उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 07.08.2024

➡लखनऊ- प्रदेश में मंगलवार को हुई बारिश से मिली राहत, बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से मिली निजात, आज तराई इलाकों में होगी बारिश- मौसम विभाग, आजमगढ़,बलिया,मऊ,देवरिया में बारिश की संभावना, गोरखपुर,संतकबीरनगर,कुशीनगर में बारिश की संभावना, महराजगंज,सिद्धार्थनगर,बलरामपुर में बारिश की संभावना, बहराइच,श्रावस्ती,लखीमपुर खीरी बिजनौर में बारिश की संभावना, अमरोहा मुरादाबाद ,रामपुर बरेली में बारिश की संभावना, पीलीभीत में भारी बारिश की चेतावनी में बारिश की संभावना, लखनऊ समेत मध्य क्षेत्र के जिलों में बारिश का असर रहेगा.

➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दिए निर्देश, सरकारी कार्यालय समेत थानों को लेकर निर्देश दिये, सरकारी कार्यालय,थानों में प्राइवेट कार्य करता न मिले- CM,थानों में कोई भी प्राइवेट कर्मी कार्य करता न मिले- CM,ऐसा पाये जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी- CM,राजस्व वादों की समीक्षा प्रतिदिन जिला स्तर पर हो- CM,थाने में आने वाली शिकायतों की नियमित समीक्षा हो-CM.

➡लखनऊ- बांग्लादेश में यूपी के फंसे 700 करोड़ के भुगतान, बांग्लादेश में तख्तापलट का असर यूपी तक हुआ, यूपी से 140 से ज्यादा उत्पाद निर्यात होते हैं,बांग्लादेश में करीब 2200 करोड़ का कारोबार है,हिंसा की वजह से 700 करोड़ का भुगतान अटका, बॉर्डर पर ऑडर से भरे ट्रक भारी संख्या में खड़े हैं, यूपी के कारोबारियों की बांग्लादेश में विस्तार इकाईयां है, यूपी के 40 से ज्यादा कारोबारियों की विस्तार इकाईयां हैं.

➡लखनऊ- अयोध्या गैंगरेप पीड़िता का KGMU में चल रहा इलाज, अयोध्या पीड़िता का गर्भपात,DNA सैम्पल लिया गया, केजीएमयू के क्वीन मेरी अस्पताल में भर्ती है पीड़िता, पीड़िता का गर्भपात के बाद भूर्ण का सैम्पल लिया गया, डीएनए की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर होगी कार्रवाई, सोमवार को दुष्कर्म पीड़िता को KGMU रेफर किया गया था, अयोध्या गैंगरेप पीड़िता के पेट में 12 सप्ताह का था, गर्भजांच में सब कुछ सामान्य होने पर गर्भपात कराया गया.

➡लखनऊ- पेपर लीक कराने के आरोपियों की संपत्ति जब्त, आरोपियों की 1.02 करोड़ की संपत्तियां जब्त हुईं, दो मुख्य आरोपियों पर ईडी का बड़ा शिकंजा, राजीव नयन मिश्रा,सुभाष प्रकाश पर ईडी का शिकंजा,भोपाल, नोएडा की संपत्तियां,खातों में जमा रकम जब्त,
सिपाही भर्ती,RO,ARO की परीक्षा का पेपर लीक कराया था,1.02 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां की जब्त.

➡लखनऊ- लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, इस्तांबुल से काठमांडू जा रहा था विमान, खराब मौसम के कारण लखनऊ में हुई लैंडिंग, सवा सवा घंटे आसमान में चक्कर काटता रहा विमान, नेपाल जाने वाले तुर्किश विमान में 199 यात्री थे, मौसम सामान्य होने पर 2 घंटे बाद भरी उड़ान.

➡लखनऊ- नजूल की जमीनों को बचाने की कवायद जारी, जमीनों को माफिया से बचाने के लिए शासन सक्रिय, जिला प्रशासन से नजूल की जमीन के रिकार्ड मांगे हैं, प्रदेश के कई जनपदों की जमीन के रिकार्ड मांगे हैं, नजूल के दफ्तरों से ज्यादातर पुराने रिकार्ड गायब हैं-सूत्र, नजूल के दफ्तरों से तमाम जमीनों की फाइलें गायब, शासन के निर्देश पर कागजों को जुटाने में लगे अधिकारी.

➡लखनऊ- संपत्ति के विभाजन,व्यवस्थापन पर नई योजना जल्द, परिवार के सदस्यों के बीच बटवारे में 5 हजार रुपये लगेंगे, सीएम योगी ने नई व्यवस्था लागू करने के दिए निर्देश, जीवित व्यक्ति अपनी संपत्ति को देने पर 5 हजार लगेंगे, परिजनों के नाम करने के लिए 5 हजार का स्टाम्प शुल्क लगेगा.

➡अलीगढ़- AMU में पढ़ रहे छात्रों ने AMU प्रशासन से की मुलाकात, बांग्लादेशी छात्रा पायल अपने देश की हालत पर बोली, भारत में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं- बांग्लादेशी छात्र, परिवार से कांटेक्ट नहीं हो पा रहा है- बांग्लादेशी छात्रा,अपने बांग्लादेश के लिए बहुत चिंतित हूं- बांग्लादेशी छात्रा,बांग्लादेशी छात्रों ने AMU प्रशासन से की मुलाकात, बांग्लादेश में बिगड़े हालात के बाद छात्रों ने की मुलाकात, बांग्लादेशी AMU पीएचडी छात्र मोहम्मद अबु सईद ने कहा,ऐसे हालात में बांग्लादेश नहीं जाना चाहूंगा- बांग्लादेशी छात्र,एएमयू में बांग्लादेश के 41 समेत 178 विदेशी छात्र हैं.

➡गोरखपुर- भाड़े पर हत्या करने वाला कॉन्ट्रैक्ट किलर अरेस्ट, कॉन्ट्रैक्ट किलर पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, 1 लाख का इनामी पंकज यादव मुठभेड़ में घायल, बदमाश पंकज पर 3 दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं, मुख्तार अंसारी,शहाबुद्दीन के लिए करता था हत्या, पिस्टल, रिवाल्वर और एक बाइक बरामद,मुठभेड़ में इसका एक साथी मौके से हुआ फरार, मथुरा के फरह के पास STF,बदमाश में हुई मुठभेड़.

➡गोंडा- महीने भर पहले मोतीगंज में हत्या का मामला, मामले में आरोपियों को बचा रही पुलिस, मुकदमे में विवेचक बना रहा सुलह का दबाव, पीड़िता को फोन कर कह रहा सुलह कर लो, पीड़िता ने एसपी से पेश होकर लगाई गुहार, 14 जून को पुरानी रंजिश में हुई थी हत्या, हत्या के 2 आरोपी अभी भी खुले घूम रहे, खुले घूम रहे आरोपी दे रहे पीड़ित को धमकी, मोतीगंज के महेवागोपाल गांव का मामला.

➡गोंडा- टिकरी जंगल में नहीं थम रही अवैध कटान, रेंजर निलंबित होने के बाद भी जंगल में कटान, PWD की रोड पर लगे पेड़ काट ले गए माफिया, वन विभाग बना रहा दर्शक नहीं की कार्रवाई,टिकरी जंगल का सफाया कर रहे वन माफिया, साखू और सागौन के पेड़ों पर चला रहे आरा, बीते दिनों अवैध कटान में निलंबित हुए रेंजर, रेंजर निलंबित होने के बाद भी हो रही कटान, सदुल्लाहनगर रेंज के कादिरबाग का मामला.

➡रायबरेली- IDTR में आरआई पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, कार के अंदर बैठे आरआई पर जानलेवा हमला, हमले में कार हुई क्षतिग्रस्त, आरआई बाल बाल बचे, जबरन लाइसेंस बनवाने को लेकर दबाव बना रहे थे, आरआई ने दबंगों से नियम फॉलो करने के दिये निर्देश, दबंगों ने आरआई संजीत कुमार के ऊपर किया हमला, पीड़ित आरआई ने बछरावां थाने में की शिकायत, हरचंदपुर में है इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च, बछरावां थाना क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के पास की घटना.

➡मथुरा- आगरा एसटीएफ यूनिट की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख इनामी पंकज यादव मुठभेड़ में मारा गया, फरह टोल के पास इनामी बदमाश पंकज मारा गया, पंकज यादव का दूसरा साथी मौके से फरार हुआ, सुपारी लेकर हत्या करता था बदमाश पंकज यादव, 35 से ज्यादा आपराधिक मामले पंकज पर दर्ज थे.

➡दिल्ली- केंद्र सरकार में कई IAS अफसरों के ट्रांसफरधीरज साहू स्मॉल फॉरमर एग्री बिजिनेस विभाग में MDयूपी कैडर के 1996 बैच के IAS अफसर हैं धीरज साहूनिधि छिब्बर नीति आयोग में एडिशनल सेक्रेटरी बनींमनीष गर्ग चुनाव आयोग में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नरमनीषा सक्सेना डीओपीटी में एडिशनल सेक्रेटरी बनींअमित सिंह नेगी पीएमओ में एडिशनल सेक्रेटरी बनेआशुतोष अग्निहोत्री गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी


Related Articles

Back to top button