➡लखनऊ- आईएएस एम देवराज को और ताकत दी गई, एम देवराज को व्यवसायिक शिक्षा का भी चार्ज मिला, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार हटाए गए,आलोक का चार्ज पार्थ सारथी को दिया गया, आलोक की नई तैनाती का जिक्र फिलहाल नहीं, लंबी पारी खेलने के बाद जसजीत कौर DM सुल्तानपुर हटा दी गई हैं,जसजीत कौर को शामली से सुल्तानपुर भेजा गया था, बालकृष्ण त्रिपाठी को कमिश्नर चित्रकूट बनाया गया,हालांकि उनका बैच अब तक कमिश्नर पद के एलिजिबल नहीं है, ऐसे कई जूनियर को कमिश्नर की पोस्टिंग पहले से मिली हुई है.
➡लखनऊ – यूपी में एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले ,रवींद्र कुमार डीएम बरेली बनाए गए ,सत्येंद्र कुमार डीएम बाराबंकी बनाए गए ,अनुनय झा डीएम महाराजगंज बनाए गए ,अविनाश कुमार डीएम झांसी बनाए गए ,प्रवीण वर्मा,ACEO बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण,बाल कृष्ण त्रिपाठी प्रभारी आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बने,सी. इन्दुमती को डीएम फतेहपुर बनाया गया ,कृत्तिका ज्योत्सना को डीएम सुल्तानपुर बनाया गया ,एम देवराज को फिर से ताकत दी गई ,मौजूदा चार्ज के साथ व्यावसायिक शिक्षा का भी प्रभार मिला ,चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार हटाए गए ,फिलहाल आलोक कुमार को नई तैनाती नहीं ,डॉ. MKS सुंदरम बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बने,पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव को अतिरिक्त प्रभार मिला,चिकित्सा शिक्षा विभाग का दिया गया अतिरिक्त प्रभार.
➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर आज होगी बड़ी बैठक, महिला सांसदों,विधायकों,मंत्रियों की बैठक बुलाई , एससी वर्ग के सांसद ,विधायक व मंत्रियों की बैठक, BJP महिला मोर्चा का विशेष अभियान की योजना बनी, विशेष अभियान अलग अलग वर्गों के लिए बनायी योजना, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,धर्मपाल सिंह रहेंगे मौजूद, अब महिलाओं को जागरुक करने का जिम्मेदारी सौंपी गई, जागृत करने का ज़िम्मा BJP ने महिला मोर्चा को सौंपा, महिला हॉस्टल और नए वोटर तक किया जाएगा संपर्क , नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने पर सम्मेलन, BJP महिला मोर्चा ज़िलों में ‘धन्यवाद मोदी सम्मेलन’ कराएगी , 75 जिलों में मोर्चा मंडल स्तर तक किये जाएंगे सम्मेलन, पश्चिमी यूपी से होगी इस सम्मेलन की शुरुआत.
➡लखनऊ – किचन में गंदगी को लेकर होटल ट्यूलिप को नोटिस, स्टेशन रोड स्थित होटल ट्यूलिप को नोटिस जारी किया , होटल से खाना खाने के बाद 31 डॉक्टर हुए थे बीमार , खाना खाने के बाद 31 डॉक्टरों को फूड प्वाइजनिंग हुई थी, मामले में नगर निगम ने होटल को नोटिस जारी किया , किचन में गंदगी,कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था सही नहीं थी, होटल को नोटिस जारी कर सुधार के लिए मौका दिया.
➡लखनऊ – राज्य सरकार फर्जी अस्पतालों पर कसेगी शिकंजा, लगभग सभी जिलों में बड़ी संख्या खुले हैं अस्पताल, एक ही डॉक्टर की डिग्री को कई जगह प्रयोग कर रहे, राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, अब ऐसे अस्पतालों पर शिकंजा कसने की तैयारी, शासन के सचिव इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं, स्वास्थ्य महानिदेशक, सभी जिलाधिकारी को निर्देश , सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी.
➡लखनऊ – लोकसभा चुनाव से पहले रिक्त पदों को भरने की तैयारी , 15 दिन में विभागों से रिक्तियों के प्रस्ताव भेजने के निर्देश , भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए मांगा गया प्रस्ताव, ई अधियाचन के माध्यम से मांगा गया प्रस्ताव , समूह ग के पदों पर भर्ती करेगा यूपीएसएसएससी, प्राइमरी से लेकर डिग्री कॉलेज तक UPESC करेगा भर्ती, UPESC के पद पर जल्द होगी अध्यक्ष की तैनाती.
➡लखनऊ- यूपी में एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले , रवींद्र कुमार डीएम बरेली बनाए गए, सत्येंद्र कुमार डीएम बाराबंकी बनाए गए , अनुनय झा डीएम महाराजगंज बनाए गए , अविनाश कुमार डीएम झांसी बनाए गए, प्रवीण वर्मा ACEO बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण.
➡हापुड़- हापुड़ जिले में वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला, विधानसभा के घेराव की चेतावनी के बाद विवाद खत्म, एक महीने बाद पुलिस और वकीलों के बीच हुई वार्ता, पुलिस और वकीलों के बीच खत्म हुआ विवाद, वकीलों की 15 अक्टूबर तक हड़ताल स्थगित , मंगलवार 3 सितम्बर से पुनः चलेंगे न्यायिक कार्य , अधिवक्ताओं की बाकी मांगें पूरी न होने पर होगा धरना, 15 अक्टूबर से फिर शुरू होगा धरना प्रदर्शन, लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के सस्पेंशन की मांग , एएसपी ने वकीलों की मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन.
➡कन्नौज- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, मारपीट में एक पक्ष के 4 लोग हुए घायल, सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, ठठिया थाना क्षेत्र के मटकेपुरवा गांव का मामला
➡बुलंदशहर- मकान का ताला तोड़कर 2.50 लाख के जेवर,नगदी चोरी, चार दिन से बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी, लाखों के आभूषण,15 हजार की नगदी चोरी कर फरार, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, नरसैना थाना क्षेत्र के बुगरासी चौकी इलाके का मामला.
➡संभल- प्रधानाचार्य ने बेच डाली पुरानी 41 बेंच और मेज, ग्राम प्रधान, प्रधानाचार्य ने बेच डाली सरकारी संपत्ति, शिकायत मिलने पर डीएम की जांच हुआ खुलासा, बीएसए ने किया प्रधानाचार्य को निलंबित, पंवासा के बिचपुरी गांव के प्राइमरी स्कूल का मामला.
➡आगरा – चंबल नदी में 2 युवकों पर मगरमच्छ ने बोला हमला, पितृ तर्पण के लिए गए थे दोनों युवक, गंभीर घायल, नदी में स्नान करते वक्त मगरमच्छ ने बोला हमला, ग्रामीणों ने दोनों युवकों को खींचकर निकाला बाहर, दोनों घायल युवकों का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, थाना पिनाहट के चंबल नदी घाट का मामला.
➡बलिया – दीवान का बेटा बना इंटरनेशनल वाहन लुटेरा , 2 अन्य वाहन लुटेरों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस ने मौके से दो तमंचा भी किया बरामद, दर्जनों लूट की घटनाओं को दिया है अंजाम, बांसडीहरोड पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार.
➡मेरठ- ससुराल लौट रही दुल्हन को प्रेमी ने कार से खींचा, विरोध करने पर दुल्हन की कार में की गई तोड़फोड़, प्रेमी ने साथियों संग मिलकर उठाने का किया प्रयास, बारात दुल्हन को लेकर लिसाड़ी गेट लौट रही थी, बारातियों ने 1 आरोपी को दबोचकर पुलिस को सौंपा, हापुड़ अड्डा चौराहे पर दुल्हन को उठाने का हुआ प्रयास.
➡हापुड़- अस्पताल ने लौट रही छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, युवक ने किशोरी को रोक कर रेस्टोरेंट में खींचा, रेस्टोरेंट में खींचकर किया दुष्कर्म का प्रयास, पीड़ित छात्रा ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस मामले की जांच में जुटी, नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡मथुरा – एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का लंगड़ा अभियान जारी, कोसीकला पुलिस, स्वाट टीम की बदमाश से मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, हत्या के मामले में फरार चल रहा था बदमाश, बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा, 4 कारतूस बरामद.
➡कन्नौज – जमीनी विवाद में 2 पक्षों के बीच जमकर मारपीट, मारपीट में एक पक्ष के चार लोग हुए घायल, सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, ठठिया थाना क्षेत्र के मटकेपुरवा गांव का मामला.
➡अम्बेडकरनगर- अम्बेडकरनगर विकास महोत्सव का मामला, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष और पुलिस के बीच झड़प, झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पूर्व जिलाध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी ने पुलिस पर लगाया आरोप, महोत्सव देखने पहुंची भीड़ को दौड़ाकर पीटने का आरोप, भोजपुरी स्टार पवन सिंह को देखने पहुंची थी भीड़, अनियंत्रित भीड़ को कंट्रोल करने में फेल हुआ था प्रशासन.
➡देवरिया- अज्ञात महिला का खेत में शव मिलने से सनसनी , बिस्तर में बांध कर खेत में फेंका गया शव , हत्या की आशंका, शव से आ रही है दुर्गंध, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भलूअनी थाना के मुंडेरा गांव के पास का मामला.
➡रायबरेली- बिना मान्यता के संचलित 10 स्कूलों को नोटिस, मान्यता से ज्यादा संचालित कर रहे थे कक्षाएं, बीईओ ने शिकंजा कसना किया शुरू, नसीराबाद के छतोह में संचालित हो रहे अवैध स्कूल.
➡प्रतापगढ़- नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी की आजीवन कारावास,राम अवध मौर्य को सजा के साथ 50 हजार का अर्थदंड,रायबरेली जनपद के राजा का पुरवा का निवासी है दोषी,उदयपुर थाना इलाके में हुई थी दुष्कर्म की वारदात.
➡अयोध्या- अयोध्या में भी एक थाने को महिला थाना अध्यक्ष को कमान, आशा शुक्ला बनी मवई थाना अध्यक्ष, मवई थाना अध्यक्ष रहे ओपी तिवारी बने एसएसपी के पीआरओ, एसएसपी राज करण नैयर ने की तैनाती.
➡ग्रेटर नोएडा- सांड की टक्कर से युवक की मौत,बाइक सवार युवक को सांड ने मारी टक्कर,टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिरा था,पीछे से आ रहे ट्रक ने युवक को रौंदा,दादरी थाना इलाके में हुआ हादसा.
➡बहराइच -जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट-आगजनी,एक झोपड़ी और बाइक को लगाई गई आग,खूनी संघर्ष में एक युवक हुआ गंभीर घायल,घायल को अस्पताल में करवाया गया भर्ती ,मामले में पुलिस की लापरवाही आई सामने,एक दिन पहले विवाद को लेकर गया था थाने,थाने पर नहीं हुई सुनवाई, हुआ खूनी संघर्ष,घायल का आरोप दबंगों ने चलाई गोली,मटेरा थाना
क्षेत्र के पिपरहवा गांव की घटना.
➡ललितपुर-वीआईपी इलाके में पहुंची डेंगू की दस्तक ,13 वर्षीय किशोरी डेंगू पॉजिटिव,डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 29 ,सिविल लाइन इलाके का मामला.
➡रायबरेली-पेट्रोल पंप कर्मी से लाखों रुपए की टप्पेबाजी का मामला,बाइक की डिग्गी में रखे लाखों रुपये लेकर फरार हुआ ,पहले टप्पेबाज ने की रेकी, फिर दिया घटना को अंजाम,टप्पेबाज का पूरा कारनामा सीसीटीवी में कैद,2 लाख रुपये की बताई जा रही टप्पेबाजी,महराजगंज कोतवाली क्षेत्र की है घटना.
➡हरदोई -युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,घर के जाल में फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,शाहाबाद के गिगियानी मोहल्ले की घटना.
➡नोएडा -रिटायर्ड अधिकारी से 2 करोड़ 88 लख रुपए की ठगी,पार्सल में ड्रग्स बता कर की गई ठगी,पुलिस, नारकोटिक्स अधिकारी बनकर की ठगी,मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करने के मामले में डराया,कोरियर कंपनी का कर्मचारी बनाकर किया फोन.नोएडा की महागुण सोसायटी में रहता है पीड़ित,सेक्टर 113 थाना पर शिकायत दर्ज कराई गई.
➡दिल्ली- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इशारों में कनाडा को दी नसीहत,‘बोलने की आजादी की अवधारणा पर दूसरों से सीखने की जरूरत नहीं है’‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का विस्तार हिंसा भड़काने तक नहीं होना चाहिए’विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा हम एक लोकतांत्रिक देश हैं,‘अभिव्यक्ति की आजादी हिंसा भड़काने के स्तर तक नहीं होनी चाहिए’,‘हमारे लिए आजादी का गलत इस्तेमाल है, यह स्वतंत्रता की रक्षा नहीं है’,सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले पर बोले ,सैन फ्रांसिस्को में हुए हमले के मुद्दे को अमेरिका के सामने उठाया.
➡देहरादून- धामी सरकार में भाजपा नेताओं को मिली जिम्मेदारी, नेताओं को दायित्व की जिम्मेदारी मिलने के बाद आभार, देहरादून पार्टी मुख्यालय में आभार व्यक्त किया गया है, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का आभार व्यक्त किया गया, नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे नेता , सभी नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया.
➡देहरादून- पिछले 1 महीने से डेंगू बुखार से लोग परेशान , प्रदेश के 10 जिलों में डेंगू जैसी महामारी जारी , देहरादून में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, पूरे प्रदेश में डेंगू के 2486 मामले दर्ज किए गए हैं, देहरादून में डेंगू के अब तक 927 मरीज मिल चुके हैं, राजधानी में ही डेंगू से 14 में से 13 मौतें हुई हैं.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, यूपी के 100% गांव ODF घोषित होने पर बोले पीएम, पीएम मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी, बापू की जयंती से ठीक पहले अभूतपूर्व उपलब्धि- पीएम, यह उपलब्धि देश को प्रेरित करने वाली है- पीएम मोदी, स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा निरंतर प्रयास जारी-पीएम.
➡दिल्ली- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ट्वीट पर पीएम ने लिखा, रेल मंत्री के ट्वीट पर प्रधानमंत्री ने लिखा- बहुत खूब!, देशभर के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करना प्राथमिकता, स्टेशनों का कायाकल्प करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ग्वालियर स्टेशन-पीएम, यात्रियों का सफर बहुत आसान होने वाला है-पीएम मोदी.
➡पंजाब- पंजाब में किसानों के प्रदर्शन का आज तीसरा दिन, केंद्र के खिलाफ किसानों का रेल रोको विरोध प्रदर्शन जारी, पंजाब के अमृतसर में रेल रोको विरोध प्रदर्शन जारी, अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति का प्रर्दशन, न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून को लेकर प्रदर्शन , लंबे समय से लंबित कई उपायों को लागू करने की मांग.
➡दिल्ली-पीएम मोदी ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ की तरीफ की ,छत्तीसगढ़ ने परिवर्तन का महासंकल्प लिया है-पीएम,परिवर्तन से विकास और नए अवसर आएंगे-पीएम,जनसभा में उनसे संवाद को लेकर बेहद उत्सुक हूं-पीएम.
➡दिल्ली- उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी देहरादून के लिए रवाना ,मुख्यमंत्री धामी दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना,कल ही लंदन से दिल्ली पहुंचे थे सीएम धामी.