उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 25.05.2024

➡लखनऊ – बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मतदान की अपील की, पहले मतदान फिर जलपान करें-मायावती, महंगाई,गरीबी,बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट करें-मायावती, संवैधानिक कल्याणकारी सोच वाली सरकार चुनें-माया, जनता को रोटी-रोजी का बुनियादी हक नहीं मिल रहा-माया, जनता के बुरे दिन दूर नहीं हो पाए-मायावती, अच्छी सरकार के लिए आपका वोट जरूरी-मायावती

➡लखनऊ – प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की अपील, नवदीप रिणवा ने लोगों के मतदान की अपील की, छठवें चरण के मतदाताओं से मतदान की अपील की

➡संभल – प्रेमी संग पकड़ी गई युवती को पीटने का आरोप, घर में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, संभल के हजरतनगर गड़ी थाना क्षेत्र का मामला

➡एटा – बूथ संख्या 343 खिरिया पमारान में पुनर्मतदान आज, फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के एक बूथ पर पुनर्मतदान, चौथे चरण के मतदान में वीडियो वायरल हुआ था, पोलिंग बूथ पर किशोर ने 8 बार मतदान किया था, चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान का फैसला लिया था, अलीगंज विधानसभा में आता है खिरिया पमारान बूथ

➡डुमरियागंज – जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने मतदान किया, सिद्धार्थनगर SP प्राची सिंह ने मतदान किया

➡बलरामपुर – गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, शिव प्रताप यादव के निधन से खाली हुई थी सीट, बीजेपी से शैलेश कुमार सिंह शैलू चुनावी मैदान में हैं, सपा ने राकेश कुमार यादव को बनाया है प्रत्याशी, बसपा से मोहम्मद हारिश खान चुनावी मैदान में हैं, गैंसड़ी विधानसभा सीट पर 413 पोलिंग बूथ पर वोटिंग.

➡एटा- खेरिया पमारान में रिपोल के बाद आज हो रही वोटिंग, खेरिया पमारान के पोलिंग बूथ पर पड़ने हैं 1215 वोट, एडीएम और एएसपी की देखने को मिली अच्छी पहल, लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट की कर रहे अपील, गांव में घूम कर लोगों से वोट करने की अपील की है, रिपोल के बाद बड़ी संख्या लगाया गया है पुलिस फोर्स, नयागांव क्षेत्र के खेरिया पमारान में हो रही आज वोटिंग

➡सुल्तानपुर – डीएम कृतिका ज्योत्सना ने मतदान किया, एसपी सोमेन बर्मा ने भी किया मतदान, लाइन में लगकर दोनों अफसरों ने किया मतदान, राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पहुंचे थे डीएम-एसपी

➡अम्बेडकरनगर – सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने किया मतदान, प्राथमिक विद्यालय मोहिद्दीनपुर में किया मतदान, प्रशासन पर लगाया कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप

➡गाजीपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गाजीपुर आगमन आज, आरटीआई ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित, प्रत्याशी पारसनाथ राय के समर्थन में करेंगे जनसभा, करीब 1 घंटे जनपद में रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाम 4.45 बजे आरटीआई ग्राउंड पहुंचेंगे पीएम, 5.30 बजे गाजीपुर से प्रस्थान करेंगे पीएम मोदी

➡बागपत – डीएम और एसपी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, मतगणना केंद्र पर सीसीटीवी,बैरिकेडिंग की ली जानकारी, मतगणना केंद्र पर ईवीएम की सुरक्षा में फोर्स तैनात, अधिकारियों को समय से तैयारियां करने के दिये निर्देश, खेकड़ा क्षेत्र के लख्मीचंद पटवारी इंटर कॉलेज में मतदान

➡दिल्ली – BJP प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मतदान किया, वीरेंद्र सचदेवा ने परिवार के साथ मतदान किया, ईस्ट दिल्ली से BJP प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने वोट डाला

➡दिल्ली -दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मतदान किया

➡दिल्ली – BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदान की अपील की, मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य – जेपी नड्डा

➡दिल्ली – दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, 7 लोकसभा सीटों पर 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 2627 जगहों पर कुल 13641 मतदान केंद्र बनाए गए, चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मतदान शुरू, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली,उत्तर पश्चिमी दिल्ली में वोटिंग, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली सीट पर मतदान शुरू

➡दिल्ली – छठवें चरण के मतदान के लिए पीएम का निवेदन, छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है-पीएम, अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं-पीएम, एक-एक वोट मायने रखता है-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है-पीएम नरेंद्र मोदी, लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है-पीएम, जब चुनाव में जनता-जनार्दन की भागीदारी होती है-पीएम, माताओं-बहनों और बेटियों,युवा वोटरों से मेरा आग्रह है-पीएम, कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें-पीएम मोदी

➡दिल्ली – गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर किया पोस्ट, गृह मंत्री अमित शाह ने मतदान करने की अपील की, दिल्ली के सभी बहनों-भाइयों से मतदान की अपील की, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने के लिए मतदान करें-शाह

➡दिल्ली – नई दिल्ली से BJP प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने मतदान किया


Related Articles

Back to top button