
➡मिर्जापुर – जिले में कैश वैन लूटकांड का हुआ खुलासा, लूटकांड के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी चंदन महाराष्ट्र पुलिस के हत्थे चढ़ा, दो अन्य लुटेरे भी झारखंड से किये गए गिरफ्तार,मुख्य आरोपी चंदन झारखण्ड का रहने वाला है , लूटकांड के बाद महाराष्ट्र में लिया था शरण, यूपी STF आरोपी को लेने के लिए पहुंची महाराष्ट्र.
➡लखनऊ – यूपी में राजनीति की दिशा तय करेंगे चार राज्यों के नतीजे, भाजपा जीती तो लोकसभा चुनाव के लिए बनेगा माहौल, पार्टी को हुआ नुकसान तो और ज्यादा करनी होगी मेहनत, तीनों राज्यों के चुनाव नतीजे यूपी की दिशा तय करेंगे, लोकसभा चुनाव में यूपी की राजनीतिक दिशा तय करेंगे, तीनों राज्यों में भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा मैदान में है
➡लखनऊ – उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान, सभी राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे- स्वतंत्र देव, रुझान और एग्जिट पोल भी हमारे पक्ष में है- स्वतंत्र देव सिंह,’2024 का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा’
➡अलीगढ़ – चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग को पीटा, फैक्ट्री स्वामी पर लगा मारपीट का आरोप, बेल्ट व लात घूसों से लड़के को जमकर पीटा,पीड़ित ने पुलिस से की लिखित शिकायत, जनपद के रोरावर थाना इलाके की घटना
➡झांसी- लापता अंशुल का 50 घंटे से अब तक सुराग नहीं,पुलिस ने कई आरोपियों को भी गिरफ्तार कर किया, पुलिस ने SDRF की टीम की मदद से तलाश शुरू की, SDRF ने बेतवा नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी, परिजनों ने गांव के 3 लोगों पर हत्या का लगाया आरोप, हत्या कर शव बेतवा नदी में फेंकने का आरोप लगाया , पुरानी रंजिश में गांव के दो से तीन लोगों पर आरोप, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कर रही कार्रवाई.
➡लखनऊ- तेज रफ्तार डंपर ने टेम्पो चालक को टक्कर, सड़क हादसे में विक्रम चालक की दर्दनाक मौत, सड़क पर ब्रेकर न होने के कारण होती हैं घटनाएं,टेम्पो में बैठे 4 लोग गंभीर रूप से हुए घायल , मृतक के परिजनों ने रोड जाम कर कर रहे प्रदर्शन,आशियाना थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर हादसा.
➡लखनऊ- बहुचर्चित शाइन सिटी घोटाला मामले में हुई पूछताछ, शशि बाला और अभिषेक सिंह से ईडी ने की पूछताछ, कई अन्य बेनामी संपत्तियों,बैंक अकाउंट की मिली जानकारी, इन्ही बैंक अकाउंट के जरिए दुबई से किया लेनदेन, कई संपत्तियों के दस्तावेज शशि और अभिषेक से बरामद.
➡लखनऊ- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने की बड़ी कार्रवाई,पूरे प्रदेश में 10 दिनों में 11 गिरोह पर सिंकजा, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 28 लोगों को पकड़ा,6.52 करोड़ से अधिक मादक प्रदार्थ बरामद किया,गांजा, अफीम, चरस, मार्फिन, हेरोइन, कोडीन सिरप बरामद.
➡अलीगढ़- होटल की दूसरी मंजिल के काउंटर में लगी आग, आग बुझाने पहुंचे मैनेजर की दम घुटने से मौत,होटल की दूसरी मंजिल में आग बुझाने पहुंचा था , सूचना पर पहुंची थी फायर ब्रिगेड की टीम, होटल ला इंपीरियल में हुई मैनेजर की मौत,शॉर्ट सर्किट से होटल में आग लगने की आशंका, बन्नादेवी के रघुवीरपुरी में है होटल ला इंपीरियल.
➡मध्य प्रदेश- शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर पोस्ट किया, भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय-शिवराज सिंह,आज एमपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं-शिवराज,बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है,’भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय