उत्तर प्रदेशउत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:00 बजे की बड़ी खबरें…….* 04.02.2024

➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में ओलावृष्टि की संभावना, 65 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट, पूर्वी पश्चिमी व बुंदेलखंड के हिस्सों में बारिश के आसार, पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार तक रहेगा जारी, बिजली कड़कने के साथ चलेंगी तेज हवाएं- मौसम विभाग.

➡लखनऊ-विश्व कैंसर दिवस पर उपमुख्यमंत्री ने किया पोस्ट, केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर किया है पोस्ट, कैंसर के प्रति जागरूक रहें व लोगों को जागरूक करें- मौर्य, सही समय पर की पहचान, तभी होगा सही निदान- मौर्य, कैंसर कारक उत्पादों से बचें व संतुलित आहार लें- डिप्टी सीएम.

➡लखनऊ-विश्व कैंसर दिवस के मौके पर निकाली गई जागरूक रैली, लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट के द्वारा निकाली गई रैली, डॉक्टरों के साथ कैंसर मरीज भी रैली में हुए शामिल, जागरूक रैली के माध्यम से लोगों से की जा रही अपील, लोगों को पान मसाला खाने से रोकने का किया जायगा प्रयास, 1090 चौराहे से लेकर कैंसर इंस्टीट्यूट पर खत्म हुई रैली.

➡गोरखपुर-CM योगी ने सुबह किया गौशाला में भ्रमण, CM ने गायों को गुड़, चना खिलाया, सीएम योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, सीएम ने एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद , अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम.

➡गोरखपुर -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाया जनता दरबार , जनता दरबार में फरियादियों की सुन रहे समस्याएं, गोरखनाथ मंदिर में सीएम ने लगाया जनता दरबार.

➡श्रावस्ती -श्रावस्ती एयरपोर्ट से इसी माह से हवाई सेवा शुरू होगी, एयरपोर्ट के लिए खत्म होगा 29 सालों का लंबा इंतजार, लखनऊ, नई दिल्ली, वाराणसी के लिए मिलेगी फ्लाइट, प्रयागराज और कानपुर शहर के लिए भी मिलेगी फ्लाइट, नागर विमानन महानिदेशालय ने लाइसेंस जारी किया , प्रधानमंत्री इसी माह विमान सेवा का शुभारंभ कर सकते हैं, पहले चरण में 19 सीटर डोर्नियर 228 विमान उड़ान भरेंगी, श्रावस्ती में एयरपोर्ट बनाने की कवायद 1995 में शुरू हुई थी.

➡जौनपुर -25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से हुआ घायल, थाना सुजानगंज, महराजगंज पुलिस ने की कार्रवाई.

➡मेरठ -ट्रांसपोर्ट के दौरान RRTS का पिलर गिरा, लोहे के पिलर को ट्रेलर पर ले जाया गया था, ट्रेलर के पहिये निकलने पर गिर गया पिलर, माधवपुरम के सामने सड़क पर पिलर गिरा, पिलर गिरने से जान-माल का नुकसान नहीं, पिलर गिरने से आवागमन में हो रही परेशानी, मेरठ में हो रहा है रेपिड रेल का निर्माण कार्य.

➡पीलीभीत-तमंचे के बल पर तीन आरोपियों ने किया गैंगरेप, मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने पर किया दुष्कर्म, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा , पीड़ित ने कोर्ट से लगाई न्याय की गुहार, कोर्ट के आदेश पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज, बेटी, बेटे पर तमंचा रखकर किया था महिला से गैंगरेप, बरखेड़ा इलाके के मसीत गांव के हैं आरोपी.

➡मथुरा -समाधान दिवस में किसान ने आत्मदाह का किया प्रयास, ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का किया प्रयास, समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों में मचा हड़कंप, राजस्व अधिकारियों पर भ्रस्टाचार के गंभीर आरोप, किसान ने विपक्षी सेभी मिलने के लगाए गंभीर आरोप, 3 महीने से न्याय के लिए चक्कर लगा रहा था किसान, पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, तहसील महावन में चल रहा था समाधान दिवस, महावन के गांव गिरधरपुर का है पीड़ित किसान रविंद्र.

➡देहरादून -चीफ जस्टिस रितु बाहरी आज लेंगी शपथ, दोपहर 12 बजे राज्यपाल दिलाएंगे शपथ, मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में रहेंगे मौजूद, उत्तराखंड HC की पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी, देहरादून राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह.

➡देहरादून -समान नागरिक संहिता कानून को लेकर अभिनंदन समारोह, दून विवि की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ, मुख्य अतिथि प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल कार्यक्रम में हुईं शामिल, प्रोफेसर डॉ. सुरेखा डंगवाल यूसीसी समिति की सदस्य, कार्यक्रम में कॉलेज के बच्चे और अध्यापक भी शामिल हुए.

➡देहरादून-चमोली बीजेपी विधायक विनोद का बयान, आडवाणी को भारत रत्न दिया जाएगा- विनोद, केंद्र सरकार भारत रत्न से सम्मानित करेगी-विनोद, ये एक ऐतिहासिक फैसला है- विधायक विनोद.

Related Articles

Back to top button