➡लखनऊ- मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बैठक खत्म, सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, उपचुनाव को लेकर सीएम आवास पर हुई बैठक,दो घंटे से ज़्यादा सीएम आवास पर चली बैठक, बैठक में प्रभारी मंत्रियों को कैंप करने के निर्देश, BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बैठक में मौजूद रहे
➡लखनऊ- बहराइच घटना को लेकर सीएम ने बैठक की, सीएम आवास पर बहराइच घटना को लेकर मीटिंग, अपर मुख्य सचिव गृह, डीजीपी बैठक में रहे मौजूद, एडीजी एलओ, सचिव गृह भी मीटिंग में रहे मौजूद
➡अलीगढ़ – बंगाल बॉर्डर मालदा में BSF जवान ने गोली मारकर किया सुसाइड, अलीगढ़ के खैर कीलपुर का निवासी था जवान नरेंद्र सिंह, जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, माहौल गमगीन, खैर थाना इलाके के कीलपुर में चल रहा अंतिम संस्कार
➡बांदा – जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के बीच मारपीट , कमासिन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वायरल वीडियो
➡वाराणसी – जिला मुख्यालय पर सपा छात्र सभा का विरोध प्रदर्शन, परीक्षा परिणाम में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन, विवि,महाविद्यालय स्तर पर छात्रों से उत्पीड़न का आरोप, कॉपी री चेक के नाम पर 500 रुपए फीस लेने का आरोप, अटेंडेंस के नाम पर छात्रों के साथ किया जा रहा उत्पीड़न, सपा छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिया ज्ञापन
➡रायबरेली- सर्राफा व्यापारी के बेटे का अपहरण का मामला, सर्राफा व्यापारी के बेटे का शव खेत से बरामद, अज्ञात युवकों पर पुलिस ने केस किया था दर्ज, दुकान से अज्ञात लोगों ने किया था अपहरण, मृतक के शरीर पर चोट के मिले गंभीर निशान, अपहरण के बाद हत्या कर आरोपियों ने फेंका शव, लोगों ने लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे किया जाम, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगढ़ बार्डर के पास मिला शव
➡फर्रुखाबाद – मेड़ बंदी को लेकर दबंगों ने मचाया उत्पात , जमकर की मारपीट और कई राउंड फायरिंग, फायरिंग, धारदार हथियार से दबंगों का हमला, महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, 1 महिला सहित 2 की हालत गंभीर, सभी भर्ती, पीड़ित पक्ष अपने खेत में गाढ़ रहा था आलू, दबंगो ने आकर काटी मेड़ फिर हुई कहासुनी, पीड़ित पक्ष ने ट्यूबवेल की कोठरी में घुसकर बचाई जान ,थाना जहानगंज क्षेत्र के मजगामा का मामला.
➡शामली – ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की टीम को बंधक बनाकर पीटा, बकाया विद्युत बिलों की जांच पड़ताल को पहुंची थी टीम, JE नेतृत्व में पांच सदस्य टीम गांव खेड़ीकरमू पहुंची थी,हमले में घायल JE अजय शर्मा की हालत गंभीर बनी, विद्युत टीम मेंचार लाइनमैन और JE शामिल थे, गंभीर घायल JE को हायर सेंटर के लिए रेफर किया, JE की लोगों ने ईंटों से जमकर की पिटाई, विद्युत टीम की पिटाई का वीडियो आया सामने,सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू की घटना.
➡मेरठ – डीएम दफ्तर पर शव लेकर पहुंचे ग्रामीण, परिजन, पड़ोसी पर बुलडोजर से मकान गिराने का आरोप, सदमे में युवक की हार्टअटैक से हुई मौत, गांव के प्रधान सहित दबंगों ने गिराया मकान, शव डीएम दफ्तर पर रख जोरदार हंगामा, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा, थाना रोहटा क्षेत्र के बाड़म गांव की घटना.
➡बुलंदशहर- सरे राह बैंक कलेक्शन एजेंट से 50 हजार की ठगी, पुलिस अफसर बताकर एजेंट के बैग की तलाशी ली , तलाशी के बहाने ठगों ने 50 हजार रुपये किए पार, बुलंद मार्केट में कलेक्शन के लिए आया था बैंक एजेंट , 3-4 लोगों द्वारा ठगी की पूरी वारदात CCTV में क़ैद, कोतवाली नगर के चौक बाज़ार बुलंद मार्केट का मामला.
➡मैनपुरी – दबंगों द्वारा फायरिंग करने का वीडियो वायरल, दबंगों ने दलित परिवार को घर में घुसकर पीटा, दबंगों ने जमीनी विवाद में परिवार को जमकर पीटा, घर के बाहर दबंगों पर कई राउण्ड फायरिंग का आरोप, दबंगों द्वारा तमंचे से फायर का वीडियो हुआ वायरल, दलित परिवार ने आरोपियों के पिता से बैनामा कराया था, आरोपियों के पिता से 1989 में भूमि का बैनामा कराया था, बैनामाकर्ता के बेटों की भूमि पर नियत हुई खराब, गरीब की भूमि को हड़पने के प्रयास में जुटे दबंग, थाना दन्नाहार के सिरौलिया गांव की घटना
➡एटा – संदिग्ध अवस्था में फंदे पर पेड़ से लटका मिला शव , पुलिस ने व्यक्ति के शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, मृतक प्रवीण शराब पीने का बताया जा रहा है आदि, थाना पिलुआ क्षेत्र के बड़ागांव की घटना
➡रायबरेली- सर्राफा व्यापारी के बेटे का अपहरण का मामला, सर्राफा व्यापारी के बेटे का शव खेत से बरामद, अज्ञात युवकों पर पुलिस ने केस किया था दर्ज, दुकान से अज्ञात लोगों ने किया था अपहरण, मृतक के शरीर पर चोट के मिले गंभीर निशान,अपहरण के बाद हत्या कर आरोपियों ने फेंका शव, लोगों ने लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे किया जाम, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगढ़ बार्डर के पास मिला शव.
➡वाराणसी – पीएम मोदी के आगमन से पहले काशी में लगाए पोस्टर, बीजेपी नेता ने लगाया पीएम मोदी का अनोखा पोस्टर, 10 हाथों वाले पीएम मोदी का लगाया पोस्टर, पीएम के हर हाथों में दिखाई जनकल्याणकारी योजनाएं, पोस्टर में पीएम मोदी को दिखाया युगपुरुष और शिवभक्त,20 अक्टूबर को PM मोदी का 1 दिवसीय वाराणसी दौरा
➡आगरा- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान की बड़ी पहल, जेल में निरुद्ध महिला कैदी भी पति संग मनाएंगी करवा चौथ , राज्य महिला आयोग ने प्रदेश के सभी डीएम को भेजा पत्र, महिला कैदियों समेत पुरुष कैदी की पत्नियां भी मनाएंगी करवा चौथ
➡कानपुर देहात – दुष्कर्म के मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार, पुलिस ने फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार, किशोरी के साथ दुष्कर्म कर हुआ था फरार, कोतवाली भोगनीपुर पुलिस ने गिरफ्तारी की
➡अमेठी – मेला देखकर वापस आ रहे युवक की हत्या का मामला, मृतक के पिता के तहरीर पर 5 अभियुक्त गिरफ्तार, दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक को जमकर पीटा था, जिससे इलाज को ले जाते समय युवक की हुई थी मौत, 2 अभियुक्तों पर मुंशीगंज थाने में ही मुकदमे हैं दर्ज