उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 30.05.2025

➡जम्मू कश्मीर – गृह मंत्री अमित शाह का आज पुंछ दौरा, बॉर्डर पर हालात का जायजा लेंगे अमित शाह, पुंछ में सुरक्षाबलों से मुलाकात करेंगे अमित शाह, पाक फायरिंग से प्रभावित लोगों से मिलेंगे शाह

➡लखनऊ – पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का मामला, एटीएस आरोपित तुफैल-हारुन से कर रही पूछताछ, व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये घोला जा रहा था जहर, वाराणसी निवासी तुफैल इस व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था, अन्य युवकों को देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाता था, एटीएस इसे लेकर और गहनता से छानबीन कर रही है, व्हाट्सएप से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही , जल्द कुछ अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हो सकती है

➡लखनऊ – यूपी के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, 31 जिलों में आज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, लखनऊ, सीतापुर में अलर्ट, अमेठी, अयोध्या, बिजनौर, अमरोहा में येलो अलर्ट

➡लखनऊ – चौक की चूड़ी वाली गली में अवैध निर्माण, मंडलायुक्त से शिकायत पर जोनल अफसर पर एक्शन, जोनल अफसर अतुल कृष्ण को हटाया गया , कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की थी, अवैध निर्माण पर कार्रवाई न करने के चलते हटाया गया

➡लखनऊ – 2 IRS अफसरों के बीच मारपीट, ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा पर FIR दर्ज, हजरतगंज स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में मारपीट, ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स योगेंद्र मिश्रा पर FIR, IRS डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग की तहरीर पर केस, हजरतगंज कोतवाली में लिखा गया मुकदमा, BNS की धाराओं 109, 121, 221, 324, 351, 352 में FIR, डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के गंभीर आरोप, योगेंद्र मिश्रा ने मुझे गालियां दीं और हमला किया- गौरव, गिलास से चेहरे पर वार किया, गला दबाया- गौरव, योगेंद्र मिश्रा ने जूते से मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा- गौरव, योगेंद्र मिश्रा का ट्रांसफर काशीपुर कर दिया गया था, विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते ट्रांसफर हुआ था, कल वे बयान दर्ज कराने आए, तो गौरव से झगड़ा हुआ, कुछ सूत्रों के मुताबिक गौरव ने पहले योगेंद्र को गाली दी, विवाद की जड़ 8 करोड़ का कथित घोटाला बताया जा रहा , पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है

➡लखनऊ – BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा, लाखों परिवार बाढ़ की तबाही झेलते हैं- मायावती, सरकारी दावों के बावजूद प्रभावित होते हैं- मायावती, उनका जीवन फिर कष्टमय होना चिंतनीय- मायावती, बाढ़ संरक्षण की सरकारी स्कीमों में भ्रष्टाचार- माया

➡लखनऊ – यूपी में कोरोना से जुड़ी बड़ी खबर, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे सैंपल, सीटी वैल्यू 25 से कम तो सिक्वेंसिंग होगी, सभी CMO को जारी हुए निर्देश, यूपी के कई जिलों में मिले कोरोना केस, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर पर फोकस, दोनों जिलों में सबसे ज्यादा केस मिले, पश्चिमी यूपी के जिलों के सैंपल दिल्ली भेजे जाएंगे, दूसरे जिलों के सैंपल KGMU भेजे जाएंगे

➡लखनऊ – काकोरी में 3 अवैध प्लॉटिंग पर गरजा LDA का बुलडोजर, 45 बीघा क्षेत्रफल में चल रही अवैध प्लाटिंग पर एक्शन, बसंत विहार नाम से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी, बिना लेआउट पास कराए हो रहा था अवैध प्लॉटिंग कार्य, सड़क, नाली और बाउंड्री वॉल व साइट ऑफिस किया ध्वस्त, LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई

➡सीतापुर – पानी की टंकी गिरने के मामल में बड़ी कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक अफसरों, कर्मचारियों पर एक्शन, निर्माण एजेंसी,TPI एजेंसी को ब्लैकलिस्टिंग का नोटिस, AE और JE निलंबित, तीन के खिलाफ विभागीय जांच, मुख्य अभियंता की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच कमेटी, तीन दिन में आएगी रिपोर्ट, कार्रवाई का दायरा बढ़ेगा, निर्माण एजेंसी पर 5% लिक्विडेटेड डैमेज पेनाल्टी लगी

➡कानपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा आज, कानपुर में विकास योजनाओं की देंगे सौगात, 47,573 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण, कानपुर मेट्रो के नए भूमिगत सेक्शन का उद्घाटन करेंगे, पनकी तापीय परियोजना की शुरुआत करेंगे पीएम, सीएम योगी आदित्यनाथ भी साथ रहेंगे मौजूद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रहेंगी मौजूद

➡कानपुर देहात – भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा, सोते समय भाई की पीट-पीटकर हत्या की, सिर पर लाठी-डंडे से हमलाकर की हत्या, बेटे की आत्महत्या में भाई पर शक था, दोषी होने के शक पर भाई की हत्या की, आरोपी की घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, थाना मंगलपुर क्षेत्र कस्बा मंगलपुर का मामला

➡कुशीनगर – दहेज के लालच में महिला की हत्या का आरोप, दो वर्ष पूर्व हुई थी मृतका गुंजन की शादी, शादी के बाद दहेज के लिए शोषण का आरोप, पिटाई के बाद गुंजन को दरवाजे छोड़ गए थे, दरवाजे पर छोड़ गए थे ससुराल पक्ष के लोग, गुंजन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, दो दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR , रामकोला थाना क्षेत्र के कुसमहा का मामला

➡आगरा – मंदिर में बच्ची से दुष्कर्म का मामला, दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने पर होगा केस, वीडियो वायरल करने वालों पर दर्ज किया जाएगा केस, वीडियो वायरल होने पर कोर्ट ने एतराज जताया, पॉक्सो एक्ट की धारा 23 के तहत दोषी माना, पुलिस को कार्रवाई कर अवगत कराने के दिए आदेश, मन्दिर में हुआ था दुष्कर्म, CCTV हुआ था वायरल, पड़ोस के युवक पवित्र उर्फ पम्मी पर दुष्कर्म का आरोप, बच्ची की चीख सुनकर मंदिर पहुंची थी महिलाएं, महिला को धक्का देकर मौके से भागा था आरोपी , सीसीटीवी के बाद पुलिस ने आरोपी को भेजा था जेल, थाना जगदीशपुरा पुष्प विहार कॉलोनी का मामला

➡इटावा – पेट्रोल पंप पर तेल को लेकर बड़ा खेल, पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल देने का अवैध खेल, बोतलों में पेट्रोल भरने का वीडियो वायरल, कोतवाली भरथना क्षेत्र का मामला

➡देवरिया – 45 दिन बाद भी छात्र का नहीं लग सका सुराग, संदिग्ध हालत में गायब हुआ था छात्र आरुष गौड, मासूम छात्र के पिता विदेश में करते हैं नौकरी , पुलिस अपहरण का केस दर्ज कर खानापूर्ति में जुटी, भलुअनी के पटखौली मोहल्ले का मामला

➡सोनभद्र – ओबरा तापीय परियोजना-C की नई इकाई का उद्घाटन, PM मोदी दोपहर 2:45 बजे करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, 2×660 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 1 का शुभारंभ, उद्घाटन के लिए कानपुर नगर से होगा वर्चुअल प्रसारण, ओबरा गांधी मैदान में होगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, LED स्क्रीन,बैठने की व्यवस्था परियोजना स्तर पर सुनिश्चित, सांसद, मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

➡मेरठ – मेरठ में किशोरी 8 माह की गर्भवती मिली, दरिंदे ने मजदूर परिवार की किशोरी से किया दुष्कर्म, मुंह खोलने पर किशोरी को जान से मारने की धमकी, महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला से शिकायत, मीनाक्षी भराला की पैरवी पर पुलिस ने दर्ज किया केस, केस दर्ज कर पुलिस ने की आरोपी दरिंदे की पहचान, परतापुर थाना इलाके में रहता है पीड़िता का परिवार, बुंदेलखंड के एक जिले का परिवार मेरठ में है मजदूर

➡शामली – वेस्ट बंगाल की महिला के साथ गैंगरेप, हरिद्वार से महिला को बहलाकर लाया था एक आरोपी, झिंझाना में साथियों संग महिला से किया गया गैंगरेप, केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने पकड़े चार आरोपी, गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों-पुलिस से मुठभेड़ हुई, रोड़ी मिक्सर प्लांट पर मजदूर है सभी पांचों आरोपी, मुख्यारोपी ने महिला का हमदर्द बनकर की वारदात, पीड़िता का पति गाजियाबाद के लोनी में मजदूर है, मेरठ-करनाल हाईवे पर प्लांट में गैंगरेप की वारदात

➡मुरादाबाद – जूडो की खिलाड़ी ने दर्ज कराया केस, 70 वर्षीय कोच के खिलाफ दर्ज कराया केस, जूडो की प्रैक्टिस कराने के बहाने छेड़छाड़ का आरोप, अपने फॉर्म हाउस पर ले जाकर छेड़छाड़ का आरोप, देहरादून की रहने वाली है जूडो खिलाड़ी, देहात के भोजपुर थाने में दर्ज कराया मुकदमा

➡मुरादाबाद – फांसी के फंदे पर लटका मिला व्यक्ति का शव, प्लॉट की बाउंड्री के गेट पर लटका मिला शव, मृतक के परिजनों का हत्या का आरोप, व्यक्ति की हत्या कर लटकाने का आरोप, गेट लगाने को लेकर कुछ लोगों से था विवाद, मृतक को दबंगों द्वारा दी जा रही थी धमकियां, पार्षद राहुल देव,राजेश गुप्ता पर धमकी का आरोप, BJP नेता दिनेश सिसोदिया पर भी धमकाने के आरोप, दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप, नगर के मझोला थाना क्षेत्र की घटना

➡बुलंदशहर – स्याना में सपा की बैठक में मारपीट, सपा के दो गुटों में जमकर मारपीट, बूथ स्तरीय बैठक में जमकर हंगामा, विधानसभा प्रभारी प्रेमपाल यादव थे मौजूद, वरिष्ठ नेताओं ने दोनों पक्षों को समझाया, कई नेता बैठक को बीच में छोड़कर चले गए, आपसी तनातनी में विवाद- सपा नगर अध्यक्ष

➡एटा – अराजकतत्वों ने मंदिर में मूर्ति की खंडित, मूर्तियां खंडित होने पर गांव के लोगों में आक्रोश, अवागढ़ कोतवाली क्षेत्र के बोर्राखुर्द का मामला

➡बांदा – दांदो मौरंग खदान में नदी की जलधारा में अवैध खनन, आधा दर्जन पोकलैंड मशीनों से रात-दिन अवैध खनन , खनन माफिया गोपाल बाबा,आलोक शुक्ला को संरक्षण, नदी की जलधारा को रोककर किया जा रहा अवैध खनन, फाल्गुन गिरी माइंस के नाम मौरंग खदान का आवंटन, एनजीटी, शासन के आदेश की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां, बांदा-फतेहपुर बॉर्डर से जबरदस्त ओवरलोडिंग,NR परिवहन , तमाम शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करते खनन अधिकारी

➡हरदोई – हॉस्पिटल संचालक,सहयोगी पर छेड़छाड़ का आरोप, हॉस्पिटल में काम करने वाली लड़की का आरोप, चेम्बर में बुलाकर आरोपियों ने की छेड़छाड़, लड़की के विरोध करने पर की मारपीट , शोर मचाने पर बचाने आये उमाशंकर को पीटा, पीड़िता ने मामले की पुलिस को दी तहरीर, सण्डीला कस्बे के निजी हॉस्पिटल का मामला

➡देहरादून – अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज आएगा फैसला, सितंबर 2022 में लापता हुई अंकिता का शव मिला था, अंकिता का शव बाद में नहर से बरामद हुआ था, पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर, अंकित गुप्ता आरोपी, इस केस के तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं, पूरे देश की नजर इस फैसले पर टिकी है

Related Articles

Back to top button