
➡लखनऊ – लखनऊ में दो गैंग के बीच भयानक गोलीबारी, एक गुट का बदमाश गोली लगने से घायल, एक गैंगस्टर ने दूसरे गैंग पर अटैक कर दिया, पुलिस व्यवस्था को रौंदते दो गैंग में गोलीबारी, दो स्कॉर्पियो से एक युवक का पीछा किया गया, होटल में छिपने पर उसे वहां घुसकर गोली मारी, इंदिरानगर इलाके में चौथ वसूली पर गैंगस्टर हावी, इलाके में जमीन कारोबार पर भी गैंगस्टर हावी हैं, पुलिस की खामोशी, मिलीभगत सवाल खड़े करती है, लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र में हुई वारदात
➡लखनऊ – बिजली हड़ताल में ITI, पॉलिटेक्निक छात्र संभालेंगे व्यवस्था, जिला प्रशासन के आदेश पर छात्रों को तैयार किया गया, पॉलिटेक्निक, राजकीय ITI के विद्यार्थियों को तैयार किया , करीब 2 हज़ार छात्र विषम परिस्थितियों में संभालेंगे व्यवस्था, 29 मई को प्रस्तावित देशव्यापी बिजली हड़ताल को लेकर तैयारी
➡लखनऊ – सीएम योगी ने आवास पर लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की समस्याएं सुनीं , अधिकारियों को जनसमस्याओं के निराकरण के निर्देश
➡लखनऊ – ईडी ने मांगी मुकदमा चलाने की अनुमति, पूर्व विधायक विजय मिश्रा और पत्नी के खिलाफ लेगी एक्शन , ईडी अदालत में आरोप पत्र दाखिल करेगी , पत्र लिखकर विधानसभा अध्यक्ष से अभियोजन स्वीकृति मांगी, विधान परिषद के सभापति से भी अभियोजन स्वीकृति मांगी
➡लखनऊ – लखनऊ में हर साल तैयार होंगी 100 ब्रह्मोस, नई पीढ़ी की ब्रह्मोस तैयार करने को वार्ता शुरू, भारत और रूस के बीच बातचीत शुरू , तैयार होने वाली ब्रह्मोस तीनों सेनाओं के लिए होगी, हैदराबाद और त्रिवेंद्रम में भी ब्रह्मोस की दो यूनिट
➡लखनऊ – यूपी कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की रेस शुरू, विधानसभा टिकट के लिए पंचायत चुनाव जीतना होगा, यूपी में अगले साल मार्च अप्रैल में पंचायत चुनाव , बूथ स्तर तक सदस्य बनाने को 100 दिनों का अभियान , जिला पदाधिकारियों के समन्वय से विधानसभा प्रभारी बनेंगे, विधानसभा प्रभारियों से होगा कांग्रेस का उम्मीदवार
➡लखनऊ – यूपी के 36 जिलों में आज बारिश के आसार, तराई व पूर्वी इलाके में नमीयुक्त पूर्वा हवा चलेगी, कुछ जगहों पर बिजली गिरने के भी आसार, अगले तीन दिनों तक बादलों की रहेगी आवाजाही, मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी
➡लखनऊ – अभिभावकों के खाते में जाएंगे 487 करोड़ रुपए, यूनिफॉर्म के लिए के खाते में जाएगी धनराशि , प्रति विद्यार्थी 1200 रुपए की राशि दी जाएगी, सूबे के परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों को धनराशि, सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे धनराशि ट्रांसफर
➡लखनऊ – 5000 बिजली अभियंताओं को मिला नोटिस, पूर्वांचल, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों का मामला, 29 मई से प्रस्तावित है कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार से पहले नोटिस जारी, कार्य बहिष्कार में शामिल होने पर एक्शन होगा- पावर कॉरपोरेशन
➡अयोध्या – गर्मी की छुट्टियां शुरू होते कैंट स्टेशन पर भीड़ बढ़ी, कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में भारी बढ़ोतरी, टिकट बुकिंग में 30% का इजाफा, एक काउंटर से काम , एक काउंटर से ही काम चलने पर यात्री काफी परेशान, अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर कुल 4 आरक्षण काउंटर, यात्रियों ने भीड़ देखते हुए अतिरिक्त काउंटर की मांग की, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई जैसे शहरों के लिए ज्यादा भीड़
➡मथुरा – फरार शातिर अपराधियों से पुलिस की हुई मुठभेड़, बदमाश हरिराम, विशाल पैर में गोली लगने से घायल, चौकीदार की गोली मारकर बदमाशों ने की थी हत्या , मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, दो तमंचा, 10 कारतूस, घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद, जैंत, नौहझील, हाईवे पुलिस, स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई, SSP के नेतृत्व में जैंत थाना क्षेत्र के NH 19 पर मुठभेड़
➡गोंडा – गोंडा केसीसी पेंडिंग पर भड़के डॉ संजय निषाद, बोले- ‘जिले में कुछ अधिकारी पिछली सरकारों के’ , ऐसे अधिकारियों को खोजकर निकाला जा रहा-निषाद, पंचायत चुनाव को लेकर संजय निषाद का बयान , पंचायत चुनाव बिना सिम्बल के होता है- संजय निषाद , BJP से 4 लड़ेंगे तो निषाद पार्टी को कैसे रोकेंगे- निषाद
➡गाजियाबाद अपडेट – सिपाही के हत्यारोपी कादिर पर दर्ज हैं 24 केस, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर और नोएडा में केस, हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, हत्या की कोशिश में केस हैं दर्ज, साथ ही कई संगीन धाराओं में दर्ज हैं केस
➡गाजियाबाद – आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, पुलिस टीम पर पथराव व फायरिंग, गोली लगने से पुलिस कॉन्स्टेबल सौरभ की मौत, कादिर नाम के बदमाश को पकड़ने गई थी टीम, मसूरी थाने के नाहल में पुलिस टीम पर हमला
➡बहराइच – अज्ञात चोरों ने डॉक्टर दंपत्ति के घर पर की चोरी, आभूषण समेत लाखों की चोरी को दिया अंजाम, CCTV का तार काटकर DVR तक उठा ले गए चोर, पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, थाना दरगाह इलाके के नूरुद्दीन चक का मामला
➡बहराइच – प्रेमी का शौक पूरा करने के लिए प्रेमिका बनी चोर, जिस घर में करती थी काम वहीं पर की चोरी, सोने चांदी के आभूषण समेत 40 हजार किए पार, प्रेमी को 1 लाख 27 हजार की दिलाई बाइक, पुलिस ने आभूषण समेत कैश भी किया बरामद, काजीपुरा निवासी शहीद सगीर के घर हुई थी चोरी, पुलिस ने चोर प्रेमिका, प्रेमी को हिरासत में लिया, बहराइच कोतवाली नगर के काजीपुरा का मामला
➡हापुड़ – हिस्ट्रीशीटर को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, बदमाशों ने कनपटी पर हिस्ट्रीशीटर को गोली मारी, घायल हिस्ट्रीशीटर बॉबी सड़क किनारे पड़ा मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में किया भर्ती, घायल हिस्ट्रीशीटर नाजुक हालत में मेरठ रेफर, रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर को गोली मारने की आशंका, थाना बाबूगढ़ के 57 चौराहे का मामला
➡जौनपुर – ट्रिपल मर्डर की खौफनाक वारदात से सनसनी, पिता और दो बेटों की धारदार हथियार से हत्या, हत्याकांड को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार, सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, एसपी, फॉरेंसिक टीम भी तहकीकात में जुटी, जफराबाद थाना क्षेत्र नेवादा अंडरपास के पास ट्रिपल मर्डर
➡जौनपुर – ट्रिपल मर्डर की खौफनाक वारदात से सनसनी, पिता और दो बेटों की लोहे की रॉड से हत्या, हत्याकांड को अंजाम देकर अज्ञात बदमाश फरार, सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची, एसपी, फॉरेंसिक टीम भी तहकीकात में जुटी, जफराबाद थाना क्षेत्र नेवादा अंडरपास के पास ट्रिपल मर्डर
➡पीलीभीत – बाढ़ राहत बचाव कार्य में भारी भ्रष्टाचार का खेल, ,राहत बचाव कार्य के नाम पर बाढ़ खंड की खानापूर्ति ,लगभग 50 करोड़ की परियोजनाओं से राहत बचाव कार्य बाढ़ खंड के XEN, ठेकेदार करोड़ों ठिकाने लगाने में जुटे, करोड़ों खर्च के बावजूद हर साल बाढ़ से होती है तबाही, बाढ़ खंड के काम को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश, 6 परियोजनाएं बाढ़ खंड, 7 परियोजनाएं सिंचाई विभाग की, बाढ़ में कटान से तबाह होती किसानों की हजारों बीघा फसल, शारदा पार राहुल नगर सहित दर्जनों गांव का मामला, चंदिया हजारा देवहा नदी के पास मथुदाड़ी सहित कई गांव
➡मथुरा – SSP श्लोक कुमार का अपराधियों के खिलाफ एक्शन, छाता थाना पुलिस की बदमाशों संग मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में बदमाश राकेश, सतीश, विनोद घायल, घायल बदमाश इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती, छाता थानाक्षेत्र के शुगर मिल फैक्ट्री की घटना
➡गाजियाबाद – दबिश के दौरान सिपाही की मौत का मामला, पुलिस टीम पर हुई थी फायरिंग, पथराव, सिपाही सौरव की सिर में गोली लगने से मौत, अभियुक्त कादिर गाजियाबाद पुलिस के सुपुर्द किया गया, कादिर पर गैंगस्टर, चोरी आदि के 16 मुकदमे दर्ज हैं, अभियुक्त कादिर थाना मसूरी का हिस्ट्रीशीटर भी है, गाजियाबाद मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव का था मामला
➡बुलंदशहर – कस्बा पहासू में निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा, हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोगों का उमड़ा जन सैलाब, यात्रा ने गंगा जमुनी की तहजीब की मिसाल की पेश, तिरंगा यात्रा में हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगे नारे
➡देहरादून – कोरोना की दस्तक के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने की स्वास्थ्य विभाग संग बैठक, प्रदेश में 3 मरीजों की कोरोना वायरस की पुष्टि, जिले के अस्पतालों में जांच किट उपलब्ध कराने के निर्देश
➡देहरादून – सड़कों की खुदाई में पैसे की बर्बादी, विकास के नाम पर सड़कों को खोद रहे, लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा, देहरादून के कई इलाकों में जारी है खुदाई
➡देहरादून – कार में हुड़दंग करना बारातियों को पड़ा भारी, दून पुलिस की कार्रवाई से उतरी सबकी खुमारी, मामले का वीडियो वायरल हुआ था, 3 कार और 2 बाइकों को किया चिन्हित, कार्रवाई करते हुए सभी वाहन सीज किए , SSP दून ने कार्रवाई के आदेश दिये थे