सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 20.02.2025

➡अलीगढ़- जीटी रोड पर वाइन शॉप के बाहर ताबड़तोड़, फायरिंग, पुरानी रंजिश में फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली, दो युवकों के बीच पहले हुई मारपीट के बाद विवाद, बचाव में आये अन्य लोग तो हुई जमकर फायरिंग, फायरिंग की घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, जेएन मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल भेजा गया, फायरिंग करने वाला एक आरोपी हिरासत में , बन्नादेवी थाना इलाके के जीटी रोड का मामला
➡लखनऊ- जमीन दिलाने के बहाने डॉक्टर से ठगी, 1.38 करोड़ ठगे, कोर्ट के आदेश पर केस, गोसाईंगंज थाने में 3 पर पुलिस ने केस लिखा, SS गुप्ता ने जमीन के नाम पर पैसे दिए थे, ठग ने सुल्तानपुर हाईवे पर जमीन दिखाई थी
➡लखनऊ- आसमान छूने लगा विमानों का किराया, मार्च में विमानों के किराए में बढ़ोतरी दिख रही, 15 जुलाई तक लखनऊ से दिन में उड़ानें रहेंगी बंद, रनवे की मरम्मत व टैक्सीवे का निर्माण होगा, रोज सुबह 10 से शाम 6 बजे तक उड़ानें बंद रहेंगी, मार्च में सुबह-शाम की उड़ानों के किराए में भी अंतर, दिल्ली की सुबह की उड़ानें 4300 रुपए तक में मिल रहीं, शाम की उड़ानों का किराया 9400 रुपए तक पहुंचा
➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो वेस्ट सोसायटी की लिफ्ट में बच्चे को पीटा , मासूम बच्चे को लिफ्ट में महिला ने पीटा , कुत्ते से डर रहे बच्चे की पिटाई की, पिटाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, कुत्ते से डर रहा था लिफ्ट में मौजूद बच्चा, महिला ने मासूम बच्चे को कुत्ते के सामने धकेला, घायल होने से बचा लिफ्ट में मौजूद मासूम बच्चा, पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया , बिसरख थाना क्षेत्र के गोर सिटी की घटना
➡झांसी- युवक ने ससुराल में खुद को लगाई आग , पत्नी को लेने ससुराल गया था युवक, युवक ने खुद को पेट्रोल डालकर जिंदा फूंका, गंभीर हालत में मोठ ट्रामा सेंटर में किया भर्ती, डॉक्टरों ने युवक को मृत किया घोषित, पति-पत्नी के बीच चल रहा था पारिवारिक कलह, आग लगाने से पहले जहर खाने का किया था प्रयास, पूंछ थाना क्षेत्र के सेसा गांव का मामला
➡ग्रेटर नोएडा- घरों में चोरी करने वालों से पुलिस की मुठभेड़ , बदमाश को लगी गोली, दो बदमाश कॉम्बिंग में अरेस्ट , ऑटो में बैठकर रातभर रेकी करते थे बदमाश, खाली पड़े मकानों को बनाते थे अपना निशाना, नोएडा NCR में 12 घटनाओं को दे चुके अंजाम घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, एक ऑटो, तीन तमंचे, 10 हज़ार रुपये बरामद , बिसरख पुलिस की सोफिया नर्सरी के पास मुठभेड़
➡उन्नाव- सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत, पुलिस डाक देकर वापस ऊंचागांव चौकी लौट रहा था, बारागवर थाना में तैनात सिपाही विकास कुमार, बाइक सवार सिपाही को दूसरी बाइक ने मारी टक्कर, सिपाही की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत, विकास कुमार मुरादाबाद जनपद के रहने वाले थे, बारासगवर के पारोली गांव के पास हुआ हादसा
➡कुशीनगर – डीजे पर गाना बजाने को लेकर बारात में मारपीट, गाना बजाने को लेकर वर और वधू पक्ष में मारपीट , मारपीट में वधू पक्ष के एक व्यक्ति की मौत ,. 3 अन्य लोग घायल, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर, देवरिया जिले से कुशीनगर आई थी बारात , पुलिस ने मामले में 8 लोगों को हिरासत में लिया, हाटा कोतवाली के पैकोली लाला गांव की घटना.
➡बरेली- जिला जेल के निर्माण में की जा रही अनदेखी, कार्यदायी संस्था नहीं कर रही मानकों का प्रयोग, जेल निर्माण के दौरान उड़ रही धूल और गुब्बार, आसपड़ोस के बुजुर्ग और बच्चे हो रहे धूल से बीमार, जिला अधिकारी, नगर आयुक्त से की शिकायत, रजिस्ट्री ऑफिस रोड पर बन रही है नई जिला जेल
➡मेरठ- कमिशनर आवास के पास छात्रा से मोबाइल की लूट, स्कूटी सवार दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, तंमचा दिखा छात्रा को धमकी देकर बदमाश फरार, पुलिस ने CCTV फुटेज देख बदमाशों की तलाश की शुरू, ई रिक्शा में सवार होकर छात्रा लौट रही थी घर, सिविल लाइन के कमिशनर आवास के पर हुई वारदात
➡अमरोहा- 12 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़खानी,दुष्कर्म का प्रयास, मोहल्ले वासियों ने डेरी संचालक को रंगे हाथ पकड़ा, दूध डेरी संचालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, पुलिस ने आरोपी डेरी संचालक पर किया मुकदमा दर्ज, फौजी डेरी के नाम से संचालित करता था दूध की डेरी, अमरोहा के नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡हाथरस- पुलिस और पशु चोरों के बीच हुई मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस फायरिंग में पशु चोर हुआ घायल, पुलिस 6 पशु चोरों को किया गिरफ्तार, कब्जे से पिस्टल,तमंचा, 4 खोका कारतूस बरामद, 2 चाकू, और 24700 की नगदी हुई बरामद, हाथरस जंक्शन के चंदनपुर के पास हुई मुठभेड़.
➡कुशीनगर- 6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, दूसरे समुदाय के युवक ने घटना को दिया अंजाम, बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया था अपने घर , घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक हुआ फरार, पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी, विशुनपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना
➡कानपुर- कानपुर में दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप, एक ही फंदे पर झूलते मिले युवक,युवती के शव, दोनों की अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त, कई दिन पहले फांसी लगाए जाने की आशंका, खंडहर में एक ही दुपट्टे के सहारे लगाई फांसी, सजेती थाना क्षेत्र के डुहरू गांव की घटना
➡हापुड़ – सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला, परिजनों ने कार्रवाई को लेकर सड़क जाम किया, सड़क पर शव रख परिजनों ने लगाया जाम, ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, पुलिस प्रशासन के आश्वाशन पर खोला जाम, ट्रक की चपेट आने से हुई थी युवक की मौत, धौलाना थाना क्षेत्र के देहरा गांव का मामला
➡सीतापुर – महंत की गिरफ्तारी के लिए महिलाओं ने दिया ज्ञापन, मामले में महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, आश्रम की भूमि अवैध रूप से बिक्री करने का आरोप, कार्रवाई न होने पर 21 फरवरी को महिलाएं करेंगी यात्रा, खैराबाद के कटरा स्थित एक आश्रम का है महंत, नगर क्षेत्र के डीएम ऑफिस का पूरा मामला
➡देहरादून – वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की पूजा अर्चना, अपने सरकारी आवास पर सुबह पूजा अर्चना की , केला तुलसी की पूजा की, सूर्य को जल अर्पित किया , उत्तराखंड के विकास के लिए ईश्वर से प्रार्थना की, आज सरकार 2025-26 के बजट को पेश करेगी, 12.20 बजे सरकार सदन में पेश करेगी बजट