
➡लखनऊ- बस में परिवार से किन्नरों पर मारपीट का आरोप, रुपए मांगने से शुरू विवाद मारपीट, लूट में बदला, महिला के गले से सोने की चेन हुई गायब, रविंद्र नगर कुशीनगर निवासी गुड्डी देवी ने दी तहरीर, आलमबाग पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी, आलमबाग बस स्टैंड के पास का मामला
➡लखनऊ- सीएम योगी ने अराजक तत्वों को दी चुनौती, आई लव मोहम्मद की आड़ में अराजकता बर्दाश्त नहीं-CM,उपद्रवियों को ‘चंड-मुंड’ की तरह रौंदने का होगा कार्य-CM,कई पीढ़ियों के लिए नजीर बन जाएगी कार्रवाई-सीएम, न तो हम छोड़ेंगे और न ही वे छूट पाएंगे-सीएम योगी, प्रदेश में लागू रहेगा लाउडस्पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध, जिन लोगों को शांति और कल्याण रास नहीं आता-CM, उनकी डेंटिंग-पेंटिंग करने का लेना पड़ता है सहारा-CM, बच्चों, महिलाओं के आड़ में छुपे शरारती तत्व बुजदिल, बुजदिल को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- सीएम योगी.
➡लखनऊ- LDA में नियुक्त होंगे सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने दिये निर्देश, आईटी सिटी, वेलनेस सिटी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत, वरुण विहार,नैमिष नगर योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट, भूमि अधिग्रहण में आ रही अड़चनों पर कार्रवाई के आदेश, अवैध कब्जों के खिलाफ चलाया जाएगा बड़ा अभियान, अभियान के लिए सम्पत्तियों का मांगा गया ब्योरा
➡गोरखपुर- त्यौहारों के चलते खाद्य विभाग की कार्रवाई, सहायक खाद्य आयुक्त के नेतृत्व में कार्रवाई, मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की गई, खराब मिठाई बनाने की शिकायत पर कार्रवाई, दुकानदार बड़ी दुकानों से शिरा इकट्ठा करते थे, शिरे में पाउडर मिला खराब मिठाई तैयार करते थे, छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में काफी गंदगी मिली, रे में कीड़े मिले, जिसे मौके पर नष्ट किया गया, मौके पर मिली 6 कुंटल मिठाई को नष्ट किया, दुकान के लाइसेंस को निलंबित किया जाएगा, निजामपुर क्षेत्र के गाड़ियांन टोले में छापेमारी
➡झांसी- पत्नी ने पति की कराई पिटाई, गुलाबी गैंग से कराई पति की पिटाई, पत्नी ने गुलाबी गैंग से पति की कराई पिटाई, प्रेमी के साथ अफेयर को लेकर था विवाद, बच्चों को लेने 6 महिलाएं,2 पुरुष लेकर पहुंची, डोरबेल बजाई, गेट खुलते ही बोला हमला, पति को 15 मिनट तक बेरहमी से पीटा
झांसी की पंचवटी कॉलोनी की घटना
➡बलिया – संदिग्ध हालत में युवक की मौत का मामला, परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों पर केस, 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज, खेत में मिला था मृतक दिनेश राजभर का शव, कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ- CO, फेफना थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में मिला शव
➡गाजियाबाद -आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए, मुरादनगर और मोदीनगर में लगे पोस्टर, पोस्टर लगाने पर पुलिस का एक्शन, 3 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, मोदीनगर, मुरादनगर थाना क्षेत्र का मामला
➡वाराणसी-आई लव बुलडोजर, आई लव योगी का अभियान, अस्सी घाट पर गंगा आरती के दौरान जारी हुआ पोस्टर, पोस्टर के माध्यम से देश को दिया गया शांति का संदेश, आई लव मोहम्मद के जवाब में आई लव महादेव का कैंपेन, हजारों श्रद्धालु पोस्टर लेकर गंगा आरती में शामिल
➡बलिया -विवाद में लाठी डंडों से पीटकर युवक की हत्या, पड़ोसियों द्वारा गाली देने से मना करने पर की हत्या, सिर पर चोट लगने के बाद ईंट से भी लगी चोट, लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, डॉक्टर ने युवक को मृत किया घोषित, मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बा की घटना
➡हापुड़- हापुड़ पुलिस के हाथ लगी सफलता, घर में रखा था अवैध पटाखों को जखीरा,घर से लाखो रुपयों के अवैध पटाखे बरामद, सदर सीओ और पुलिस ने घर पर मारा छापा, नगर कोतवाली के मोहल्ला जसरूप नगर का मामला
➡बिहार- डॉक्टर महेंद्र सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार विधानसभा चुनाव में जिम्मेदारी मिली, विधानसभा चुनाव में बिहार को 5 जोन में बांटा , डॉ.महेंद्र सिंह को सबसे बड़े जोन जोन की जिम्मेदारी, डॉ. महेंद्र सिंह को मिथिला,तिरहुत की जिम्मेदारी मिली, मिथिला और तिरहुत जोन में 58 विधानसभा आती हैं, महेंद्र सिंह को 12 जिले, 10 लोकसभा की जिम्मेदारी, डॉ.महेंद्र सिंह संगठन में कई बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं, डॉ. महेंद्र सिंह कई बड़े प्रदेशों में जिम्मेदारी निभा चुके हैं, UP के अन्य नेताओं को 1-1 लोकसभा में लगाया गया.
➡तमिलनाडु- अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, करूर में विजय की रैली में भीड़ बेकाबू, 37 लोगों की मौत हो चुकी है- हेल्थ मीनिसटर, महिलाएं,बच्चों का भी शामिल होना बताया गया, कई घायल, दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती, पुलिस,प्रशासन तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुटे, रैली भारी भीड़ के चलते कई लोग बेहोश हो गए, प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए
➡️दिल्ली- तमिलनाडु के करूर में भगदड़ का मामला, रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना-पीएम,. रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद, मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं- पीएम, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है-पीएम, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.