
➡दिल्ली – पाक पर डिप्लोमेटिक स्ट्राइक से पहले आज ब्रीफिंग, संसद भवन में सर्वदलीय सांसदों को दी जाएगी ब्रीफिंग, सांसदों के पहले डेलिगेशन को दी जाएगी ब्रीफिंग , विदेश सचिव विक्रम मिसरी सांसदों को देंगे जानकारी, ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विक्रम मिसरी देंगे जानकारी, भारत से 7 सर्वदलीय डेलिगेशन जाएगा विदेश दौरे पर, 23 मई को होगी दूसरे चरण के सांसदों की ब्रीफिंग
➡दिल्ली – अटारी सहित 3 बॉर्डर पर फिर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, आज से शुरू होगी सेरेमनी, आमजन भी हो सकेंगे शामिल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने रोक लगाई थी, BSF जवान,पाक रेंजर्स के बीच शाम 6.30 बजे रिट्रीट सेरेमनी, अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर आज रिट्रीट सेरेमनी, 6 मई से तीनों ही बॉर्डर पर सेरेमनी पूरी तरह बंद कर दी थी
➡लखनऊ – DNA पर उत्तर प्रदेश में संग्राम अभी जारी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का तीखा प्रहार, अखिलेश यादव को संबोधित करते पाठक का ट्वीट, DNA से जुड़े सवाल पर आप पोस्ट बदल रहे- पाठक, DNA की बात होते ही अतीक-मुख्तार सामने- पाठक , मुजफ्फरनगर दंगा, राममंदिर गोलीकांड- ब्रजेश पाठक, रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार जैसे सपा के काले अध्याय- पाठक
➡लखनऊ – लखनऊ से श्रीनगर की फ्लाइट हो सकती है बहाल, मई महीने के अंत तक फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बंद हुई थी उड़ान, किशनगढ़ और चंडीगढ़ की उड़ानों का संचालन शुरू
➡लखनऊ- IPL मैदान पर भिड़े अभिषेक शर्मा और राठी, आईपीएल के LIVE मैच में गरमा-गरमी, SRH vs LSG के मुकाबले में बड़ा विवाद, अभिषेक शर्मा-दिग्वेश राठी के बीच तीखी झड़प, हैदराबाद के अभिषेक,लखनऊ के दिग्वेश राठी, दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट किया था, आक्रामक अंदाज में राठी ने अभिषेक को बाहर जाने को कहा, जिस पर अभिषेक भड़के, दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आ गए, अंपायर अन्य खिलाड़ियों ने मौके पर स्थिति को संभाला, राठी पर पहले भी नोटबुक सेलिब्रेशन में 2 बार जुर्माना लगा, लेकिन उनका रवैया अब भी नहीं बदला है
➡लखनऊ – निकांत जैन के खिलाफ SIT ने चार्जशीट दाखिल की, 1600 पेज की चार्जशीट, 16 लोग बनाए गए गवाह, वादी विश्वजीत दत्ता का SIT ने बयान दर्ज किया, अभिषेक प्रकाश ने ही निकांत जैन का नंबर दिया था, सोलर प्लांट के लिए कमीशन मामले में खुले राज, जेल में पूछताछ में निकांत ने अभिषेक का नाम उगला, वादी और निकांत के बयान में अभिषेक प्रकाश का नाम, निलंबित IAS अभिषेक से अभी संपर्क ही साध रही SIT, निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के भ्रष्टाचार की परतें खुल रहीं
➡लखनऊ – निकांत जैन के खिलाफ चार्जशीट दाख़िल, सोलर कंपनी लगवाने के लिए मांगी थी रकम, 1 करोड़ लेने के आरोप में हुआ था अरेस्ट, SIT ने 1600 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल, एसआईटी मामले में जुटा रही और भी सबूत, सबूत के आधार पर बढ़ाए जाएंगे और नाम, निकांत, अभिषेक प्रकाश के कनेक्शन की जांच
➡लखनऊ – अंसल के खिलाफ तीन और FIR दर्ज हुईं, अंसल पर 36.61 लाख की ठगी का आरोप, प्लॉट और फ्लैट के नाम पर ठगी का आरोप, पैसे लेने के बावजूद ज़मीन न देने का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज हुई FIR
➡लखनऊ – अमृत 2.0 योजना में तेजी लाएगी यूपी सरकार, अपने खजाने से अतिरिक्त धनराशि देगी सरकार, नगरीय निकायों का अंश भार घटाया गया है, जिसका वहन अब प्रदेश सरकार करेगी, 10 लाख से अधिक आबादी वालों को देना होगा 8% अंश, कम आबादी वाले निकायों को केवल 2% अंश देना होगा
➡लखनऊ – प्रदेश के कई एक्सप्रेस-वे किनारे जमीन अधिग्रहण,औद्योगिक कॉरिडोर की योजना के तहत अधिग्रहण, सरकार ने 3,827 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया, गंगा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे कॉरिडोर की योजना, आगरा-लखनऊ, पूर्वांचल, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे शामिल, भूमि अधिग्रहण पर 5,500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च, इस राशि में जिसमें स्टांप और निबंधन शुल्क भी शामिल , औद्योगिक गलियारों में वेयरहाउस उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, लॉजिस्टिक्स, इलेक्ट्रानिक्स आइटी जैसे उद्योग होंगे शामिल
➡लखनऊ -प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी के 3446 पदों पर भर्ती, मुख्य परीक्षा 13 जुलाई को सुबह 10 बजे से होगी, कृषि निदेशक के अधीन प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी परीक्षा, UPSSSC ने 37,845 अभ्यर्थियों की सूची जारी की, अभ्यर्थी पीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर चुने गए हैं
➡गोंडा – गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सोनौली गांव,पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 1 लाख का इनामी , पुलिस फायरिंग में शातिर बदमाश भुर्रे ढेर हुआ, सोनू उर्फ भुर्रे पासी पर 48 से ज्यादा मुकदमे थे , 24 अप्रैल को चोरी के दौरान उमरी में की हत्या , खोड़ारे, उमरी और SOG की संयुक्त कार्रवाई, बदमाश की गोली SO की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी , पुलिस की जवाबी फायरिंग में मारा गया भुर्रे , उमरी बेगमगंज के सोनौली गांव मोड़ की घटना.
➡मेरठ- CCS विवि में जाट बनाम गुर्जर विवाद का मामला, लारेंस बिश्नोई के नाम से “बड़ा” करने की धमकी, कन्हैया चंदिला ने कम्युनिटी ग्रुप में डाला वीडियो, आरोपी सिद्धार्थ कसाना की फोटो लगा वीडियो डाला, तस्वीर के बैकग्राउन्ड में दी जा रही है “बड़ी धमकी”, कॉलर राहुल ने खुद को लारेंस बिश्नोई ग्रुप से बताया है, जो लड़ाई बढ़ा रहे हैं वह अपने आगे-पीछे परिवार देखे, ऐसा गलत कर देंगे जिसका हिसाब भी नहीं लगा सकते, सिद्धार्थ कसाना के साथी ने ग्रुप में पोस्ट किया वीडियो, मोदीनगर के सीकरी का निवासी है कन्हैया चन्दिला, CCSU में गुर्जर प्रदर्शन को लेकर बनाया गया था ग्रुप.
➡अमेठी – घर के बाहर सो रहे युवक की हत्या का मामला, पत्नी ने दबंगों पर लगाया हत्या का आरोप , आधा दर्जन लोगों ने मुझे बंधक बनाया- पत्नी, पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी- पत्नी, पुरानी रंजिश को लेकर की युवक की हत्या-पुलिस, मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे राजा गांव की वारदात
➡बदायूं – डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक यात्री की मौत, 35 से ज्यादा यात्री घायल,पुलिस ने सभी घायलों को भेजा अस्पताल, बदायूं से जयपुर जा रही थी डबल डेकर बस, उझानी कोतवाली क्षेत्र के देहमू के पास हादसा
➡गाजियाबाद – गैस सिलेंडर चोरी करने वाले को पकड़ा, लोगों ने पोल से बांधकर आरोपी को पीटा,पीटकर पुलिस को सौंपा, वीडियो वायरल, क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का मामला
➡बदायूं – अर्धनग्न अवस्था में मिला आशा वर्कर का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई रेप कर हत्या करने की आशंका, घर से कुंदन नगला टीकाकरण के लिए निकली थी, शाम में तलाश करने पर खेत में मिला शव, अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की वारदात
➡संभल – HC के फैसले पर बोले सपा MLA इकबाल महमूद, जामा मस्जिद कमेटी को SC जाना चाहिए- इकबाल, हमें उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा- इकबाल, निचली अदालत ने हमें बिना सुने आदेश दिया- इकबाल, ‘एक दिन में याचिका, आदेश और सर्वे भी किया गया’, इलाहाबाद HC का आदेश हमें स्वीकार नहीं- इकबाल महमूद
➡ग्रेटर नोएडा – GST विभाग का प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते अरेस्ट, विजिलेंस टीम ने ग्रेटर नोएडा में अधिकारी को पकड़ा, सेक्टर 148 राज्यकर ऑफिस से सत्येंद्र बहादुर सिंह अरेस्ट, खंड 13 में डिप्टी कमिश्नर कार्यालय में तैनात था आरोपी, व्यापारी से लंबे समय से पैसे की डिमांड कर रहा था सत्येंद्र, 45000 रुपये के साथ प्रशासनिक अधिकारी ग्रेनो में अरेस्ट
➡श्रावस्ती- जिले के इकौना क्षेत्र में दुकानदार की लापरवाही उजागर, कंजड़वा गांव में एक्सपायर खाद्य सामग्री का मामला, खाने का सामान भारी मात्रा में दुकान के बाहर फेंके गया, मासूम बच्चों को एक्सपायर सामान बटोरते देखा गया, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, दुकान में भी एक्सपायर उत्पाद बेचे जाने की आशंका, इकौना थाना क्षेत्र के कंजडवा का मामला.
➡आगरा – दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, एक ट्रक के ड्राइवर की जिंदा झुलसकर मौत, दूसरे ड्राइवर को बचाकर अस्पताल भेजा गया, डीजल भरवाने के लिए ट्रक कर रहा था रोड पार, पीछे से आ रहे ट्रक ने दूसरे ट्रक में मारी टक्कर, जले दोनों ट्रक, हादसे के बाद लगा लंबा जाम, थाना सैंया सैंथिया पेट्रोल पंप के पास की घटना
➡आगरा – करणी सेना के लोगों को दी थर्ड डिग्री, चौकी प्रभारी हटे, 11 कार्यकर्ताओं को थर्ड डिग्री देने का था आरोप, एकता चौकी प्रभारी नीलेश कुमार को हटाया गया , दिल्ली गेट चौकी प्रभारी अभिषेक बनाए गए नए प्रभारी, 12 मई को ताजगंज नौफरी में करणी सेना का था कार्यक्रम, कार्यक्रम की पूर्वानुमति नहीं होने पर पहुंची थी पुलिस , हंगामे के बाद कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने भेजा था जेल, छूटने पर पुलिस पर थर्ड डिग्री, घरों में तोड़फोड़ का आरोप, शिकायत पर सीपी ने कराई जांच, प्रथम दृष्टया दारोगा दोषी, थाना ताजगंज क्षेत्र का मामला
➡बस्ती – बस्ती में मासूम बच्ची की निर्मम हत्या का मामला, घाघरा खरीदवाने दादी को ढूंढने निकली थी मासूम, अगवा किया, हैवानियत को अंजाम देकर गला घोंटा , पोस्टमार्टम में खुलासा, मासूम बच्ची के दोंनों हाथ तोड़े, सिर पर चोट के निशान, उठाकर जमीन पर पटका गया, दोपहर 2 बजे दादी को ढूंढने निकली मासूम हुई थी लापता, घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला था मासूम का शव, 20 से अधिक संदिग्धों से पुलिस कर चुकी है पूछताछ
➡दिल्ली – वक्फ एक्ट की वैधता पर SC में सुनवाई आज,चुनौती देने वाली याचिकाओं पर होगी सुनवाई, आज कोर्ट पारित कर सकता है अंतरिम फैसला, पूरे दिन आज कोर्ट 3 मामलों पर सुनवाई करेगा, CJI बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच करेगी सुनवाई