उत्तरप्रदेश
Trending

शेखर न्यूज़ पर सुबह 10:00 बजे की बड़ी खबरें….* 01.07.2023

➡️लखनऊ- स्मार्ट चौराहों से हटाई जाएगी ग्रीन बेल्ट , मटियारी, चिनहट चौराहे पर फुटपाथ होगा छोटा , कपूरथला, अल्कापुरी चौराहे पर सड़क होगी चौड़ी, जलभराव की समस्या को जल्द किया जाएगा खत्म, निकासी न हो पाने से सड़क पर पानी भर रहा है.

➡️लखनऊ- लोकसभा चुनाव में सपा का पहले 37 सीटों पर फोकस, 2019 लोकसभा चुनाव में सपा ने यहां से लड़ा था चुनाव, बसपा के साथ गठबंधन के तहत सपा को मिली थी सीटें, इन सीटों पर पहले से तैयारी करना चाहती है समाजवादी पार्टी, गठबंधन से पहले सपा का खास सीटों पर रहेगा फोकस, कैराना,मुरादाबाद, रामपुर, संभल में 2019 में लड़ा था चुनाव, गाजियाबाद, हाथरस, बदायूं, बरेली में सपा ने लड़ा था चुनाव, पीलीभीत, हरदोई, उन्नाव समेत 37 सीटों पर लड़ा था चुनाव.

लखनऊ- 15 जुलाई से पहले BJP संगठन में होगा बदलाव, कई जिलों के जिलाध्यक्ष हटाने की तैयारी में BJP, बेहतर परफॉरमेंस न करने वालों पर होगी कार्रवाई, जिला और क्षेत्रीय स्तर की टीमों में होगा बदलाव, 40 से ज्यादा जिलों के जिलाध्यक्ष भी बदले जाएंगे, कई नए क्षेत्रीय महामंत्री, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त होंगे, BJP नेतृत्व ने तैयार की संगठन में बदलाव की सूची, यूपी BJP की मीडिया टीम में भी हो सकता है बदलाव, कई प्रवक्ता और पैनलिस्ट भी हटाने की चल रही चर्चा.

लखनऊ- लाभार्थियों की सूची तैयार कर रही भाजपा, लोकसभा चुनाव में लाभार्थियों से मांगेगी रिटर्न गिफ्ट, दलित, पिछड़ों को मिला योजनाओं का लाभ, महिलाओं को भी साथ जोड़ने की मुहिम चला रही BJP , महासंपर्क अभियान में सभी तक पहुंचने का प्रयास.

➡️लखऩऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश, केंद्रांश के अभाव में न रुके परियोजना- सीएम, विभागीय मंत्रियों को आवंटन और खर्च की समीक्षा के निर्देश.

➡️लखनऊ- बैंक के 2 अफसरों पर सूचना न देने पर जुर्माना, दोनों अफसरों पर 5-5 हजार का लगा जुर्माना, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल अफसरों पर लगा जुर्माना, आरटीआई के अंतर्गत मांगी गई थी दोनों से सूचना, कोरोना कर्मचारी को बैंक बुलाकर काम कराने का आरोप, बैंकर्स एसोसिएशन ने बैंक CMD से की थी शिकायत.

➡️लखनऊ- 2023-24 में बजट के सापेक्ष आवंटन-व्यय की समीक्षा बैठक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवंटन-व्यय की समीक्षा की, समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए, केन्द्रांश के अभाव में न बाधित हो परियोजना- सीएम योगी, राज्यांश जारी कर जारी रखें कार्य- मुख्यमंत्री योगी, मंत्रीगण स्वयं करें विभागीय आवंटन और व्यय की समीक्षा-CM, ‘केंद्र से मिल रहा हर संभव सहयोग, बनाए रखें संवाद-संपर्क’.

➡️लखनऊ- अब चीनी कंपनी ईकोग्रीन की होगी छुट्टी , नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक के बाद फैसला, कचरा प्रबंधन योजना में पूरी तरह फेल ईकोग्रीन, ईकोग्रीन को बर्खास्त करने का नोटिस जारी किया जाएगा.

➡️लखनऊ- एलडीए का जालसाज बाबू दबोचा गया, रिटायरमेंट से दो माह पहले हुई कार्ऱवाई, फर्जीवाड़ा कर बेचा था विराट खंड-1 का मकान , गोमतीनगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, उसके खिलाफ जालसाजी कर मकान बेचने का केस, रामानंद दो महीने बाद सितंबर में रिटायर होने वाला था , पूछताछ में कहा कि किसी ने उसके कोड का दुरुपयोग किया , एलडीए उपसचिव ने आठ दिसंबर 2022 को केस दर्ज कराया था.

➡️लखनऊ- चौराहों पर खड़े होने पर टैक्सी, ऑटो पर होगी कार्रवाई, जाम से मुक्ति के लिए परमिट कैंसिल किया जाएगा, मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने अफसरों को दिए निर्देश, ट्रैफिक पुलिस, RTO को अभियान चलाने के निर्देश दिए.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन, सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने लगवाई होर्डिंग, होर्डिंग में लिखा, भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव, अखिलेश को भावी PM लिखकर जन्मदिन की बधाई दी, अखिलेश यादव के आवास के बाहर लगाई गई होर्डिंग, अखिलेश यादव के जन्मदिन पर जगह-जगह कार्यक्रम, सपा कार्यालय के बाहर भंडारे का आयोजन किया गया.

➡️लखनऊ- डिफेंस कॉरिडोर, आउटर रिंगरोड में ठेकेदारों की मनमानी, दोनों जगहों पर अनुमति से ज्यादा मिट्टी का खनन, भटगांव और कल्ली पूर्व में मिट्टी खोदने पर कार्रवाई हुई, JCB और डंपर जिला प्रशासन और पुलिस ने सीज किए हैं, सरोजनीनगर तहसील अफसरों,पुलिस टीम ने मारा छापा, राठौर कंस्ट्रक्शन पर भटगांव में अवैध मिट्टी खनन का आरोप.

➡️लखनऊ- उपभोक्ता सेवा की रेटिंग में बिजली कंपनियां फिसड्डी, रेटिंग में UP की बिजली कंपनियां फिसड्डी साबित हुईं, ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार ने कराई थी रेटिंग, पश्चिमांचल, मध्यांचल, पूर्वांचल, दक्षिणांचल को मिली D रेटिंग, कानपुर केस्को वितरण कंपनी को मिली A रेटिंग, पावर कॉरपोरेशन के साथ वितरण कम्पनियों की छवि खराब.

➡️लखनऊ- राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर होंगे भव्य कार्यक्रम, देशभर के 5 लाख मंदिरों में होगा भव्य कार्यक्रम, पांच लाख मंदिरों में होगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, अयोध्या जिले के मंदिरों में LED स्क्रीन लगाई जाएंगी, व्यवस्था पर मंथन के लिए RSS नेताओं की हो रही बैठक, उत्सव प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 10 दिन पहले से होगा शुरू.

➡️लखनऊ- अग्निवीर योजना के तहत जवानों की सेना में होगी भर्ती, 20 जुलाई से अग्निवीर योजना के तहत होगी सेना में भर्ती, फतेहगढ़, बड़ौत, लखनऊ, आगरा में होगी भर्ती रैली , अमेठी और गोरखपुर में सेना में होगी भर्ती रैली , मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने अफसरों को दिए निर्देश , भर्ती केंद्र पर ही अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया जाएगा.

➡️लखनऊ- सब्जी, दाल के बाद मसालों के दाम आसमान पर, 300 रुपए में बिकने वाला जीरा 710 रुपए में बिक रहा, महंगी सब्जियों, दालों के बाद मसालों ने लगाई आग, जीरे का दाम 1 हजार रुपए प्रति किलो पहुंच सकता है, एक माह में अधिकतर मसालों के दाम तेजी से बढ़े.

➡️लखनऊ- दुर्घटना में बिजलीकर्मियों की मौत पर मिलेगा मुआवजा, 7.50 लाख रुपए की आर्थिक मदद परिवार को दी जाएगी, पहले यह धनराशि 5 लाख रुपए तय थी, आउटसोर्सिंग के तहत काम करने वालों के लिए फैसला.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने जन्मदिन की बधाई दी, मायावती ने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी, अखिलेश जी की लंबी उम्र, सेहत के लिए शुभकामनाएं- माया.

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव की तैयारी में जुटे, बूथ, सेक्टर और जोन प्रभारियों से खुद कर रहे संवाद, लोकसभा प्रभारियों को अखिलेश यादव ने दिए निर्देश, अपने-अपने क्षेत्रों में कमेटियां गठित करने के निर्देश, पार्टी कार्यालय पर रोज मीटिंग कर रहे अखिलेश यादव.

➡️लखनऊ- कैंट में किशोरी का अपहरण कर गैंगरेप, नानी की देखभाल करने बाराबंकी से आई थी किशोरी, तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, विरोध करने पर किशोरी पर ब्लेड से वार किया.

➡️लखनऊ- लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक, 4 जुलाई को कांग्रेस कार्यालय में बड़ी बैठक होगी, प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की अध्यक्षता में बैठक, विधानसभा चुनाव 2022 के सभी प्रत्याशी रहेंगे मौजूद.

➡️लखनऊ- 2019 में हारी लोकसभा सीटों पर BJP की रणनीति, सीट जीतने के लिए BJP ने राज्यसभा सांसदों को लगाया, घर-घर संपर्क अभियान के तहत सांसदों को जिम्मेदारी, एक-एक राज्यसभा सांसद को एक सीट की जिम्मेदारी, अशोक वाजपेयी को रायबरेली,सकलदीप राजभर को घोसी, हरनाथ सिंह यादव को मैनपुरी की दी गई जिम्मेदारी, अनिल अग्रवाल को अमरोहा, नीरज शेखर को गाजीपुर, बृजलाल को अम्बेडकर नगर सीट की जिम्मेदारी मिली, एक-एक घर जाकर संवाद कर रहे हैं राज्यसभा सांसद.

➡️लखनऊ- शहर के कई इलाकों में कूड़ा उठान व्यवस्था बेपटरी, ईकोग्रीन कंपनी के वेंडरों का नहीं हुआ भुगतान, ईकोग्रीन कंपनी के वेंडरों ने कार्य बहिष्कार किया, एक हफ्ते से जोन 5, 7 और 8 से कूड़ा नहीं उठा, 30 से अधिक पार्षदों ने नगर आयुक्त से शिकायत की.

➡️लखनऊ- SR स्कूल में छात्रा की मौत का मामला, CBCID करेगी प्रिया की मौत की जांच, हॉस्टल की बिल्डिंग के पास छात्रा का मिला था शव, शासन ने CBCID को सौंपी मामले की जांच.

➡️लखनऊ- निरस्त होगा ग्रीन बेल्ट वाले प्लाटों का आवंटन, जानकीपुरम में 19 साल पहले हुआ था घोटाला, अधूरे भुगतान वाले आवंटी वर्तमान दर से शुल्क देंगे, 16 अधिकारियों,कर्मचारियों में सिर्फ 3 से रिकवरी, 177 प्लाटों के फर्जी तरीके से आवंटन किए गए थे, CBI ने किया था जांच, अबतक नहीं हुई कार्रवाई, आवासीय जमीनों पर काटे गए प्लॉट नियमित होंगे.

➡️लखनऊ- 10 थानों में होगी 324 पुलिसकर्मियों की तैनाती , प्रदेश में 10 नए बने थानों में की जाएगी तैनाती, गृह विभाग ने नए पदों के सृजन का आदेश जारी किया, गाजीपुर, आगरा, खीरी, कानपुर में बने हैं नए थाने, पीलीभीत, महाराजगंज और श्रावस्ती में बने नए थाने.

➡️वाराणसी- 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे पीएम मोदी, 7 जुलाई को पीएम मोदी की वाराणसी में जनसभा, मोदी सरकार के 9 साल होने पर काशी में जनसभा, 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे PM, काशी क्षेत्र की 14 सीटों को लेकर तैयार होगी रणनीति, काशी में प्रबुद्ध जनों से मुलाकात, संवाद करेंगे PM, PM के कार्यक्रम की तैयारी में जुटे BJP नेता, कार्यकर्ता, वाराणसी के रिंग रोड किनारे वाजिदपुर में होगी जनसभा.

➡️रायबरेली- भारतीय खाद्य निगम के अफसरों की लापरवाही, ट्रेन से गेहूं उतारकर आसमान के नीचे डम्प कराया, बारिश के पानी में सैकड़ों गेहूं की बोरियां भीगीं, ठेकेदारों की मनमानी से गेहूं की बोरियां हो रहीं गीली, प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने दिए जांच के आदेश, रायबरेली रेलवे स्टेशन के पास साइडिंग का मामला.

➡️बाराबंकी- कोतवाली नगर इलाके में युवती से गैंगरेप मामला, गैंगरेप का वीडियो पति को भेजा, एक की अरेस्टिंग, दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस नोएडा के लिए रवाना, सऊदी में रह रहे पति को गैंगरेप की वीडियो भेजी थी.

➡️मैनपुरी- सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी का मामला, आंगनवाड़ी वेलफेयर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष भेजी गईं जेल, सरिता शाक्य को मैनपुरी पुलिस ने भेजा जेल, सोशल मीडिया ग्रुप में डाली थी आपत्तिजनक पोस्ट, मैनपुरी जनपद के थाना बेवर का मामला.

➡️मैनपुरी- भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, स्कार्पियो सवार 4 बदमाशों ने किया हमला, स्कॉर्पियो ओवरटेक कर कार के आगे लगाई, गौरव यादव की तहरीर पर पुलिस ने केस लिखा, mथाना करहल के नगला बटउआ की घटना.

➡️बलिया- चांद दियर पुलिस चौकी पर नहीं है चौकी इंचार्ज, 7 महीने से कोई भी चौकी इंचार्ज नहीं हुआ पोस्ट, मलाईदार चौकी को SHO ने खुद अपने अंडर में रखा, यूपी से शराब इसी चौकी से होकर बिहार जाती है, बिहार पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया था, बैरिया की चांद दियर पुलिस चौकी महीनों से खाली.

➡️बागपत- जुआ के विरोध में दो पक्षों में संघर्ष, दोनों पक्षों के बीच चले लाठी डंडे, 4 महिला समेत 11 लोग गंभीर घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, बागपत क्षेत्र के माता कॉलोनी का मामला.

➡️बागपत- निकाह के बाद कोर्ट मैरिज की जिद पर अड़ी युवती, युवती का पड़ोसी युवक के साथ हुआ था निकाह, कानूनी तरीके से कोर्ट मैरिज भी करना चाहती है युवती, युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर बनाई थी वीडियो, निकाह का झांसा देकर किया था युवक के साथ दुष्कर्म , खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️बागपत- सामुदायिक शौचालय में बनाई महिला की वीडियो, युवक ने एक महिला की बनाई अश्लील वीडियो, वीडियो का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट, महिला के पति ने चार युवकों के खिलाफ दी तहरीर , बागपत कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡️हरदोई- एक साथ 5 दुकानों में चोरी से मचा हड़कंप, चोरी की घटना से दुकानदारों में भारी आक्रोश, लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत, मल्लावां के नयागांव चौराहे पर 5 दुकानों में चोरी.

➡️बदायूं – बिजली पोल से उतरा करंट, 3 पशुओं की मौत, हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर पोल पर गिरा था, शिकायत के बाद भी विभाग ने नहीं लिया था संज्ञान, जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दादरा का मामला.

➡️बिजनौर- जिला जेल के बाहर गोली कांड का मामला, जमानत पर छूटे युवक की हत्या की कोशिश, अंधाधुंध गोलीबारी में एक बदमाश को लगी गोली, गोली लगने से बदमाश की इलाज के दौरान मौत, जेल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग से पुलिस में हड़कंप, एक बदमाश, जेल से छूटे युवक को पुलिस ने पकड़ा, शहर बिजनौर के जिला कारागार के बाहर की घटना.

➡️लखीमपुर- थारू समाज से पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद, आज थारू समुदाय को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, सिकेल सेल अनीमिया बीमारी से ठीक हुए ग्रामीणों से संवाद, चंदन चौकी के एकलव्य विद्यालय में होगा कार्यक्रम.

➡️हापुड़- घर के बाहर खड़ी किशोरी से छेड़छाड़, छेड़छाड़ का विरोध करने पर किशोरी को पीटा , शोर मचाने पर आरोपी युवक धमकी देकर फरार, परिजनों ने थाने पहुंच आरोपी युवक के खिलाफ दी तहरीर
पुलिस मामले की जांच में जुटी , थाना सिंभावली क्षेत्र का मामला.

➡️हापुड़- जमीन दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये हड़पे, फैक्ट्री खोलने के लिए पीड़ित ने तलाश की थी जमीन , 3 प्रॉपर्टी डीलरों ने झांसा देकर हड़पे 20 लाख रुपये, रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने दी धमकी, पीड़ित ने हापुड़ एसपी से लगाई न्याय की गुहार , एसपी ने पुलिस को दिए जांच के आदेश, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का मामला.

➡️हापुड़- पुलिस ने रूट डायवर्जन का तैयार किया प्लान , कावड़ यात्रा को लेकर तैयार किया प्लान, 4 जुलाई से भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध , कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए लगेंगे 341 सीसीटीवी कैमरे, 4 जुलाई से हाईवे पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध.

➡️आगरा- थाना पुलिस ने 14 दिन बाद किया लूट का मुकदमा दर्ज, रिश्तेदारी में से आ रहें युवक से लूट, अपाचे सवार बदमाश मोबाइल लूटकर हुए थे फरार, थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी क्षेत्र की घटना.

➡️जौनपुर- किशोरी के साथ छेड़खानी की घटना, गांव के ही 5 युवकों पर छेड़खानी का आरोप, बदलापुर थाना क्षेत्र के रूपचंन्द्पुर का मामला.

➡️आगरा- सारस संरक्षण के लिए वन विभाग सेंचुरी में बोएगा धान, धान के टीलों पर प्राकृतिक आवास बनाएंगे सारस पक्षी, समान पक्षी विहार में टीले बनाने का है प्रस्ताव, 70 लाख की लागत से बनेंगे टीले, उगाए जाएंगे धान, राज्य पक्षी के संरक्षण को केंद्र व प्रदेश सरकार सजग, आगरा डीएफओ अरुश्री मिश्रा ने प्रस्ताव शासन को भेजा, 2022 में थी सारस पक्षी की संख्या 98,वर्तमान में 95.

➡️कानपुर- शासन ने तहसीलदारों की प्रमोशन सूची जारी की, 67 तहसीलदारों के पदोन्नति की सूची जारी की, KDA में तैनात तहसीलदार अर्चना अग्निहोत्री बनीं SDM, तहसीलदार सत्य प्रकाश सिंह भी बने एसडीएम.

➡️कानपुर- नगर निगम कानपुर में हुए बंपर तबादले, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता का झांसी ट्रांसफर, अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी मेरठ में ADM फाइनेंस, उपनगर आयुक्त मयंक यादव का मथुरा ट्रांसफर हुआ, कर निर्धारण अधिकारी राधेश्याम पटेल भी झांसी पहुंचे, प्रतिपाल सिंह संभालेंगे अपर नगर आयुक्त का चार्ज.

➡️मुरादाबाद- शादी की पार्टी से हुआ दुल्हन का बैग चोरी, बैग में थे लाखों रूपये के ज़ेवर और कैश, बैग चोरी होने से परिजनों में मचा हड़कंप, शहर के नामी गिरामी क्लार्क इन होटल में थी पार्टी, होटल प्रबंधन पर चोरों को न पकड़ने का आरोप, कटघर थाना क्षेत्र का मामला.

➡️महाराष्ट्र- नागपुर से पुणे जा रही बस में लगी आग, बस में सवार 26 लोगों की आग में जलकर मौत, बस का टायर फटने के बाद डीजल टैंक में लगी आग, समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा हादसा, शवों की पहचान डीएनए के जरिए की जाएगी, आग में जलकर बस सवार 7 लोग गंभीर झुलसे, महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुआ बड़ा हादसा.

➡️गाजियाबाद- दिल्ली का कूड़ा गाजियाबाद में डंप करने पर केस, जीरोन इंजीनियरिंग के मालिक, डायरेक्टर, MD पर केस, नगर स्वास्थ्य अधिकारी की शिकयत पर हुआ मुकदमा, दिल्ली MCD का कूड़ा लैंड फिल साइट पर डालते थे ट्रक, मेयर की छापेमारी में MCD की 9 गाड़ियां जब्त की गईं.

➡️गाजियाबाद- सरकार का आदेश नहीं मानते परियोजना निदेशक, तबादले के एक साल बाद भी नहीं हुए रिलीव, जून 2022 में हुआ था DDO कानपुर के पद पर तबादला, पीएन दीक्षित पर अफसरों की मेहरबानी जारी है, ग्राम विकास आयुक्त ने वेतन रोकने के दिए थे आदेश, हर महीने पीएन दीक्षित को दिया जा रहा है वेतन, पिछले 6 सालों से जिले में तैनात हैं PD पीएन दीक्षित.

➡️गाजियाबाद- श्रीजी बाजार में लगी भीषण आग, फ्रिज में शार्ट सर्किट से लगी आग, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, वैशाली सेक्टर 1 में है श्रीजी बाजार सुपर मार्केट.

➡️कोटद्वार- बाघों के शिकार कों लेकर केंद्रीय एजेंसियां का अलर्ट, केंद्रीय वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने किया अलर्ट जारी, टाइगर रिजर्व को इस संबंध में किया गया रेड अलर्ट जारी, डब्ल्यूसीसीबी को बाघों के शिकार से संबंधित मिले इनपुट.

➡️देहरादून- पर्वतीय जिलों में आज शनिवार को मौसम का अलर्ट, गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी.

➡️केदारनाथ- केदारनाथ यात्रा में यात्रियों की संख्या होने लगी कम, मानसून पहुंचने के बाद दर्शनार्थियों की संख्या घटी, यात्रा के पहले चरण की कारोबारी गतिविधियां भी बंद, धाम से सैकड़ों टेंट संचालक भी लौट रहे अब वापस, आठ हेली कंपनियों में से दो ही कम्पनी दे रही अब सेवाएं.

Related Articles

Back to top button