उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें….*

➡पीलीभीत – वन्यजीव शिकार के शक में युवक को पीटा, बंधक बनाकर युवक को बेरहमी से पीटा , हरीपुर और महोफ रेंज के अफसरों पर आरोप, युवक के शरीर और गुप्तांग में डाला पेट्रोल , रस्सी से हाथ-पैर बांधकर 28 घंटे तक बर्बरता, शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने धमकी, पीड़ित ने कार्रवाई के लिए पुलिस को दी तहरीर, मामले की जानकारी देने से बच रहे वन विभाग अधिकारी, थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के चतीपुर का निवासी है पीड़ित

➡बागपत- पुलिस ने अनिकेत हत्याकांड का किया खुलासा , तीन हत्या आरोपियों को किया गिरफ्तार, विकास, संजीव और अंशू को किया गिरफ्तार , आलाकत्ल चाकू, घटना में प्रयुक्त लाठीयां बरामद , मामूली विवाद के बाद अनिकेत की हत्या की थी , पुलिस ने कोर्ट में पेशकर तीनों को भेजा जेल, रमाला थाना पुलिस ने छोटी पुलिया से पकड़ा

➡अयोध्या- अयोध्या दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ, कार सेवकपुरम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दीपावली कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, पूज्य संतों सहित सभी को दीवाली की शुभकामनाएं- योगी, दीपोत्सव के आयोजन ने अयोध्या को नई पहचान दी-योगी, समाज तोड़क तत्वों से सावधान रहने की जरूरत- योगी, समाज के हर एक तबके को जोड़ना होगा- सीएम, भगवान राम ने निषादराज को गले लगाया था- योगी, ‘विकसित भारत की संकल्पना रामराज्य की अवधारणा’

➡फ़िरोज़ाबाद -अज्ञात कार ने महिला को मारी टक्कर, सड़क हादसे में महिला की हुई मौत, महिला की मौत पर परिजन आक्रोशित, मैनपुरी-शिकोहाबाद मार्ग जाम किया , ग्रामीण ने किया पुलिस पर पथराव, लाठी चार्ज, पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी , सीओ और इंस्पेक्टर समझाकर जाम खुलवाया , थाना शिकोहाबाद के गांव राम नगर की घटना

➡बागपत – पुलिस ने अनिकेत हत्याकांड का किया खुलासा , तीन हत्या आरोपियों को किया गिरफ्तार, विकास, संजीव और अंशू को किया गिरफ्तार , आलाकत्ल चाकू, घटना में प्रयुक्त लाठीयां बरामद , मामूली विवाद के बाद अनिकेत की थी हत्या, पुलिस ने कोर्ट में पेशकर तीनों को भेजा जेल, रमाला थाना पुलिस ने छोटी पुलिया से पकड़ा

➡बरेली- राशन डकारने वाले कोटेदार पर केस दर्ज, घटतौली की शिकायत पर पहुंची थी टीम, 23 कट्टे गेंहू 90 कट्टे चावल मीले कम, टीम की रिपोर्ट के बाद दर्ज हुई एफआईआर, कोटेदार मेहनाज पर दर्ज हुई एफआईआर , बारादरी थानाक्षेत्र के कटरा चांद खा का निवासी

➡फ़िरोज़ाबाद – अज्ञात कार ने महिला को मारी टक्कर, सड़क हादसे में महिला की हुई मौत, महिला की मौत पर परिजन आक्रोशित, मैनपुरी-शिकोहाबाद मार्ग जाम किया , पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी , थाना शिकोहाबाद के गांव राम नगर की घटना

➡गाज़ीपुर- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हज़ार का इनामिया घायल, गिरफ़्तार, 5.45 लाख की लूट में वांछित था सोनू चौधरी, तमंचा, कारतूस, बाइक, ₹60,000 नकदी बरामद, घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज जारी, आरोपी पर पॉक्सो, SC/ST, आर्म्स एक्ट में कई केस, थाना रामपुर मांझा क्षेत्र के रद्दीपुर मोड़ की घटना

➡प्रतापगढ़- पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़,, जवाबी कार्रवाई में 3 बदमाश घायल, भर्ती, चोरी करने के लिए इकट्ठा हुए थे बदमाश, चोरी के 3 ट्रक, पिकअप, कार, बाइक बरामद, रानीगंज व मांधाता में ट्रक चोरी किया था, मांधाता व रानीगंज थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

➡हापुड़- दीपावली पर जिले में 22 एम्बुलेंस रहेगी तैनात, कॉल करने के बाद 5 मिनट में पहुंचेगी एम्बुलेंस , आपात वार्डों में चिकित्सकों की लगाई गई ड्यूटी

➡दिल्ली- देशभर दीपावली त्योहार की धूम, पीएम मोदी नौसेना संग मनाएंगे दीवाली, गोवा में नौसेना के जवानों संग दीवाली मनाएंगे, INS विक्रांत में नौसेना संग मनाएंगे दीपावली, पीएम मोदी ने देशवासियों से की अपील, देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील, देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं- PM, स्वदेशी खरीदें और सेल्फी लें- प्रधानमंत्री, दीपावली पर यही मेरी शुभकामना- पीएम सभी के जीवन में सुख समृद्धि आए- PM

Related Articles

Back to top button