
➡लखनऊ – खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन का अभियान, नकली, अधोमानक और अपमिश्रित दवाओं पर सख्ती, सूचना के लिए नंबर 8756128434 जारी किया, विश्वसनीय सूचना पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित होगी, खाद्य आयुक्त रोशन जैकब ने सहयोग की अपील की
➡लखनऊ- DCP क्राइम टीम,जानकीपुरम पुलिस को मिली सफलता, फायरिंग करने वाले आरोपी आकाश को किया गिरफ्तार, आरोपी से तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिहार दौरा कल, बिहार में 2 नामांकन सभा,जनसभा में होंगे शामिल, BJP प्रत्याशी रामकृपाल के समर्थन में करेंगे जनसभा , सुबह 11.45 बजे से 12.20 बजे तक होगी जनसभा, दानापुर विधानसभा में सीएम योगी की होगी जनसभा, सहरसा विधानसभा में भी सीएम योगी जनसभा करेंगे, BJP प्रत्याशी आलोक रंजन के समर्थन में करेंगे जनसभा
➡चंदौली- चंदौली में सर्पदंश से युवक की दर्दनाक मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े रहे परिजन, हालत गंभीर होने पर लेकर पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों ने जांच बाद युवक को किया मृत घोषित, चकिया कोतवाली के रामपुर गांव का मामला
➡झांसी – लाइट चौराहे से बीकेडी चौराहे तक जाम, वीआईपी इलाका बना जाम का जंजाल , एक घंटे से रेंग रही गाड़ियां, लोग परेशान
➡मिर्जापुर- प्रेमिका ने प्रेमी पर चाकू से हमला किया, प्रेमी के शोषण से तंग आकर चाकू से हमला, विवाह न करने पर हत्या की नियत से हमला, सोते समय प्रेमिका रेशमा बनो ने मारा चाकू, अहरौरा थाने के रामरसही गांव का मामला , प्रेमी विशाल की तहरीर पर पुलिस ने अरेस्ट किया
➡कन्नौज – खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान, खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर 6 नमूने जुटाए, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवायी में अभियान, छिबरामऊ तहसील की अलग अलग दुकानों से सैंपल लिए, हल्दी, साबूदाना, सेफोलाइट और नमकीन के नमूने लिए
➡हाथरस – बिना फायर सेफ्टी के स्कूल, कोचिंग संचालित, शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत, सिकंदराराऊ में स्कूल, कोचिंग सेंटर संचालित , सिर्फ 4 शैक्षणिक संस्थानों पर ही है एनओसी, बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी जवाब नहीं
➡आगरा – बीच सड़क कार चालक को लोगों ने पीटा , मारपीट, कार पलटने का वीडियो वायरल , कार चालक को भीड़ ने जड़े कई थप्पड़, कार ने सड़क पर लेटे युवक को था कुचला,. कार से 50 मीटर तक घसीटता ले गया था , राहगीरों ने कार का पीछा करके रोका
पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया था, नशे में सड़क पर लेटे होने की आशंका-पुलिस , पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी थाना पुलिस , थाना न्यू आगरा क्षेत्र की घटना
➡बांदा- राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल का बांदा दौरा कल, सुबह 9.55 बजे हेलीपैड कृषि विवि पहुंचेंगी राज्यपाल , विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में होंगी शामिल , विवि की उत्तीर्ण छात्रों को वितरित करेंगी उपाधि , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाटेंगी आंगनबाड़ी किट
12.15 बजे कृषि विवि में शिक्षकों से करेंगी बैठक
➡मुरादाबाद – एसएसपी सतपाल अंतिल की कार्रवाई, पुलिस विभाग के 9 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर , कटघर थाने के 4 कर्मियों की थी शिकायत, काम में लापरवाही, अन्य तरह की शिकायते, लाइन हाजिर होने वाले कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल
➡जौनपुर – अपोलो हॉस्पिटल में व्यक्ति की मौत पर हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया, डॉक्टर के गलत ट्रीटमेंट से मरीज की मौत-परिजन
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, पटाखा माफिया कादिर के भतीजे को नहीं मिली राहत, ठगी मामले में फरार कासिफ को HC से राहत नहीं, लिस्टिंग में नंबर नहीं पर याचिका पर टल गई सुनवाई, दीपावली के बाद अब कासिफ की याचिका पर सुनवाई, शाहगंज थाने में दर्ज FIR को रद्द करने की है मांग, करोड़ों की ठगी,गबन के मामले में फरार है कासिफ
➡सुल्तानपुर – ऋषिकेश सिंह उर्फ पिंटू हत्याकांड में फैसला, तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा, प्रत्येक को 30- 30 हजार रुपए अर्थदंड की सजा, हत्याकांड में फास्टट्रैक कोर्ट का बड़ा फैसला, सौरभ मिश्रा, इरफान, बाबुल को आजीवन कारावास, हत्या सहित अन्य धाराओं में हुआ आजीवन कारावास, मामलेम में एक को साक्ष्य के अभाव में किया गया बरी, 2008 में लाठी डंडों से हुई थी पीट-पीटकर हत्या, नगर कोतवाली के सिरवारा रोड नयानगर के रहने वाले थे
➡फर्रुखाबाद- घर में घुसकर बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट, देर रात बदमाशों ने तमंचे की बल पर की लूट, घर से सोने चांदी के लाखों के जेवरात लूटे, शोर मचाने पर जान से मारने की दी धमकी, थाना पुलिस को लूट की घटना की दी तहरीर , 16 घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची घटनास्थल, थाना कमालगंज के सदरियापुर गांव का मामला
➡फर्रुखाबाद – भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की महापंचायत , किसानों की समस्याओं को लेकर ADM को सौंपा ज्ञापन, तीन सूत्रीय किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा , कायमगंज में किसान महापंचायत का हुआ आयोजन
➡हापुड़- पिलखुआ में सालासर कंपनी की फैक्ट्री में हादसा, टीन शेड गिरने से कई लोगों के दबने की आशंका, सूचना के बाद अधिकारी मौके के लिए हुए रवाना, लोहा गलाने की फैक्ट्री में बताया जा रहा हादसा
➡लखीमपुर- अवैध रूप से पटाखा भंडारण पर कार्रवाई, 125 किलो पटाखा, 20किलो बारूद घर से बरामद, मामले में 3 आतिशबाजों को गिरफ्तार किया गया, खीरी थाना पुलिस ने ओयल से की गिरफ्तारी
➡इटावा- स्कूल संचालक बच्चों की जान से कर रहे खिलवाड़, खटारा वैन में ठूंस-ठूंस कर भरे जा रहे दर्जनों बच्चे, प्राइवेट वाहन को कॉमर्शियल बनाकर हो रहा संचालन, NSB स्कूल की छात्रों से भरी वैन का वीडियो वायरल
➡लखनऊ=- रामायण पर दुनिया का पहला वैक्स म्यूजियम तैयार, म्यूजियम में दिखेगी त्रेता युग की जीवंत झलक, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे दीपोत्सव में उद्घाटन, एक बार 100 लोग एक साथ कर सकेंगे प्रवेश, म्यूजियम भक्तों के लिए आस्था का नया केंद्र बनेगा
योगी सरकार में अयोध्या धाम को एक और उपलब्धि
➡बांदा- सदर तहसील में भूमि पर अवैध कब्जे का मामला , जांच के लिए डीएम जे रीभा ने गठित की टीम , जांच टीम में राजस्व, पुलिस अधिकारी शामिल , टीम 3 दिन के अंदर देगी मामले में अपनी रिपोर्ट
➡️अयोध्या।अफवाहों पर लगा विराम, रुदौली के चर्चित एसडीएम विकास दुबे बनाए गए एसडीएम
न्यायिक सोहावल। सोहावल न्यायिक एसडीएम के चार्ज पर रहे,संतोष कुमार द्वितीय बनाए गए एसडीएम रुदौली।