➡लखनऊ- राज्य उपभोक्ता आयोग से एलडीए को फटकार, जुर्माना, पूरी कीमत लेकर आवंटित कर दिया कब्जे वाला प्लॉट, LDA ने महिला आवंटी से पैसे लेकर प्लॉट आवंटित किया था,करीब 3 साल बाद भी न कब्जा हटाया न दूसरा प्लॉट दिया, पीड़ित महिला ने राज्य उपभोक्ता आयोग से शिकायत की थी, जबतक प्लॉट नहीं, महिला आवंटी को एक लाख देगा एलडीए, बिना स्टांप व रजिस्ट्री शुल्क लिए दूसरा प्लॉट देगा एलडीए, 20 लाख मानसिक अशांति, 10 लाख धोखाधड़ी पर मिलेगा.
➡लखनऊ- यूपी के 13 शहरों में बारिश का अलर्ट,उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में रहेगा घना कोहरा,यूपी में 24 दिसंबर से शीत लहर की चेतावनी,मौसम विभाग ने जताया शीतलहर का अनुमान,शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड बढ़ने का अनुमान.
➡लखनऊ- नगरीय निकायों की नौकरियों में दिव्यांगजनों को आरक्षण, दिव्यांगजनों को मिलेगा 4 प्रतिशत आरक्षण,समूह क, ख, ग और घ के पदों की भर्ती में मिलेगा आरक्षण,दिव्यांगजन कल्याण विभाग ने 2021 में बनाई थी आरक्षण नीति,सभी विभागों को आरक्षण नीति लागू करने के आदेश जारी.
➡रायबरेली- एक ही गांव में 72 लोगों के बीमार होने का मामला, स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कर रही मॉनिटरिंग, 17 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, एम्बुलेंस से बीमार लोगों को पहुंचाया गया अस्पताल,कोल्ड डायरिया के चलते बिगड़ी लोगों की हालत, प्रसाद खाने के बाद से लोगों की बिगड़ रही तबीयत, लालगंज कोतवाली के जगतपुर भिचकौरा गांव का मामला
➡रायबरेली- दबंगों ने किया जानलेवा हमला,लेखपाल के सहायक पर किया जानलेवा हमला,सदर तहसील में तैनात है लेखपाल,कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौराहे की घटना
➡रायबरेली- ई-रिक्शा की अवैध चार्जिंग पर शिकंजा शुरू , किसी ने भी नहीं बनवाये चार्जिंग पॉइन्ट,बिजली विभाग ने परिवहन विभाग से सूची मांगी,पंजीकृत ई-रिक्शों सूची नाम सहित मांगी
➡सहारनपुर – अधिवक्ता सिविल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव आज,सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे, 11 पदों पर 30 प्रत्याशी चुनावी लड़ रहे हैं ,चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
➡हापुड़ – आग लगने से 2 बच्चों की मौत का मामला, भाई ने एक बहन की बचाई जान,एक ही बेड पर सो रहे थे चारो बच्चे,शॉर्ट सर्किट से अचानक कमरे में लगी थी आग, झुलसकर 6 माह व 6 वर्षीय बच्ची की हुई मौत, ग्रामीणों ने मुआवजा दिए जाने की मांग की, एडीएम , सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, थाना बहादुरगढ़ के गांव बिहुनी का मामला.
➡मुरादाबाद – पीतल कारोबारी से मांगी गई रंगदारी, कारोबारी के बेटे माधव सूरी से मांगी गई रंगदारी,बदमाश ने मांगी 5 लाख की रंगदारी,पैसे न देने पर दी गई जान से मारने की धमकी,सूरी परिवार ने की पुलिस से शिकायत,2 बदमाशों और 3 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज़, नगर के पाकबाड़ा थाने में दर्ज़ हुआ है केस
➡पीलीभीत- मोबाइल चोरी के शक में युवक को बांधकर पिटाई,सिपाही के साथ आए दबंग घर से उठा ले गए युवक,बंधक बनाकर बेरहमी से पीटकर किया मरणासन्न,युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने खानापूर्ति कर मारपीट में दर्ज की रिपोर्ट, थाना हजारा इलाके के नहरोसा गांव का मामला.
➡गोंडा – अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला, पुरानी रंजिश को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को मारी गोली, गोलीकांड की घटना में गाड़ी भी क्षतिग्रस्त,गंभीर हालत में प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ रेफर, इस समय चंदन हॉस्पिटल में एडमिट हैं,अवध केसरी सेना के प्रदेश अध्यक्ष हैं नील ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष पर हमले में बिक्कू सिंह का नाम, कुछ दिन पहले बिक्कू सिंह से हुई थी मारपीट, मेडिकल रिपोर्ट में गन शॉट का जिक्र नहीं- पुलिस, नगर कोतवाली के उतरौला रोड की घटना.
➡मथुरा- राधारानी फैमिली ढाबा में युवक की हत्या,ढाबा संचालक ने कर्मचारी की गोली मारकर हत्या की,कर्मचारी हरिओम की हत्या, ढाबा संचालक फरार,जैंत थाना क्षेत्र के राधारानी फैमिली ढाबा में मर्डर
➡ललितपुर- 25 साल पुराने मामले में तत्कालीन डीएम पर केस, नितिन रमेश गोकर्ण, तत्कालीन ADM ओपी वर्मा पर केस,26 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ,सरकारी जमीन फर्जी दस्तावेज से फ्री होल्ड करने का मामला,कोर्ट के आदेश पर कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ,ललितपुर स्टेशन क्षेत्र में बेशकीमती जमीन का मामला
➡देहरादून- जमीन धोखाधड़ी मामले में उद्योगपति सुधीर विंडलास अरेस्ट,सीबीआई ने सुधीर विंडलास को गिरफ्तार किया, देहरादून के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं आधा दर्जन मामले,राज्य सरकार ने सभी मामलों की CBI को जांच सौंपी थी, जांच पूरी होने पर CBI ने विंडलास को किया गिरफ्तार
➡देहरादून- धामी कैबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक,सचिवालय में शाम 4.30 बजे कैबिनेट बैठक,सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट बैठक,कई अहम प्रस्तावों पर धामी कैबिनेट में होगी चर्चा,PPP मोड पर चल रहे अस्पतालों के भुगतान पर चर्चा होगी,स्वरोजगार से जुड़े कुछ बिंदुओं पर भी फैसला हो सकता है, PRD जवानों के रिटायरमेंट की आयु 60 वर्ष हो सकती है.
➡देहरादून- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का मामला, BJP किसान मोर्चा के नेताओं ने किया विरोध-प्रदर्शन, TMC सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया गया, लैंसडाउन चौक पर पदाधिकारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन.
➡देहरादून- पूर्व पीएम अटल जी का 25 दिसंबर को जन्मदिन,25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी BJP,अटल जी की जयंती पर प्रदेशभर में होंगे विभिन्न कार्यक्रम