उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें…….* 18.04.2025

➡लखनऊ-गाजियाबाद, सीतापुर में जल्द शुरू होगा अस्पताल निर्माण,जल्द ही 200 बेड के नए अस्पताल का निर्माण शुरू होगा,नियोजन विभाग ने 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा, सीतापुर में अस्पताल निर्माण कार्य पर 81 करोड़ खर्च होंगे,गाजियाबाद में अस्पताल निर्माण में 80 करोड़ आएगी लागत,आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ आवासीय परिसर भी बनेंगे.

➡लखनऊ-रहीमाबाद में रेलवे लाइन पर लकड़ी रखने का मामला,संदिग्धों की बनाई गई सूची, सर्विलांस पर टिकी नजर,साजिश की आशंका पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, जुटाए साक्ष्य,ट्रेन पलटाने की साजिश की आशंका के मद्देनजर जांच,घटनास्थल पर कौन-कौन नंबर एक्टिव थे सूची बनाई जा रही.

➡लखनऊ-अंसल के खिलाफ 5 और एफआईआर दर्ज,सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई गई FIR,प्लॉट, फ्लैट के नाम पर 1.29 करोड़ रुपए ठग लिए,अखिलेश सिंह को बेचा प्लॉट किसी और को भी बेचा.

➡लखनऊ-अपराध नियंत्रण के लिए ईगल मोबाइल टीम तैनात,बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की पहल,सभी थानों में ईगल मोबाइल टीम का गठन किया गया, टीम अपराधियों की निगरानी, सत्यापन का कार्य करेगी.

➡मेरठ- अकबरपुर सादात में बेवफा बीवी के हाथों हत्या का मामला, अमित की लाश के पास छोड़ गया सांप जहरीला नहीं था,लाश के पास से बरामद सांप (रैट स्नेक) घोड़ापछाड़ था, सपेरों के मुताबिक रैट स्नेक के जहर से मौत संभव नहीं, मौत के बाद लाश नीली नहीं पड़ी,तभी पुलिस का शक बढ़ा, अमित के शरीर पर कुछ निशान रैट स्नेक के काटने के मिले, शरीर में जहर न होने के शक में पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, जिस सांप को डसने के लिए लाए, उसी ने खोली साजिश की पोल, बिन जहर वाला सांप वाइपर बताकर 1000 रुपये में खरीदा गया,पूरी रात लाश के पास पड़ा रहा था घोड़ापछाड़ सांप, रविता, उसके बॉयफ्रेंड अमरदीप ने किया था अमित का कत्ल.

➡बुलंदशहर-ट्रैक्टर चोर भवनेश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ बदमाश भवनेश,घायल बदमाश जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,भुवनेश के कब्जे से तमंचा कारतूस और खोखा बरामद,साथियों के साथ कोतवाली देहात क्षेत्र में की थी चोरी,बुलंदशहर कोतवाली देहात पुलिस ने ट्रैक्टर चोर को पकड़ा.

➡मेरठ-आर्टिफिशियल गहने देने पर लौटाई बारात, तीन फेरों के बाद ही लौटाई गई बारात, नाराज़ दुल्हन पक्ष ने किया शादी से इनकार, लड़के पक्ष पर झूठ बोलकर रिश्ता तय करने का आरोप, गुस्साए परिजनों ने बारात को बनाया बंधक, हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस दूल्हा, पिता को थाने लाई, लड़के को बैंक अधिकारी बताकर किया गया था रिश्ता, लड़का एक निजी बैंक में है अस्थाई कर्मचारी, बिना दुल्हन को लिए बेरंग लौट आई बारात, मेरठ के गंगापुरम से दिल्ली मेरठ मार्ग गई थी बारात.

➡श्रावस्ती- संदिग्ध हालत में युवक की खेत में मिली लाश, घटनास्थल पर एक क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली, सड़क हादसे में मौत की जताई जा रही आशंका, शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस, फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की कर रही जांच, शव की शिनाख्त जारी, मौके पर ग्रामीणों की भीड़, इकौना थाना क्षेत्र के रामपुर बनकटी गांव की घटना.

➡मुरादाबाद- IPL के हाई प्रोफाइल सट्टे के खुलासे का मामला, क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालो में 4 सरकारी टीचर, प्राथमिक विद्यालय के 4 टीचर सट्टे के खेल में शामिल, BSA ने सट्टा खिलाने वाले टीचरों को किया निलंबित,
3 सरकारी टीचर पहले से ही जेल में, सिविल लाइन थाने के पास हो रहा था सट्टे का कारोबार.

➡मुरादाबाद में मंडी सचिव महादेवी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। उन्होंने लाइसेंस नवीनीकरण के नाम पर 250 रुपये की रसीद देकर 1000 रुपये वसूलने का आरोप है। एक युवक ने सचिव का वीडियो बनाकर यह मामला उजागर किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच शुरू कर दी है और नगर विधायक ने मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को पत्र लिखा।

➡रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के शेखपुर समोधा बाईपास पर तेज रफ्तार ईको कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार मौके से फरार हो गई। बाइक सवार सड़क किनारे पड़े पत्थर से टकराए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।

➡संभल में एक युवक ने फेसबुक पर करणी सेना के खिलाफ अभद्र पोस्ट किया, जो उसे महंगा पड़ा। करणी सेना के जिलाध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। यह घटना थाना धनारी क्षेत्र की है।

➡गाजियाबाद और सीतापुर में जल्द ही 200 बेड के नए अस्पतालों का निर्माण शुरू होगा। नियोजन विभाग ने इन परियोजनाओं को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। सीतापुर में अस्पताल निर्माण पर 81 करोड़ और गाजियाबाद में 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दोनों अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ आवासीय परिसर भी होंगे।

➡लखनऊ-अंसल NCLAT में सुनवाई पूरी, फैसला 25 को आएगा, आवंटियों, निवेशकों की अपील पर सुनवाई हुई पूरी, फैसला सुरक्षित रखा गया, 25 अप्रैल को आएगा फैसला, आवंटी, निवेशक उम्मीद जता रहे फैसला हित में आएगा, 5 हजार आवंटियों की जमीन-मकान पर छाया संकट टलेगा.

➡रायबरेली-संदिग्ध हालत में युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास,नींद की दवा खाकर आत्महत्या का किया प्रयास,परिजनों ने युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,मिल एरिया के मलिकमऊ स्थित बिरला कॉलोनी का मामला.

➡अम्बेडकरनगर-देर रात युवती की गोली मारकर हत्या का मामला, परिजनों ने 2 नामजद लोगों के खिलाफ दी तहरीर, हत्या में शामिल दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज,गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चार टीमों को लगाया, आरोपियों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू की ,प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई जा रही है आशंका, हंसवर थानाक्षेत्र के नरकटा बैरागीपुर गांव की घटना.

➡हापुड़- हापुड़ ब्लॉक में चाय पर MLA से अभद्रता का मामला,अभद्रता करने वाले एडीओ पंचायत निलंबित किए गए,एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना निलंबित किए गए ,पंचायती राज निदेशक ने एडीओ पंचायत को निलंबित किया,एडीओ पंचायत ने BJP MLA से की थी अभद्रता,चाय पिलाने को लेकर विजयपाल आढ़ती से की थी अभद्रता,हापुड़ से देवरिया हुआ था एडीओ पंचायत का तबादला.

➡मेरठ- बेवफा बीबी के हाथों अमित कश्यप के मर्डर का मामला,अमित की मां ने बहू, बॉयफ्रेंड के लिए मांगी फांसी की सजा,मैंने बहुत प्यार से 25 साल तक पाला था अपना बेटा-मां,बॉयफ्रेंड अमरदीप की मां ने रविता को बताया मुख्यारोपी,मेरा बेटा 18 साल का, इसने अमरदीप से सांप मंगाया-मां,
रविता-अमरदीप ने अमित की गला घोंटकर हत्या कर दी,कत्ल के बाद अमित के बैड पर जहरीला सांप भी छोड़ा ,अमित का कत्ल “स्नेक बाइट” बताकर हादसा दिखाया,बहसूमा के अकबरपुर सादात गांव में सनसनीखेज घटना.

➡रायबरेली-डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, 8 करोड़ की सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त, अवैध कब्जेदार के कब्जे पर चलाया गया बुलडोजर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर मौके पर रहे मौजूद, मिल एरिया क्षेत्र के देवानंदपुर के पास का मामला.

➡देवरिया-देवरिया में 9 वर्षीय मासूम छात्र हुआ लापता,16 अप्रैल की शाम से लापता है छात्र आरूष ,आरुष के पिता विदेश मे करते है नौकरी,
परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका,परिजनों ने थाने में मुकदमा कराया दर्ज,मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, SP ने छात्र के तलाश के लिये लगायी 3 टीमें , भलुअनी थाना क्षेत्र पठखौली का मामला.

➡ बिजनौर-शादी में गए एक ही परिवार के 4 लोगों पर हमला,पुरानी रंजिश के चलते पेंचकस, चाकू से हमला,हमले में परिवार के सभी लोग घायल, CHC में भर्ती,आरोपी पक्ष घटना को अंजाम देकर मौके से फरार,पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी,धामपुर के मोहल्ला बंदूकचियान का मामला.

➡मेरठ-ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पर जानलेवा हमला,धारदार हथियार से शरीर, चेहरे पर किए कई वार,आरोपी रवि ने नशे में धुत होकर बोला हमला
होमगार्ड पर डेढ़ दर्जन से अधिक आए टांके,आरोपी ने पूर्व में भी होमगार्ड से की थी मारपीट,होमगार्ड ने दर्ज कराया था आरोपी पर मुकदमा, समझौता नहीं करने पर होमगार्ड की हत्या का किया प्रयास,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज किया केस,टीपी नगर थाना क्षेत्र के बागपत बाइपास का मामला.

➡रामपुर-मामूली बात पर चाची ने जेठ की लड़की को पीटा, पुलिस टीम ने लड़की को कराया अस्पताल में भर्ती,लड़की, पिता ने ईंट से पीटने का लगाया आरोप,नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी,नगर कोतवाली के बेनज़ीर गांव की घटना.

➡ बहराइच- बहराइच में जंगल स्थित ढाबे पर हुई छापेमारी,SDM और CO हर्षिता तिवारी ने की छापेमारी,ढाबे से असलहा, गांजा और नेपाली करेंसी बरामद,पुलिस ने मौके से 4 लोगों को हिरासत में लिया,पकड़े गए लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ,थाना मोतीपुर क्षेत्र स्थित जंगल ढाबे का मामला.

➡जालौन-जालौन में शादी समारोह बना जंग का अखाड़ा, डेकोरेशन कर्मियों, बारातियों के बीच हुई मारपीट,मामूली बात पर दोनों के बीच चले लात-जूते, कुर्सियां,विवाह घर में बाहरी लोगों ने घुसकर की मारपीट,मारपीट की घटना विवाह घर में लगे CCTV में कैद,पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया,उरई कोतवाली क्षेत्र के अमन रॉयल गेस्ट हाउस की घटना.

➡कन्नौज-संदिग्ध हालत में गोदाम के बाहर रखे पाइप जले,डेढ़ लाख कीमत के 200 पाइप जलकर हुए राख,निजी संसाधनों से आग पर पाया गया काबू
सौरिख के छिबरामऊ बिधूना मार्ग के पास की घटना.

➡रामपुर- भड़काऊ भाषण के 2 मुकदमे समेत शत्रु संपत्ति केस मामला,मामले में सपा नेता आजम खान को मिली जमानत,गवाह को धमकाने के मुकदमे में जमानत खारिज- SC वकील जुबेर,4 मुकदमों में बेल पेंडिंग थी, तीन मुकदमे में बेल मंज़ूर हुई- जुबेर,गवाह को धमकाने के केस में बेल खारिज- अधिवक्ता जुबेर खान,जल्द ही सेशन कोर्ट में जमानत के लिए करेंगे अपील- जुबेर खान,MP-MLA स्पेशल कोर्ट से आया आज़म की जमानत पर फैसला,बेटे के दो जन्म प्रमाण केस में सजा काट रहे सपा नेता आज़म खान.

➡मिर्जापुर-पीतल के नाम पर बिक रहा मिलावटी बर्तन, पीतल के बर्तन में हो रही जमकर मिलावट, पीतल के बर्तनों में एल्मुनियम की मिलावट, 50% तक मिलावटी पीतल के बर्तन बिक रहे, 5-10 के सिक्के भठ्ठियों में गलाकर मिलाए जाते हैं, पीतल के बर्तनों के मिलावट की नहीं होती है जांच,
नगर क्षेत्र के कसरहट्टी का मामला.

➡हरिद्वार में ड्रिंक एंड ड्राइव पर चला पुलिस का डंडा, देर रात तक चला पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, SSP प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर चलाया गया अभियान,शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस की टीमें मुस्तैद रहीं,नशे में धुत ड्राइवरों को सख्ती से सबक सिखाया गया.


Related Articles

Back to top button