
➡लखनऊ- प्रथमेश कुमार को CEO इन्वेस्ट UP का अतिरिक्त चार्ज, प्रथमेश कुमार को CEO इन्वेस्ट UP का अतिरिक्त चार्ज दिया गया, 2016 बैच के IAS प्रथमेश कुमार को दिया गया अतिरिक्त चार्ज, अभिषेक प्रकाश के निलंबन के बाद से खाली था पद, वर्तमान में LDA के वीसी, इन्वेस्ट यूपी में एसीईओ हैं प्रथमेश
➡सोनभद्र- सोनभद्र में हैरतअंगेज मामला आया सामने , एक व्यक्ति ने 9 महिलाओं से की शादी, अपने प्रेम जाल में फंसाकर की 9 शादियां, परिषदीय विद्यालयों की महिलाएं बनीं शिकार, व्यापार करने वाली युवतियों से भी की शादी, शादी कर उनके नाम पर लेता था लाखों का लोन, रुपये लेने के बाद पत्नी से कर लेता था किनारा, आरोपी अब पत्नी को पहचानने से कर रहा इनकार, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर की महिलाएं बनीं शिकार, गोरखपुर, वाराणसी, सोनभद्र की महिलाएं भी बनीं शिकार, संतकबीरनगर में पहला केस दर्ज होने पर मामला हुआ उजागर, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव निवासी है युवक, एक महिला से शादी डॉट कॉम के माध्यम से की शादी, किसी परचित के माध्यम से करता था महिलाओं से शादी, वर्त्तमान में सोनभद्र की अध्यापिका के साथ रह रहा युवक, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली का अजीबो-गरीब मामला
➡सोनभद्र- युवक का आत्महत्या करते वीडियो वायरल, पत्नी से युवक का चल रहा था विवाद, सल्फास खाकर युवक ने की आत्महत्या, युवक ने पत्नी को वीडियो काल करके खाया जहरीला पदार्थ, 26 फरवरी को बीएचयू में हुई युवक की मौत, बहू, उसके भाई पर लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, पिता ने बहू, उसके भाई के खिलाफ दिया पुलिस को तहरीर, राबवर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के जिगना का मामला
➡हापुड़- हापुड़ में भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, कोर्ट मैरिज के बाद लड़की के अपरहण का मामला, खबर चलने के बाद हरकत में आई पुलिस, एक महिला सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, लड़की को बीच रास्ते जबरन उठा ले गए थे परिजन, लड़की के कोर्ट मैरिज करने से नाराज थे परिजन, पति ने पत्नी को बरामद करने के लिए गुहार लगाई, पति ने पत्नी की हत्या होने की आशंका जताई, पत्नी को अभी तक बरामद नहीं कर पाई पुलिस, गढ़ कोतवाली क्षेत्र से लड़की को उठा ले गए थे परिजन
➡हापुड़- मासूम की हत्या के मामले में आरोपियों को सजा, सौतेली मां और प्रेमी को आजीवन करावास की सजा, दोनों पर कोर्ट ने 25 – 25 हजार का लगाया आर्थिक दंड, प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थित में देखने पर हुई थी हत्या, हत्या कर शव को बॉक्स में था छुपाया, कोर्ट में हत्या के दोनों दोषियों को सजा सुनाई, के थाना बहादुरगढ़ के गांव पसवाड़ा का मामला
➡पीलीभीत- खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से लगी भीषण आग, आग लगने से छप्पर पोश चार घर जलकर राख, आग की लपटों से गांव में मची अफरा तफरी हड़कंप, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, चार घरों में रखा ग्रामीणों का लाखों का सामान जला, घुंघचाई क्षेत्र के मटैना कॉलोनी नंबर 4 का मामला
➡बांदा- कानपुर से लापता बच्ची बांदा में बरामद, रिश्ते के चाचा ने किया था बच्ची का अपहरण, कानपुर से अपहरण कर बांदा लेकर आया था रफीक, शक होने पर मोहल्ले वालों ने पुलिस को दी जानकारी, लिस द्वारा रफीक से कड़ाई से पूछताछ करने पर खुलासा, परिजनों ने कर्नलगंज थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, देर रात बांदा पहुंचे बच्ची के परिजन और कानपुर पुलिस , कानपुर पुलिस आरोपी रफीक को अपने साथ लेकर रवाना, बच्ची को पुलिस ने किया परिजनों के हवाले, शहर कोतवाली का मामला
➡गाजीपुर- डबल मर्डर को अंजाम देने वालों का एनकाउंटर, दो बदमाशों का पुलिस ने किया एनकाउंटर, अंकित सोनकर और मेराज के पैर में लगी गोली, घायल बदमाशों को अस्पताल में किया गया भर्ती, दोनों के पास से 2 तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद, सैदपुर थाना क्षेत्र के पटना गांव के पास हुई मुठभेड़, कल खानपुर थाना क्षेत्र उचौरी में किया था डबल मर्डर, अमन और अनुराग की गोली मारकर की थी हत्या
➡अलीगढ़- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा, विवाहित जोड़ों की ही करा दी गई शादी, इगलास फार्म हाउस पर हुआ था 38 जोड़ों का विवाह, तीन जोड़ों की पहले हो चुकी शादी, 2 लाभार्थी जिन्हे शादी के बाद धनराशि नहीं मिली, उपनिदेशक कार्यालय से जांच कराई, 9 जोड़े संदिग्ध , 7 सितंबर 2024 को हुआ था सामूहिक विवाह कार्यक्रम
➡कन्नौज – नवाब सिंह यादव और नीलू यादव की जेल बदली गई, नवाब सिंह को बांदा, नीलू को कौशाम्बी जेल भेजा गया, CO सदर की जांच रिपोर्ट के बाद दोनों को शिफ्ट किया, मुलाकातियों का नियम विरुद्ध मिलना शिफ्टिंग का कारण, बड़ी संख्या में दोनों से मिलना बना शिफ्टिंग का कारण, दूसरों के नामों की पर्चियां कटवाकर नवाब से मिलते थे समर्थक, सुबह तड़के पुलिस ने गोपनीय तरीके से दोनों को किया शिफ्ट
➡आगरा – IPS राम सुरेश यादव को मिला सम्मान, DGP की प्लैटिनम डिस्क से नवाजा गया, पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए सम्मान, कुंभ में 50 दिन की थी राम सुरेश यादव ने ड्यूटी, इस दौरान पुलिसकर्मियों को सिखाए थे ड्यूटी के गुण, बल प्रयोग ना करने की दी थी हिदायत,प्यार से करेंगे बात, स्टेशन पर भगदड़ में खुद मौके पर पहुंचे थे राम सुरेश यादव, कई एंबुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर बनवाकर किया था रूट क्लीन, SSF में कमांडेंट के पद पर तैनात हैं राम सुरेश यादव
➡देवरिया- डीएम दिव्या मित्तल की पहल, दिव्यांगजनों के लिए दो दिवसीय विशेष शिविर , 22-23 मार्च दो दिनों तक चलेगा विशेष शिविर, शिविर में दिव्यांगजनों को मिलेगा विशेष लाभ, एलिमको संस्था कानपुर लगा रहा विशेष कैंप, दिव्यांगजनों को चिन्हित कर दिये जायेंगे सहायक उपकरण, DM दिव्या मित्तल की प्रधानों से विशेष अपील
गांव और क्षेत्र से दिव्यांगजनों को शिविर तक पहुंचाए–DM, जिलाधिकारी ने प्रधानों को हनुमान की संज्ञा दी, बिना हनुमान के कोई भी रामकाज संभव नहीं-DM
➡हरिद्वार- हरिद्वार पुलिस में बड़ा फेरबदल, 36 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने फेरबदल किया, महिपाल सैनी बहादराबाद बाजार चौकी के प्रभारी बने, संजीत कंडारी को हर की पौड़ी चौकी की जिम्मेदारी, चरण सिंह रोड़ी बेल वाला चौकी के नए प्रभारी, धर्मेंद्र राठी भगवानपुर थाने में वरिष्ठ उप निरीक्षक नियुक्त
➡कोलकाता- दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आज से शुरू, IPL के 18वें सीजन की आज से शुरुआत होगी, पहला मैच RCB-KKR के बीच कोलकाता में होगा, कोलकाता में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा मुकाबला, हालांकि मैच के दौरान बारिश की भी संभावना है, फैंस को खेल में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है, IPL का 18वां सीजन 65 दिनों तक खेला जाएगा, इस दौरान टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले होंगे