
➡लखनऊ- पशु तस्कर शोएब पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, कुर्क होंगी संपत्तियां, जांच के लिए टीम रवाना, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, मुरादाबाद पुलिस रवाना, चार्जशीट में दर्ज होंगी अपराध से बनी संपत्तियां , शोएब उर्फ गैंडा, चार गुर्गों की मुश्किलें बढ़ेंगी, सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जाएगा, पुलिस टीमें इनके गृह जनपद रवाना की गई, गोसाईगंज पुलिस ने मुठभेड़ में किया था अरेस्ट
➡लखनऊ- सीलिंग की जमीन पर 28 मकान बनाकर बेचे, 50 करोड़ की जमीन पर आलीशान मकान बनाएं , जिम्मेदारों ने प्रॉपर्टी डीलरों पर नहीं की कार्रवाई , लोकायुक्त ने भी LDA से मांगी रिपोर्ट, बहादुरपुर में शहरी सीलिंग की भूमि पर अवैध निर्माण, 28 मकान बनाकर बेचने का मामला सामने आया , अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की, बहादुरपुर के खसरा संख्या 176 और 177 का मामला.
➡लखनऊ- दिल्ली से लखनऊ की फ्लाइट चार घंटे लेट, देश के उत्तरी हिस्सों में खराब मौसम का असर, पटना, हैदराबाद की फ्लाइटें तय समय से लेट रहीं, दिल्ली-लखनऊ की फ्लाइट संख्या 6E 2151 लेट, 11.03 बजे उड़कर आधी रात 12.10 बजे पहुंची, फ्लाइट के इतने लेट होने से यात्री नाराज हुए
➡लखनऊ- सोलर संयंत्र वाली कम्पनी के प्रतिनिधी ने कबूला, कहा- वो तो निकांत जैन को जानते तक नहीं, विश्वजीत दत्ता ने ईडी के सामने कबूली ये बात, अभिषेक प्रकाश ने ही निकांत जैन का नंबर दिया था, कम्पनी के प्रतिनिधी से 4 घंटे ED ने की पूछताछ, निकांत ने उनसे 5% कमीशन देने को कहा था, विश्वजीत ने ईडी अफसरों को कई जानकारियां दीं
➡लखनऊ- आईपीएल ने विमान का किराया 4 गुना बढ़ाया, लखनऊ से मुम्बई का किराया चार गुना बढ़ा , लखनऊ-अहमदाबाद फ्लाइट का टिकट काफी महंगा, सोमवार शाम को टिकट 15 हजार 799 में बिका, आज होना है पंजाब-RCB के बीच IPL का फाइनल, सबसे ज्यादा मारामारी 8 बजे की फ्लाइट में रही, सुबह की फ्लाईट का किराया 12 हजार 326 रुपये, आमतौर पर किराया 3500 के आसपास रहता है
➡शाहजहांपुर- बेटी का रिश्ता तय कर मां ने ही युवक से शादी की, बेटी की शादी से पहले मां ने ही रचा डाली शादी, 4 बच्चों की मां ने आधी उम्र के युवक से शादी की, महिला की उम्र 45 साल, पति का निधन हो चुका, शादी तय की, फोन पर बातचीत के दौरान इश्क हुआ, युवक से बातचीत के दौरान इश्क हुआ फिर शादी की, बेटी ने कहा, मां तू शादी कर ले मेरी बाद में हो जाएगी,. शाहजहांपुर जनपद के देवकली इलाके मामला.
➡बागपत- फौजियों ने मकान में जमकर की तोड़फोड़, लेफ्टिनेंट कर्नल के साथ आए थे ट्रक में फौजी, सेना की गाड़ी में आए जवानों ने तोड़फोड़ की, पारिवारिक विवाद के चलते मकान में तोड़फोड़, पुलिस ने रक्षा मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट, दिल्ली सेना मुख्यालय को भी रिपोर्ट भेजी, मकान का गेट तोड़ सेना की गाड़ी में ले गए, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर का मामला
➡आगरा- ताजमहल की सुरक्षा होगी और पुख्ता, सुरक्षा में लगाया जाएगा टीथर्ड ड्रोन, रेड, यलो, ग्रीन जोन में रहेगी पैनी नजर, जोन की हर गतिविधि पर रखेगा नजर, एक बार में 12-14 घंटे उड़ सकता टीथर्ड ड्रोन, हाई रेजोल्यूशन कैमरे से लैस है टीथर्ड ड्रोन, दिन और रात में संदिग्धों पर रखेगा नजर, वीडियो, सर्विलांस से पुलिस को मिलेगी मदद, रेड, येलो जोन में CCTV की संख्या बढ़ाई जा रही, DCP सिटी ने ASI, CISF अधिकारियों संग की बैठक.
➡अयोध्या- युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से हत्या, शव के 6 टुकड़े किए, जमीनी रंजिश में बर्बरतापूर्वक हत्या की गई, भाई ने चाचा समेत 4 पर लगाया आरोप, 2 लोग गिरफ्तार, 2 फरार, बीए फाइनल ईयर का छात्र था युवक दिनेश, बीकापुर कोतवाली के पटेल नगर की वारदात.
➡सहारनपुर- BJP नेता सहित 3 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, अश्विनी बालियान सहित 3 पर केस दर्ज , बीच रास्ते गाड़ी खड़ी करने में मारपीट का आरोप, अश्विनी, तिलकराज, अन्य पर मारपीट का आरोप, मिलकर बेटे को पीटकर घायल किया- पीड़ित, थाना नानौता क्षेत्र का मामला
➡पटना – खान सर की शादी पर तेजस्वी का सवाल, क्या हुआ, ब्याह कब था?- तेजस्वी यादव, पटना में रिसेप्शन में तेजस्वी का सवाल, इस पर खान सर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, इंडिया-पाक कॉन्फ्लिक्ट के दौरान कर लिया सर, मॉडल भी आपकी ही पार्टी का था सर- खान सर, चुपचाप से किया, बाद में बताना था- खान सर, पटना के सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई
➡देहरादून- पंचायतीराज एक्ट में संशोधन से जुड़ी खबर, अध्यादेश को नहीं मिली राजभवन से मंजूरी, राजभवन ने बिना मंजूरी अध्यादेश वापस लौटाया, प्रदेश की 10760 त्रिस्तरीय पंचायतें हुईं खाली, प्रशासक कार्यकाल खत्म होते ही बना था प्रस्ताव, विधायी विभाग ने अध्यादेश पर आपत्ति जताई थी, आपत्ति के बावजूद अध्यादेश राजभवन भेजा गया था, इस कारण 10760 त्रिस्तरीय पंचायतें अभी खाली रहेंगी, प्रशासकों की पुनर्नियुक्ति के लिए बनाया था प्रस्ताव, आपत्ति का निपटारा किए बिना अध्यादेश राजभवन भेजा