उत्तरप्रदेश
Trending

सुबह 10:30 बजे की बड़ी खबरें….* 02.09.2025

➡लखनऊ- पांच दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, 50 लाख वसूले, सेवानिवृत्त निजी सचिव को बनाया शिकार,.. जम्मू-कश्मीर पुलिस का अधिकारी बनकर किया कॉल, आतंकियों को ट्रांसफर हुए 70 करोड़ का कहकर डराया, पीड़ित को 5 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट में,. डरा-धमकाकर वसूले 50 लाख रुपये, पीड़िता पत्नी ने PGI थाने में दर्ज कराई FIR, पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल

➡बागपत- मलकपुर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ों बकाया,. शुगर मिल पर किसानों का 230 करोड़ रुपए बकाया , मलकपुर शुगर मिल प्रबंधक पर हुआ मुकदमा दर्ज

➡बागपत – लाखों के जेवर, नगदी लेकर पत्नी फरार, 25 लाख के जेवर, 5 लाख की नगदी लेकर फरार, पति को नीद की गोली देकर फरार हुई पत्नी, पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू, छपरौली थाना क्षेत्र के कस्बे का पूरा मामला

➡बागपत – कक्षा नौ की छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म,. युवक ने मकान में ले जाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज, पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला

➡मथुरा- संत प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो सामने आया, जयपुर के वेंट्रिलोक्विस्ट राहुल के साथ कर रहे बातचीत, बातचीत के दौरान ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं, राहुल ने जोजो, जॉनी नामक पपेट्स के संवाद किया, प्रेमानंद जी लगातार हंसते, कला की सराहना करते दिखे

➡सोनभद्र- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार इनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ , इनामी बदमाश के के दाहिने पैर में लगी गोली , कब्जे से तमंचा, दो खोखा कारतूस बरामद , पिपरी क्षेत्र के नाला पुलिस चौकी अंतर्गत हुई मुठभेड़

➡सहारनपुर- गागलहेड़ी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, 3 शातिर लकड़ी तस्करों को दबोचा, एक फरार, कब्जे से 315 बोर तमंचा, 2 खोका, 2 कारतूस बरामद, थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में हुई मुठभेड़

➡लखनऊ- उच्च शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाएगी सरकार, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कार्यालय खोलेगी सरकार, 10 नए मंडलों में क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुलेंगे, इनमें राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य नियुक्त होंगे, प्राचार्यों को ट्रांसफर कर अधिकारी नियुक्त किया जाएगा, शिक्षकों, छात्रों की समस्या का समाधान तेजी से होगा, छात्रवृत्ति, प्रवेश जैसी समस्याओं का निस्तारण होगा आसान

➡बांदा– लड़कों ने लड़की को ले जाने का किया प्रयास., जबरन गांव से पकड़कर ले जाने का प्रयास, लड़कों को पकड़कर ग्रामीणों, परिजनों ने पीटा, लड़की के परिचित बताए जा रहे तीनों आरोपी , पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस मामले की सच्चाई पता करने में जुटी, गिरवां थाना क्षेत्र के प्रेमपुर गांव का मामला

➡जौनपुर – युवक की पीट-पीटकर हत्या से सनसनी, पुरानी रंजिश में उतारा गया मौत के घाट, लाठी धारदार हथियार से बेरहमी से ली जान, पुलिस ने 2 नामजद समेत 8 को किया अरेस्ट, सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार की वारदात

➡हरदोई – करंट से युवक की मौत, दूसरा युवक घायल, घरों की विद्युत लाइन में आया हाइवोल्टेज करेंट, कुलर का तार बोर्ड में लगाते समय लगा करंट, दूसरे घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज, कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी फुंक गए, अतरौली थाना क्षेत्र के बरगदी गांव का मामला

➡अलीगढ़- 3 दिन से हो रही बारिश से 2 मकान गिरे, थाना गोण्डा क्षेत्र में बारिश से गिरे मकान, बारिश से गिरे दोनों घर गरीब मजूदरों के, गांव नगला बिरखू, सरकोरिया का मामला

➡लखनऊ- छांगुर समेत 4 लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार, छांगुर उसके करीबियों के खिलाफ ED की चार्जशीट, चार्जशीट में उसके विदेशी खातों का जिक्र किया गया, करोड़ों की फंडिंग के नेटवर्क का खुलासा किया गया , नीतू उर्फ नसरीन,नवीन रोहरा की संपत्ति का खुलासा, दुबई में भी छांगुर के नेटवर्क को विस्तार से बताया

➡लखनऊ- UPSIFS के निदेशक के लिए तलाश शुरू, स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज को मिलेगा निदेशक , 30 सितंबर को रिटायर हो जाएंगे निदेशक जीके गोस्वामी, ऐसे में नए निदेशक की तलाश शुरू कर दी गई है

➡बाराबंकी – पाइपलाइन बिछाने के नाम पर इंटरलॉकिंग खोदी, कई स्थानों पर इंटरलॉकिंग सड़क खोदकर छोड़ी, बारिश के बाद सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल, शिकायत के बावजूद अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान- ग्रामीण, तहसील सिरौलीगौसपुर के बदोसराय कस्बे का मामला

➡लखनऊ- केस्टो इंफ्रास्ट्रक्चर, मयूर जायसवाल का कारनामा, BKT के रैथा रोड पर 20 बीघा में बनाई अवैध कॉलोनी, सहाय एंक्लेव का कुछ ही अंश जिला पंचायत से पास, अवैध तरीके से सैकड़ों मकान,कमर्शियल बिल्डिंग बनाई, LDA ने कागजों पर कार्रवाई दिखाकर मामला दबाया, ध्वस्तीकरण कार्रवाई हुई तो सैकड़ों परिवार बेघर होंगे
जिन अफसरों ने संरक्षण दिया उनपर भी कार्रवाई नहीं

➡लखीमपुर खीरी – जिला कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़, BJP महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं का था प्रदर्शन, BJP की महिला कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ का फुटेज वायरल, कांग्रेस पदाधिकारियों ने एसपी को तहरीर दी, BJP कार्यकर्ताओं पर लूट, तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस पर भी मूकदर्शक बनकर खड़े रहने का आरोप

➡लखीमपुर- पिछले कई दिनों से घूम रहा तेंदुए पिंजरे में कैद, अब उसके खाने पीने का इंतेजाम किया जा रहा, वन विभाग ने पिंजरे में ही दावत का किया प्रबंध, बड़ा मुर्गा तेंदुए को परोसा गया, वीडियो वायरल, तेंदुए को कहा छोड़ा जाएगा अभी तय नहीं हुआ

➡सोनभद्र- खनन को लेकर CAG रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, एंबुलेंस, ई-रिक्शा, शव वाहनों से गिट्टी-बालू का परिवहन, सोनभद्र में आज भी फर्जी परमिट का खेल जारी, मिंटू राय के ट्रक बिना परमिट निकाले जाते हैं, खनन प्वाइंट पर प्रपत्रों की जांच नहीं करते अफसर, खनन अधिकारी शैलेंद्र पटेल मिंटू राय का मददगार, कैग रिपोर्ट के बाद भी सोनभद्र में कोई सुधार नहीं, अवैध खनन,अवैध भंडारण और अवैध परिवहन जारी

➡हापुड़- BSA के खिलाफ शिक्षकों का धरना जारी, BSA पर लगाया खराब कार्यशैली का आरोप, 40 बिंदुओं पर निष्पक्ष जांच की मांग की

➡चंदौली- चंदौली के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, राज्य स्तरीय कोबुडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता , प्रतियोगिता में जनपद का नाम किया रोशन, 23 पदक के साथ, दूसरे स्थान की ट्रॉफी की हासिल, कानपुर में आयोजित हुई थी मार्शल आर्ट प्रतियोगित


Related Articles

Back to top button