➡लखनऊ- सीएम योगी ने जेवर एयरपोर्ट निर्माण की समीक्षा की, इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण,कनेक्टिविटी की समीक्षा की,आईजीआई दिल्ली से हो सीधी कनेक्टिविटी- सीएम योगी ,नोएडा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तक होगी बेहतरीन रोड-सीएम , मेट्रो और रैपिड रेल कनेक्टिविटी बेहतरीन हो-सीएम, ”फरवरी 2024 तक तैयार करें रनवे, करायें ट्रायल लैंडिंग’, ‘चोला से रुंधी तक नई रेल लाइन पर हो रहा है विचार’.
➡लखनऊ- पीसीएस अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह निलंबित, नियुक्ति विभाग का आदेश न मानने का आरोप,SDM शैलेंद्र प्रताप सिंह का वाराणसी हुआ था तबादला ,गाजीपुर से वाराणसी तबादला होने पर नहीं किया ज्वॉइन ,बिना बताए गायब चल रहे थे PCS शैलेंद्र प्रताप सिंह ,शैलेंद्र सिंह पर पहले से चल रही है विभागीय जांच ,अब अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबन का आदेश , ACS देवेश चतुर्वेदी ने निलंबन का आदेश जारी किया
➡लखनऊ- डीजीपी मुख्यालय में पब्लिक ग्रीवेंस रिव्यू पोर्टल की शुरुआत, DGP विजय कुमार ने पोर्टल को प्रदेश में आज से लागू किया,पोर्टल के जरिए प्राप्त शिकायतों की होगी अब मॉनिटरिंग ,जनसमस्याओं,शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए पोर्टल , निस्तारण को लेकर खुद डीजीपी मुख्यालय रखेगा नजर , निस्तारण में लापरवाही बरतने पर होगा एक्शन-डीजीपी.
➡लखनऊ- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी आगमन कल, सुबह 11.45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जेपी नड्डा, गोरखपुर एयरपोर्ट से बस्ती रवाना होंगे जेपी नड्डा, दोपहर 12.35 बजे शहीद सत्यवान स्टेडियम में कार्यक्रम, सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे जेपी नड्डा
गोरखपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का नेतृत्व करेंगे.
➡लखनऊ- सरोजनीनगर MLA राजेश्वर सिंह ने एक्स पर किया पोस्ट, यूपी के इतिहास में पहली बार 60244 पदों पर भर्ती-राजेश्वर, ‘पुलिस भर्ती के लिए प्रशिक्षण क्षमता 6,000 तक थी सीमित’, योगी सरकार में बढ़कर हुई तीन गुना- डॉ राजेश्वर सिंह, जिलों में साइबर क्राइम थाने की स्थापना अभिनंदनीय-राजेश्वर.
➡कानपुर – IIT की रिसर्च स्टाफ मेंबर डॉ.पल्लवी का मिला शव, हॉस्टल में पंखे से लटकता मिला डॉ.पल्लवी का शव,पुलिस,फॉरेन्सिक टीम ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव ,डॉक्टर पल्लवी उड़ीसा की रहने वाली बताई जा रही ,आईआईटी कानपुर में शव मिलने से मचा हड़कंप, IIT कानपुर में बायो साइंस विभाग से जुड़ी थीं डॉ.पल्लवी
➡मुजफ्फरनगर -सड़क पर अनियंत्रित हुई रोडवेज बस, रोडवेज बस ने कई वाहनों में मारी टक्कर, हादसे में कई स्कूटी सवार व्यक्ति घायल,ब्रेक फेल होने पर अनियंत्रित हुई बस ,CCTV कैमरे में हादसा हुआ कैद , पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, सिविल लाइन थाने के भोपा पुल की घटना.
➡मथुरा- स्टूडेंट वीजा पर रह रहे विदेशी नागरिक की मौत, विदेशी महिला मित्र के साथ रहता था विदेशी नागरिक,जर्मन निवासी वाल्डेमर कोहराड बायर्टलाब की हुई मौत ,पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , राधाकुंड कस्बे के जोशी मोहल्ले का मामला
➡मिर्जापुर – ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा,मां, बेटी और बेटा की हुई दर्दनाक मौत ,ओवरटेक के चक्कर में ट्रक की चपेट आए थे ,पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , राजगढ़ थाना क्षेत्र के इन्द्रानगर के पास की घटना.
➡अयोध्या- अयोध्या महोत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन, वैदिक मंत्रों के साथ महोत्सव का हुआ भूमि पूजन, 24 दिसंबर से 10 जनवरी तक चलेगा अयोध्या महोत्सव, 24 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे उद्घाटन
➡मेरठ- मेरठ निवासी समीर रिजवी की IPL में लगी बड़ी बोली, 8.40 करोड़ में CSK ने समीर रिज़वी को खरीदा,20 लाख बेस प्राइस के बाद 8.40 करोड़ लगी बोली ,कई लीग में लगातार समीर रिज़वी का रहा अच्छा प्रदर्शन , मेरठ के एक और खिलाड़ी की IPL में हुई एंट्री, समीर रिजवी के सिलेक्शन के बाद परिजनों में खुशी की लहर, तेज़ रन रेट से समीर रिजवी लगातार बना रहे रन, मेरठ के बेगम पुल इलाके निवासी हैं समीर रिजवी.
➡दिल्ली- कोविड के नए वैरिएंट को लेकर महत्वपूर्ण बैठक कल , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय लेंगे बैठक, सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक, राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री वर्चुअल बैठक में होंगे शामिल, नए वेरिएंट को देखते हुए केंद्रीय ने बुलाई है बैठक
➡दिल्ली- इंडिया गठबंधन की बैठक में ईवीएम का मुद्दा उठाया गया, EVM की कार्यप्रणाली पर कई तरह के संदेह-INDIA गठबंधन, कई विशेषज्ञ, प्रोफेसन्लस ने भी इसे उठाया-INDIA गठबंधन, ईवीएम से मतदान पर इंडिया गठबंधन ने दिया सुझाव, VVPAT पर्ची को मतदाताओं को सौंपना चाहिए-INDIA गठबंधन, VVPAT की पर्चियों की 100 प्रतिशत गणना हो-INDIA गठबंधन, इससे निष्पक्ष चुनाव में लोगों का विश्वास बहाल होगा-गठबंधन.
➡दिल्ली- गृह मंत्री से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की मुलाकात, दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की,गृह मंत्री 3 राज्यों में प्रचंड जीत की हार्दिक बधाई दी , यूपी के विकास कार्यों,संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की