उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर रात 10:00 बजे की बड़ी खबरें……………….* 26.10.2024

➡लखनऊ-योगी सरकार की पहल वनटांगिया दीपोत्सव का आयोजन, दीपावली पर चटख रंगों से जगमगाएंगे वनटांगिया गांव , घरों की पेंटिंग से वनटांगिया समुदाय में भारी उत्साह, दीवारों पर पारंपरिक चित्रकला से ग्रामीण परिवेश में नई पहचान

➡लखनऊ-पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत का मामला, लोहिया अस्पताल में पीड़ित परिजनों का हंगामा, पुलिस की लापरवाही से मौत का लगा रहे आरोप, लोहिया अस्पताल परिसर में भारी पुलिस तैनात , चिनहट पुलिस की हिरासत में आज हुई है मौत, कल रात चिनहट पुलिस ने हिरासत में लिया था, मोहित और उसके भाई को हिरासत में लिया था , मारपीट के मामले में पुलिस ने घर से उठाया था , परिजनों ने चिनहट पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप , चिनहट कोतवाली के पुलिसकर्मियों पर लगाया आरोप, चिनहट के नयी बस्ती जैनाबाद गांव का मामला

➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा कल , संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ का शुभारंभ करेंगे, 69,195 विद्यार्थियों को 586 लाख की छात्रवृत्ति देंगे, यूपी के समस्त संस्कृत विद्यालयों के छात्रों को मिलेगा लाभ, यूपी के समस्त महाविद्यालयों को मिलेगा लाभ, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि के विद्यार्थियों को लाभ, कल 11 बजे वाराणसी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विवि में कार्यक्रम

➡लखनऊ-फ्लाइटों में फर्जी बम की सूचना मिलने का सिलसिला जारी, लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना, फ्लाइट संख्या 6 ई 196 में बम की सूचना से हड़कंप, सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसी अलर्ट , डॉग स्क्वाड,सीआईएसएफ के जवानों ने फ्लाइट की चेकिंग की , सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा फ्लाइट को उड़ने की अनुमति दी गई

➡लखनऊ-समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का X पर पोस्ट, मोहित पांडे के चाचा का साफ साफ कहना है-सपा, मोहित को पुलिस ने खूब निर्दयता से पीटा-सपा, जिसके कारण मोहित पांडेय की मौत हो गई-सपा, भाजपा/योगीराज में पुलिस की निर्दयता-सपा

➡लखनऊ-पुलिस कस्टडी में मोहित पांडेय की मौत का मामला, लोहिया अस्पताल में पीड़ित परिजनों का हंगामा, पुलिस की पिटाई से मौत का लगा रहे आरोप, लोहिया अस्पताल परिसर में भारी पुलिस तैनात , चिनहट पुलिस की हिरासत में आज हुई है मौत, कल रात चिनहट पुलिस ने हिरासत में लिया था, मोहित और उसके भाई को हिरासत में लिया था, मारपीट के मामले में पुलिस ने घर से उठाया था , परिजनों ने चिनहट पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप , चिनहट कोतवाली के पुलिसकर्मियों पर लगाया आरोप, चिनहट के नयी बस्ती जैनाबाद गांव का मामला

➡लखनऊ-गोमती नगर और गोसाईगंज में LDA ने की कारवाई, गोमतीनगर नगर में 2 अवैध निर्माण हुए सील, गोसाईंगंज में 29 रो-हाउस भवन सील, ज़ोन 1 की टीम ने VC के आदेश पर की कार्रवाई, LDA,स्थानीय थाने की पुलिस बल के सहयोग से सील

➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश एसटीएफ की लखनऊ में बड़ी कार्रवाई, दीपावली के मौके पर केमिकल से तैयार हुआ खोया, जानलेवा नकली खोया बनाने वाले तीन गिरफ्तार, 6.5 क्विंटल केमिकल से बना खोया हुआ बरामद, पारा थाना क्षेत्र के देवपुर पारा इलाके से पकड़ा, फूड सेफ्टी की टीम के साथ UPSTF ने की कार्रवाई

➡लखनऊ-6 क्विंटल खोये को जेसीबी से खुदवाकर दफनाया गया, FSDA टीम ने लखनऊ के 30 स्थानों पर की छापेमारी, 21.75 लाख के खाद्य पदार्थों को जब्त,नष्ट किये गए, मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर लगाम रहा रहे, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन यूपी का अभियान, DM के निर्दे पर सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया, लखनऊ के 30 जगहों के प्रतिष्ठानों और स्थानों पर छापा, खाद्य पदार्थों की जांच और नमूने संग्रहित किए गए

➡कासगंज-त्योहारों को लेकर कासगंज पुलिस अलर्ट, एसपी ने एएसपी, पुलिस टीम के साथ किया फ्लैग मार्च, ट्रिपल राइडिंग कर रहे युवाओ को दी हिदायत, शहर के प्रमुख बाजारों में किया गया फ्लैग मार्च, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी को अलर्ट रहने के निर्देश

➡सोनभद्र-जाम को लेकर जिला प्रशासन का मास्टर प्लान , डीएम एसपी ने अधिकारियों संग की बैठक, रेनुकोट हाथीनाला में जाम को देखते हुए बैठक, राख लदी ट्रकों को मानक अनुरूप परिवहन के निर्देश, राख गिरने, ओवरलोड वाहन पर कार्रवाई का आदेश, हाथीनाला रेनुकोट के बीच तीन प्वाइंट चिन्हित, चौकी स्थापित करने, रिकवरी वैन की तैनाती जल्द, एनटीपीसी शक्तिनगर में अधिकारियों संग की बैठक

➡अयोध्या-दिपावली को लेकर खाद्य विभाग अलर्ट, रामायण, पंचशील होटल में मारा छापा, ,दोनों होटलों के किचन को किया गया चेक, रिफाइंड, सोयाबीन तेल के लिए गए सैंपल, पनीर और भैंस के दूध के लिए सैंपल, परम फूड से पनीर, मिठाइयों के लिए नमूने, अमरनाथ स्वीट से भी लिए खोया के सैंपल, 1 लाख से अधिक मिठाइयों को कराया नष्ट, छापेमारी में एसडीएम सदर, सीओ रहे मौजूद

➡महोबा-सीसीटीवी कमरे में कैद हुई रहस्यमई परछाई , महिला की रहस्यमई परछाई से लोग हैरान , घरों के बाहर आते जाते दिखने की तस्वीर कैद , शहर कोतवाली के समदनगर इलाके की घटना

➡बुलंदशहर-सनशाइन वेजिटेबल्स कोल्ड स्टोर का शुभारंभ, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया शुभारंभ, पीएम सम्पदा योजना के तहत बनकर तैयार, यूपी में पहला सबसे बड़ा वेजिटेबल्स कोल्ड स्टोर , 10 हजार मेट्रिक टन से भी अधिक की क्षमता , फलों और सब्जियों के लिए एकीकृत पैक हाउस, सिकंदराबाद के चोला चौकी रोड पर कोल्ड स्टोर

➡अयोध्या-राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव, एक घंटे के अंदर बनेगें दो वर्ल्ड रिकार्ड , पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड CM 1100 अर्चकों के साथ बनाएंगे, 1100 अर्चकों के साथ मां सरयू की आरती करेंगे CM, दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड 25 लाख दीपों से बनाया जाएगा, राम की पैड़ी पर 28 लाख 50 दिए बिछाए जायेंगे, राम कथा पार्क में श्री राम राज्याभिषेक का आयोजन होगा

➡बांदा-प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को तालिबानी सजा, प्रेमिका के परिजनों ने दी तालिबानी सजा, प्रेमी को दो दिनों तक बंधक बनाकर पीटा, घायल प्रेमी युवक की उपचार के दौरान मौत, मृतक के पत्नी के तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, आरोपियों के गिरफ्तारी के पुलिस ने लगायी टीमें, पैलानी थाने के करिंदा डेरे का पूरा मामला

➡पीलीभीत-बोर्ड की बैठक में भाजपा ब्लॉक प्रमुख, विधायक में नोंकझोंक, भरे मंच पर अधिकारियों के सामने दोनों में जमकर हंगामा, बिना काम कराए भ्रष्टाचार का विधायक ने उठाया मुद्दा, भ्रष्टाचार की पोल खुलते ही आग बबूला हुई BJP ब्लॉक प्रमुख, गांव में बिना काम कराए पैसा निकाला जा रहा-विधायक, प्रधान, BDC सदस्यों को मानदेय देने की आड़ 59 हजार का गबन, ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा बोली विधायक के काम भी जांच हो, बोर्ड बैठक के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीलीभीत के मरौरी ब्लाक परिसर में बरखेड़ा विधायक से नोंकझोंक

➡बरेली-सपा ने महिला सभा की सचिव शांति सिंह को पद से हटाया, अपमान को लेकर आवाज उठाने वाली महिला को हटाया, बरेली सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप पर लगाए थे आरोप, शांति सिंह ने महिलाओं के अपमान के लगाए थे गंभीर आरोप, सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जारी किया पत्र , शांति सिंह को पद से हटाने के सम्बंध में जारी किया पत्र

➡दिल्ली-अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर हमला, कल भाजपा ने मुझे मारने अपने गुंडे भेजे-केजरीवाल, हिम्मत है तो सामने से चुनाव लड़ो-केजरीवाल, मैने 500 मोहल्ला क्लीनिक बनाए-केजरीवालआप 5000 मोहल्ला क्लीनिक बनाओ-केजरीवाल, , हम दिल्ली में 24 घंटे बिजली देते हैं-केजरीवाल, ‘भाजपा शासिक राज्यों में 24 घंटे बिजली नहीं है’, ये लोग जीत गए तो फ्री बिजली बंद हो जाएगी-केजरीवाल, मुझे दोबारा सीएम बना दो-अरविंद केजरीवाल, पानी के सभी बिल माफ करा दूंगा-केजरीवाल, पहले भी पानी,बिजली के बिल माफ किए थे-केजरीवाल


Related Articles

Back to top button