अयोध्याउत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडाबैजलपुरलखनऊ
Trending

रात 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 17.01.2026

➡लखनऊ- विधान भवन में 18 से 23 जनवरी तक राष्ट्रीय सम्मेलन, 86वां अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन, विधान भवन में 62वां सचिवों का सम्मेलन प्रस्तावित, 19 से 21 जनवरी तक यातायात डायवर्जन भी लागू, सुबह 8 से रात 8 तक सामान्य यातायात प्रतिबंधित, GPO,विधानसभा,रॉयल होटल रोड नो-व्हीकल जोन रहेगा, रोडवेज, सिटी बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित, सिकंदरबाग बंदरियाबाग 1090 कैंट मार्ग से बसों का संचालन

➡लखनऊ- घने कोहरे से लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित, 3 आने वाली उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट किया गया, खराब विजिबिलिटी के चलते 5 उड़ानें रद्द की गईं, कई उड़ानें निर्धारित समय से काफी देरी से संचालित, मुंबई से आ रही एयर इंडिया की उड़ान दिल्ली भेजी गई, रियाद से आने वाली फ्लाइनेस की उड़ान भी डायवर्ट हुई, रसअल खैमा से आ रही एयर इंडिया की उड़ान डायवर्ट

➡लखनऊ- छांगुर सिंडिकेट से जुड़ा ईदुल इस्लाम अरेस्ट, यूपी एटीएस ने नागपुर से की गिरफ्तारी, भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ का अध्यक्ष है ईदुल, छांगुर को अवध प्रांत का अध्यक्ष बनाया था, छांगुर के साथ बैंक लेनदेन के मिले थे सबूत, ईदुल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी था, ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ ला रही है एटीएस

➡लखनऊ- यूपी के हर बूथ पर वोटरों को सूची दिखाएंगे BLO, कल सभी मतदाताओं को सूची दिखाएंगे बीएलओ, आलेख्य निर्वाचक नामावलियों को पढ़कर सुनाएंगे, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के निर्देश

➡लखनऊ- ईरान में फंसे ज़ायरीन, स्टूडेंट्स के लिए दुआ, ज़ायरीन,स्टूडेंट्स की सलामती के लिए दुआ, जामा मस्जिद में विशेष नमाज़ अदा की गई, शब-ए-मेराज पर विशेष नमाज़ अदा की गई, ठाकुरगंज स्थित तहसीनगंज की मस्जिद में दुआ , नमाज़ के बाद मौलाना वाहिद ने दुआ करवाई

➡लखनऊ- बंथरा इलाके में भीषण सड़क हादसा, युवक, युवती की मौके पर ही मौत , स्कूटी सवार दर्दनाक हादसे का शिकार, घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद, बंथरा थाना के कटी बगिया मोड़ की घटना

➡लखनऊ- ट्रैफिक को सुधारने की शुरू हुई कवायद, यातायात पुलिस ने नई व्यवस्था लागू की, रूमी गेट से कुड़ियाघाट होकर जाने का मार्ग, जाने वाला ट्रैफिक गुलालाघाट से यू-टर्न ले सकेगा, टीले वाली मस्जिद से मदेयगंज नया पक्का पुल, नया पक्का पुल जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग तय, नई व्यवस्था से कुड़ियाघाट चौराहे पर राहत का दावा

➡लखनऊ- थाना अलीगंज पुलिस ने जागरूकता कार्यक्रम किया, मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, अल हुदा मॉडल स्कूल त्रिवेणीनगर थर्ड में कार्यक्रम हुआ

➡सीतापुर- राजू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, प्रेमी का साथी भी हत्या में रहा था शामिल, रॉड से घायल किया, मफलर से गला घोंटा, दवाई लेने के बहाने पति को ले गई थी पत्नी, पत्नी पप्पी, प्रेमी तफजील, आनंद की प्लानिंग, वापस आते समय प्रेमी, साथी ने की हत्या, शादी के पहले पत्नी का तफजील से था प्रेम प्रसंग, राजू की आठ माह पहले पप्पी से हुई थी शादी, सड़क हादसा दिखा पुलिस को किया था गुमराह, कमलापुर थाना क्षेत्र का सनसनीखेज खुलासा

➡सिद्धार्थनगर- इटवा तहसील में समाधान दिवस में हंगामा, डीएम, एसपी के सामने ही दारोगा पर आरोप, एनकाउंटर की धमकी देने का लगाया आरोप, फरियादी का थाना प्रभारी इटवा पर बड़ा आरोप, रविंद्र सिंह देते हैं एनकाउंटर की धमकी- पीड़ित, अधिकारियों ने सुनी शिकायत, जांच का आश्वासन

➡हरदोई- पति ने पत्नी, बच्चों पर डाला खौलता पानी, पति ने शराब के नशे में डाला खौलता पानी, पत्नी से विवाद के बाद खौफनाक करतूत की, हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती, घायल महिला ने कार्रवाई की मांग की है, कोतवाली शहर के जोगीपुर का मामला

➡आगरा- सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ नारेबाजी, यूपी बार काउंसिल चुनाव में जमकर नारेबाजी, मतदान के लिए दीवानी पहुंचे थे रामजी सुमन, परिसर में सांसद को देख वकीलों ने किया विरोध, पूर्व में अभद्र टिप्पणी करने का लगा था आरोप, पुलिस,प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति संभाली, सुरक्षा कड़ी कर मतदान को सुचारु कराया गया

➡सहारनपुर- दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर हादसा, पीछे से कार में घुसी बाइक, युवक की मौत, बडकला फ्लाईओवर पर कार में घुसी बाइक, हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम, थाना फतेहपुर क्षेत्र में हुआ हादसा

➡हापुड़- लड़की ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार, मकान की छत से गुजर रही HT लाइन, हाइटेंशन लाइन को हटवाने की अपील की, लाइन से झुलसे भाई का कटा था हाथ, धौलाना के सिनेमा हॉल के सामने का मामला

➡रायबरेली- आनंदा डेरी प्लांट में IT रेड से जुड़ी खबर, छापेमारी में IT टीम का सदस्य बीमार, तीन दिनों से जारी है प्लांट में आयकर रेड, बीमार कर्मचारी को लाया गया सीएचसी, इलाज के बाद वापस प्लांट पहुंचा कर्मचारी, लालगंज कोतवाली क्षेत्र में प्लांट पर छापा

➡हमीरपुर – पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराते समय लगी आग, देखते ही देखते बाइक बनी आग का गोला, पम्प कर्मियों ने समय रहते आग काबू की, पेट्रोल पंप पर सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, सुमेरपुर के नेशनल पेट्रोल पम्प का मामला

➡चन्दौली- सुदूर दक्षिण पहाड़ी इलाके मे भ्रष्टाचार का आरोप, बिजली कनेक्शन में फिक्स रेट से ज्यादा मांगे, पीड़ित ने शिकायत अधिशासी अभियंता से की, संविदा कर्मचारी के पैसा मांगते ऑडियो वायरल, कनेक्शन लेने पर 1200 लिया जा रहा ज्यादा, नौगढ़ तहसील क्षेत्र का बताया जा रहा मामला

➡बदायूं- पुलिसकर्मी पर बच्चे से मारपीट का आरोप, हालत बिगड़ी तो परिजन अस्पताल ले गए, पुलिसकर्मी विकास पर मारपीट का आरोप, बिल्सी पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी, भारी संख्या में लोगों की सड़क पर भीड़ जमा, जानकारी पर एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे, बिल्सी थाना के बांस बरोलिया का मामला

➡जालौन- नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट से सजा, उम्रकैद के साथ लगाया 1 लाख 20 हजार जुर्माना, दोषी ने वर्ष 2003 में दिया था वारदात को अंजाम, जिला सत्र न्यायालय की POCSO कोर्ट का फैसला

➡जालौन- मिशन शक्ति के तहत पुलिस की सराहनीय पहल, MP से लापता महिला को बरामद कर सुपुर्द किया, चेकिंग में डकोर पुलिस को भटकती मिली महिला, जिले के आधार पर लगाया परिजनों का सुराग, परिजनों को थाने बुलाकर महिला को किया सुपुर्द, परिजनों ने एसपी, जालौन पुलिस का किया धन्यवाद, SP ने डकोर पुलिस को दिया काम को लेकर इनाम

Related Articles

Back to top button