
➡लखनऊ-बिहार के दौरे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भोजपुर के शाहपुर विधानसभा में जनसभा करेंगे, BJP प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे केशव
➡देहरादून-सीएम धामी ने दिखाई मानवीय संवेदनशीलता, ब्लड कैंसर पीड़ित बच्चे के परिजनों से की बात, 12 वर्षीय सुशांत नेगी की सेहत की जानकारी ली, बच्चे की मां ने इलाज के लिए CM को भेजा था पत्र, पत्र का संज्ञान लेकर सीएम ने संपर्क कर जानकारी ली, सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ी है- सीएम, कोई भी असहाय परिवार अकेला न महसूस करे, राज्य सरकार सुशांत के इलाज में हर मदद करेगी- सीएम
➡केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे सीएम धामी, आज बंद होने हैं केदारनाथ धाम के कपाट
➡दिल्ली-बिहार के 4 मोस्ट वांटेड बदमाश दिल्ली में ढेर, दिल्ली के रोहिणी में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, बिहार में हत्या के कई मामलों में चारों वांछित थे, रंजन पाठक, बिमलेश महतो, मनीष पाठक मारे गए , बिहार का कुख्यात अमन ठाकुर भी मुठभेड़ में ढेर, दिल्ली और बिहार पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया
➡ललितपुर-बिरधा में 124 साल पुरानी ब्रिटिश इमारत ध्वस्त, पर्यटन विभाग की बिना अनुमति के चला बुलडोजर, बगैर अनुमति के जिला पंचायत ने चलाया बुलडोजर, 1901 में ब्रिटिश शासन में बनी इमारत गिरने से नाराजगी, बिल्डिंग गिरने के बाद लोगों में आक्रोश और नाराजगी, मामला तूल पकड़ता देख डीएम ने ADM को सौंपी जांच, सदर तहसील क्षेत्र बिरधा हाउस, खेल मैदान का मामला
➡मेरठ -“सड़क पर तालिबान” मामले में पुलिस का एक और बड़ा एक्शन, एसपी सिटी की जांच के बाद मामले में 3 और बदमाश अरेस्ट, काजीपुर का हैप्पी भड़ाना, शास्त्रीनगर का सुबोध यादव गिरफ्तार, शास्त्रीनगर के आयुष शर्मा को भी मेडिकल पुलिस ने अरेस्ट किया, विकुल चपराना के खिलाफ दर्ज केस की धाराऐं भी बढ़ाई गईं, रास्ता रोकने, कार में तोड़फोड़ करने, बलवा की धाराऐं बढ़ाई हैं, विकुल चपराना को फिर से अरेस्ट कर जेल भेज सकती है पुलिस, SSP विपिन ताडा के आदेश पर SP सिटी को सौंपी गई थी जांच, तेजगढ़ी चौराहे पर विकुल चपराना ने की थी अमानवीय हरकत
➡मुजफ्फरनगर-किसान का अपहरण, फिरौती लेने का मामला, 19 दिन बीतने पर भी मामले में कार्रवाई नहीं, बदमाशों ने वसूली थी 10 लाख की फिरौती, पुलिस ने परिवार के सदस्य से पूछताछ की, जानसठ कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
➡नोएडा-त्योहारों के दौरान अवैध शराब माफिया हुए सक्रिय, आबकारी विभाग ने शराब की दुकान पर मारा छापा , अन्य राज्यों की शराब पर फर्जी QR लगाकर बिक्री, 10 लाख की अवैध विदेशी शराब की बोतल बरामद, विदेशी शराब की बोतल पर लगा था अवैध QR कोड, विभाग ने 2 सेल्समेन को मौके से किया गिरफ्तार , फर्जी QR लगाकर राजस्व को पहुंचा रहे थे नुकसान, सेक्टर 63 थाना इलाके के सेक्टर 63 का मामला
➡अयोध्या-रामलला के दर्शन समय में आज से बदलाव, आज सुबह 7:00 से श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन, दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक बंद रहेगा कपाट, शीत ऋतु के आगमन के साथ ही हुआ बदलाव
➡हाथरस -प्रेमिका का शादी से इनकार, प्रेमी ने खाया जहर, प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ा था युवक , जहर खाने का वीडियो बनाकर प्रेमी ने किया वायरल, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने युवक की बचाई जान, होश में आने के बाद भी शादी की जिद पर अड़ा रहा, शादी न होने पर फिर से आत्महत्या की दी धमकी, थाना सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡हाथरस -शॉर्ट सर्किट Ihave आग, 50 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हुआ, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझी, थाना सदर कोतवाली के छोटा नवीपुर की घटना
➡दिल्ली-पीएम मोदी ने भैयादूज की बधाई दी, एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी ने बधाई दी, भैयादूज भाई-बहन के प्रेम,विश्वास का प्रतीक, इस रिश्ते की डोर को एक नई मजबूती मिले- पीएम



