अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुर
Trending

आज सुबह 11:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 19.03.2025

➡अमेरिका- 9 महीने बाद धरती पर वापस लौंटी सुनीता, धरती पर आ गई सुनीता विलियम्स, ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आई सुनीता, सुनीता को स्टेचर पर बाहर लाया गया, 9 महीने बाद सुनीत विलियम्स की वापसी, फ्लोरिडा में स्पेसएक्स की सफल लैंडिंग, समंदर में सुनीता की सफल लैंडिंग, सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी , 5 जून 2024 को अंतरिक्ष पर गई थी सुनीता

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री ने राज्य कर विभाग की समीक्षा की , अधिकारियों को राजस्व संग्रह में बढ़ोतरी के निर्देश दिए,m टीम भावना के साथ करें काम- मुख्यमंत्री योगी, व्यापारियों से संवाद बनाकर राजस्व संग्रह करें- योगी, तय लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास करें- सीएम, वर्ष 2025-26 के लिए 1.75 लाख करोड़ रु0 राजस्व लक्ष्य, GST रिटर्न दाखिल करना हर व्यापारी का कर्तव्य- CM, UP रिटर्न दाखिल करने में देश का अग्रणी राज्य बने- सीएम , सर्वाधिक टैक्स देने वाले लोगों को करें सम्मानित- CM, प्रदेश, जोन, मंडल व जनपद स्तर पर आयोजित हों कार्यक्रम

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, सुबह 9.15 बजे सूचना विभाग की बैठक करेंगे, 11 बजे मुख्यमंत्री कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे, शाम 6 बजे से समाज कल्याण विभाग का देखेंगे प्रेजेंटेशन, 6.30 बजे से गन्ना विभाग का प्रेजेंटेशन देखेंगे सीएम, रात 8 बजे स्वास्थ्य विभाग का प्रजेंटेशन देखेंगे मुख्यमंत्री

➡लखनऊ- पुलिस व वकीलों के बीच विवाद मामला, विभूतिखंड थाने में तैनात 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर , DCP पूर्वी शशांक सिंह ने जारी किये आदेश, लखनऊ बार व सेंट्रल बार संगठन की हुई थी बैठक, पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का दिया था अल्टीमेटम, कार्रवाई न होने पर वकील करते कमिश्नर ऑफिस का घेराव, इंस्पेक्टर सहित तीन सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल लाइन हाजिर.

➡लखनऊ- राम की कंपनी का बड़ा कारनामा , बिना आदेश सड़क की सफाई कर रही कंपनी, काम की एवज में 5 करोड़ का बिल भी बनाया, नगर निगम की ओर से काम रोकने का नोटिस जारी , मनमाने ढंग से काम कर बनाया 5 करोड़ का बिल , कंपनी को सड़क की सफाई का आदेश नहीं- नगर आयुक्त, काम कर रही कंपनी तो नगर निगम भुगतान नहीं करेगा , रामकी कंपनी को नगर निगम ने सौंपा है काम, 5 ज़ोन में डोर टू डोर कलेक्शन का काम दे रखा है

➡लखनऊ- 21 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या आएंगे, रामलला, हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे सीएम योगी, रामकथा पार्क में क्रेडिट कैंप में लाभार्थियों को बांटेंगे लोन, राज सदन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम, संतों से करेंगे मुलाकात, मिल्कीपुर भी जा सकते हैं सीएम

➡लखनऊ- सुभासपा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर खेला दांव, सीट बंटवारे की गेंद अब भाजपा के पाले में डाल दी , पार्टी ने बिहार विधानसभा की 29 सीटों की लिस्ट सौंपी, भाजपा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिस्ट सौंपी थी, एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है

➡प्रयागराज- माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड से जुड़ी बड़ी ख़बर, 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का आज से होगा मूल्यांकन, प्रदेश में 261 केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का होगा मूल्यांकन, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जांची जाएंगी उत्तर पुस्तिकाएं, करीब 3 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं को 15 दिनों में जांचना होगा, बोर्ड मुख्यालय से मूल्यांकन केंद्रों की लाइव निगरानी होगी

➡अमरोहा- दंबगों ने युवक को विवाद में हाईवे पर धक्का दिया, डीसीएम की चपेट में आने से युवक की मौत, डीसीएम ने युवक को 50 मीटर तक घसीटा, मौत का लाइव सीसीटीवी वीडियो आया सामने, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप, परिजनों ने थाने पहुंचकर दी मामले की तहरीर, गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 की घटना

➡कन्नौज – प्रेमी द्वारा धोखा दिए जाने पर घर पहुंची प्रेमिका , दोनों नोयडा में लिविंग में रहकर कर रहे थे नौकरी, शादी की बात पर भड़के प्रेमी ने प्रेमिका को पीटा था, कन्नौज पहुंची प्रेमिका ने पुलिस से की शिकायत, पुलिस पर भी लगाया सुनवाई न करने का आरोप, हाथरस जिले की रहने वाली है प्रेमिका, कन्नौज जिले से विसुनगढ़ जिले का निवासी है प्रेमी, प्रेमिका ने कन्नौज पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

➡आगरा – चर्चित संजली हत्याकांड में कोर्ट ने सुनाया फैसला, आरोपी आकाश और विजय को आजीवन कारावास , दोनों आरोपियों पर 5.23 लाख का जुर्माना भी लगाया, एडीजे नितिन ठाकुर ने घटना को गंभीर बताते हुए दी सजा, 18 दिसंबर 2018 को 10वीं की छात्रा संजली की हत्या हुई थी, 6 घंटे बाद रिश्ते के भाई ने जहर खाकर की थी आत्महत्या, थाना मलपुरा क्षेत्र में हुआ था खौफनाक हत्याकांड

➡अलीगढ़ – अलीगढ़ के युवक का नागालैंड में हुआ अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने फोन कर मांगी 2.50 लाख की फिरौती, युवक की पत्नी की शिकायत पर अलर्ट हुए SP देहात , नागालैंड पुलिस ने युवक खालिद को कराया मुक्त, 6 माह पहले नागालैंड में नौकरी करने गया था युवक , अपहृत युवक के परिजनों ने पुलिस से लगाई थी गुहार, सिविल लाइन क्षेत्र के लोको कॉलोनी का निवासी है खालिद

➡उन्नाव- एसपी दीपक भूकर ने पुलिस महकमे में किया बदलाव, 3 निरीक्षक समेत 18 उपनिरीक्षकों के किए तबादले, ट्रैफ़िक पुलिस मे निरीक्षक सुनील सिंह की रिपोस्टिंग, निरीक्षक भुवन सिंह मौर्य बने औरास थानाध्यक्ष, दिनेश सिंह का पावा चौकी किया गया तबादला, दरोगा अजय शर्मा को दोस्ती नगर भेजा, दरोगा ध्रुव सिंह बांगरमऊ, जीतेन्द्र पाण्डेय नेवरना चौकी इंचार्ज, अनिल राजपूत को परियर, इंद्रदेव उपाध्याय किला चौकी इंचार्ज

➡एटा- पुलिस और गौ तस्कर के बीच बड़ा एनकाउंटर, आरोपी हाशिम और भूरा गोली लगने से घायल, गौ तस्कर को घेराबंदी कर पुलिस ने किया अरेस्ट, 3 गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की कांबिंग जारी, उपचार के लिए एटा मेडिकल मेडिकल में कराया भर्ती, कब्जे से 2 तमंचा, कारतूस, बाइक, कुल्हाड़ी बरामद, कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के किला रोड की घटना

➡प्रयागराज – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा आज, दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से संवाद करेंगे केशव, कीडगंज में आयोजित सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे,. रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे केशव प्रसाद मौर्य

➡दिल्ली- दिल्ली में दिनदहाड़े 80 लाख की लूट, व्यापारी से करीब 80 लाख की लूट हुई, दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके की घटना.

Related Articles

Back to top button