
➡लखनऊ – 49 वां अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला का शुभारंभ, कालीन मेला का शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी होंगे मौजूद, 11 बजे कारपेट एक्सपो मार्ट भदोही में कार्यक्रम, भदोही के शिल्प, शिल्पकारों को बढ़ावा देने की पहल, कालीन मेला मेँ लगेंगे 200 स्टॉल
➡लखनऊ- कांग्रेस ने भी शिक्षक और स्नातक क्षेत्र में उतारे प्रत्याशी, स्नातक खंड के लिए लखनऊ क्षेत्र से देवमणि तिवारी प्रत्याशी, वाराणसी स्नातक खंड से अरविंद पटेल को बने उम्मीदवार, मेरठ से विक्रांत वशिष्ठ, आगरा से रघुराज पाल प्रत्याशी, वाराणसी शिक्षक खंड से संजय प्रियदर्शी कांग्रेस प्रत्याशी, शिक्षक और स्नातक खंड की सभी 11 सीटों पर उतरेंगे प्रत्याशी , प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 6 प्रत्याशियों की घोषणा की
➡देवरिया- तेजस हॉस्पिटल की लापरवाही से बच्चे की मौत, डॉक्टर गौरव सिंह पर लापरवाही बरतने का आरोप, मासूम बच्चा 10 दिनों से अस्पताल में था भर्ती , 3.50 लाख रुपये से अधिक रुपये वसूले- परिजन, सदर कोतवाली थाना के तेजस हॉस्पिटल का मामला
➡अलीगढ़ – बुजुर्ग दम्पति ने जहर खाकर आत्महत्या की, परिवार में विवाद के कारण की आत्महत्या, पति-पत्नी घर से निकले, गंगा में डुबकी लगाई, मंदिर में अभिषेक किया, फिर कर ली आत्महत्या, बुलंदशहर में गंगा घाट के पास की आत्महत्या, परिवार ने नहीं कराई कानूनी कार्रवाई, न पोस्टमार्टम, अतरौली थाना के मोहम्मदपुर बढ़ेरा के निवासी थे
➡हापुड़- कोचिंग सेंटर जाते वक्त छात्रा से छेड़छाड़, छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई से मारपीट, 4 लोगों ने युवक के साथ की जमकर मारपीट, पुलिस ने चारों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बरेली- रेप के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, पीड़िता को धमकाने पर दो भाइयों, दोस्त को भी सजा, दो भाइयों, एक दोस्त को सुनाई दो-दो साल की सजा, 2015 में हुई थी पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना , शीशगढ़ थाना क्षेत्र में हुई थी घटना
➡हापुड़- भारत समाचार की खबर का दमदार असर, DAP खाद की कालाबाजारी के मामले में जांच शुरू, जिला कृषि अधिकारी ने मामले में शुरू की जांच, DAO, एआर कोऑपरेटिव ने कर्मचारियों से की पूछताछ, समिति से रात में हो रही थी खाद की कालाबाजारी, नगर कोतवाली क्षेत्र के बदनौली में समिति का मामला
➡रायबरेली- 6 अपराधी जिला बदर,20 की थानों में होगी हाजिरी, आपराधिक कृत्यों में लिप्त है जिला बदर अपराधी, छह छह माह के लिए किया गया जिला बदर, अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले अपराधी, एडीएम प्रशासन ने दी है जानकारी
➡सहारनपुर- चिलकाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन में लिप्त 9 वाहन सीज, पुलिस ने 7 ट्रक, 1 ट्रैक्टर, 1 कार की जब्त, वाहन बिना वैध प्रपत्र, ओवरलोड पाए गए, कई ट्रक फर्जी टैग, बिना नंबर प्लेट के, पुलिस ने 5 आरोपी मौके से गिरफ्तार, दो पक्षों में हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
➡झांसी- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में बवाल पर बड़ा एक्शन, बवाल में 200 लोगों पर पुलिस ने केस लिखा, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर भी FIR, पूर्व MLA दीप नारायण यादव का नाम भी शामिल, ABVP कार्यकर्ता शिवम भास्कर की तहरीर पर केस, झांसी की नवाबाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, मुलायम सिंह की पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुआ हंगामा, पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया था बवाल और हंगामा
➡मेरठ – दारोगा की पिस्टल से बीवी को गोली लगने का मामला, दारोगा रॉबिन, उसकी पत्नी दीपिका पर मुकदमा दर्ज, सरकारी पिस्टल के दुरूपयोग का दोनों पर केस दर्ज , ट्टी पर आया दारोगा असलहा जमा करा ले आया पिस्टल, सर्विस पिस्टल से छेड़छाड़ के वक्त बीवी को लगी थी गोली, पैर में लगी गोली, दो दिन से अस्पताल में भर्ती है पत्नी, दर्ज किए गये मुकदमें की रिपोर्ट आगरा सीपी को जाएगी, मेरठ निवासी दारोगा रॉबिन सिंह इन दिनों आगरा में तैनात
➡देवरिया – मेडिकल कॉलेज की टंकी में शव की शिनाख्त, मृतक महाराष्ट्र निवासी इंजीनियर अशोक गावड़े , 27 सितंबर को सड़क किनारे मिले थे अशोक, गंभीर बिमार अवस्था में मिले थे इंजीनियर गावड़े , राहगीरों ने ही मेडिकल कॉलेज में कराया था भर्ती, 6 अक्टूबर को पानी टंकी में लाश मिलने से सवाल, चलने में असमर्थ अशोक की टंकी तक कैसे पहुंचे?, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने CMS से मांगी रिपोर्ट, निवर्तमान प्रिंसिपल डॉ.राजेश बरनवाल हटाए गए , डॉ.राजेश जांच होने तक शासन में किए गए अटैच, महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज का मामला
➡देहरादून- चारधाम यात्रा फिर नई ऊंचाईयों की ओर बढ़ रही, केदारनाथ यात्रा के रिकॉर्ड बनाने पर बोले सीएम, आपदा के बावजूद भी चारधाम यात्रा सुगम रही-CM, केदारनाथ यात्रा का नया रिकॉर्ड बना है- CM धामी, केदारनाथ यात्रा ने 16 लाख का आंकड़ा पार किया, समापन तक और बड़ी संख्या में आएंगे लोग- CM
➡राजस्थान- ISI के लिए जासूसी करने वाला मंगत सिंह अरेस्ट, राजस्थान इंटेलिजेंस ने अलवर से किया गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही निगरानी में था, गोविंदगढ़ निवासी मंगत की गतिविधियां संदिग्ध, पाकिस्तानी महिला हैंडलर ने हनीट्रैप में फंसाया था, ईशा शर्मा नाम की एक हैंडलर ने किया था हनीट्रैप, सीआईडी इंटेलिजेंस राजस्थान ने मंगत को पकड़ा
➡दिल्ली- यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का बयान, तेजस्वी यादव के नौकरी देने वाले बयान पर बोले, तेजस्वी यादव ने एक असंभव वादा किया – केशव, तेजस्वी यादव का बयान पूरी तरह से खोखला- केशव, ‘उनके परिवार पर जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप, बिहार एनडीए के साथ खड़ा है – केशव प्रसाद मौर्य, हम वहां भारी जीत हासिल करने जा रहे हैं- केशव, तेजस्वी ने कहा था,हर घर में एक सरकारी नौकरी देंगे
➡दिल्ली- रूस के कलमीकिया के लिए केशव मौर्य रवाना, बुद्ध के पवित्र अवशेषों के साथ रूस गए केशव, 11-18 अक्टूबर तक एलिस्टा में प्रदर्शनी आयोजित , 11 वरिष्ठ भारतीय भिक्षुओं का दल भी साथ गया/