
➡बेंगलुरु – RCB के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले गिरफ्तार, शहर से भागने की कोशिश, बेंगलुरु एयरपोर्ट से अरेस्ट, विजय रैली को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप , निखिल ने बिना अनुमति विजय रैली की घोषणा की थी, निखिल के सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस गुमराह हुए
➡पटना – राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर रहेंगे, राजगीर में संविधान सम्मेलन करेंगे राहुल , गया में महिला संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल, शाम 4 बजे महाबोधि विहार में दर्शन करेंगे
➡दिल्ली – लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती, RBI ने रेपो रेट को 0.5 फीसदी घटाया, होम लोन समेत सभी कर्ज सस्ते होंगे
➡लखनऊ – पुलिस में 23,763 पदों पर भर्ती का एलान, अगले हफ्ते आएगा पुलिस भर्ती विज्ञापन, DGP मुख्यालय ने भर्ती बोर्ड को भेजा प्रस्ताव, 19,220 सिपाही और 4,543 दारोगा की भर्ती, भर्ती बोर्ड अगले हफ्ते जारी करेगा विज्ञापन
➡लखनऊ – क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, ट्रेडिंग के नाम पर करीब 1.93 करोड़ रुपये की ठगी, गोमतीनगर के पीड़ित को फेसबुक के जरिए फंसाया, मुनाफे का झांसा देकर सीए से 1,92,92,000 रुपये ठगे , साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई , गोमतीनगर के विजयंत खंड-4 इलाके का है पीड़ित
➡लखनऊ – डीजीपी राजीव कृष्णा का अफसरों को निर्देश, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई हो- डीजीपी, बकरीद को लेकर पुलिस कप्तानों को निर्देश, कई जिलों में मुख्यालय ने अतिरिक्त फोर्स भेजा, कोई नई परंपरा शुरू नहीं होनी चाहिए- डीजीपी
➡लखनऊ – पंचायत सीजन 4 का धमाकेदार प्रोमो जारी, रिलीज को लेकर नया ट्विस्ट, वीडियो में क्रांति देवी और मंजू देवी के बीच चुनावी भिड़ंत, अगर वोट मिला तो 2 जुलाई से पहले ही रिलीज, पंचायत 4 की पहले रिलीज होने की उम्मीद तेज, फुलेरा में इस बार दिखेगा जबरदस्त सियासी ड्रामा
➡कानपुर देहात – हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में सजा, मृत्युदंड और 15 लाख जुर्माने की हुई सजा, घर में घुसकर परिवार पर बोला था हमला, हमले में परिवार के 6 लोग हुए थे घायल, 6 वर्षीय मासूम काव्या की हुई थी मौत, जिला एवं सत्र न्यायालय का मामला
➡बाराबंकी – पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल , आरोपी सैफ हुसैन के पैर में लगी गोली , नगदी समेत अवैध तमंचा, कारतूस बरामद , पहले से करीब दर्जन भर दर्ज है मुकदमे , देवा थाना क्षेत्र के सैहरा रोड की घटना
➡गोरखनाथ – सीएम योगी से गोरखनाथ मंदिर में बच्चे मिले, भ्रमण में सीएम योगी से कराटे के बच्चे मिले, सीएम योगी को बच्चों ने जन्मदिन की बधाई दी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को चॉकलेट दी, सीएम योगी ने गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया
➡मिर्जापुर – प्रधान पति, ग्राम सचिव की गुंडई सामने आई, लेखपाल को कमरे में बंद कर की गाली-गलौज, ग्राम सचिवालय के कमरे में बंद कर गाली-गलौज, लेखपाल के विरोध करने पर मारने की धमकी दी, लेखपाल ने प्रधानपति राजेश के खिलाफ तहरीर दी, ग्राम सचिव पंकज सिंह के खिलाफ भी तहरीर दी, 5 से 6 अज्ञात गुर्गों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, भूमि अधिग्रहण के संबंध में बातचीत करने गया था, बातचीत करने गया था पीड़ित लेखपाल जंग बहादुर, देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा ग्राम सचिवालय का मामला
➡देवरिया – 15 दिन में 3 जगहों पर गोली कांड, एक भी घटना का नहीं हो सका खुलासा , अपराधियों की नहीं हो सकी गिरफ्तारी , 22 मई को खुखुंदू के करौता गांव में हत्या, एकौना में बदमाशों ने महिला को मारी थी गोली, सदर कोतवाली क्षेत्र में युवक को मारी थी गोली
➡मथुरा – बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर निर्माण का विरोध, कॉरिडोर निर्माण, ट्रस्ट के गठन का किया विरोध , 10 दिन से गोस्वामी समाज के लोग कर रहे प्रदर्शन, मंदिर की सेवायत महिलाओं ने प्रदर्शन किया, स्थानीय प्रशासन की सेवायतों के साथ कई बैठकें हुई, बैठकें करने के बाद भी सेवायतों को मनाने में फेल
➡बदायूं – गोकशी की घटना करने वाला अभियुक्त अरेस्ट, अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, बिनावर थाना क्षेत्र के घटपुरी के पास की घटना
➡संभल – मेंथा व्यापारी के यहां छापे का मामला, एसआईबी की टीम ने पकड़ी कर चोरी, टीम की करीब 13 घंटे चली छान बीन , लगभग 24 लाख रूपये की कर चोरी पकड़ी, व्यापारी ने तत्काल कराये 16 लाख जमा, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बरेली – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बरेली दौरा आज, 11 बजे राजकीय वायुयान पुलिस लाइन पहुंचेंगे, स्वास्थ्य विभाग की जिला अस्पताल में बैठक, विधायक राघवेंद्र शर्मा के यहां भी जाएंगे, MLA के पिता की तेरहवीं में होंगी शामिल
➡अलीगढ़ – टाटा फाइनेंस के नाम पर ठगी का मामला, 2 लड़कों को टाटा फाइनेंस में मिली जॉब, शुरू से अब तक 4 महीनों की नहीं दी गई सैलरी, लड़कों ने कई लोगों को लोन के लिए कंपनी से जुड़वाया, लोन इशू कराने के नाम पर की गई ठगी, लोगों से 9000-9000 की ठगी की गई,नहीं मिल सका लोन, जवां के रामपुर में 6 से 7 मामले आए सामने, एंप्लॉय को भी 4 महीने की नहीं दी गई सैलरी, पीड़ितों साइबर थाने में ऑनलाइन कर चुके शिकायत, शिकायत के बाद भी नहीं हो सकी कोई कार्रवाई, जवां थाना इलाके के रामपुर के लोगों की शिकायत
➡अम्बेडकरनगर – नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, आरोपी प्रशांत उर्फ बबलू को सुनाई गई सजा , सजा के साथ ही 40 हजार रुपये का लगा अर्थदंड, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट ने सुनाई सजा , 21 जुलाई 2019 को आरोपी ने किया था दुष्कर्म
➡श्रावस्ती – मलौना खसियारी में तेंदुए की दस्तक, तेंदुए से ग्रामीणों में दहशत का माहौल , झाड़ियों में बैठा दिखा तेंदुआ, फोटो वायरल , ,एक बछिया की मौत, तीन मवेशी घायल ,वन विभाग इसे फिशिंग कैट बता रहा ग्राम प्रधान ने पिंजरा लगाने की मांग की, इकौना तहसील क्षेत्र का मामला
➡मेरठ – CRPF जवान की नाबालिग बेटी की हत्या की गई, सिर काटकर घरवालों ने की छात्रा की हत्या की, बिना सिर की लाश को परतापुर इलाके में फेंका गया, छात्रा की मां, 2 मामा और ममेरे भाई समेत कई अरेस्ट, ममेरे भाई की निशानदेही पर सिर की तलाश जारी है, हत्या के बाद छात्रा के सिर को नहर में फैंका गया था, पास के रहने वाले किशोर से थी छात्रा आस्था की दोस्ती, मामा के गांव के पास ठिकाने लगाई गई छात्रा की लाश, छात्रा का सिर बरामद होने पर बड़ा खुलासा करेगी पुलिस, दौराला के दादरी गांव की छात्रा की परतापुर में मिली लाश
➡गाजियाबाद – फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत दिलाने मामला, र्ट से जमानत दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश, 8 सदस्य अरेस्ट, 700 लोगों के करा चुके जमानत, फर्जी आधार कार्ड, किसानों की खतौनी की गई बरामद, फर्जी सत्यापन के लिए थाने की फर्जी मोहर लगाते थे, गैंग के 7 सदस्य अभी भी है फरार, मेरठ, बागपत,गाजियाबाद के रहने वाले बदमाश, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा
➡नोएडा – थार कार से स्टंट करने वाला अरेस्ट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , घटना में प्रयुक्त थार कार बरामद की , आरोपी थार कार से कर रहा था स्टंट , सेक्टर-126 थाना पुलिस ने किया अरेस्ट
➡ग्रेटर नोएडा – शराब के नशे में धुत दो गुट आपस में भिड़े, एक दूसरे की जमकर पिटाई,कई लोग घायल , लात-घूंसे चलते रहे,नहीं पहुंची मौके पर पुलिस , शराबी जमकर करते रहे एक दूसरे से मारपीट , एक युवक को बुरी तरह पीटा, युवक घायल , सूरजपुर थाना क्षेत्र की घटना