उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….*

➡लखनऊ- श्रावण मास पर सीएम योगी ने दी बधाई, ‘श्रावण मास की समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई’,महादेव चराचर जगत का कल्याण करें- सीएम, भोले बाबा से यही मेरी प्रार्थना है- सीएम योगी

➡मेरठ- कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर एमडी PVVNL का निरीक्षण,उत्तराखंड बोर्डर तक एमडी ईशा दुहन ने कावड़ मार्ग पर विद्युत सुरक्षा का लिया जायजा,बिना परेशानी के कावड़ शिवरो को अस्थाई बिजली कनेक्शन देने के निर्देश

➡संभल – किशोर को खेलते समय सांप ने काटा, परिजन झाड़ फूंक को लेकर घूमते रहे इधर-उधर, काफी समय बीतने के बाद लेकर पहुंचे अस्पताल, इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित,बहजोई कोतवाली क्षेत्र के खसरा का मामला

➡लखनऊ- श्रावण मास पर सीएम योगी ने दी बधाई, ‘श्रावण मास की समस्त श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई’, महादेव चराचर जगत का कल्याण करें- सीएम, भोले बाबा से यही मेरी प्रार्थना है- सीएम योगी

➡गाजियाबाद- सावन माह के पहले दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,दूधेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से शिवभक्तों का लगा तांता,दर्शन को उमड़े लोग

➡मुरादाबाद- मंत्री असीम अरुण से बच्चों ने की शिकायत, छात्रावास में काम ठीक तरीके से न होने की शिकायत, मंत्री असीम अरुण ने वर्चुअल निरीक्षण किया, मंत्री ने छात्रावास अधीक्षक को निलंबित किया , भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं – असीम अरुण, दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी – असीम अरुण

➡लखनऊ – RO की नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख ठगे, सरकार में अच्छी पैठ होने का झांसा देकर रुपये हड़पे, बिना एग्जाम सीधे नौकरी का झांसा देकर रुपए ऐंठे, लखनऊ में ज्वॉइनिंग के समय मामले का खुलासा हुआ, जालसाज पीड़ित को रेप केस में फंसाने की धमकी दे रहे, पीड़ित ने इलाका पुलिस को दी मामले की तहरीर, थाना पारा के मोनार्क सिटी इलाके का निवासी है पीड़ित

➡लखनऊ – बिजनेस लोन के लिए मेकअप आर्टिस्ट से ठगी, फाइल चार्ज के नाम पर आरोपियों ने 1.62 करोड़ ठगे, जालसाजों ने मेकअप आर्टिस्ट के 1.48 करोड़ रुपए हड़पे, गिफ्ट के तौर पर 14 लाख का सोने का बिस्किट लिया, लोन की रकम न आने पर रीजनल हेड से मिलने गोवा बुलाया, जानकारी करने चौक स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया पहुंची पीड़िता, पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी, राजधानी के ठाकुरगंज इलाके का है पूरा मामला

➡लखनऊ – दोस्तों की प्रताड़ना से परेशान होकर किशोर ने की आत्महत्या, सिपाही के बेटे ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया, पिता ने आठ दोस्तों पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई, मामले में नामजद सभी आरोपी नाबालिग है, आलमबाग थाना परिसर क्षेत्र का है मामला

➡लखनऊ – गांजा तस्करी मामले में कैसरबाग इंस्पेक्टर सुनील कुमार निलंबित, मामले में दारोगा विजय यादव की भूमिका की होगी जांच , लापरवाही बरतने पर डीसीपी पश्चिम ने निलंबित किया

➡कानपुर – होटल में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप , बेकनगंज थाने की फ़ोर्स मौके पर मौजूद, बेकनगंज थाना क्षेत्र के तलाक महल लाल कुंआ की घटना

➡प्रतापगढ़- कार सवार ने पान मसाला खाकर युवक पर थूका, बाइक सवार युवक ने पीछा किया तो मारी टक्कर, कार सवार 4 लोगों ने उतरकर युवक को पीटा, पिस्टल सटाकर युवक पर दोबारा थूका, दी धमकी , बाइक सवार युवक ने पुलिस से शिकायत की,नगर कोतवाली के गांधी एजेंसी के पास का मामला

➡श्रावस्ती– बूढ़ी राप्ती पुनरोद्धार की ऐतिहासिक शुरुआत, DM की सराहनीय पहल, DM ने खुद चलाया फावड़ा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रावस्ती में बूढ़ी राप्ती नदी को फिर से प्रवाहित करने की ऐतिहासिक पहल

➡अयोध्या- अयोध्या परिक्षेत्र में 300 महिला परिचालकों की होगी भर्ती, 18 जुलाई को आयोजित होगा रोजगार मेला, महिला सशक्तिकरण की नई पहल

➡नोएडा – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, घर में चोरी करने वाले गैंग के 3 लोग अरेस्ट, ढाई लाख कैश, ज्वैलरी, अवैध हथियार बरामद, तीनों पंजाब,हरियाणा व दिल्ली के रहने वाले हैं,थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़

➡देहरादून- आज से शुरू हो गया कांवड़ मेला , 23 अगस्त तक चलेगा कांवड़ मेला ,हरिद्वार को 16 सुपर जोन में बांटा गया,37 जोन और 134 सेक्टरों में विभाजन,4 हजार पुलिसकर्मी,अर्धसैनिक बल तैनात

Related Articles

Back to top button