजियाबाद में 28% मतदाता सूची से गायब, मेरठ में 24 % मतदाता सूची से गायब हुए, नोएडा में 23.98% मतदाता सूची से गायब हुए, आगरा में 23.25% लोगों के नाम काटे गए, कानपुर नगर सीट पर 25.50% मतदाता कम हुए, प्रयागराज में 24.64% मतदाताओं के नाम कम हुए
➡गोरखपुर- आज दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, 2 दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे सीएम, आज दोपहर करीब 3 बजे पहुंचेंगे सीएम योगी, निर्माणाधीन एनसीसी एकेडमी का करेंगे निरीक्षण , कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे, टीपी नगर स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण करेंगे
➡कानपुर- कानपुर ने सरकार को लगाया 500 करोड़ का चूना, आयकर सर्वे में 25 अरब रुपये की गड़बड़ी मिली, रजिस्ट्री कार्यालय के जोन वन में सर्वे किया गया, रजिस्ट्री कार्यालय के जोन-1 में IT ने सर्वे किया, IT के सर्वे दौरान बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ, लगभग 2500 करोड़ की विसंगतियों के साक्ष्य मिले, आयकर विभाग को लगभग 500 करोड़ के टैक्स का चूना, अफसरों को 10 दिनों में कागजात प्रस्तुत करने को कहा, वर्ष 2020 से 2025 तक संपत्तियों की रजिस्ट्री की जांच की
➡कानपुर- रजिस्ट्रार ऑफिस में छापे का मामला, IT की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने छापा मारा था, 500 करोड़ की विसंगति मिली, शुरू हुई क्रॉस चेकिंग, रजिस्ट्रियों में लगे पैन कार्ड में मिली है गड़बड़ियां, 2020- 2021 के दौरान लगे पैन कार्ड में मिली गड़बड़ियां, 400 संपत्तियों की निबंधन कार्यालय ने शुरू की क्रॉस चेकिंग
➡वाराणसी – ब्लॉक प्रमुख के बेटे ने बाइक को घसीटा, फॉर्च्यूनर कार से छात्र की बाइक को घसीटा, 700 मीटर तक घसीटता रहा छात्र की बाइक, चिंगारी और आवाज सुनकर सहमे राहगीर, लोगों ने सड़क किनारे भागकर बचाई जान , राहगीरों ने फॉर्च्यूनर कार गाड़ी में की तोड़फोड़, चालक ने पहले छात्र की बाइक को टक्कर मारी, बवाल बढ़ने पर छात्र की बाइक को घसीटा , पुलिस ने कार चालक को भीड़ से बचाया , ब्लॉक प्रमुख अजय खलनायक का बेटा है , कैंट थाना क्षेत्र का मामला
➡आगरा – दो बाइक कैंटर के नीचे फंसी, कोहरे के चलते हुए दर्दनाक हादसा, कैंटर चालक, कैंटर छोड़ हुआ फरार, पुलिस ने दोनों को पहुंचाया अस्पताल, बेलनगंज में ट्रक दुकान में घुसा, ट्रक की टक्कर से बाल-बाल बचे लोग, आगरा बेलनगंज, स्ट्रैची पुल की घटना
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में 7 दुकानों में लगी आग, मेन बाजार चौराहे के पास लगी आग, आग से सातों दुकाने जलकर राख, लाखों रुपये के नुकसान की आशंका, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, आग के कारणों का अभी नहीं चला पता, थाना छतारी क्षेत्र का मामला.
➡झांसी- झांसी में किशोरी की मौत का मामला, किराए के मकान में संदिग्ध हालत में मिली थी, स्थानीय लोग सीएचसी गुरसराय लेकर पहुंचे थे, डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित किया, सूचना पर गुरसराय पुलिस मौके पर पहुंची, आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, गुरसराय थाना क्षेत्र के धनाई मोहल्ले की घटना
➡रायबरेली- पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, वाहन चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़, बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल, साथी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार, एक तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद, सलोन कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़
➡बागपत- बागपत में आवारा कुत्तों का आतंक , कुत्ते ने छात्रा समेत 7 लोगों पर किया हमला, एक गाय को भी कुत्ते ने काटकर किया घायल, घायल छात्रा,ग्रामीणों को अस्पताल में कराया भर्ती , लोगों की भीड़ ने कुत्ते को लाठी-डंडों से पीटकर मारा , छपरौली थाना क्षेत्र के शेरपुर लुहारा गांव का मामला
➡मिर्जापुर – युवक ने दूसरे युवक पर किया चाकू से हमला, युवक की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती, युवती पर अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध किया , विरोध करने पर युवक पर किया हमला, धर्म परिवर्तन मामले में जेल से छुटकर आया था , शहर कोतवाली क्षेत्र के तरकापुर इलाके की घटना
➡मिर्जापुर – कोडीन कफ सिरप मामले से जुड़ी खबर, मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार किया गया, 25 हजार का इनामी कृष्ण यादव गिरफ्तार, तीन खातों से हुआ 15 करोड़ का टार्न ओवर, बिना फर्म चालू किए ही होता रहा ट्रांजेक्शन, आरोपी ने 5 फर्म से कागजों पर ही किया सप्लाई, 4 लाख 50 हजार कफ सिरफ को कागजों पर सप्लाई
➡अयोध्या- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का अयोध्या दौरा आज, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज आएंगे अयोध्या , सुबह 11 बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, 11:20 बजे रामलला के परिसर में पहुंचेंगे चंद्रबाबू नायडू, राम जन्मभूमि परिसर में रहकर करेंगे दर्शन, पूजन
➡संभल – कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत, 8 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत, जमीन की पैमाइस करने को लेकर टीम गठित , टीम में 4 राजस्व निरीक्षक,12 से अधिक लेखपाल, 3 नायब तहसीलदार,तहसीलदार, SDM रहेंगे मौजूद, पैमाइस की कार्रवाई को 30 दिसम्बर की तारीख नियत , संभल कोतवाली क्षेत्र के मौज कोटा का मामला
➡गाजियाबाद – गाजियाबाद में जाम में फंसे मुख्य सचिव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनवीर सिंह पर कार्रवाई, डीसीपी ट्रैफिक ने की मामले में बड़ी कार्रवाई , 22 दिसंबर को मुख्य सचिव जाम में फंस गए थे, सूचना मिलने के बावजूद देरी से मौके पर पहुंचे थे, मनवीर सिंह 15 मिनट की देरी से मौके पर पहुंचे थे, टीआई-9 के चार्ज से हटाकर पुलिस लाइन भेजा, अब टीआई-9 की जिम्मेदारी संजीव चौहान को सौंपी
➡दिल्ली – दिल्ली-NCR में एक बार फिर बढ़ा प्रदूषण, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 के पार, 15 से ऊपर स्टेशनों पर AQI 400 के पार, दिल्ली सरकार ने ग्रेप 3 नियम लागू किया, ग्रेप 4 के 2 नियम ग्रेप 3 में किए लागू, BS6 से कम मानकों वाली गाड़ियों की एंट्री बंद
➡देहरादून- नए साल पर में पर्यटकों की भीड़ की संभावना, पुलिस ने शांति, सुरक्षा व यातायात की तैयारी की, अधिकारियों को क्षेत्रों में नियमित चेकिंग के निर्देश, यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने पर फोकस, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात, प्रमुख प्वाइंटों पर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सक्रिय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं कर रहे हैं निगरानी,चेकिंग
➡रूड़की – जिला सहकारी बैंक के ATM में लगी आग, आग से ATM मशीन को काफी नुकसान , शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, दमकर विभाग ने आग पर काबू पाया, रामलीला ग्राउंड बीटीगंज का मामला.

