
➡लखनऊ- हाथरस में 24.92 करोड़ा का छात्रवृत्ति घोटाला मामला, मदरसे के तत्कालीन प्रबंधक और प्रधानाचार्य अरेस्ट, 62 मदरसों से हड़पी करीब 24.92 करोड़ की छात्रवृत्ति, ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों को हाथरस से पकड़ा है, छात्रवृत्ति घोटाला 2011 से 2013 के बीच हुआ था
➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में खन्नौत नदी में 6 लोग डूबे, एक लापता, 5 लोगों को बचाया गया, एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, थाना सिंधौली के तिउलक गांव की घटना
➡प्रयागराज- नाबालिग बच्चे के अपहरण का खुलासा, पड़ोसी ने ही घटना को अंजाम दिया, घर के बाहर खेलते समय अंश का अपहरण, ईट से सिर पर हमलाकर झाड़ी में फेंका, पोल खुलने के डर से घायल को झाड़ी में फेंका, घायल अवस्था में अंश को भेजा हॉस्पिटल, सीसीटीवी से आरोपी की पहचान, गिरफ्तार , कौंधियारा के जारी बाजार का मामला
➡हापुड़- 12 वर्षीय नाबालिक बच्ची की मिली लाश , परिवार के साथ घांस काटने गई थी मृतका, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के जंगलो की घटना
➡अमरोहा- भाजपा नेता के घर पहुंचे राज्यमंत्री दानिश आजाद, दानिश आजाद अंसारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कांग्रेस लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला कर रही- दानिश , विपक्ष हताश, लगाए गए आरोप निराधार- दानिश , ‘भारत संविधान से चलता है, विपक्ष फैला रहा भ्रम’
➡मैनपुरी- ड्रोन और चोरी की झूठी अफवाह फैलाने पर कार्रवाई, एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश , सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को किया चिन्हित , किसी को गुमराह होने की ज़रूरत नहीं- एसपी , एसपी गणेश प्रसाद साहा ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी
➡हापुड़- विद्युत चोरी को रोकने के लिए चलाया अभियान, विद्युत चोरी करते पकड़े गए 28 लोग, FIR दर्ज, 150 से अधिक आवासीय परिसरों की हुई जांच, विद्युत विभाग कार्रवाई से विद्युत चोरों में हड़कंप
➡प्रयागराज- गया से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ, सूबेदारगंज स्टेशन पर शाम 5.20 बजे पहुंची ट्रेन का स्वागत, दिल्ली रूट की दूसरी यह दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, पीएम मोदी के लाइव कार्यक्रम का भी प्रसारण किया गया , जन प्रतिनिधियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, सूबेदारगंज से इस ट्रेन को दिल्ली पहुंचने में 13 घंटे लगेंगे
➡सिद्धार्थनगर- विद्युत पोल में करंट उतरने से युवक की मौत, मृतक की पहचान मुकेश गौड़ के रूप में हुई, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, खेसरहा थाने के राजस्व गांव पिपरा की घटना
➡सीतापुर- पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का मामला, मामले में परिजनों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पहुंचा, राष्ट्रीय सचिव, जिलाध्यक्ष,सांसद, MLC रहे शामिल, परिवार को हर संभव मदद का दिया आश्वासन, सिधौली कोतवाली के जस्वान्तपुर गांव का मामला
➡महोबा- फर्जी रॉयल्टी के खेल का पर्दाफाश हुआ, खनिजविभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर खेल, https//www.upmines-upsdc-gov-ink नाम से बनाई वेबसाइट, रोज लाखों के राजस्व को पहुंचाई जा रही थी क्षति, खनन इंस्पेक्टर ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया
जिले के कबरई क्षेत्र में होता है गिट्टी का खनन