उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें……….*

➡लखनऊ – 16 और 17 मई को पीएम की यूपी में चुनावी जनसभाएं, 2 दिन जनसभा कर 14 लोकसभा सीटों को कवर करेंगे PM, भूपेंद्र सिंह और धर्मपाल सिंह जनसभा की तैयारियों में जुटे, 16 मई को जौनपुर, मछलीशहर के लिए संयुक्त रैली करेंगे, भदोही के ज्ञानपुर, प्रतापगढ़ में भी रैली करेंगे पीएम मोदी, 16 मई को ही लालगंज और आजमगढ़ के लिए रैली करेंगे, 17 मई को बाराबंकी और मोहनलालगंज के लिए रैली करेंगे, फतेहपुर, कौशांबी और बांदा के लिए फतेहपुर में रैली करेंगे, हमीरपुर,जालौन और झांसी के लिए राठ में रैली करेंगे पीएम

➡लखनऊ – हापुड़ सड़क हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त, अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के दिए निर्देश

➡लखनऊ – BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की आज जनसभा, 2.30 बजे अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे भूपेंद्र चौधरी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा इस जनसभा में मौजूद रहेंगे, मुंशीगंज अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे जेपी नड्डा

➡लखनऊ – डिप्टी CM ब्रजेश पाठक का बयान, पीएम मोदी के नामांकन पर बोले ब्रजेश पाठक, आज का दिन बहुत बड़ा दिन है – ब्रजेश पाठक, हर जाति, धर्म के लोग स्वागत कर रहे- पाठक, चौथे चरण की सभी सीटें हम जीत रहे हैं- पाठक, 4 जून को विपक्ष गायब हो जाएगा- ब्रजेश पाठक

➡लखनऊ – कांग्रेस महासचिव 15 मई को करेंगी चुनाव प्रचार, प्रियंका गांधी का जारी हुआ प्रचार कार्यक्रम, सुबह 11.30 बजे उमरन में जनसम्पर्क करेंगी, दोपहर 12.15 बजे अकोढ़िया जाएंगी प्रियंका, 12.50 बजे नगर ऊंचाहार जनसम्पर्क कार्यक्रम, 1.50 बजे मतीनगंज में जाएंगी प्रियंका गांधी, 2.30 बजे कुरैली बुधकर बालमपुर में कार्यक्रम, 3.30 बजे विश्वनाथगंज में जनसम्पर्क करेंगी प्रियंका, कल कई नुक्कड़ सभाएं व जनसम्पर्क करेंगी प्रियंका

➡लखनऊ- अमेठी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, झोलाछाप डॉक्टर ने किया ऑपरेशन, महिला की मौत, दूसरे अस्पताल में शव छोड़कर भाग आया अस्पताल का स्टाफ, आक्रोशित परिजनों का हंगामा,10 मई को भर्ती हुई थी महिला, लखनऊ में गोसाईगंज के अमेठी हॉस्पिटल का मामला

➡लखनऊ – लखनऊ के आठ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, कुछ दिन पहले अमौसी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली थी, पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने की छानबीन, गहन जांच पड़ताल के बाद कुछ भी नहीं मिला

➡लखनऊ – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, आज मैं लखनऊ एयरपोर्ट पर था- राहुल गांधी, मुंबई, गुवाहाटी से लेकर अहमदाबाद तक गया- राहुल, ‘तमाम एयरपोर्ट पीएम ने ‘टेम्पो वाले मित्र’ को दिए’, देश की संपत्ति कितने टेम्पो के बदले बेची गयी- राहुल, क्या नरेंद्र मोदी जनता को बताएंगे?- राहुल गांधी

➡लखनऊ – DGP ने डीजी सीबीसीआईडी ने की मुलाकात, IPS प्रशांत कुमार ने IPS एस.एन.सबत से मुलाकात की, दोनों सीनीयर अधिकारी सीबीसीआईडी मुख्यालय मिले, सीबीसीआईडी की जांचों के गुणवत्तापूर्ण बनाने पर चर्चा की, विभाग के तकनीकी उन्नयन के बारे में भी चर्चा किया

➡लखनऊ – गुड़ंबा में सिटी क्लब समेत तीन अवैध निर्माण सील, एलडीए प्रवर्तन जोन-5 ने मैरिज लॉन सील कर दिया, दो अन्य व्यावसायिक निर्माण भी सील किए गए, प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी राजकुमार ने दी जानकारी, सभी मामलों में एलडीए से नक्शा मंजूर नहीं कराया गया, विहित कोर्ट ने सीलिंग के आदेश किये थे जारी

➡लखनऊ – मॉर्निग वॉक पर निकली महिला को गला दबाकर गिराया, गिराने के बाद चेन छीन कर भागे बदमाशमहिला के पति ने दो किमी तक बदमाशों का पीछा किया, गन्ना संस्थान के कर्मचारी की पत्नी से मोहनलालगंज में वारदात

➡सीतापुर – शनिवार को 6 लोगों की नृशंस हत्या का मामला, डीजीपी मुख्यालय से शुरू हुई मामले की मॉनिटरिंग, आईजी तरुण गाबा ने घटनास्थल का लिया था जायजा, पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की नातिन थी प्रियंका, महमूदाबाद पहुंची STF टीम ने शुरू की मामले में जांच, मृतक अनुराग और उसके परिवार को खत्म किया गया, परिवार को खत्म करने में भाई की संलिप्तता का दावा-सूत्र, एसटीएफ,क्राइम ब्रांच हाईप्रोफाइल मामले में कर रही जांच, गोली मारने वाले शख्स के सिर में लगी हैं दो गोलियां, रामपुर मथुरा इलाके के अल्हापुर गांव का मामल

➡सीतापुर – एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या का मामला, मृतका प्रियंका पूर्व CM वीर बहादुर सिंह की नातिन बताई जा रही, MLA फतेहबहादुर सिंह की भांजी बताई जा रही प्रियंका सिंह, केस हाईप्रोफाइल हुआ, महमूदाबाद में STF ने जांच शुरू की, हत्याकांड में अनुराग के भाई अजीत की भूमिका का दावा, अजीत ने अनुराग और पूरे परिवार को खत्म कर दिया- सूत्र, सीतापुर पुलिस ने पूरा केस बर्बाद कर दिया, घटना के वक्त से ही वारदात को सुसाइड बता दिया था, डीजीपी ने भी इस वारदात पर एक्शन नहीं लिया, सीनियर अफसरों की शिथिलता से मामला उलझा, लखनऊ में DGP मुख्यालय की मॉनिटरिंग प्रभावहीन, यूपी सरकार ने इस वारदात को गंभीरता से लिया, सीनियर अफसरों पर चुनाव बाद सख्त एक्शन होगा- सूत्र, थाना रामपुर मथुरा इलाके के अल्हापुर का मामला

➡कानपुर – लोकसभा चुनाव का चौथा चरण, बीजेपी-गठबंधन के कार्यकर्ता भिड़े, पथराव, सांसद सुब्रत पाठक के भाई की सपाइयों से झड़प, कानपुर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष का फटा सिर

➡कानपुर – युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, चौकी इंचार्ज से पीड़ित युवक ने लगाई फांसी, आत्महत्या के पहले युवक ने बनाया वीडियो, चौकी इंचार्ज द्वारा प्रताड़ित करने का बनाया वीडियो, दूसरे वीडियो में घर वालों से मांगी माफी, मृतक युवक सब्जी बेचने का करता था काम, चकरपुर मंडी में सब्जी की दुकान लगाता था, युवक की दुकान से चौकी इंचार्ज फ्री में लेता था सब्जी, चौकी इंचार्ज पर कई बार रुपए छीनने का आरोप, चकरपुर मंडी चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार पर आरोप, सूचना पर सचेंडी पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची

➡गोंडा – बड़गांव इलाके से चोर ने चुराई बाइक, कुछ देर बाइक के पास खड़ा हुआ चोर, फिर अचानक से बाइक लेकर हुआ रफूचक्कर, सीसीटीवी में बाइक चुराते चोर की तस्वीर कैद, पीड़ित ने सीसीटीवी के साथ पुलिस में की शिकायत, बड़गांव इलाके के इंडियन बैंक का मामला

➡प्रयागराज – विधायक अशोक राणा की याचिका पर सुनवाई आज, बिजनौर से धामपुर से बीजेपी विधायक है अशोक राणा, गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग वाली है याचिका, सड़क निर्माण कंपनी पर फायरिंग और आगजनी का आरोप, विधायक और उनके बेटे समेत कई अन्य के खिलाफ है केस, फायरिंग, आगजनी और रंगदारी मांगने के आरोप हैं दर्ज, गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका

➡वाराणसी – प्रधानमंत्री मोदी के 4 प्रस्तावकों के नाम तय, गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल पीएम के प्रस्तावक, लालचंद और संजय सोनकर पीएम के प्रस्तावक बने, PM मोदी से चर्चा के बाद चारों नाम तय किए गए, प्रस्तावकों में 2 OBC, एक ब्राह्मण और एक दलित

➡वाराणसी -PM के नामांकन में शामिल होंगे 12 राज्यों के CM, मुख्यमंत्री योगी समेत 12 राज्यों के CM होंगे शामिल, पुष्कर धामी, मोहन यादव, नीतीश कुमार शामिल होंगे, विष्णु देव साय,एकनाथ शिंदे, भजनलाल शर्मा शामिल होंगे, हेमंत बिस्वा सरमा, नायब सिंह सैनी नामांकन में रहेंगे, प्रमोद सावंत, प्रेम सिंह तमांग, माणिक शाहा होंगे शामिल, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता रहेंगे, PM के नामांकन में NDA के प्रमुख नेता भी शामिल होंगे, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल, चिराग पासवान होंगे शामिल, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद नामांकन में शामिल होंगे

➡वाराणसी – आज वाराणसी में नामांकन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, पुष्य नक्षत्र में नामांकन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, आज गंगा सप्तमी के साथ पुष्य नक्षत्र का संयोग, इस दिन कोई भी कार्य करने से अभिष्ट की सिद्धि होती है, काल भैरव के दर्शन कर नामांकन करेंगे पीएम मोदी, पंडित गणेश्वर शास्त्री द्राविड़ ने मुहूर्त को सर्वोत्तम बताया

➡वाराणसी – दशाश्वमेध घाट पर पीएम नरेंद्र मोदी, दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन कर रहे पीएम, गंगा सप्तमी पर गंगा पूजन कर रहे पीएम मोदी, नामांकन के पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन

➡वाराणसी – दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी ने गंगा पूजन किया, गंगा सप्तमी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया गंगा पूजन, नामांकन के पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचे थे पीएम मोदी, गंगा पूजन के बाद काल भैरव के दर्शन करेंगे PM मोदी

➡वाराणसी – दशाश्वमेध घाट से नमो घाट जा रहे पीएम मोदी, क्रूज पर सवार होकर नमो घाट के लिए निकले PM, दशाश्वमेध घाट पर पीएम मोदी ने गंगा पूजन किया, गंगा पूजन के बाद नमो घाट के लिए निकले पीएम

➡अलीगढ़ – सट्टे विवाद को लेकर दबंगों ने किया पथराव, साथियों संग काफी देर तक पथराव करते रहे दबंग, सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस, पथराव और मारपीट की सूचना पर लोग हुए एकत्रित, थाना सासनी गेट क्षेत्र के पला साहिबाबाद की घटना

➡हाथरस – स्कूल गए चार भाई-बहन लापता, सभी बच्चे सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला के निवासी, पता नहीं चलने पर परिजनों ने पुलिस को दी सूचना, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला का मामला

➡मुरादाबाद – जिले में नहीं थम रहा दबंगो का तांडव, दबंगो ने मिलकर युवक को लाठी डंडो से पीटा, बेटे बचाने आई मां और पत्नी से की बदसलूकी, मारपीट और गुंडागर्दी की वीडियो सीसीटीवी में कैद, कटघर पुलिस पर लगाया सुनवाई नहीं करने का आरोप, पीड़ित युवक कार्तिक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कटघर थाना क्षेत्र के अनुपम नगर की घटना

➡बस्ती – ट्रेन के सामने आत्महत्या करने पहुंची महिला, शराबी पति की पिटाई से तंग होकर उठाया कदम, ट्रेन की ट्रैक पर बैठा देख राहगीरों ने मचाया शोर, आरपीएफ आरक्षी समझा बुझाकर आरपीएफ थाने लाया, रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर 198 का है पूरा मामला

➡बस्ती – डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बस्ती दौरा आज, 12.30 बजे शिवपुर उतरेगा डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर, 12.40 बजे शिवपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वार्ता भी करेंगे

➡बलिया – छात्र नेता शिप्रान्त सिंह गोलीकांड का खुलासा नहीं, SP द्वारा बनाई गई चार टीमें पूरी तरह से फेल, पुलिस चौकी के पास शिप्रान्त को मारी थी गोली, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं, सुखपुरा के हनुमानगंज पुलिस चौकी का मामला

➡बलिया – छात्र नेता शिप्रान्त सिंह गोलीकांड के बाद दूसरी वारदात, युवक अजय सिंह को डंडों से पीट-पीटकर किया घायल, 20 से 25 की संख्या में बताये जा रहे हैं हमलावर, हॉकी डंडों से लैस बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, फेफना क्षेत्र के स्वयंवर मैरिज हाल के पास की घटना

➡बलिया UPDATE – बदमाशों द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला, पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई पिटाई, रास्ते में दो बार रोक कर बदमाशों ने की युवक की पिटाई, पिटाई से युवक के सिर पर आई है गंभीर चोटें, 20 से 25 की संख्या में बताये जा रहे हैं हमलावर, फेफना के अगरसंडा पुलिस चौकी के पास की घटना

➡मथुरा – स्वाट टीम,हाईवे थाना पुलिस की बादमशो से मुठभेड़, 3 बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, डकैती की योजना बनाने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को लगी गोली, बाइक, 3 तमंचे, लूटी हुई कुछ ज्वैलरी भी बरामद, हाईवे थाना क्षेत्र के गुलमोहर कॉलोनी के पास मुठभेड़

➡गाजियाबाद – दूधिये को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, पैर में लगी गोली, बदमाश मौके से हुए फरार, दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में कराया गया भर्ती, भैंस खरीदने के दौरान पैसों का लेनदेन का विवाद, लोनी थाना क्षेत्र के सिरौली गांव की घटना

➡प्रयागराज – इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बड़ा कदम उठाया, विवि में अब क्यूअर कोड वाली मार्कशीट होगी जारी, विवि की एकेडमिक काउंसिल की बैठक में फैसला, क़्यूआर कोड वाली मार्कशीट के चलते होगी आसानी, छात्र-छात्राओं की मार्कशीट सत्यापन में होगी आसानी, क़्यूआर कोड के जरिए कहीं पर हो सकेगा सत्यापन

➡हापुड़ – सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत का मामला, घंटों से पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बैठे परिजन, पोस्टमार्म हाउस पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं, मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, लोनी से नैनीताल जा रहे थे सभी कार सवार, गढ़ क्षेत्र अल्लाहबक्शपुर के पास हुआ था हादसा

➡रायबरेली – तेज रफ्तार बाइक सवार ने वृद्धा को घसीटा, महिला को घसीटते ले गया बाइक सवार, परिजनों ने घायल महिला को लाया जिला अस्पताल, चिकित्सकों ने वृद्ध महिला को मृत घोषित किया, डीह थाना क्षेत्र के उदयपुर की घटना

➡हरिद्वार – एक बुजुर्ग व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ा, एसडीआरएफ की टीम ने किया सकुशल रेस्क्यू, खानपुर क्षेत्र ग्राम मोनावाला का मामला

➡बदायूं – श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, हादसे में एक की मौत,27 लोग गंभीर घायल, सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, उझानी कोतवाली के भगवान ढाबा के पास की घटना

➡फर्रुखाबाद – संदिग्ध हालत में युवक की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे ट्रैक के किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, युवक की कुछ दूरी पर खड़ी मिली स्कूटी, फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡आगरा – कछुआ तस्करी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चंबल घाट पर पैंटून पुल के पास कछुओं की तस्करी, अज्ञात लोग कछुआ पकड़ते हुए कैमरे में हुए कैद, वीडियो वायरल होने पर वन विभाग कर्मचारी में हड़कंप, मामले में रेंजर बाह ने दिए जांच के आदेश, चंबल घाट स्थित पैंटून पुल के पास का मामला


Related Articles

Back to top button