उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:00 बजे की बड़ी खबरें……19.11.2023

➡️लखनऊ – 2024 को लेकर बसपा बूथ कमेटियों में फिर डालेगी जान, बसपा लोकसभा चुनाव की जमीनी स्तर पर तैयारी करेगी ,बूथ कमेटियों को एक बार फिर से पूरी तरह करेंगे सक्रिय,प्रदेशभर के मंडल प्रभारियों को निर्देश दिया गया था , बूथ कमेटियों के गठन करने का निर्देश दिया गया था,बसपा सुप्रीमो मायावती दिसंबर में एक बड़ी बैठक करेंगी, बीएसपी सुप्रीमो मंडलवार समीक्षा कर जरूरी निर्देश देंगी

➡️लखनऊ- 13 वर्षीय छात्रा को बंधक बनाकर धमकाने का मामला, छात्रा को बंधक बनाने वाले दोनों सिपाही निलंबित,पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया , आरोपी सिपाही नकुल को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूसरे फरार सिपाही हाकिम की पुलिस कर रही तलाश,गिरफ्तार सिपाही नकुल सादातगंज कोतवाली में था तैनात,दूसरा सिपाही हाकिम डालीगंज पुलिस ऑफिस में था तैनात,सादातगंज थाना क्षेत्र में रहता है पीड़ित परिवार

➡️लखनऊ- अपोलो अस्पताल के प्रबंधक व दो डॉक्टरों पर केस, इलाज में लापरवाही से बच्चे की मौत का आरोप,पीड़ित पिता ने FIR के लिए कोर्ट की शरण ली,न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा,पीड़ित का आरोप बच्चे को गलत इंजेक्शन दिया गया, कृष्णानगर पुलिस ने मामले में दर्ज किया है केस

➡️लखनऊ- पूर्व पार्षद व पूर्व प्रधान के परिजनों में मारपीट,बच्चों के झगड़े को लेकर बड़े आपस में भिड़े,दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे व पथराव,दोनो पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल ,पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों हुए गिरफ्तार,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,दोनो पक्षों ने जानकीपुरम थाने में दी तहरीर,जानकीपुरम थाना क्षेत्र के मड़ीयांव गांव का मामला.

➡️मुजफ्फरनगर – मुजफ्फरनगर पुलिस की सट्टे पर कार्रवाई,कई स्थानों से 14 सट्टा करने वाले गिरफ्तार,16 मोबाइल और सट्टे के उपकरण भी बरामद,बुढ़ाना सीओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई,लापरवाही पर 5 पुलिस वालों पर कार्रवाई,बुढ़ाना थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज निलंबित,दो सब इंस्पेक्टर, एक सिपाही भी निलंबित,मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई.

➡️कुशीनगर- SDM, पुलिस ने नकली गुटखा कंपनी का किया भंडाफोड़, गुटखा कंपनी कमला पसंद के नाम से चला रहे थे कंपनी, पुलिस ने तीन कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, निजी स्कूल में चल रहा था नकली कमला पसंद की फैक्ट्री, भारी मात्रा में कच्चा मॉल,रैपर व पैकिंग मशीन हुई बरामद,रामकोला थाना क्षेत्र के चंदरपुर गांव में चल रही थी फैक्ट्री

➡️एटा- घटना एटा की कार्रवाई करने पहुंची फिरोजाबाद पुलिस, दो पक्षों में मछली मारने को लेकर हुआ था विवाद, घर पर दबिश देने पहुंची थी फिरोजाबाद पुलिस,पुलिस पर युवक को छत से फेंकने का आरोप, फिरोजाबाद पुलिस का कार्रवाई करना संदेहास्पद ,छत से गिरने पर व्यक्ति की हालत गंभीर,अवागढ़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की घटना.

➡️कौशांबी- अनियंत्रित दूधिया वाहन की टक्कर से बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम,पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर कर जाम को खुलवाया,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,करारी थाना क्षेत्र के मोअजमपुर के पास का मामला

➡️अमरोहा – , विश्वकप फाइनल को लेकर जिले में उत्साह ,आर्टिस्ट ने कोयले से बनाई रोहित शर्मा की तस्वीर,हाथ में वर्ल्ड कप लिए रोहित शर्मा की तस्वीर बनाई,दीवार पर कोयले से बनाया 6 फिट का पोर्ट्रेट,आर्टिस्ट जुहैब खान ने भारत की जीत की दुआ की

➡️रायबरेली- NTPC की चिमनियों से निकलने वाले धुंए का मामला,आस पास के दर्जनों गांव के लोग प्रदूषण से परेशान,जिला पंचायत अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री से लगाई गुहार, एक्स पर ट्यूट कर लगाई न्याय की गुहार, कहा चिमनियों से निकलने वाले धुएं से ग्रामीण प्रभावित , NTPC प्रशासन पर रंजना चौधरी ने उठाये सवाल, बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष है रंजना चौधरी.

➡️झांसी- 1.25 का इनामी राशिद की पुलिस मुठभेड़ में मौत,अपहरण, हत्या के मामले में राशिद चल रहा था फरार, कानपुर से रसीद के शव को लेने नहीं पहुंचे परिजन,राशिद के करीबी रिश्तेदार ने शव को लेकर दफनाया,मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के सितौरा के पास की घटना

➡️देहरादून- उत्तरकाशी टनल हादसे पर बोले भाजपा प्रदेश महामंत्री, मजदूरों को निकालने की लगातार कोशिश जारी- आदित्य,इस टनल में 40 नहीं 41 मजदूर फंसे हैं-आदित्य कोठारी,इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कई मुसीबतें आ रही हैं-आदित्य,‘कभी पहाड़ दरक रहे हैं तो कभी मशीन खराब हो जा रही’, ‘रात अचानक सुरंग के भीतर पहाड़ दरकने की तेज आई’

➡️दिल्ली- छठ महापर्व का तीसरा दिन आज,आज डूबते हुए सूर्य को दिया जायेगा अर्घ्य, शाम में डूबते हुए सूर्य को दिया जायेगा अर्घ्य, नहाय खाय के साथ शुरू होता है छठ महापर्व

Related Articles

Back to top button