उत्तरप्रदेशगाज़ियाबादगोंडागोरखपुरजिला मिर्जापुरनोएडालखनऊसीतापुर
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……….* 23.02.2025

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिये दिशा निर्देश, सड़क किनारे ट्रक,ट्रॉली खड़ी करने पर दर्ज होगी FIR, सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों से होते हैं हादसे, हादसों को रोकने के लिए सीएम ने दिए आदेश, महाकुंभ तक सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने पर सीज होगी, सड़कों पर ट्रक,ट्रैक्टर,ट्रॉली खड़ी मिलने पर होगी सीज, सूबे के सभी पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिये गए, सूबे के सभी डीएम,एसएसपी,एसपी को दिए गए आदेश, मुख्य मार्ग, हाईवे पर खड़े वाहनों से हो रहे हादसा

➡प्रयागराज-महाकुंभ में स्नान करने वालों का रेला नहीं थम रहा, जाम में घंटों इंतजार करने के बाद भी श्रद्धालु पहुंच रहे, शनिवार को डुबकी लगाने वालों की संख्या 1 करोड़ के पार, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन अधिक भीड़ की संभावना

➡लखनऊ -क्वीन मैरी की अवैध ब्लड स्टोरेज यूनिट पर ताला, KGMU के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में थी यूनिट, डेढ़ साल से बिना लाइसेंस के चल रही यूनिट बंद, ब्लड स्टोरेज यूनिट को किया गया बंद, 2023 में लाइसेंस की तिथि हो चुकी है समाप्त, इसके बाद भी चल रहा था ब्लड स्टोरेज, केजीएमयू प्रशासन ने बंद कर नोटिस किया चस्पा

➡दिल्ली के उपराज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया, भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली प्रोटेम स्पीकर नियुक्त, दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया, 24 फरवरी को सत्र के पहले दिन शपथ दिलाई जाएगी, 24 फरवरी को नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ होगी

➡दिल्ली-पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, मन की बात का 119वां संस्करण आज, बीजेपी नेता मन की बात को सुनेंगे, CM रेखा गुप्ता,जेपी नड्डा सुनेंगे मन की बात, दोनों नारायणा में सुनेंगी मन की बात, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सुनेंगे मन की बात, सांसद बांसुरी स्वराज भी साथ में रहेंगी मौजूद, कार्यकर्ताओं,आम जनता के साथ सुनेंगे मन की बात

➡दिल्ली में आज होगी बीजेपी की अहम बैठक, बीजेपी विधायक दल की होगी बैठक , सीएम रेखा गुप्ता समेत पूरी कैबिनेट होगी शामिल, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा रहेंगे मौजूद , संगठन मंत्री पवन राणा भी होंगे मौजूद, आज दोपहर 1.30 बजे होगी अहम बैठक

➡कानपुर-थाने के मालखाने से 41.30 लाख रुपए की चोरी, 38 लाख 78 हजार नगदी समेत अन्य सामान गायब, थाने में दर्ज गंभीर धाराओं में केस की फाइल भी गायब, थाना प्रभारी की तहरीर पर मालखाना इंचार्ज पर केस , तत्कालीन मालखाना इंचार्ज दिनेश चंद्र पर दर्ज हुई FIR, कानपुर कमिश्नरेट के गोविंदनगर थाने का मामला

➡ललितपुर-शराबी युवकों ने चाकू से किया हमला, युवक घायल, घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में किया भर्ती, चाकू बरामद कर पुलिस ने घयाल को मेडिकल भेजा, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, प्रदर्शनी ग्राउंड का सिविल लाइन का मामला

➡कन्नौज-शिकायत के बाद पापड़ के गोदाम में छापेमारी, सिंथेटिक रंग से बनी कचरी की बिक्री पर रोक, एसडीएम की अगुवाई में खाद्य टीम ने की छापेमारी, व्यापारी नरेश गुप्ता के गोदाम पर हुई छापेमारी, टीम ने कचरी के सैम्पल लेकर जांच को भी भेजे

➡कन्नौज-लापता बेटी के पिता से हजारों रुपये का फ्रॉड, खुद को पुलिस वाला बता ऑनलाइन फ्रॉड किया, मोबाइल पर बात कर रहे अज्ञात ने की ठगी, लापता बेटी को लाने के लिये खाते में डलवाये रुपये, बेटी के न मिलने पर साइबर थाने में की शिकायत, गुरसहायगंज क्षेत्र के एक गांव का है पीड़ित पिता

➡हाथरस-कार सवार लोगों के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, सरिया लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई कार, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कार सवार, हादसे में कार सवार एक की मौत,4 लोग घायल , डॉक्टरों ने घायल युवक को किया आगरा रेफर, पुरदिलनगर स्थित नहर के पास हुआ हादसा

➡रायबरेली में कार अनियंत्रित होकर पलटी, रील बनाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार, रील में गाड़ी का मीटर दिखाने के चलते हादसा, कार पहले पत्थर से टकराई फिर पेड़ से टकराई, हवा में 6 फीट उछली,फिर पेड़ से टकराई कार, कार सवार दो युवकों को आई मामूली चोटें, सलोन कोतवाली के राजापुर के पास की घटना

➡बागपत-दो युवकों पर युवती के अपहरण करने का आरोप, पुलिस ने अपहरण की धाराओं में किया केस दर्ज, युवती की बरामदगी,आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, बडौत कोतवाली में दर्ज हुआ अपहरण का केस दर्ज

➡मुरादाबाद-पुलिस पर महिला से दुष्कर्म करने का आरोप, नितेश गंगवार पर महिला से रेप का आरोप, संभल पुलिस लाइन में तैनात है आरोपी जवान, पिस्टल की नोक पर घर में घुसकर किया रेप, महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, पुलिस ने मझोला थाने में दर्ज किया केस

➡बागपत-दो युवकों ने महिला के साथ की अभद्रता, विरोध करने पर दबंगों ने परिवार को पीटा, पति ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, बड़ौत कोतवाली के बड़का गांव का मामला

➡मुरादाबाद-पीपल फॉर एनिमल्स की अध्यक्ष पर हमले का मामला, पुलिस ने 4 नामजद और कुछ अज्ञात पर लिखा केस, अज्ञात दबंगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, किसी दबंग की गिरफ्तारी नहीं कर सकी मझोला पुलिस, मेनका गांधी की संस्था है पीपुल्स फॉर एनिमल्स, करुणा शर्मा को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा था, पशु संरक्षण के लिए काम करती हैं करुणा शर्मा, मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद का मामला

➡मेरठ-सीजीएसटी ऑफिस में रिश्वतखोरी का मामला, भ्रष्ट कार्यालय अधीक्षक आफताब सिंह निलंबित, आफताब का साथी इंस्पेक्टर विकास सस्पेंड हुआ, सीबीआई ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया था केस, ड्राइवर से दलाली कराते रंगेहाथ मिले थे अफसर, ड्राइवर गिरफ्तार, आफताब, विकास की तलाश जारी, मौके से फरार हुए दोनों अफसरों का सुराग नहीं है, व्यापारी अनिल राघव से दो लाख की रिश्वत मांगी थी

➡हरिद्वार-0हैंडीक्राफ्ट की दुकान में लगी भीषण आग, आग लगने से लाखों का हुआ नुकसान, दमकल की टीम ने घंटों बाद पाया काबू, नगर कोतवाली क्षेत्र के अपर रोड की घटना

➡लखनऊ -शहर के कई इलाकों में आज बाधित रहेगी बिजली, गोमती नगर सआदतगंज समेत कई इलाक शामिल, सुबह 11 से दोपहर 3 तक बिजली रहेगी बाधित, बिजली घर के उपकरणों का परीक्षण किया जाएगा, परीक्षण होने के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

➡हरदोई-बारातियों ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, कार की छत पर सवार होकर किया डांस, बारात में शामिल युवाओं ने गाड़ियों पर किया डांस, हुड़दंग मचाने के कारण सड़क पर लगा रहा जाम, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल, संडीला कस्बे के मोहल्ला सुम्बाबाग का मामला

➡बदायूं -अवैध कटान रोकने में नाकाम सहसवान वन रक्षक, वन रक्षक अनिल राजपूत तत्काल प्रभाव से निलंबित, वन रक्षक अनिल राजपूत को दातागंज रेंज से संबद्ध, कार्यक्षेत्र में अवैध कटान नियंत्रण न होने पर एक्शन, नियंत्रण अधिकारी के निर्देशों का पालन करने का आरोप, अवैध कटान में पुख्ता सबूत मिलने और संलिप्तता मिली, संलिप्त होने पर प्रभागीय निदेशक ने किया निलंबित

➡हरिद्वार -भू कानून पर उद्यमियों ने किया सीएम का धन्यवाद, नए भू कानून में दो जिलों का होगा विस्तारीकरण, हरिद्वार एवं उधम सिंह नगर का होगा विस्तारीकरण, जिलों को उद्योग सम्बन्धी विस्तारीकरण किया जाएगा, उधमियों ने हरिद्वार के जिलाधिकारी ने धन्यवाद किया

➡सीतापुर-खेत में 6 वर्ष के मासूम बच्चे के साथ कुकर्म, गांव के ही युवक पर लगाया कुकर्म का आरोप, पिता की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुटी, सीतापुर के सिधौली थाना क्षेत्र का मामला

➡रायबरेली-पिकअप ने खड़ी कार में मारी भीषण टक्कर, टक्कर लगने से कार सवार 3 लोग हुए घायल, महाकुंभ से दर्शन कर लौट रहे थे कार सवार, घायलों को पहुंचाया गया सीएचसी,दो गंभीर, दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर, भदोखर क्षेत्र के जमालपुर के पास की घटना

➡वाराणसी-ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला आज, भारत-पाक के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, हाइ वोल्टेज मैच को लेकर लोगों में उत्साह, जात को लेकर काशी में प्रार्थनाओं का दौर शुरू, जीत के लिए हनुमान चालीसा का किया गया पाठ, हवन पूजन कर विजय कामना की आहुति दी गई

➡औरैया-बस से टकराई कार पांच श्रद्धालु घायल, कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे थे श्रद्धालु, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बहराइच-बेटों से पिता ने मांगी मदद तो पिता पर किया हमला, बीच बचाव कराने आई 2 बहने भी हुई जख्मी, बेटी की शादी के लिए पिता बेटे से मांग रहा था पैसा, बेटे से पैसा मांगना पिता को पड़ा भारी, सूरत से लौटे बेटे ने पिता पर किया हमला, लाठी डंडे से पीटने के बाद किया कुल्हाड़ी से वार, तीन बेटों से 50-50 हजार रुपए की किया था मांग, दो बेटे कर चुके थे हां,तीसरे ने किया मना, घायल पिता को CHC फखरपुर में कराया भर्ती, घायल पिता को बहराइच किया गया रेफर, बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, फखरपुर इलाके के लालपुर गांव का मामला

➡फर्रुखाबाद -दबंगों ने घर में घुसकर जमकर की मारपीट, मामूली विवाद में दबंगों ने जमकर की मारपीट, दबंगों की मारपीट से दो महिलाएं गंभीर घायल, पीड़ित ने घर में घुसकर हमले का आरोप लगाया, महिला के साथ दबंग कर रहे थे मारपीट, बीच बचाव करने आई बुजुर्ग महिला को भी पीटा , दोनों घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, जहानगंज थाना क्षेत्र के भडौसा गांव का मामला

➡फर्रुखाबाद -जेवरातों की ठगी करने वालों का गिरोह सक्रिय, वाशिंग पाउडर बेचने के नाम पर हो रही टप्पेबाजी, पाउडर से जेवरात साफ करने के बहाने टप्पेबाजी, दो टप्पेबाज सोने के जेवरात लेकर हुए फरार , टप्पेबाजों की टप्पेबाजी की घटना कैमरे में कैद, पीड़ित ने पुलिस को टप्पेबाजी की दी तहरीर, फतेहगढ़ कोतवाली के धन्सुआ गांव का मामला

➡लखनऊ-अचानक 6 गुना बढ़ा दी हॉट मिक्स प्लांट की सरकारी दरें, PWD ने आदेश पलटा, बाकी विभागों में गड़बड़ियों की आशंका, प्रदेश में हैरत में डालने वाला एक आदेश सामने आया है, निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाले हॉट मिक्स प्लांट, सरकारी दरें एकाएक छह गुना तक बढ़ा दी गईं हैं, PWD ने नया आदेश रद्द करते हुए पुराना आदेश लागू किया

➡लखनऊ भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

➡झांसी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का जन सैलाब, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, झांसी स्टेशन पर कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई, श्रद्धालुओं की भीड़ अचानक स्टेशन पर उमड़ पड़ी, पुलिस के अधिकारियों ने स्टेशन पहुंचकर संभाली स्थिति

➡सहारनपुर में केंद्रीय बजट पर गोष्ठी का आयोजन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में होंगे शामिल , गोष्ठी में शामिल होकर उनके प्रभावों पर चर्चा करेंगे, सहारनपुर जनमंच प्रेक्षागृह में होगा गोष्ठी कार्यक्रम , डिप्टी सीएम विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे

➡अमरोहा-रहरा थाना अध्यक्ष अल्का चौधरी हुई घायल, थाना अध्यक्ष को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, सरकारी गाड़ी आगे चल रही पिकअप से टकराई, आवारा पशु आने के चक्कर में लगाए थे ब्रेक, मुल्जिम को कोर्ट में पेश कर वापस जा रही थीं, अमरोहा का रजबपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡हरिद्वार-ज्वालापुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, युवाओं को खेल में आगे बढ़ने का संदेश, ज्वालापुर के कड़च मोहल्ले में आयोजन, भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

➡हरिद्वार-CM पुष्कर सिंह धामी का हरिद्वार दौरा आज, मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम, सुबह 11 बजे डाम कोठी पहुंचकर मन की बात सुनेंगे, पीएम के “मन की बात” कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे

➡अमरोहा-दुबई में भारत-पाक के बीच कड़ा मुकाबला आज, ICC चैंपियन ट्रॉफी में आज भारत-पाक में मैच, क्रिकेटर मोहम्मद शमी के परिवार के लोग रवाना, शमी के परिवार के लोग दुबई के लिए रवाना, शमी के परिवार के मैच को लेकर उत्साहित, पिछले मैच में भी शमी ने लिए थे 5 विकेट, दुबई में होगा भारत-पाक के बीच कड़ा मुकाबला, सहसपुर अली नगर रहने वाले हैं मोहम्मद शमी

➡मिर्जापुर-अज्ञात बस की टक्कर से 3 युवकों की मौत, ट्रक से गिट्टी उतारकर घर वापस जा रहे थे, क्षत विक्षत अवस्था में हाईवे पर पड़े मिले शव, पुलिस को गस्त के दौरान दिखे युवकों के शव, तीनों शवों को पुलिस ने पीएम के लिए भेजा, वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर हुई घटना, अदलहाट थाना क्षेत्र के उसरा की घटना

➡अयोध्या -राम मंदिर निर्माण का चल रहा है कार्य, 34000 करोड़ की योजना पर चल रहा है काम, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हो रही भीड़, रामनगरी ने सारे रिकॉर्ड कर दिए ध्वस्त, 52 दिनों में दो करोड़ से अधिक पहुंचे श्रद्धालु, दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

➡अयोध्या -महाशिवरात्रि पर्व पर भारी भीड़ की संभावना, महाकुंभ के अंतिम स्नान के बाद भीड़ की संभावान, भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की है संभावना, अयोध्या धाम जंक्शन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई, तैनात किए गए सशस्त्र सीमा बल SSB के 80 जवान, स्टेशन पर पहले से 350 RPF के जवान हैं तैनात

➡लखीमपुर-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन आज, 600 जोड़ों की एक साथ मंडप में होगी शादी, पिछली बार निरस्त हुआ था सामूहिक विवाह, टेंडर में घपलेबाजी के चलते हुआ था निरस्त, GIC मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन

➡बरेली-पीटकर युवती को खिलाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान युवती की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, CCTV फुटेज के जरिए पुलिस कर रही जांच, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर का

Related Articles

Back to top button