
➡लखनऊ – सीएम सभी मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ कर चुके बैठक, सभी 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ कर चुके बैठक, जनप्रतिनिधियों को खुद को कार्यकर्ता समझकर काम करने के निर्देश, वोटर लिस्ट को लेकर भी चिंता के बजाय काम करने के निर्देश, वोटर लिस्ट में कोई सही नाम न छूटे- सीएम योगी, वोटर लिस्ट में कोई गलत नाम शामिल न हो- सीएम योगी, विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अफसरों की शिकायत की, 18 मंडलों के सांसदों, विधायकों, MLC के साथ की बैठक, 20 दिनों में 18 मंडलों के जनप्रतिनिधियों के साथ कर चुके बैठक.
➡लखनऊ- आज और रविवार को दिल्ली में अहम बैठक, BJP शासित राज्यों के CM, डिप्टी सीएम की बैठक, दिल्ली में सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक होनी है, आज से 2 दिन RSS प्रमुख मोहन भागवत भी दिल्ली में रहेंगे, दोनों डिप्टी सीएम पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं, जेपी नड्डा,अमित शाह से भी मिल सकते हैं दोनों डिप्टी CM, संगठन के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम.
➡लखनऊ- दस्तावेज के फेर में नहीं फंसेगी मृतक आश्रितों की नौकरी, पीडब्ल्यूडी मुख्यालय नियमों में कर रहा बदलाव, आवेदन के समय ही होगी मृतक आश्रित की ज्वाइनिंग, ज्वाइनिंग के बाद कराया जाएगा दस्तावेजों का सत्यापन, दस्तावेज में गड़बड़ी मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई.
➡लखनऊ- आज नीति आयोग की बैठक का आयोजन, बीजेपी की यूपी को लेकर भी हो सकती है बैठक , बैठक में दोनों डिप्टी सीएम व सीएम रहेंगे मौजूद, यूपी में चल रही आपसी रस्साकसी को दूर करने पर चर्चा, लोकसभा परिणामो के बाद यूपी की सियासत में उठापटक जारी
➡लखनऊ- यूपी के विकास प्राधिकरण में बंपर भर्तियां , प्रत्येक प्राधिकरण में 1 से 2500 तक पद होंगे , रिक्त 60 से 70 फ़ीसदी पदों की होगी भर्ती, 25 वर्ष बाद यूपी प्राधिकरण में सृजित हो रहे पद, प्रशासनिक अधिकारियों, राजस्व, इंजीनियरिंग की होगी भर्ती, नगर नियोजको, लेखाधिकारियों के पदों पर होगी भर्ती.
➡लखनऊ- एसडीएम ज्योति मौर्य केस का मामला, ज्योति मौर्य केस में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को राहत, मनीष दुबे के निलंबन पर हाईकोर्ट ने रोक लगाई, गंभीर आरोपों के बाद मनीष निलंबित किए गए थे, निलंबन के खिलाफ मनीष दुबे हाईकोर्ट पहुंचे थे, ज्योति के पति ने पत्नी और मनीष में करीबी संबंध बताए थे.
➡लखनऊ- UPRNN वाराणसी विद्युत यूनिट के प्रभारी पर केस दर्ज, मनोज कुमार आय से अधिक संपत्ति की जांच में दोषी मिले, विजिलेंस की खुली जांच में 238% अधिक संपत्ति प्राप्त हुई, राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी पर भ्रष्टाचार का केस.
➡बाराबंकी- पुलिस और गैंग के बदमाशों की हुई मुठभेड़, हाईवे पर ट्रकों से डीजल चोरी करता है संगठित गैंग, पुलिस द्वारा पास चेकिंग के लिए रोकने पर मुठभेड़, इनोवा सवार 4 बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को लगी गोली, घायल, कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस किया गया बरामद, अभियुक्तों के खिलाफ अन्य जनपदों में कई मुकदमे दर्ज.
➡रायबरेली- शिक्षा मित्र पर छेड़खानी करने का लगा आरोप, 11 वर्षीय छात्रा से शिक्षा मित्र ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर पैसे देने का दिया गया लालच, गांव के ही कंपोजिट विद्यालय में पढ़ती है छात्रा, छात्रा के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला.
➡अमरोहा- राम गंगा पोषक नहर किनारे हरे पेड़ काट ले गए चोर, लगातार चोरी से काटे जा रहे यूकेलिप्टस के पेड़, चोरों द्वारा हजारों रुपए के पेड़ किए गए चोरी, वन विभाग, नौगांवा पुलिस की मिलीभगत से चोरी, थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के रामगंगा पोषक नहर का मामला.
➡मथुरा – 2 शातिर अपराधियों की अवैध संपत्ति को किया गया जब्त, 5 करोड़ 37 लाख 26 हजार रुपए की अवैध संपत्ति जब्त, अपराधियों ने ठगी करके अर्जित की थी करोड़ों की संपत्ति, गोवर्धन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त की, आरोपी वारिस और आसिफ दोनों की संपत्ति जब्त की गई, एसडीएम, सीईओ, थाना प्रभारी की मौजूदगी में संपत्ति जब्त, गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव देवसेरस में बनाई थी अवैध संपत्ति.
➡फिरोजाबाद – एक्शन मोड में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय, प्रधानाध्यापिका और सहायक अध्यापिका पर हुई कार्रवाई, 2 अलग-अलग विद्यालयों में अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई, 1 अध्यापिका के कूट रचित दस्तावेज पाए जाने पर कार्रवाई, 2 अध्यापिका ममता कुमारी, श्वेता बंसल की सेवाएं समाप्त , 1 अध्यापिका मीना देवी पर FIR दर्ज करने के भी आदेश दिए , अबतक वेतन के रूप में मिली धनराशि को वसूलने का आदेश.
➡रायबरेली- राशन का हिसाब न देने पर कोटेदार पर FIR दर्ज , 2 जुलाई को परेशानी का कारण देते दिया था त्याग पत्र, डीएम ने कोटदार का स्वीकार किया था त्याग पत्र, अवशेष राशन नहीं जमा करने पर एफआईआर दर्ज, पूर्ति निरीक्षक पूनम सिंह ने दर्ज करवाई एफआईआर, डीएम के आदेश पर मिल एरिया थाने में FIR दर्ज.
➡बाराबंकी- बनवारी लाल कंछल का बेटा ठगी में गिरफ्तार, अमित कंछल पर 2.20 करोड़ की ठगी का आरोप, बिल्डर से जमीन बेचने के नाम पर ठगी का आरोप, 14 जून को 6 पर शहर कोतवाली में दर्ज हुआ था केस, शिवरत बिल्डर्स और रितुराज सिंह से ठगी का आरोप, अमित ने 2.20 करोड़ लिए,जमीन का बैनामा नहीं किया, बनवारी लाल कंछल के बेटे अमित को भेजा गया जेल.
➡अलीगढ़- पंचवटी आटा फैक्ट्री में FSDA की टीम का छापा, आटा मिल पर छापेमारी के दौरान मिलावट का भंडाफोड़, आटे में 400 किलो पत्थर का चूरा मिलाते कर्मचारी पकड़ा गया, पंचवटी आटा फैक्ट्री में जनता के स्वास्थ्य से भयानक खिलवाड़, 400 किलो से अधिक सेलखड़ी नामक पत्थर का चूर्ण मिला, अलीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में पंचवटी आटा ब्रांड की फैक्ट्री, पंचवटी आटा खाने वाले आटा नहीं पत्थर का चूर्ण खा रहे, पंचवटी ब्रांड का आटा खरीदने वाले लोग अब सावधान रहें.
➡बलिया- नागा जी स्कूल की तेज रफ्तार गाड़ी ट्रक में घुसी, स्कूल वाहन में सवार एक छात्र की मौत, आधा दर्जन घायल, आसपास के लोगों ने छात्रों को पहुंचाया अस्पताल, गंभीर हालत में 3 छात्र वाराणसी में BHU के लिए रेफर, फेफना थाने के कपूरी गांव के पास भयानक सड़क हादसा.
➡अमेठी- स्कूली बच्चे पेड़ के नीचे बैठकर पड़ने को मजबूर, 3 कमरे में संचालित होती है 1 से 8 तक की क्लासें, विद्यालय परिसर में स्थित 6 कमरे हुए जर्जर, 2 वर्षों से बच्चों की पढ़ाई बिल्डिंग के बाहर, जर्जर विद्यालय का नहीं हो पा रहा निर्माण, जगदीशपुर के वारसाबाद कम्पोजिट विद्यालय का मामला.
➡गोरखपुर- गैंगस्टर सुभाष प्रजापति की करतूत आई सामने, बेटी की हत्या कर पिता को सुलह के लिए धमका रहा, सुभाष प्रजापति बिना जमानत कराए घूम रहा- पीड़ित पिता, सुभाष प्रजापति, उसके साथियों ने की थी युवती की हत्या, पिता के सामने ही बेटी की गोली मारकर हत्या की थी, गोरखपुर के गगहा क्षेत्र के भलुवान का मामला.
➡महोबा- महोबा में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत , तेज रफ्तार ट्रक और ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर, हादसे में 2 की मौके पर मौत, 4 की हालत गंभीर, 3 घायलों को इलाज के लिए झांसी भेजा गया, श्रीनगर थाना क्षेत्र के एनएच बरा के पास की घटना.
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में मौजूद, आज दिल्ली में नीति आयोग की बैठक, नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी, नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की होगी बैठक, पीएम मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में बड़ी बैठक, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी रहेंगे मौजूद, गृहमंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहेंगे, तमिलनाडु, पंजाब, केरल के सीएम बैठक में नहीं आएंगे, कर्नाटक, हिमाचल, तेलंगाना के सीएम शामिल नहीं होंगे, ममता बनर्जी बैठक में शामिल होकर विरोध जताएंगी, बजट में राज्यों के साथ भेदभाव का मुद्दा उठाएंगी ममता.