अयोध्याउत्तरप्रदेशकानपुरगाज़ियाबादगोंडानोएडालखनऊ

शेखर न्यूज़ पर दोपहर 1:00 बजे की बड़ी खबरें…………….* 16.03.2024

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान, चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हैं-राजभर , आज सभी लोग बीजेपी से प्रभावित हैं-राजभर, अल्पसंख्यक समाज के लिए सरकार काम कर रही-राजभर, विपक्ष मुसलमानों को वोट बैंक समझती थी-राजभर, विपक्ष सिर्फ़ बांटने की राजनीति करता है-ओपी राजभर,शिवपाल इससे पहले कभी भी बदायूं नहीं गये-राजभर ,शिवपाल के बदायूं जाने से कुछ नहीं होने वाला-राजभर, BJP सभी की 80 सीटों पर चुनाव जीत रही है-राजभर , विपक्ष का खाता भी नहीं खुलेगा-ओम प्रकाश राजभर

➡मुरादाबाद- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 112 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास,513.35 करोड़ की 112 परियोजनाओं का तोहफा ,वर्ल्ड क्लास की यूनिवर्सिटी बनाने की कोशिश-सीएम,पिछली सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य को बिगाड़ा था-सीएम ,पिछली सरकार ने व्यापारी-बेटियों को असुरक्षित कर दिया-सीएम ,पिछली सरकार में दंगे और कर्फ्यू लगते थे-सीएम , पिछली सरकार में यूपी ने अपनी पहचान खो दी थी-सीएम,पीएम सरकार में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं-सीएम ,बिना भेदभाव के लोगों को योजना का लाभ मिल रहा-सीएम ,हम यूपी में विश्वविद्यालय बना रहे हैं-सीएम योगी ,हमने बिजनौर में मेडिकल कॉलेज बनाया-सीएम ,संभल और अमरोहा में मेडिकल कॉलेज बन रहा-सीएम ,सरकार की नीयत साफ है,रोजगार की बात , रती है-सीएम, विश्वविद्यालय मुरादाबाद को नई पहचान देगा-सीएम योगी , हमारा संकल्प विकसित भारत-सीएम योगी ,मुरादाबाद एयर कनेक्टिविटी से जुड़ चुका है-सीएम , वो कर्फ्यू लगाते थे, हम कांवड़ यात्रा लगा रहे-सीएम

➡लखनऊ- पीसीएफ के गोदामों के निर्माण का हुआ शिलान्यास, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता जेपीएस राठौर ने किया शिलान्यास,विशेष सचिव सहकारिता नरेंद्र प्रताप पांडे रहे मौजूद ,अनिल कुमार आयुक्त सहकारिता भी कार्यक्रम में रहे मौजूद,कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के तमाम अधिकारी रहे मौजूद ,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत भंडारण-गोदाम निर्माण ,बी-पैक्स के तहत गोदाम बनाने का निर्णय लिया गया है ,250 मैट्रिक टन के 10 गोदाम,PCF के 9 गौदाम का शिलान्यास ,जिला सहकारी बैंक शाहजहापुर सिधौली ब्रांच का लोकार्पण किया , सहकारिता भवन सभागार में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

➡लखनऊ- सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का बयान, काफी दिन से हम प्रयास कर रहे थे- जेपीएस राठौर,प्रदेश की सहकारिता को गति के लिए प्रयास कर रहे थे ,आज वो शुभ दिन आया है – जेपीएस राठौर, हमने 100 MT के 43 गोदामों की नींव रखी-जेपीएस ,250 मैट्रिक टन के 10 गोदाम की नींव रखी-जेपीएस ,’पीसीएफ के 9 गोदाम की नीव रखने का काम किया है’ ,’6-7 सालों में सहकारिता के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया’, ‘किसानों को पूर्व की सरकारों ने ठगने का काम किया’ ,’उत्तर प्रदेश के 16 जिला सहकारी बैंक बंद हो गए थे’ , यूरिया की कालाबाजारी जो करेगा जेल जायेगा-जेपीएस

➡लखनऊ- PCF के गोदामों के निर्माण के लिए आज शिलान्यास , राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता JPS राठौर करेंगे शिलान्यास , राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत होगा भंडारण, प्रदेश की बी-पैक्स भंडारण क्षमता 100 MT-250 MT, यूपी कोऑपरेटिव यूनियन लि. सभागार में कार्यक्रम.

➡दिल्ली- नवनीत सहगल प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन बनाए गए, भारत सरकार ने सहगल को तीन वर्षों की तैनाती दी है, प्रसार भारती के मुखिया के रूप में 3 वर्षों की तैनाती दी, नवनीत सहगल यूपी के चर्चित आईएएस अधिकारी हैं, पिछले वर्ष रिटायर हुए थे आईएएस नवनीत सहगल,सहगल के पास कई मुख्यमंत्रियों के साथ काम का लंबा अनुभव है ,सूचना एवं जनसपर्क विभाग में उन्हे विशेषज्ञता हासिल रही है, भारत सरकार ने उसी से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है.

➡बलिया – ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो ड्राइवर को पीटने का वीडियो, ट्रैफिक इंस्पेक्टर के सामने ही पुलिसकर्मियों ने पीटा,पुलिस की पिटाई से ड्राइवर के चेहरे पर आई चोट ,ड्राइवर का पुलिस पर आरोप लगाते वीडियो वायरल, कोतवाली के चित्तुपाण्डेय चौराहे का मामला

➡मुरादाबाद – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,112 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास ,513.35 करोड़ की 112 परियोजनाओं का तोहफा , कानून व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी-सीएम, कानून व्यवस्था और मजबूत होगी-सीएम योगी,पुलिस बल और मजबूत होगा-सीएम योगी , प्रशिक्षण में पसीना बहाना जरूरी-सीएम योगी , जितना पसीना बहेगा उतना खून बचेगा-सीएम, चुनौतियों से निपटने की ट्रेनिंग लें-सीएम योगी .

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत से हड़कंप, आटा की चक्की में मशीन की चपेट में आने से मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
रायबरेली के डलमऊ कोतवाली के नरसवां की घटना

➡वाराणसी- मुख्तार अंसारी पर वाराणसी में चलेगा एक और मुकदमा, गाजीपुर से वाराणसी की MP-MLA कोर्ट में केस ट्रांसफर ,हाइकोर्ट के आदेश पर MP-MLA कोर्ट में केस ट्रांसफर , लाइसेंस रद्द होने पर हथियार जमा नहीं करने का आरोप,अप्रैल 2021 में मुहम्मदाबाद थाने में दर्ज हुआ था केस , 21 मार्च को वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई.

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत से हड़कंप, आटा की चक्की में मशीन की चपेट में आने से मौत,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , रायबरेली के डलमऊ कोतवाली के नरसवां की घटना

➡मुरादाबाद – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे, भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी में कार्यक्रम,सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में हुए शामिल ,ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की पासिंग आउट परेड शुरू हुई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली परेड की सलामी.

➡चन्दौली – पुलिस एस्कॉर्ट वैन की पिकअप से टक्कर,पुलिस के 4 जवान गंभीर रूप से घायल ,ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा इलाज ,मऊ से वाराणसी जा रही थी पुलिस टीम ,हादसे में पुलिस एस्कॉर्ट वैन के उड़े परखच्चे, कलडीहा कोतवाली के बथावर के पास की घटना

➡बहराइच – लोकसभा चुनाव व होली को लेकर प्रशासन अलर्ट, GST विभाग के साथ आबकारी विभाग करेगा छापेमारी, शराब की तस्करी के खिलाफ भी होगी कड़ी कार्रवाई, भारत नेपाल सीमा पर बनाया गया आबकारी चेक पोस्ट

➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीलाल ने एक्स पर किया पोस्ट, दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों के लिए बड़ी खुशखबरी-केजरीवाल,दिल्ली में हमने बड़े से बड़े का माम किये-केजरीलवा ,दिल्ली सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है-केजरीवाल, रेहड़ी पटरी दुकान लगाने वाले हमारे भाई-बहन-केजरीवाल,रेहड़ी पटरी वालों को अच्छी सुविधा देंगे-केजरीवाल , रेहड़ी पटरी दुकान को लेकर सर्वे करेंगे-केजरीवाल

Related Articles

Back to top button